Moradhvaj kardam

Moradhvaj kardam page ko follow kre

Page Ko like kre.

इस तस्वीर से ये साबित होता है कि क्रिकेट नफ़रत, अहंकार, गुस्से का खेल नहीं बल्कि मोहब्बत का खेल है।भाईचारा ❤️❤️
03/09/2023

इस तस्वीर से ये साबित होता है कि क्रिकेट नफ़रत, अहंकार, गुस्से का खेल नहीं बल्कि मोहब्बत का खेल है।

भाईचारा ❤️❤️

हारिस रऊफ ने ईशान किशन को आउट कर पवेलियन जाने का इशारा किया, बदले में हार्दिक ने रऊफ के अगले ओवर में 3 चौका जड़ दिया। हार...
03/09/2023

हारिस रऊफ ने ईशान किशन को आउट कर पवेलियन जाने का इशारा किया, बदले में हार्दिक ने रऊफ के अगले ओवर में 3 चौका जड़ दिया। हार्दिक पंड्या ने अपने बल्ले के जोर पर समूचे पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। भारतीय टॉप ऑर्डर के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद हार्ड हिटर हार्दिक ने बीच मैदान कोहराम मचा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 के स्कोर पर टॉप 4 बल्लेबाजों को खो चुकी टीम इंडिया भारी संकट में नजर आ रही थी। इसी के बाद हार्दिक ने मैदान पर एंट्री मारी। 15वें ओवर की पहली गेंद पर हारिस रऊफ ने शुभमन गिल को बोल्ड किया था। दूसरी गेंद 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लेंथ बॉल थी। हार्दिक ने आगे आकर बल्ले का मुंह खोला और थर्ड मैन की दिशा में चौका बटोर लिया। मोहम्मद नवाज ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद फ्लैट ऑन लेग स्टंप डाली। हार्दिक ने पैडल स्वीप के जरिए खूबसूरत चौका जड़ दिया।

हार्दिक पंड्या और ईशान किशन के बीच पनपती साझेदारी को देखकर कप्तान बाबर आजम ने 25वें ओवर में शाहीन अफरीदी को मोर्चे पर लगा दिया। चौथी गेंद शॉर्ट पिच और बदले में मिड ऑन और मिड विकेट के बीच से शॉर्ट आर्म जैब पर चौका। यह शॉट बता रहा था कि हार्दिक कि शानदार फ्रेम ऑफ माइंड से बल्लेबाजी कर रहे हैं। आगा सलमान के 34वें ओवर की अंतिम गेंद को कारपेट के सहारे लॉन्गऑन की दिशा में सिंगल के लिए खेल कर हार्दिक पंड्या ने 54 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 3 चौके निकले थे। हार्दिक दूसरे बल्लेबाजों की तरह गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट नहीं फेंकना चाहते थे। वह मैदान पर डटकर भारत को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहते थे। अर्धशतक जड़ने के बाद नवाज के 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ने डीप मिडविकेट की दिशा में स्लॉग स्वीप पर गगनचुंबी छक्का उड़ाया। हार्दिक ने अपनी ताकतवर भुजाओं का दम दिखाया। लगा कि अब दोनों बल्लेबाज रनों की गति और तेज करेंगे।

तभी हारिस रऊफ के 38वें ओवर की तीसरी बैक ऑफ लेंथ गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में ईशान मिडऑन पर बाबर आजम को कैच दे बैठे। ईशान ने 81 गेंद पर 9 चौकों और 2 छक्कों के साथ 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने हार्दिक के साथ 138 रनों की साझेदारी बनाई। यह पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए वनडे में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी। ईशान किशन का विकेट लेने के बाद जोश में आकर हारिस रऊफ ने उन्हें पवेलियन जाने का इशारा कर किया, लेकिन हार्दिक ने रऊफ के अगले ही ओवर में 3 चौके जड़कर ईशान का बदला ले लिया। हार्दिक उस ओवर में काफी एग्रेसिव भी नजर आ रहे थे। रऊफ के 40वें ओवर की पहली शॉर्ट एंड वाइड आउटसाइड ऑफ गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में हार्दिक ने करारा कट शॉट खेल कर चौका जड़ा। दूसरी शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को थर्डमैन की दिशा में गाइड कर हार्दिक ने दूसरी बाउंड्री हासिल कर ली। चौथी शॉर्ट बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल कर हार्दिक ने ओवर का तीसरा चौका जड़ दिया। 3 चौके पड़ने के बाद हारिस रऊफ पूरी तरह से शांत हो गए।

