Kuchh Bolo - KBN

Kuchh Bolo - KBN KBN NEWS BIHAR like my page

दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को नेशनल दैनिक अखबार  में प्रकाशित खबर-पेज नंबर 17
27/10/2023

दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को नेशनल दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर-पेज नंबर 17

 #मशरक पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च किया #बिहार छपरा:मशरक (सारण) दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए ज...
19/10/2023

#मशरक पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च किया

#बिहार छपरा:मशरक (सारण) दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को ले ले मशरक पुलिस लगातार प्रयासरत है। बुधवार को मशरक अंचल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार और मशरक थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह एवं इसुआपुर थानाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ो पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। मशरक में दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर मशरक थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सैकड़ो पुलिस सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। बता दें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। मशरक अंचल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थाना स्तर पर शाति समिति की बैठक कर आयोजन समिति के लोगों को मंदिर और पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, भीड़भाड़ के मद्देनजर पूजन दर्शन की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया हैं। मशरक थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सभी लोगों से अपील है कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। थानाध्यक्ष ने कहा कि कहीं भी कोई असामाजिक तत्वों की गतिविधि की जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें।

20/09/2023

#मशरक सारण, मदारपुर पंचायत के #मगुरहां गांव के जितेंद्र सिंह को मुखिया संघ के अध्यक्ष पद से हटाया गया

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समर्थक मुखिया (बहरौली) अजीत सिंह मशरक प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बने

जितेन्द्र सिंह को सर्वसम्मति से सभी मुखिया ने संघ अध्यक्ष पद से हटाया

👉बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह के बहरौली स्थित आवास पर हुई मुखिया संध के बैठक में कुल- 15 पंचायत के मुखिया में से 13पंचायत के मुखिया बैठक में सर्वसम्मत से अध्यक्ष पद से हटाया।

👉बैठक में चांदकुदरिया पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कुमार मांझी, कर्णकुदरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, डुमरसन पंचायत के मुखिया बच्चालाल साह, अरना पंचायत के मुखिया अनिल ठाकुर, कवलपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पु सिंह, बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह, बंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पु सिंह, दुरगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, जजौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बरूण कुमार यादव, गंगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परमात्मा मांझी, नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान, सेमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह मौजूद रहे।

 #मशरक प्रखण्ड के पचरुखवा निवासी  मधुसूदन सिंह अवकाश प्राप्त शिक्षक के पुत्र  सिद्धार्थ सिंह को  पोषण पखवाड़ा  2023 में ...
14/09/2023

#मशरक प्रखण्ड के पचरुखवा निवासी मधुसूदन सिंह अवकाश प्राप्त शिक्षक के पुत्र सिद्धार्थ सिंह को पोषण पखवाड़ा 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने एवम बिहार में सारण जिला को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए आई सी डी एस निदेशालय से पोषण माह 2023 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री के द्वारा सम्मान एवम प्रशस्ति पत्र मिला है।
सिद्धार्थ सिंह सारण समाहरणालय जिला प्रोग्राम कार्यालय आई सी डी एस में पोषण अभियान के जिला समन्वयक पद पर वर्ष 2019 से कार्यरत है। इसके पहले ये शिक्षा विभाग में उच्च विद्यालय सह इन्टर कॉलेज महुली चकहन शमकौरियां में शिक्षण का कार्य कर रहे थे। इनका कार्य बहुत ही सराहनीय एवम उत्कृष्ट रहा है।विद्यालय में इनके कार्य की प्रसंशा आज भी होती है।

https://youtu.be/zcIkrlVPY94?si=rTzHTQEUDoXgprVp Kedar Nath Singh Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav Rahul Gandhi
10/09/2023

https://youtu.be/zcIkrlVPY94?si=rTzHTQEUDoXgprVp Kedar Nath Singh Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav Rahul Gandhi

महराजगंज ,प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह ने क्या कहा वर्तमान सांसद से 10 साल में जन कार्य न भईल ऊ बाबूजी कैनी ...

राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को आजीवन कारावास, 1995 में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सजा   ...
01/09/2023

राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को आजीवन कारावास, 1995 में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई सजा

पटना :* राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को 1995 के दोहरे हत्याकांड के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने सिंह और बिहार सरकार को इस मामले में दो मृतक पीड़ितों के परिवारों को ₹10-10 लाख और एक घायल पीड़ित को ₹5 लाख का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है. वर्ष 1995 के विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन दो लोगों की हत्या हुई थी. मार्च 1995 में सारण जिले के छपरा में दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई क्योंकि उन्होंने प्रभुनाथ सिंह के सुझाव के अनुसार मतदान नहीं किया था।
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को दरोगा राय और राजेंद्र राय की हत्या और एक महिला की हत्या के प्रयास के लिए दोषी ठहराया था। शीर्ष अदालत ने ट्रायल कोर्ट और पटना उच्च न्यायालय के आदेशों को यह कहते हुए पलट दिया कि यह मामला "हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली के असाधारण दर्दनाक प्रकरण" का मामला है। दिसंबर 2008 में एक ट्रायल कोर्ट ने सबूतों की कमी का हवाला देते हुए प्रभुनाथ सिंह को बरी कर दिया और बाद में पटना उच्च न्यायालय ने 2012 में बरी कर दिया। राजेंद्र राय के भाई ने बरी किए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हत्या के इस मामले में कोई संदेह नहीं है कि आरोपी-प्रतिवादी नंबर 2 ( प्रभुनाथ सिंह) ने उसके और अभियोजन तंत्र के साथ-साथ पीठासीन अधिकारी के खिलाफ सबूत मिटाने के लिए हर संभव प्रयास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पीठ ने अपने 143 पेज के फैसले में कहा, अगर हम ऐसा कह सकते हैं तो ट्रायल कोर्ट का इस्तेमाल उनकी मनमानी के एक उपकरण के रूप में किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने पटना उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द कर दिया और प्रतिवादी नंबर 2 यानी प्रभुनाथ सिंह को दरोगा राय और राजेंद्र राय की हत्या के लिए धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया।दरअसल, साल 1995 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान छपरा के मशरख में 18 साल के राजेंद्र राय और 47 साल के दरोगा राय की पोलिंग बूथ के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि दोनों ने ही प्रभुनाथ सिंह के कहे अनुसार वोट नहीं दिया था। बता दें कि यह वही चुनाव था जिसमें अशोक सिंह ने प्रभुनाथ सिंह को हराया था। इसके बाद प्रभुनाथ सिंह ने 90 दिनों के अंदर अशोक सिंह की हत्या करने की धमकी दी थी। 3 जुलाई, 1995 के दिन अशोक सिंह की हत्या हो गई। यह उनके विधायक बनने का 90वें दिन था। प्रभुनाथ सिंह फिलहाल अशोक सिंह हत्याकांड में झारखंड के हजारीबाग केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

01/09/2023

जन सुराज में उपाध्यक्ष बनाएं जानें पर भड़कें राजद नेता साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,मैं राजद का सिपाही हूं। पुर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और मोहम्मद डॉक्टर मरहम शहाबुद्दीन साहब के दिशा निर्देश चलने वाला हूं। Kedar Nath Singh Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav साहेब हुसैन शहाबुद्दीन जनता दल बिहार

नगरा ओ0पी0 अंतर्गत पिकअप पर लोड 2200 लीटर देशी शराब (स्प्रिट) के साथ 4 शराब कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
04/08/2023

नगरा ओ0पी0 अंतर्गत पिकअप पर लोड 2200 लीटर देशी शराब (स्प्रिट) के साथ 4 शराब कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

13/07/2023

#बिहार : बिहार पुलिस ने बरसाई सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर लाठियां, शिक्षकों के समर्थन में उतरे भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर पुलिस ने की लाठीचार्ज देखिए लाइव तस्वीरें। Janardan Singh Sigriwal Narendra Modi BJP INDIA

https://youtu.be/0NNK8NzTh28
02/07/2023

https://youtu.be/0NNK8NzTh28

जीवन के लिए पेड़_पौधा जरूरी #पेड़ #पर्यावरण #परिवारनिर्माण ...

सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना और 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के द्वारा एक वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के तह...
01/07/2023

सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना और 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के द्वारा एक वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत बेला रेलवे चक्का फैक्ट्री में कुल 1100 पौधे लगायें गए।

 #मशरक स्टेशन रोड , मशरक की दशा देखकर रोना आता है।-------------- जब सामंतों नेता नगरी में, निशदिन निर्भय रहती है।इतिहास ...
01/07/2023

#मशरक स्टेशन रोड , मशरक की दशा देखकर रोना आता है।
--------------
जब सामंतों नेता नगरी में, निशदिन निर्भय रहती है।
इतिहास पढ़ाओ, बच्चों को मशरक में गंगा बहती है।।
"डॉ जौहर शफियाबादी"

#मशरक में मानसून की दस्तक, लोगों को गर्मी से मिली राहत, वहीं नगर पंचायत जलमग्न

#मशरक (सारण) मशरक नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्रों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। यह मानसून की पहली बारिश है। रात करीब 2 बजे से रुक रुककर तेज बारिश हो रही है। जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। तापमान में भी गिरावट हुई है। पहली बारिश में किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं दूसरी ओर मानसून की पहली बारिश में ही मशरक नगर पंचायत के मशरक स्टेशन फीडर रोड जलमग्न हो गया है वहीं प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न जगहों पर बारिश से आवागमन बाधित भी होने की सूचना मिल रहा है। कई इलाकों में पानी भर गया हैं। जलजमाव से निपटने की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। मशरक नगर पंचायत के स्टेशन रोड में जलनिकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होने से बारिश से कई मोहल्लों में जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। मशरक वासी इस समस्या से अधिक परेशान हैं। साथ ही, इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। मशरक के समाजसेवी चन्द्रमा सिंह, बिजय कुमार ओझा, आशा स्टूडियो के संचालक योगेन्द्र प्रसाद, अनुपम कम्प्यूटर के संचालक अजय यादव, पं0 सुनिल कुमार पाण्डेय, नवलकिशोर ओझा "शिक्षक", सरपंच बिनोद प्रसाद ने कहा कि मशरक स्टेशन रोड हल्की बारिश में भी सड़क पर जलजमाव के कारण कई दुर्घटनाएं होती रहती है। प्रशासन का कब ध्यान होगा। वही मौसम विभाग के अनुसार एक जुलाई के बाद लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। इस दौरान अब यह देखना हैं कि मशरक नगर पंचायत क्षेत्र का सड़क-नाला निर्माण कार्य कब तक बनाया जाता हैं, तथा शहरवासियों को जलजमाव से निजात मिल पाता है।

https://youtu.be/3SaV5S24y8k
17/06/2023

https://youtu.be/3SaV5S24y8k

पटना जंक्शन का रात का नजारा , खूबसूरत तस्वीर #पटना #पटना_जंक्शन #पटना न्यूज़ #रेलवेस्टेशन

29/05/2023

चेन्नई बनी IPL 2023 की विजेता, शानदार रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने गुजरता को हराया.

https://youtu.be/UX3rk4Jrppc
28/05/2023

https://youtu.be/UX3rk4Jrppc

मनीष कश्यप के रिहाई के निकला रैली,लोगो का उमरी भीड़ ...

https://youtu.be/ZU52cZuamNE
25/05/2023

https://youtu.be/ZU52cZuamNE

#खेसारी लाल यादव के गीतकार पवन पाण्डेय का धाकड़ Interview बहुत बड़ी खुलासा Khesari Lal Yad...

