MAU News Online

MAU News Online Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from MAU News Online, Media/News Company, Maunath Bhanjan.

हार्ट अटैक से mukhtar ansari की मौत
28/03/2024

हार्ट अटैक से mukhtar ansari की मौत

मऊ के एसपी बने इलामारन जी, 2016 बैच के आईपीएस हैं एसपी इलामारनउत्तर प्रदेश में बुधवार देर शाम छह आईपीएस अधिकारियों का तब...
29/02/2024

मऊ के एसपी बने इलामारन जी, 2016 बैच के आईपीएस हैं एसपी इलामारन
उत्तर प्रदेश में बुधवार देर शाम छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे का तबादला पीलीभीत कर दिया गया है. इसी क्रम में अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी को मऊ जिले की कमान संभालने का मौका मिला है।

30/01/2024

Mau:नवागत जिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार।

Mau:आज नवागत जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने जनपद के नए जिला अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। मूल रूप से प्रयागराज के निवासी प्रवीण मिश्रा पीसीएस संवर्ग के अधिकारी हैं, जिन्हें 2012 में आईएएस कैडर एलॉट हुआ। जनपद में जिलाधिकारी पद पर नियुक्ति के पूर्व प्रवीण मिश्रा जनपद बिजनौर में सीडीओ के पद पर कार्य कर चुके हैं।इसके अलावा एसीईओ नोएडा एवं विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण लखनऊ के पद पर भी उन्होंने कार्य किया है।

14 नवंबर 2023 को 75 वर्ष की आयु में मेटास्टैटिक घातकता, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से उत्पन्न जटिलताओं के साथ लंबी लड़ाई के ...
15/11/2023

14 नवंबर 2023 को 75 वर्ष की आयु में मेटास्टैटिक घातकता, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से उत्पन्न जटिलताओं के साथ लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण सुब्रत रॉय की मृत्यु हो गई।

03/11/2023

मऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए इसका केंद्र बिंदु नेपाल में था । नोएडा समेत कानपुर लखनऊ मऊ और पूर्वांचल के कई अन्य शहरों में भूकंप के 5.7 तीव्रता के भूकंप देखा गया।

सियावर रामचन्द्र जी की जयपवनसुत हनुमानजी की जय
25/10/2023

सियावर रामचन्द्र जी की जय
पवनसुत हनुमानजी की जय

28/09/2023
करीब 10:00 बजे रात को मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास एक माल से लदी ट्रक पलट गई है
30/08/2023

करीब 10:00 बजे रात को मुंशीपुरा ओवरब्रिज के पास एक माल से लदी ट्रक पलट गई है

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी का गोरखपुर (Gorakhpur) में निधन हो गया है. शाम 6:30 बजे ...
16/05/2023

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी का गोरखपुर (Gorakhpur) में निधन हो गया है. शाम 6:30 बजे हरिशंकर तिवारी ने 86 साल की उम्र में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. हरिशंकर तिवारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे छह बार विधायक के अलावा कैबिनेट मंत्री रह चुके थे.

13/05/2023

मऊ नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अरशद जमाल भारी मतों से विजयी घोषित हुए,

13/05/2023

पांचवे राउंड में

नगर पालिका परिषद मऊ

बीजेपी 38064

बसपा 64145

सपा 12524

13/05/2023

मऊ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद चतुर्थ चक्र का परिणाम…

भाजपा:- 30491 मत

बसपा :- 53210 मत
सपा:- 9967 मत

एआईएमआईएम:- 742 मत

कांग्रेस पार्टी:- 959 मत

आप पार्टी:- 295 मत

सुभासपा:- 2428 मत

निर्दलीय जीप श्वेता:- 1494 मत

नोटा:- 143 मत

इस प्रकार अरशद जमाल 22719 मत से अजय कुमार से आगे चल रहे है

13/05/2023

मऊ नगर पालिका में बीएसपी आगे
नपा अध्यक्ष पद चक्र विवरण
बीजेपी - 1500
बीएसपी - 5979
सपा - 565

15/04/2023

मेडिकल कराने के लिए ले गए अशरफ और अतीक की गोली मारकर हत्या

मेडिकल कॉलेज के बाहर दोनों को मारी गयी गोली

तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी

तीनों को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

15/04/2023

नगर निकाय चुनावों के अपडेट के लिए जुड़िये अपने मऊ न्यूज़ ऑनलाइन पेज से , धन्यवाद

08/02/2023

लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबंधक श्री विजय शंकर यादव जी हम लोग के बीच नही रहे, आज सुबह उनका लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

आज दिनांक 29 दिसंबर2023 समय 3.00 के करीब अपने लाल को छोड़कर सदा सदा के लिए चली गई भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मो...
30/12/2022