शादाब खान के 42वें ओवर की पांचवीं शॉर्ट गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में कट कर हार्दिक ने अपनी पारी का सातवां चौका लगाया। शाहीन अफरीदी के 44वें ओवर की पहले धीमी गेंद को हार्दिक सीधा कवर्स के हाथ में खेल बैठे। हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 90 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। हार्दिक ने ईशान किशन के साथ मिलकर भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हार्दिक ने साबित कर दिया कि मैच में एग्रेशन जरूरी है। अगर कोई पाकिस्तानी गेंदबाज भारतीय खिलाड़ी का अपमान करने का प्रयास कर रहा है, तो जवाब जुबान से नहीं बल्ले से दिया जाना चाहिए। खिलाड़ियों का एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ मिलना अच्छी बात है, लेकिन मैदान पर आक्रामकता आपका सर्वश्रेष्ठ बाहर लाती है। हार्दिक ने हारिस रऊफ के साथ जो कर दिया, वह लंबे अरसे तक याद रखा जाएगा। बारिश की वजह से मैच जरूर रद्द हो गया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या की यह धमाकेदार पारी कोई नहीं भूल पाएगा। Lekhanbaji को बताएं कि हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ ही हारिस रऊफ के साथ जो किया, उसे लेकर आप क्या कहना चाहते हैं।

पाकिस्तान अपनी औकात भूल जाता हे. .नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तानी अरशद नदीम को हराकर गोल्ड मेड...
01/09/2023

पाकिस्तान अपनी औकात भूल जाता हे. .
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाकिस्तानी अरशद नदीम को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस टूर्नामेंट के 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। लास्ट ईयर नीरज चोपड़ा ने यहां सिल्वर मेडल जीता था। टूर्नामेंट के फाइनल में 88.17 मीटर की जैवलिन थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। 87.82 की थ्रो के साथ पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम नीरज से पिछड़ गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में आधी रात को तिरंगा लहरा दिया।

25 वर्षीय नीरज चोपड़ा एक ही वक्त में ओलंपिक गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। ऐतिहासिक जीत के बाद हंगरी की एक महिला ने नीरज से भारतीय तिरंगे पर ऑटोग्राफ मांगा। नीरज चोपड़ा ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। नीरज चोपड़ा ने कहा कि तिरंगे पर सिग्नेचर करना भारत के झंडे का अपमान होगा। जीत के जोश में भी नीरज चोपड़ा ने हिंदुस्तान का मान कायम रखा। उन्होंने उस महिला की स्लीव यानी आस्तीन पर दस्तखत किए। जीत के बाद तिरंगे के प्रति चैंपियन का सम्मान देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। चैंपियन नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। जय हिंद। 🇮🇳

06/08/2023

Hello there! Let's continue building our community with interesting discussions and engaging posts.

02/06/2023
14/10/2022
एक दिन शोर होगा उसके गांव में,कि किसी गरीब का लड़का अफसर बनके लौटा है ❤️❤️
02/09/2022

एक दिन शोर होगा उसके गांव में,
कि किसी गरीब का लड़का अफसर बनके लौटा है ❤️❤️

गदर 2 की रिलीज डेट सुनते ही पाकिस्तान में सारे हैंडपंप की सुरक्षा बढ़ाई गई,👉🤣🤣
23/08/2022

गदर 2 की रिलीज डेट सुनते ही पाकिस्तान में सारे हैंडपंप की सुरक्षा बढ़ाई गई,
👉🤣🤣

अनपढ़ रहेगा इण्डिया, तभी तो अंधभक्त बनेगा इण्डिया...स्कूल की किताबों पर “GST” लगाने वाला पहला देश इण्डिया ।
21/07/2022

अनपढ़ रहेगा इण्डिया, तभी तो अंधभक्त बनेगा इण्डिया...
स्कूल की किताबों पर “GST” लगाने वाला पहला देश इण्डिया ।

10/07/2022

यदि बच्चे बड़े होकर पूछते हैं कि आपने हमारे लिए क्या किया..👨‍✈️

तब घनघोर बर्फबारी की ऐसी एक वीडियो बताने के लिए काफी है!

10/07/2022

बूढ़े पक्षियों को उनके बच्चे खाना खिलाते हैं। यह सौभाग्य है जिनके संतान इस तरह से माँ बाप की सेवा करते हैं.

