Vidya Bharti Braj Pradesh

Vidya Bharti Braj Pradesh विद्या भारती, भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी अशासकीय संस्था है।
480+ विद्यालय 🏫
(3)

विद्या भारती, भारत में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी अशासकीय संस्था है। इसका पूरा नाम "विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान" है। इसकी स्थापना सन् 1977 में हुई थी।

विद्या भारती के द्वारा लगभग हजारों से ज्यादा शिक्षा संस्थान का कार्य कर रहे हैं। विद्या भारती, शिक्षा के सभी स्तरों- प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च पर कार्य कर रही है। इसके अलावा यह शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान करती है। विद्या भारती

का अपना शोध विभाग है। विद्या भारती के तहत, हजारों शिक्षण संस्थान संचालित होते है। विद्या भारती-शिशुवाटिका, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक, संस्कार केंद्र, एकल विद्यालय, पूर्ण एवं अर्द्ध आवासीय विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्रों के लिए शिक्षा प्रदान करता है। विद्या भारती के विभीन्न विद्यालयों से पढ़े हुए 850000 पूर्व छात्र पोर्टल पर पंजीकृत हैं।

राष्ट्रीय मूल्यों एवं संस्कारों के अविराम संवाहक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक, 'राष्ट्रऋषि' श्रद्ध...
19/02/2024

राष्ट्रीय मूल्यों एवं संस्कारों के अविराम संवाहक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक, 'राष्ट्रऋषि' श्रद्धेय माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर 'गुरुजी' की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन!

राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और समरस समाज की स्थापना हेतु समर्पित उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।


#विद्याभारती

भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रखर स्वर, प्रतिबद्ध चिंतक व समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्र...
19/02/2024

भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रखर स्वर, प्रतिबद्ध चिंतक व समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

माँ भारती की सेवा एवं सुदृढ़ समाज के निर्माण हेतु उनके योगदान हम सभी के लिए आदर्श प्रतिमान हैं।


#विद्याभारती

मातृभूमि के अनन्य साधक, अद्वितीय योद्धा, महान रणनीतिकार व प्रशासक, 'हिंदवी स्वराज' के संस्थापक, छत्रपति शिवाजी महाराज की...
19/02/2024

मातृभूमि के अनन्य साधक, अद्वितीय योद्धा, महान रणनीतिकार व प्रशासक, 'हिंदवी स्वराज' के संस्थापक, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

उनकी शौर्य-गाथा हम सभी को सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।



#विद्याभारती

आज दिनांक 18/02/2024 को आगरा में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन। पूर्व छात्रों से अनुरोध ह...
18/02/2024

आज दिनांक 18/02/2024 को आगरा में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन। पूर्व छात्रों से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में सहभागिता कर कीर्तिमान स्थापित करें।