आज दिनांक 29 दिसंबर2023 समय 3.00 के करीब अपने लाल को छोड़कर सदा सदा के लिए चली गई भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की माता जी का निधन।।
ओम शांति शांति शांति ।।

02/12/2022

एवन फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट लगी आग , मामला भीटी का है।

18/11/2022

नेटवर्किंग & IP कैमरा के Installation के लिए लड़को की आवश्यकता है मऊ में
9415274757 पे संपर्क करें

29/10/2022

*_छठ त्यौहार के दृष्टिगत जनपद मऊ में दिनांक 30.10.2022 व 31.10.2022 को निम्नानुसार रूट डायवर्जन/यातायात व्यवस्था लागू किया गया है-_*

*भारी वाहनों का रूट डायवर्जन-*
*1.* गाजीपुर की तरफ से आने वाले वाहन, जिनको आजमगढ़ की तरफ जाना है, वो बढुआ गोदाम से मतलूपुर होते हुये आजमगढ़ जायेंगे।
*2.* आजमगढ़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको गाजीपुर की तरफ जाना है, पूर्वांचल एक्स-प्रेस वे तथा जिनको बलिया जाना होगा उन्हे मतलूपुर मोड़ से डायर्वट किया जायेगा, जो डांडी मोड़, बलिया मोड़ होते हुये बलिया को जायेंगे।
*3.* गोरखपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको गाजीपुर-वाराणसी जाना है उन्हे डांडी मोड़ से मतलूपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो बढुआगोदाम होते हुये वाराणसी व गाजीपुर को जायेंगे।

*छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन (दोपहिया, तीनपहिया व चारपहिया)-*
*1.* कोई भी छोटा वाहन बाल निकेतन से भीटी की तरफ नही जायेगा। छोटे वाहनों को आजमगढ़ मोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
*2.* ढेकुलिया मोड़ से कोई भी वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगा। यहां पर बैरियर की व्यवस्था की जायेगी जिससे कोई वाहन प्रवेश न कर सके।
*3.* टीसीआई मोड़ की तरफ से किसी भी वाहन को ढेकुलिया घाट की तरफ नही आने दिया जायेगा, बल्कि उन्हे बन्धे की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
*4.* भीटी चौक से भीटी घाट तक कोई भी वाहन जाने नही दिया जायेगा। उक्त स्थान पर बैरियर लगाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
*5.* रेलवे क्रासिंग थाना कोतवाली से कोई भी वाहन ढेकुलिया घाट की तरफ जाने नही दिया जायेगा, उन्हे मिर्जाहादीपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
*6.* ब्रह्मस्थान से भीटी की तरफ कोई भी वाहन नही आने दिया जायेगा बल्कि उन्हे वापस कर दिया जायेगा जो गाजीपुर तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगे।

07/09/2022

1-प्रेस विज्ञप्ति
मऊ, दिनांक 07 सितंबर,2022

*माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत कल कलेक्ट्रेट परिसर से रोडवेज परिसर तक की दुकानें रहेंगी बंद।*

*सिर्फ जीवन रक्षक दवाएं/हॉस्पिटल एवं मेडिकल स्टोर की दुकानें रहेगी खुली।*

मा० मुख्यमंत्री जी उ०प्र० का जनपद मऊ में कार्यक्रम दिनांक 08.09. 2022 को निर्धारित है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। नगर मजिस्ट्रेस्ट ने कलेक्ट्रेट से लेकर आई०टी०आई० होते हुए आजमगढ़ मोड़ व रोडवेज तक के रास्ते पर पड़ने वाली सभी दुकानें पूर्णतः बन्द रखने के सख्त निर्देश दिए। केवल जीवनरक्षक दवाओं / हास्पिटल एवं मेडिकल स्टोर खुले रहगें। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ चिकित्सक डा. यूपी सिंह का निधन...मऊ के जाने माने व पूर्वांचल के लोकप्रिय चिकित्सक डा. यूपी सिंह का निधन हो गया। व...
23/08/2022

वरिष्ठ चिकित्सक डा. यूपी सिंह का निधन...

मऊ के जाने माने व पूर्वांचल के लोकप्रिय चिकित्सक डा. यूपी सिंह का निधन हो गया। वे काफी दिन से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका उपचार मेदांता अस्पताल में चल रहा था। आज रात उन्होंने अंतिम सांस लिया। उनके निधन का समाचार सुनते ही चिकित्सा जगत सहित आम जन मानस में शोक का लहर छा गया वह मूल रूप से पड़ोसी जनपद गाजीपुर के बहादुरगंज के रहने वाले थे। उनका शव कुछ ही देर में मऊ आवास पर पंहुचेगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Address

Maunath Bhanjan
275101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MAU News Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share