केवल माँ-बाप की सेवा कीजिये.
मात्र यहीं एक मुक्ति का मार्ग है

10/07/2022

माँ तो माँ होती है.
माँ से बढ़कर कुछ नहीं.

02/07/2022

Hindi dubbing movie dark night part 2

ये एक सरल चित्र है, लेकिन बहुत ही गहरे अर्थ के साथ।आदमी को पता नहीं है कि नीचे सांप है और महिला को नहीं पता है किआदमी भी...
26/06/2022

ये एक सरल चित्र है, लेकिन बहुत ही गहरे अर्थ के साथ।
आदमी को पता नहीं है कि नीचे सांप है और महिला को नहीं पता है कि
आदमी भी किसी पत्थर से दबा हुआ है।

महिला सोचती है: - ‘मैं गिरने वाली हूं और मैं नहीं चढ़ सकती क्योंकि
साँप मुझे काट रहा है।"
आदमी अधिक ताक़त का उपयोग करके मुझे ऊपर क्यों नहीं खींचता!

आदमी सोचता है:- "मैं बहुत दर्द में हूं फिर भी मैं आपको उतना ही
खींच रहा हूँ जितना मैं कर सकता हूँ!
आप खुद कोशिश क्यों नहीं करती और कठिन चढ़ाई को पार कर लेती ।
आदमी को ये नहीं पता है कि औरत को सांप काट रहा है ।

नैतिकताः- आप उस दबाव को देख नहीं सकते जो सामने वाला झेल रहा है, और ठीक उसी तरह सामने वाला भी उस दर्द को नहीं देख सकता जिसमें आप हैं।
यह जीवन है, भले ही यह काम, परिवार, भावनाओं, दोस्तों, के साथ हो, आपको एक-दूसरे को समझने की कोशिश करनी चाहिए, अलग
अलग सोचना, एक-दूसरे के बारे में सोचना और बेहतर तालमेल
बिठाना चाहिए।

हर कोई अपने जीवन में अपनी लड़ाई लड़ रहा है और सबके अपने अपने दुख हैं। इसीलिए कम से कम जब हम अपनों से मिलते हैं तब एक दूसरे पर
आरोप प्रत्यारोप करने के बजाय एक दूसरे को प्यार, स्नेह और साथ
रहने की खुशी का एहसास दें, जीवन की इस यात्रा को लड़ने की बजाय
प्यार और भरोसे पर आसानी से पार किया जा सकता है।

25/06/2022

बहुत जल्दी है मैडम को

25/06/2022

Movie clip

25/06/2022

Funny bike rider😜

24/06/2022
जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो, तो समझ लेना कि आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।नोबेल विजेता डेसमंड टुटू ने एक बार कहा...
23/06/2022

जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो, तो समझ लेना कि आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
नोबेल विजेता डेसमंड टुटू ने एक बार कहा था कि ‘जब मिशनरी अफ्रीका आए, तो उनके पास बाईबल थी, और हमारे पास जमीन। उनहोंने कहा 'हम यू आपके लिए प्रार्थना करने आये हैं।’ हमने आखें बंद कर लीं,,, जब खोलीं तो हमारे हाथ में बाईबल थी, और उनके पास हमारी जमीन।’
इसी तरह जब सोशल नैटवर्क साइट्स आईं, तो उनके पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे, और हमारे पास आजादी और निजता थी।
उन्होंनें कहा 'ये मुफ्त है।’ हमने आखें बंद कर लीं, और जब खोलीं तो हमारे पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे, और उनके पास हमारी आजादी और निजी जानकारियां।
जब भी कोई चीज मुफ्त होती है, तो उसकी कीमत हमें हमारी आजादी दे कर चुकानी पड़ती है।
“ज्ञान से शब्द समझ आते हैं, और अनुभव से अर्थ”...✓

ऑस्ट्रेलिया के एक बौद्ध भिक्षु का इंटरव्यू सुना …पत्रकार भिक्षु से पूछता है कि कोई अगर आपकी पवित्र धार्मिक पुस्तक  #त्रि...
15/06/2022

ऑस्ट्रेलिया के एक बौद्ध भिक्षु का इंटरव्यू सुना …पत्रकार भिक्षु से पूछता है कि कोई अगर आपकी पवित्र धार्मिक पुस्तक #त्रिपिटक को फाड़कर शौचालय के कमोड में फेंक दे तब आप क्या करेंगे ?