#विद्याभारती

#आगरा

#रक्तदानजीवनदान

18/02/2024
16/02/2024

प्रेस विज्ञप्ति
विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित शिक्षा तथा विकास अध्ययन संस्थान का भूमि पूजन
===========================================
विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के संसाधन एवं शोध केंद्र ‘शिक्षा तथा विकास अध्ययन संस्थान’ का भूमि पूजन सेक्टर 145 नोएडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुआ। संस्थान के कोषाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत शर्मा जी ने सपत्नीक भूमि पूजन में सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. गोपाल जी ने उच्च शिक्षा में ‘स्व’ आधारित व्यवस्था को तैयार करने, शोध आधारित सत्य को सामने लाने एवं विदेशी बुद्धिजीवियों द्वारा भारत के विरुद्ध चलाए जा रहे दुष्प्रचार का तर्क व तथ्यों के साथ प्रत्युत्तर देने के लिए गहन शोध हेतु राष्ट्रीय सोच वाले बुद्धिजीवियों को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भारत के लिए राष्ट्रीयता का पुनर्जागरण है। युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि आज के युवा को स्व का बोध नहीं है, उसको पता नहीं है कि हम क्या थे, हमारा इतिहास कितना गौरवमय व वैज्ञानिक था और यह एक सुनियोजित ढंग से किया गया, यहां के युवाओं के मन में अपने ही देश की बातों के लिए हीन भावना पैदा की गई, जैसे संस्कृत के बारे में प्रचारित किया गया कि संस्कृत एक मृत भाषा है, उसका कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल लंबे चौड़े रोड और कंपनी बनने से देश का विकास नहीं होगा, भारत का विकास शिक्षा से होगा, आने वाली पीढ़ी को सभी विषयों की शिक्षा के साथ संस्कार भी देंने होंगे। उन्होंने कहा हम सबको पढ़ाया गया है कि सर्जरी विदेश की खोज हैं और आज विदेशी शिक्षा पद्धति से भारत में शिक्षा दी जाती है पर यह सभी पद्धतियां भारत की है, हमको शल्य चिकित्सा के जनक सुश्रुत के बारे में नहीं बताया गया है, उन्ही ने विश्व की पहली सर्जरी की थी, हमारे देश की पांडुलिपियों में बहुत कुछ छिपा है पर कोई पढना नहीं चाहता है, विदेशी इस पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान का भूमि पूजन केवल एक सामान्य भूमि पूजन नही है, यह भारत की उच्च शिक्षा में स्व के बोध की आधारशिला रखी जा रही है जो भविष्य में उच्च शिक्षा की दिशा तय करेगी।
इस अवसर पर संस्थान के मंत्री प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा जी ने कहा कि भारत की विकास गाथा के विरुद्ध संगठनात्मक प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती 1952 से भारत को शिक्षा जगत में दिशा देता रहा है और इसी सफलता को देखते हुए उच्च शिक्षा जगत में अपना विस्तार करने के उद्देश्य से आज यह भूमि पूजन हुआ है उन्होंने कहा की शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो भौतिक उन्नति के साथ-साथ धर्म आधरित भी हो और मोक्ष के लिए व्यक्ति को तैयार करे, भारत की सारी ज्ञान व्यवस्था धर्मशास्त्र, संस्कृत, पूजा पद्धति और दर्शन की बात भी करती है, यही भारतीय ज्ञान व्यवस्था का रूप है। संस्थान के अध्यक्ष प्रो. कैलाशचंद्र शर्मा जी ने भारतीय ज्ञान परंपरा को उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने एवं शोध हेतु समाज पोषित एक स्वतंत्र शोध संस्थान की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, संगठन के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश जी, संगठन महामंत्री के. एन. रघुनंदन जी, इग्नू की प्रो वी.सी. प्रो. किरण हजारिका जी, प्रेरणा शोध संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन दादू जी सहित अनेक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, कुलपतियों, कुलाधिपतियों, उद्योगपतियों एवं समाजसेवियों ने भी प्रतिभागिता की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर जी, गौतम बुद्ध नगर विभाग प्रचारक कृष्णा जी एवं भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री बी. सतीश जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री प्रो. अखिलेश मिश्र जी ने किया।

Vidya Bharati Uchcha Shiksha Sansthan

यज्ञ में सर्वे भवन्तु सुखिन: का रहे भाव - मथुरा।  सरस्वती पूजा व्यक्ति को जीवनदृष्टि देती है। साधक सरलता, सहजता और सौम्य...
14/02/2024

यज्ञ में सर्वे भवन्तु सुखिन: का रहे भाव -
मथुरा। सरस्वती पूजा व्यक्ति को जीवनदृष्टि देती है। साधक सरलता, सहजता और सौम्यता की ओर अग्रसित होकर मानवीय संवेदना से परिपूर्ण हो जाता है। उक्त विचार सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन माधव कुंज में निदेशक डॉ. रामसेवक ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सरस्वती के वाहन हंस का आहार मोती है। यदि हमारा आहार शुद्ध और सात्विक हो तो शरीर और मन भी निरोगी और सात्त्विक होगा। इसी तरह पुस्तक सन्देश देती है कि हर व्यक्ति अपना जीवन शास्त्र सम्मत बनाए।