 #सारण: मशरक प्रखंड के मगुरहाँ गांव निवासी मेराज अहमद को सर्वोच्च अशोक स्तंभ ट्रॉफी से सम्मानित हुए राम सुदर्शन सिंह, बी...
24/05/2023

#सारण: मशरक प्रखंड के मगुरहाँ गांव निवासी मेराज अहमद को सर्वोच्च अशोक स्तंभ ट्रॉफी से सम्मानित हुए राम सुदर्शन सिंह, बीएम एंड तरुण सर सम्मानित करते हुए #छपरा

बधाई हो!  #बक्सर की बेटी गरीमा लोहिया ने UPSC में दूसरा रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है।इससे पहले इसी बक्सर के मंगराव गा...
24/05/2023

बधाई हो! #बक्सर की बेटी गरीमा लोहिया ने UPSC में दूसरा रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है।

इससे पहले इसी बक्सर के मंगराव गाँव से अतुल प्रकाश ने 2017 में पूरे देश भर में चौथा रैंक हासिल किया था।

इस बार दूसरा रैंक बिहार बक्सर की बेटी ने हासिल किया है।

देश को मिलेगा नया संसद भवन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
19/05/2023

देश को मिलेगा नया संसद भवन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

 #सारण जिले के मशरक प्रखण्ड क्षेत्र सोनौली के समाजसेवी स्व. बलिराम बाबू की दूसरी पुण्यतिथि मनी ,जनप्रतिनिधि व गणमान्य लो...
16/05/2023

#सारण जिले के मशरक प्रखण्ड क्षेत्र सोनौली के समाजसेवी स्व. बलिराम बाबू की दूसरी पुण्यतिथि मनी ,जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों की लगा जमावड़ा

#मशरक (सारण) : मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के #सोनौली गांव निवासी समाजसेवी स्व. बलिराम सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनी बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों सहित अन्य गणमान्य जनों द्वारा समाजसेवी स्व. बलिराम बाबू को याद कर उनके किए कार्य का बखान करके पुण्यतिथि मनाई गई मौके पर मुख्य रूप से महाराजगंज लोकसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक रणधीर सिंह, बनियापुर विधायक पुत्र ऋतुराज सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह, प्रखण्ड प्रमुख रविप्रकाश सिंह,मंटू,मदारपुर पंचायत के पूर्व सरपंच प्रत्याशी मो० जहीरूद्दीन बनियापुर भाजपा नेता अजीत सिंह, सेमरी मुखिया दिलीप सिंह संवेदक जे. के. सिंह,मनोपाली पंचायत के मुखिया रितेश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए।*

समाजसेवी पवन सिंह परमार ने कहा की जिस तरह मेरे पिता जी लोगो की सेवा में रहते थे उसी तरह हम सब परिवार लोगो की सेवा में रहेंगे।

मशरक में हर्षोल्लास के साथ  वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गईKuchh Bolo - KBN मशरक (सारण) मशरक से   तरैया जाने ...
09/05/2023

मशरक में हर्षोल्लास के साथ वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई

Kuchh Bolo - KBN

मशरक (सारण) मशरक से तरैया जाने वाली चौक के पास महाराणा प्रताप की 483 वीं* *जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया
*कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू* *पार्टी के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह ने किया। मंच संचालन शिक्षक* *चंदन कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर एम्स के कैंसर विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट चिकित्सक पांडेय जी* *समाजसेवी महेश्वर सिंह, भाजपा उतरी पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद पुष्पा सिंह, बहरौली मुखिया अजित सिंह, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता,पूर्व मुखिया संतोष सिंह परमार, पूर्व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमर सिंह, जदयू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, हाईकोर्ट के अधिवक्ता ऋतुराज सिंह, सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा वीर महाराणा प्रताप के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने वीर महाराणा प्रताप का जय कारा लगाया, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि एवं गणमान्य लोगों के द्वारा मेवाड़ के शासक वीर योद्धा महाराणा प्रताप की व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया, उनके पराक्रम को याद किया गया और कहां गया की महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाना पसंद किया लेकिन अपने दुश्मन मुगल साम्राज्य का स्वाधीनता स्वीकार नहीं किया। आज उनके बताए गए मार्गो पर चलने की लोगों ने प्रेरणा लिया.*