बौद्ध भिक्षु ने उत्तर दिया कि मैं सबसे पहले प्लम्बर को फोन करूंगा ताकि नाली चोक न हो जाए।
इस पर पत्रकार को हंसी आती है !
दूसरा प्रश्न पूछता है कि बामियान में तालिबान द्वारा बुद्ध प्रतिमाएं नष्ट कर दी गईं, इस पर आप क्या कहेंगे ?

बौद्ध भिक्षु ने कहा कि धम्म(धर्म) न तो मूर्तियों में है और न ही छपी किताबों में है ! धम्म हमारे दिलों में और उससे भी आगे हमारे व्यवहार में जब तक जिंदा है तब तक किताबों को फाड़ने से कुछ नहीं होता है !

किताब हम दोबारा छपवा लेंगे, मूर्तियां नई बना ली जाएंगी लेकिन अगर हम अपने आचरण और अपने दिलों में धम्म को खो देते हैं और किताबों, मूर्तियों को बचा लेते हैं तो कोई फायदा नहीं है !
तब केवल मूर्तियां और किताबें रह जाएंगी, धम्म खो चुका होगा, उसके प्राण खो चुके होंगे !

पूरा इंटरव्यू सुनने लायक है और बाकी के सभी धर्मों हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, यहूदी आदि को इसे समझने की जरूरत है ! किसी को भी, किसी का अपमान नहीं करना चाहिए लेकिन अपमान यदि कोई करे तब उसे उस देश की कानून व्यवस्था के तहत सजा दिलाओ अन्यथा हमारी धार्मिक किताबों का अपमान हो गया तो क्या हम देश जला देंगे…?

शास्त्र तो हमें प्रेम और शांति का संदेश देता है, फिर हम अपनी किताब की रक्षा के लिए प्रेम और शांति को नष्ट कर देते हैं? क्या आप शांति और प्रेम खोकर उस किताब को बचा सकते हैं !
जिसमें प्रेम और शांति का संदेश लिखा था ?

14/06/2022

Action Jackson movie seen

14/06/2022

13/06/2022
एक रेस्टोरेंट में कई बार देखा गया  कि, एक व्यक्ति (भिखारी) आता है और भीड़ का लाभ उठाकर नाश्ता कर चुपके से बिना पैसे, दिए...
11/06/2022

एक रेस्टोरेंट में कई बार देखा गया कि, एक व्यक्ति (भिखारी) आता है और भीड़ का लाभ उठाकर नाश्ता कर चुपके से बिना पैसे, दिए निकल जाता है। एक दिन जब वह खा रहा था तो एक आदमी ने चुपके से दुकान के मालिक को बताया कि यह भाई भीड़ का लाभ उठाएगा और बिना बिल चुकाए निकल जाएगा।

उसकी बात सुनकर रेस्टोरेंट का मालिक मुस्कराते हुए बोला – उसे बिना कुछ कहे जाने दो, हम इसके बारे में बाद में बात करेंगे। हमेशा की तरह भाई ने नाश्ता करके इधर-उधर देखा और भीड़ का लाभ उठाकर चुपचाप चला गया। उसके जाने के बाद, उसने रेस्टोरेंट के मालिक से पूछा कि मुझे बताओ कि आपने उस व्यक्ति को क्यों जाने दिया।

रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा आप अकेले नहीं हो, कई भाइयों ने उसे देखा है और मुझे उसके बारे में बताया है। वह रेस्टोरेंट के सामने बैठता है और जब देखता है कि भीड़ है, तो वह चुपके से खाना खा लेता है। मैंने हमेशा इसे नज़रअंदाज़ किया और कभी उसे रोका नहीं, उसे कभी पकड़ा नहीं और ना ही कभी उसका अपमान करने की कोशिश की.. क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी दुकान में भीड़ इस भाई की प्रार्थना की वजह से है

वह मेरे रेस्टोरेंट के सामने बैठे हुए प्रार्थना करता है कि, जल्दी इस रेस्टोरेंट में भीड़ हो तो मैं जल्दी से अंदर जा सकूँ, खा सकूँ और निकल सकूँ। और निश्चित रूप से जब वह अंदर आता है तो हमेशा भीड़ होती है। तो ये भीड़ भी शायद उसकी "प्रार्थना" से है

शायद इसीलिए कहते है कि मत करो घमंड इतना कि मैं किसी को खिला रहा हूँ.. क्या पता की हम खुद ही किसके भाग्य से खा रहे हैँ !!!!!!!

Address

Mathura
281004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Moradhvaj kardam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Moradhvaj kardam:

Videos

Share

Category