बसंत पंचमी के पर्व पर गायत्री परिवार के पुरोहित त्यागी जी ने विधि विधान से यज्ञ सम्पादित किया। उन्होंने कहा कि यज्ञ में सहभागी व्यक्तियों का मनोभाव सर्वे भवन्तु सुखिन: का होना चाहिए। यजमान की भूमिका का निर्वहन श्री कमलेश सक्सेना कार्यालय सचिव भारतीय शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने किया।

विद्या भारती ब्रज प्रदेश के प्रान्त शिक्षण प्रशिक्षण प्रमुख डॉक्टर अजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज के सुअवसर पर हमारे विद्यालयों में शिक्षा शुभारंभ के कार्यक्रम सनातन व्यवस्था के प्रति बढ़ती हुई प्रवृत्ति को दर्शाते हैं। उन्होंने ने बताया कि आगरा, अलीगढ़, बरेली मण्डल के 356 विद्यालयों में सरस्वती पूजा के कार्यक्रम नवीन पीढ़ी को संस्कृति की ओर उन्मुख करेंगे।

इस अवसर पर श्री हरवीर सिंह संभाग निरीक्षक, मदन सिंह परमार, कालीचरण रेवती राम लेखा परीक्षक, विश्वेंद्रगौतम, नवल किशोर शर्मा, राजेंद्र कुमार, राकेश कुमार पाठक, अमर सिंह चौधरी, विष्णु कुमार, मुकेश चंद्र वर्मा, कुमार प्रखर सचिन चौधरी, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।


#विद्याभारती

विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की साधना और प्रकृति-प्रेम को समर्पित पावन 'बसंत पंचमी' महापर्व की हार्...
14/02/2024

विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की साधना और प्रकृति-प्रेम को समर्पित पावन 'बसंत पंचमी' महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

माँ सरस्वती सबके मनोरथ पूर्ण करें, चहुंओर सुख-समृद्धि, शिक्षा व उन्नति का वास हो।

जय माँ शारदे!


#विद्याभारती


Saraswati shishu mandir railway Road Etah

शिक्षाविद् को किया सम्मानित -बुलंदशहर।  सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन माधव कुंज मथुरा (उत्तर प्रदेश)  के निदे...
13/02/2024

शिक्षाविद् को किया सम्मानित -
बुलंदशहर। सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन माधव कुंज मथुरा (उत्तर प्रदेश) के निदेशक डॉ. रामसेवक ने शैक्षिक, आध्यात्मिक एवं साहित्यिक लेखक श्री प्रमोद कुमार वर्मा (अवकाश प्राप्त अंग्रेजी प्रवक्ता) डीएवी इंटर कॉलेज बुलंदशहर को हरि एंक्लेव स्थित उनके आवास पर उत्तरीय पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री अमर सिंह जी एडवोकेट, श्री अनिल कुमार वर्मा अध्यापक, श्रीमती गरिमा श्री प्रणव कुमार आदि उपस्थित रहे।

डा. रामसेवक ने बताया कि श्री प्रमोद कुमार वर्मा का लेखन कार्य में दीर्घकालिक अनुभव है, उनकी लेखन शैली अद्भुत, प्रभावोत्पादक एवम् हृदय को स्पंदित करने वाली है। अंग्रेज़ी विषय के अनुभवी विद्वान् हैं। उन्होंने श्री वर्मा जी और उनके परिवार के प्रति प्रकाशन की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि श्री प्रमोद कुमार वर्मा के द्वारा लिखित कक्षा नवम और दशम की इंग्लिश की " जनरल इंग्लिश" पुस्तक अति शीघ्र प्रकाशित होने वाली है। इसी सत्र में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेगी।