https://youtu.be/DNDIAQbebhA
07/05/2023

https://youtu.be/DNDIAQbebhA

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में हुआ बवाल आक्रोशित छात्रों ने VC का फूका पुतला Jp University chapra सीजन 2019_2021रिजल्ट में बहु....

बुद्ध पूर्णिमा पर सैंड कलाकार अशोक कुमार ने बनाई कलाकृति  Kuchh Bolo - KBN
05/05/2023

बुद्ध पूर्णिमा पर सैंड कलाकार अशोक कुमार ने बनाई कलाकृति



Kuchh Bolo - KBN

02/05/2023

गाड़ी चेकिंग के दौरान अचानक से पहुंच गए पत्रकार
गुलाम जहीर,पुलिस क्या बोली देखें ! #न्यूज़

ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस अवसर पर लोगों ने ईदगाह हो एवं मस्जिद में पहुंचकर नमाज अदा की...
22/04/2023

ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस अवसर पर लोगों ने ईदगाह हो एवं मस्जिद में पहुंचकर नमाज अदा की

🟠 KBN NEWS BIHAR

#मशरक (सारण) आज ईद उल फितर त्यौहार मशरक शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस अवसर पर मदारपुर पंचायत के #मगुरहाँ गांव के अशफाक आलम ने 10 दिन ईत्तेकाफ जमा मस्जिद में की ईद उल फितर के शुभ अवसर पर देस वासियों के खुशाल और अल्लाह ताला से क्षेत्र में अमन शांति की कामना किया, इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रत्याशी जहीरूद्दीन, पार्टी के प्रदेश महासचिव बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग सेराज अहमद सहित सलमान आलम,हबीबुल्लाह,मोजीबुल्लाह समीम अहमद, सलाउद्दीन, एजाज अहमद,जफर इमाम,नूरूदीन,अफजल अब्बास,नसीम अंसारी,रेहान आलम, साहबाज,मासूम,सोनू, गुलाम जहीर,फैजान,सरफराज मुस्लिम समुदाय के कई गणमान्य लोगों ने जामा मस्जिद मगुरहां में नमाज अदा की, साथी साथ क्षेत्र में खुशहाली और अमन-चैन के लिए अल्लाह से दुआ मांगा। नमाज अदा करने के बाद सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद के शुभ अवसर पर एक दूसरे को मुबारकबाद दिए।*

 #मशरक प्रखंड पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
22/04/2023

#मशरक प्रखंड पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी देस वासियों को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद
22/04/2023

आप सभी देस वासियों को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद

चांद दिखा, शनिवार को मनाई जाएगी ईद
21/04/2023

चांद दिखा, शनिवार को मनाई जाएगी ईद

11/04/2023

Breaking news: नरेश पासवान बने मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

सारण के नए डीएम अमन समीर ने किया पदभार ग्रहण.Kuchh Bolo - KBN
11/04/2023

सारण के नए डीएम अमन समीर ने किया पदभार ग्रहण.
Kuchh Bolo - KBN

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव जीतकर एमएलसी बने अफाक अहमद ने अपनी जीत को सभी शिक्षको की जीत बताया है.चुनाव में ...
06/04/2023

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव जीतकर एमएलसी बने अफाक अहमद ने अपनी जीत को सभी शिक्षको की जीत बताया है.

चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र लेते हुए अफाक अहमद. अफाक अहमद को जनसुराज ने समर्थन दिया था.