विद्वान् लेखक ने कहा कि बच्चों को व्याकरण की सम्यक जानकारी मिल सके, वे ठीक प्रकार से अंग्रेज़ी भाषा को समझ सकें, बोल सकें और पढ़ सकें इसलिए ऐसी पुस्तकों की उपादेयता सदा बनी रहेगी। विद्या भारती इस ओर सराहनीय कार्य कर रही है। निश्चय ही बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
श्री अमर सिंह जी एडवोकेट ने कहा कि विद्या भारती के योगदान को सदा स्मरण रखा जाएगा। यहां के बच्चों में दिए गए संस्कार उनके व्यवहार में दिखाई देते हैं, यह प्रसन्नता का विषय है। श्री अनिल कुमार जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विद्या भारती की शिक्षण प्रणाली बाल केंद्रित और क्रिया आधारित होने के कारण अत्यन्त प्रभावी है। श्रीमती गरिमा ने कहा कि विद्या भारती के आचार्यों का वात्सल्यमई व्यवहार बच्चों के अंतःकरण को प्रभावित करता है। श्री प्रमोद कुमार वर्मा ने नव सृजित ग्रन्थ "शैली शरणागति की" को भेंट किया।


#प्रचारविभाग

#विद्याभारती

12/02/2024

विद्या भारती इतिहास।




#प्रचारविभाग
#विद्याभारती



#भाईजी

सामाजिक जीवन में 'वेदों के बोध' को पुनर्जीवित करने वाले महान संत, आर्य समाज के संस्थापक, महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की...
12/02/2024

सामाजिक जीवन में 'वेदों के बोध' को पुनर्जीवित करने वाले महान संत, आर्य समाज के संस्थापक, महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

ऊंच-नीच, छुआ-छूत जैसी विकृतियों के खिलाफ उनके द्वारा चलाया गया अभियान आज भी समाज में एक नई चेतना का संचार करता है।


#विद्याभारती

@फ़ॉलोअर्स

'एकात्म मानव दर्शन' के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने 'अंत्योदय' के लिए ...
11/02/2024

'एकात्म मानव दर्शन' के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने 'अंत्योदय' के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

उनके जीवन का हर क्षण देश के उत्थान में व्यतीत हुआ। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!


#विद्याभारती

श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज जलेसर में 12 कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम संपन्न।💐🎉🎂🌻🌼🪻...
09/02/2024

श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज जलेसर में 12 कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम संपन्न।
💐🎉🎂🌻🌼🪻🏵️🌸🪷🌷🌺
जलेसर। श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बारहवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं को विदाई दी गयी। विदाई समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिव्या सिकरवार पी० सी० एस० अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सत्यप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष, वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रबन्धक, जुगेन्द्रपाल सिंह, सेवासिंह छावड़ा, गोपाकृष्ण वार्ष्णेय, हरिओम अग्रवाल, डॉ. यतीन्द्र कुमार शर्मा,अटल जी, भरत जी, दिनेश अग्रवाल अध्यक्ष बाल कल्याण समिति व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा पुष्पार्चन किया गया। आगन्तुक महानुभावों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कराया गया। इस मौके पर बहिन जन्नत, दामिनी, दिलाशा, तनु एवं भैया अनन्त प्रताप व अभिषेक द्वारा अपने विचार रखे गये।

दिव्या सिकरवार पी० सी०एस० जी ने सभी भैया-बहिनों को दिया आवश्यक मार्गदर्शन तथा उनकी संकाओं का समाधान किया।

विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा सभी भैया-बहिनों से अपेक्षा की कि वे यू. पी. व मण्डल की मैरिट में अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रयास करें। सभी कक्षा 12 के भैयाओं ने प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा को शॉल उढ़ाकर व चित्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डीलेश कुमार द्वारा किया गया। समस्त आचार्य दयाशंकर, श्यामलाल, धर्मपाल, श्यामसिंह, दिनेश कुमार, सुखवीर सिंह, मानवेन्द्र सिंह,अतुल कुमार, रामनरेश, चरनसिंह पाल, नरसिंह पाल, कृष्णवीर सिंह, आर्येन्द्र पाल सिंह, वांछित कुलश्रेष्ठ, द्रोपसिंह, सौरभ प्रताप, देवराज सिंह, निरोत्तम रावल एवं आचार्या बहिनें अंशू अग्रवाल, अनीषा, संजूलता का विशेष सहयोग रहा।


#विद्याभारती

09/02/2024

राजा दशरथ इसी समय पुत्रकामेष्टि यज्ञ कर रहे हैं। ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में एक तेजस्वी प्राजापत्य पुरुष, राजा क...

विशेष शिविर का उद्देश्य ही समाज सेवा।मथुरा। राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई श्रीजी बाबा सरस्वती शिक्षा मंदिर इण्टर कॉलेज जतीप...
08/02/2024

विशेष शिविर का उद्देश्य ही समाज सेवा।

मथुरा। राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई श्रीजी बाबा सरस्वती शिक्षा मंदिर इण्टर कॉलेज जतीपुरा का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष गोवर्धन, श्रीमान मनीष लम्बरदार द्वारा ध्वज स्थापन तथा फीता काटकर किया गया। आपने समस्त स्वयंसेवकों को शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम अधिकारी बहादुर सिंह ने समस्त आगंतुकों का परिचय एवं सप्त दिवस की प्रस्ताविकी प्रस्तुत की।

उद्घाटन सत्र में बोलते हुए नगर पालिका अध्यक्ष जी ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना कोई साधारण कैम्प ही नहीं अपितु छात्रों में स्वयंसेवकत्व की भावना जगाकर उन्हें स्वावलम्बी बनाना है।

शिविर में उपस्थित समस्त छात्र स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन विद्यालय के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कौशिक ने किया।

शिविर में समाजसेवी राम पुरोहित, वरिष्ठ पत्रकार वैद्य वनबिहारी जी, पंकज सिंह तथा जतीपुरा के सभासद परमानन्द एवं सत्यपाल सिंह का सॉल एवं उपन्ना उढ़ाकर स्वागत विद्यालय के प्रबंधक द्वारा किया गया।

आशीर्वचन बासुदेव पुरोहित ने दिया तो धन्यवाद प्रबंधक श्रीनाथ कौशिक ने दिया।

कार्यक्रम का संचालन अजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर षडानन भारद्धाज, बल्लभ दास का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में सत्यवीर सिंह, हरिओम भारद्धाज, आदेश पांडेय, घनश्याम सिंह, भगवान सिंह, राकेश सिंह, श्रीमती जानकी देवी, प्रमोद पटेल अदि उपस्थित थे।


#विद्याभारती

मथुरा। बाबू दाऊ दयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी के छात्र-छात्रायें हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे ह...
05/02/2024

मथुरा। बाबू दाऊ दयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी के छात्र-छात्रायें हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं।

प्रधानाचार्य बालकिशन अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा आगरा में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद (Ticket To National Championship 2023-24) प्रतियोगिताओं में विद्यालय की छः छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है उनकी इस उपलब्धि विद्यालय प्रबंधक हर्ष जी बंसल सहित पूरी प्रबंध समिति ने छात्राओं व उनके कोच सहित प्रधानाचार्य को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


#विद्याभारती

Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan

सुहागनगरी में प्रतिभाएं हुईं सम्मानित।खिल उठे चेहरे।दिनांक 30-01-2024। फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित श्री स्वामी बच्चू बाबा...
02/02/2024

सुहागनगरी में प्रतिभाएं हुईं सम्मानित।
खिल उठे चेहरे।

दिनांक 30-01-2024। फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित श्री स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर में विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा "प्रतिभा अलंकरण समारोह" हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।

विद्या भारती ब्रज प्रदेश के संगठन मंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि अलंकरण समारोह का श्री गणेश गत वर्ष में किया गया। प्रसन्नता का विषय है कि इससे शैक्षिक वातावरण और शैक्षिक संप्राप्ति में गति के साथ प्रगति हुई। शैक्षिक उन्नयन के लिए पाठ्यपुस्तकों की गुणवत्ता उनकी उपलब्धता, कार्मिक नियुक्ति, आचार्य प्रशिक्षण, आचार्य मूल्यांकन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में सक्रिय भूमिका, प्रबन्ध समिति प्रबोधन, केंद्रीय योजनाओं में पंच प्राणों की सक्रिय भूमिका, पाठ्येत्तर क्रियाकलापों की सघन आवृत्ति, निरीक्षण, परिणामकारी प्रवास आदि पर समन्वित प्रयास नियोजित ढंग से किए गए।