  जानिए जातियों की गणना के अनुसार प्रत्येक जाति का गणना अंक क्या होगा?*
05/04/2023

जानिए जातियों की गणना के अनुसार प्रत्येक जाति का गणना अंक क्या होगा?*

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र : प्रथम चरण की मतगणना के बाद की स्थिति ये है.
05/04/2023

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र : प्रथम चरण की मतगणना के बाद की स्थिति ये है.

देश में क्रिकेट का त्योहार कहा जाने वाला आईपीएल चल रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में भी इसके मु...
04/04/2023

देश में क्रिकेट का त्योहार कहा जाने वाला आईपीएल चल रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में भी इसके मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं. क्रिकेट को लेकर लोगों के खुमार और मुकाबले को देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़ देखते हुए DMRC ने बड़ा फैसला किया है. DMRC ने मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में आईपीएल टी-20 मैच देखने के लिए दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाने का फैसला किया है.
ट्रैफिक को देखते हुए मैच देखने के जाने वालों के लिए मेट्रो पहली प्राथमिकता बन रही है. मेट्रो स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी सभी लाइनों (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में लगभग 30-45 मिनट का विस्तार करेगी. DMRC के मुताबिक 4, 11, 20, 29 अप्रैल के अलावा 6, 13, 20 मई को एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो का परिचालन 30 से 45 मिनट तक बढ़ाया जाएगा.

स्वस्थ्य बालक स्पर्धा में सारण जिला अधिकारी ने सक्षम कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित #छपरा (सारण) पोषण पख...
04/04/2023

स्वस्थ्य बालक स्पर्धा में सारण जिला अधिकारी ने सक्षम कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

#छपरा (सारण) पोषण पखवाड़े के समापन समारोह का कार्यक्रम समाहरणालय में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य बालक स्पर्धा को लेकर मशरक नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 निवासी सोनू प्रसाद एवं आंगनबाड़ी सेविका सोनी कुमारी के पुत्र सक्षम कुमार को सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा एवं डीपीओ अनुपमा कुमारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता में मशरक सेविका लक्ष्मी कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 #शॉर्ट_सर्किट;  मढ़ौरा प्रखंड के आवारी पंचायत के गांव सेमरहिया में बिजली की शॉर्ट सर्किट से करीब 3 बिगहा गेंहू का फसल प...
03/04/2023

#शॉर्ट_सर्किट; मढ़ौरा प्रखंड के आवारी पंचायत के गांव सेमरहिया में बिजली की शॉर्ट सर्किट से करीब 3 बिगहा गेंहू का फसल पुरी तरह से जलकर राख हो गया।

शिव कुमार राम, मनोज सिंह (ड्राइबर), मुन्ना राम का गेंहू का फसल करीब 3 बिगहा से ज्यादा जल गया, मोके पर समाज सेवी Veer Aditya जी और डॉ. मंटू कुमार (सुनील) जी पहुँच कर मजदूर पीड़ित परिवार से मिले और आगे COसाहब से बात कर मुआवजा के लिए कल आवेदन दिलाने की बात कहीं।

मढ़ौरा बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ग़रीब मजदूर किसान का फसल जल गया। उसी जगह पर 11 हज़ार के तार टूटकर गिरा हुआ था,

और 6 दिन पहले भी 11 हज़ार के गिरे हुए तार के कारण आग लगी थी, उस दिन वहाँ के ग्रामीणों ने आग बुझा दिया। लेकिन फिर भी बिजली भिभाग टूट कर गिरे तार को नहीं जोड़ा।

जिसके कारण आज करीब 12:00 बजे दिन मे शॉर्ट सर्किट से फयंकार आग लग गई। और ग़रीब किसानों का फसल जलकर राख हो गया 😭😭😭😭😭😭

#बिजली_विभाग #आपदा_विभाग #मढ़ौरा

Address

Mashrak

Telephone

+918651203148

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kuchh Bolo - KBN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Mashrak

Show All