संगठन मंत्री ने कहा कि सम्मानित सभी प्रतिभाएं भविष्य में भी अपनी प्रतिभाओं की उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए सतत परिश्रम करती रहें। समाज जीवन में अनेक विषमताएं, चुनौतियां हैं, उनसे आपको जूझ कर उनका समाधान करना होगा। भारतीय संस्कृति, जीवनमूल्यों, मानबिन्दुओं, गौरवशाली भारतीय इतिहास के प्रति श्रद्धा -विश्वास रखकर, अविचल होकर कार्य करना होगा। अपने अखण्ड ब्रह्मचर्य के लिए अच्छे साहित्य का अध्ययन, महापुरुषों से प्रेरणा लेकर लक्ष्य के लिए कार्य करना, सात्विक भोजन, नियमित व्यायाम जीवन के लिए बहुत आवश्यक है।

समारोह का शुभारंभ श्री हरी शंकर संगठन मंत्री, श्री चन्द्र प्रकाश द्विवेदी उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश, डॉ. अजय शर्मा शिक्षण-प्रशिक्षण प्रमुख विद्या भारती ब्रज प्रदेश दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस समारोह में 800 छात्र-छात्राओं, 60 आचार्यों तथा 36 प्रधानाचार्यों को अलंकृत किया जाना हर्ष का विषय है।

• अखिल भारतीय संस्कृति बोध परियोजना में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता।
• बोर्ड परीक्षा परिणाम में मेधावी।
• खेलकूद में अखिल भारतीय और क्षेत्र स्तर पर विजेता।
• प्रान्त स्तरीय सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा के मेधावी।

मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज एवं एटा जनपदों में संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों के प्रतिभाशाली बच्चे और आचार्य अतिथियों के हाथों पुरस्कार व प्रमाण- पत्र पाकर कमल की तरह खिल उठे। समारोह के कण- कण में ऊर्जा, उत्साह, मुस्कान दे रही थी।

इस अवसर पर डॉ. विद्योत्तमा सिंह (मंत्री, भारतीय श्री विद्या परिषद), श्री होड़िल सिंह (प्रदेश निरीक्षक), श्री भूपेन्द्र कुमार सिंह (सह-प्रदेश निरीक्षक) उपस्थित रहे।


#विद्याभारती


Krishna Chandra Gandhi SVM Inter College,Mathura
सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज अतरौली
Saraswati Vidya Mandir Inter College Labour Colony Hathras

हार्दिक शुभकामनाएं ।।   #विद्याभारती Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan
01/02/2024

हार्दिक शुभकामनाएं ।।


#विद्याभारती

Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan

विद्या भारती अलंकरण समारोह सम्पन्न। दिनांक 28-01-2024। बरेली। इज्जत नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या भारती ब्रज प...
28/01/2024

विद्या भारती अलंकरण समारोह सम्पन्न।

दिनांक 28-01-2024। बरेली। इज्जत नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा "प्रतिभा अलंकरण समारोह" हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।

विद्या भारती ब्रज प्रदेश के संगठन मंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि अलंकरण समारोह का श्री गणेश गत वर्ष में किया गया। प्रसन्नता का विषय है कि इससे शैक्षिक वातावरण और शैक्षिक संप्राप्ति में गति के साथ प्रगति हुई। शैक्षिक उन्नयन के लिए पाठ्यपुस्तकों की गुणवत्ता उनकी उपलब्धता, कार्मिक नियुक्ति, आचार्य प्रशिक्षण, आचार्य मूल्यांकन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में सक्रिय भूमिका, प्रबन्ध समिति प्रबोधन, केंद्रीय योजनाओं में पंच प्राणों की सक्रिय भूमिका, पाठ्येत्तर क्रियाकलापों की सघन आवृत्ति, निरीक्षण, परिणामकारी प्रवास आदि पर समन्वित प्रयास नियोजित ढंग से किए गए।

उन्होंने कहा हमारे प्रधानाचार्यों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित करना गौरव और प्रसन्नता का विषय है। हमारे अनेक विद्यालयों को माध्यामिक शिक्षा परिषद् द्वारा ए ग्रेड घोषित किया गया। यह प्रमाण है कि हमारी दिशा और दृष्टि ठीक है। सुसुप्त प्रतिभा जागरण और प्रतिभा विकास में आचार्य, प्रधानाचार्य, के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इसके लिए अभिभावक और कर्मचारी भी बधाई के पात्र हैं।
संगठन मंत्री ने कहा कि सम्मानित सभी प्रतिभाएं भविष्य में भी अपनी प्रतिभाओं की उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए सतत परिश्रम करती रहें। समाज जीवन में अनेक विषमताएं, चुनौतियां हैं, उनसे आपको जूझ कर उनका समाधान करना होगा। भारतीय संस्कृति, जीवनमूल्यों, मानबिन्दुओं, गौरवशाली भारतीय इतिहास के प्रति श्रद्धा -विश्वास रखकर, अविचल होकर कार्य करना होगा। अपने अखण्ड ब्रह्मचर्य के लिए अच्छे साहित्य का अध्ययन, महापुरुषों से प्रेरणा लेकर लक्ष्य के लिए कार्य करना, सात्विक भोजन, नियमित व्यायाम जीवन के लिए बहुत आवश्यक है।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. अरुण कुमार मंत्री पर्यावरण उ. प्र. सरकार, श्री राकेश कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली, श्री ओमप्रकाश गंगवार विभाग संघ चालक, संगठन मंत्री हरी शंकर, श्री योगेन्द्र कुमार सचिव बरेली प्राधिकरण विशिष्ट अतिथि, डा. अनिल कुमार गर्ग मंत्री भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

विद्या भारती ब्रज प्रदेश के समन्वयक श्री होड़िल सिंह (प्रदेश निरीक्षक) ने प्रस्ताविकी में कहा कि अलंकरण समारोह से प्रतिभाओं को उत्साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में 344 छात्र - छात्राओं, 60 आचार्यों तथा 27 प्रधानाचार्यों को अलंकृत किया जाना हर्ष का विषय है।

• अखिल भारतीय संस्कृति बोध परियोजना में राष्ट्रीय स्तर पर विजेता।
• बोर्ड परीक्षा परिणाम में मेधावी।
• खेलकूद में अखिल भारतीय और क्षेत्र स्तर पर विजेता।
• प्रान्त स्तरीय सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा के मेघावी।

बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जनपदों में संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों के प्रतिभाशाली बच्चे और आचार्य अतिथियों के हाथों पुरस्कार व प्रमाण- पत्र पाकर कमल की तरह खिल उठे। समारोह के कण- कण में ऊर्जा, उत्साह, मुस्कान दे रही थी।

सह प्रदेश निरीक्षक श्री भूपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को बच्चूबाबा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजाबाद में, अलीगढ़ और आगरा मण्डल के आठ जनपदों में संचालित विद्यालयों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह का संचालन डा. राम सेवक निदेशक सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन मथुरा ने किया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत राम किशोर श्रीवास्तव प्रदेश निरीक्षक ने कराया। स्थानीय विद्यालय की प्रबन्ध समिति, प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह एवं उनके आचार्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश शर्मा, श्री दिनेश कुमार मलिक मंत्री, श्री राकेश कुमार शर्मा सह मंत्री, श्री धर्मेंद्र कुमार विभाग प्रचारक, श्री कटार सिंह सह प्रदेश निरीक्षक उपस्थित रहे।


#विद्याभारती

#प्रतिभा

भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के पुरोधा, अपने अमर बलिदान से आजादी की अग्नि को तीव्र कर ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध 'स्वराज' का ब...
28/01/2024

भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के पुरोधा, अपने अमर बलिदान से आजादी की अग्नि को तीव्र कर ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध 'स्वराज' का बिगुल फूंकने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

उनका पूरा जीवन राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा है।


#विद्याभारती

28/01/2024

Address

Mathura
281003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vidya Bharti Braj Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vidya Bharti Braj Pradesh:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Mathura

Show All