Kuchh Bolo - KBN

  • Home
  • Kuchh Bolo - KBN

Kuchh Bolo - KBN KBN NEWS BIHAR like my page

31/10/2024

एक शाम शहीदों के नाम यूटोपिया पब्लिक स्कूल के प्रांगण में
मशरक सारण मशरक एक्सप्रेस न्यूज Jagte Raho Masharak Kuchh Bolo - KBN

सारण : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज  #मढ़ौरा में नव निर्मित दो छात्रावासों का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन। राजकीय औद्यो...
12/09/2024

सारण : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज #मढ़ौरा में नव निर्मित दो छात्रावासों का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर आफ एक्सीलेंस के अलावा और भी योजनाओं का किया शिलान्यास। Nitish Kumar

मशरक के बड़हिया टोला गांव निवासी व छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह को जनता दल(यू) बिहार प्रदेश का महासचिव मनोनीत किए जान...
25/08/2024

मशरक के बड़हिया टोला गांव निवासी व छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह को जनता दल(यू) बिहार प्रदेश का महासचिव मनोनीत किए जाने पर बड़हिया टोला गांव में जश्न का माहौल है। पूर्व विधायक रणधीर सिंह को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाए दी गई। वही लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। आपकों बता दें कि छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह महाराजगंज लोकसभा के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे हैं

14/08/2024

यूटोपिया ग्रुप और शांति वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं l

🚨गुमशुदा लड़कानाम शिवम कुमारउम्र 14 सालपिता का नाम सिंदु सिंहघर पकड़ी नरोतमपोस्ट सतजोरा बाजारथाना पानापुरजिला छपरा (बिहा...
04/06/2024

🚨गुमशुदा लड़का

नाम शिवम कुमार
उम्र 14 साल
पिता का नाम सिंदु सिंह
घर पकड़ी नरोतम
पोस्ट सतजोरा बाजार
थाना पानापुर
जिला छपरा (बिहार)
पिनकोड 841410

👉अगर किसी को ये लड़का दिखाई दे तो कॉल करे इस नंबर पे 8757093087

👉सोमवार के दिन सुबह 4 बजे घर से निकला और शाम तक घर नही पहुंचा जिसके कारण परिवार काफी चिंता में रहे सभी जगह खोज बिन,पता किए नहीं पता चला, अगर किसी व्यक्ति को दिखाई दे तो मसरख न्यूज़ बिहार या इस नंबर पे 8757093087 नंबर पर संपर्क करे।

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन के बाद छपरा श...
06/05/2024

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन के बाद छपरा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया जाएगा.

महाराजगंज में कॉंग्रेस का सीधा मुकाबला NDA प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होगा. सिग्रीवाल महाराजगंज से दो बार सांसद है और तीसरी बार वे फिर मैदान में है. वही दुसरी ओर आकाश प्रसाद सिंह पहली बार महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

(तस्वीरे आकाश के पटना स्थित आवास की हैं)

मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने आज सीवान लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया हैं।
30/04/2024

मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने आज सीवान लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया हैं।

28/04/2024
जमा मस्जिद  #मगुरहाँ में खत्म तरावीह की नमाज पूरी #मशरक रमजान का पाक व बरकत महीना चल रहा है। शुक्रवार को रमजान का पचिस्व...
06/04/2024

जमा मस्जिद #मगुरहाँ में खत्म तरावीह की नमाज पूरी

#मशरक रमजान का पाक व बरकत महीना चल रहा है। शुक्रवार को रमजान का पचिस्वा 25 रमजान मुकम्मल हो गया। वहीं प्रखंड के इलाकों के सभी मस्जिदों में तरावीह की नमाज पढ़ी जा रही है। #मगुरहाँ जमा मस्जिद में शुक्रवार की रात खत्म तरावीह की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गयी। बता दें कि रमजान की शुरुआत होते ही हाफिज़ मोहीद राजा द्वारा हर रात तरावीह की नमाज में कुरान पाक की आयतें सुनाई जाती रही। बताते चले कि यह नमाज बिना हाफिज इमाम के नहीं की जा सकती है,हाफिज इमाम द्वारा मुंह जुबानी तरावीह में पूरा कुरान सुनाया जाता है। दरअसल, तरावीह की नमाज इफ्तार के करीब 2 घंटे बाद शुरू की जाती है। यह रात की नमाज (ईशा) के साथ पढ़ी जाती है। वहीं नमाज ए तरावीह खत्म होने पर अकीदतमंदों ने विशेष दुआ नमाजियों ने समाज में इंसानियत,भाईचारा व अपने मुल्क की तरक्की के लिए अल्लाह तआला से दुआएं मांगी,नमाज ए तरावीह में कुरान शरीफ सुनाने वालों ने हाफिज मोहिद राजा और मौलाना सहनवाज हुसैन को फूल मालाओं से इस्तकबाल किया गया,इस महत्वपूर्ण त्योहार को लेकर कमेटी के सदस्यों ने इफ्तार एवं बिरयानी की सभी रोजदार को दावत दी,इस पाक रमजान के महीना के मौके पर मगुरहाँ जमा मस्जिद के नवजवान कमिटी सदस्य एहसान अहमद,अशफाक सर,दानिश राजा,आरिफ,गुलाम जहीर,सोनू,मासूम,तारिक अनवर,साजिद अंसारी,अफजल अब्बास, सोहराब अंसारी,जफर इमाम,मिस्टर अली,अली अहमद,कादिर,नसीब साई,निजामुद्दीन,फैजान आलम,मौलाना सहनवाज हुसैन,अरबाज,महताब, फिरोज आलम, नसीम अंसारी,सहबाज,सलमान आदि लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

https://youtu.be/833p3GY5rbo?si=dsr_UT523AYaK5oj
23/02/2024

https://youtu.be/833p3GY5rbo?si=dsr_UT523AYaK5oj

हिना साहब सिवान तेजस्वी यादव इशारों इशारों में शहाबुद्दीन साहब की पत्नी हिना साहब पर बहुत कुछ बोल दिए #तेजस्वी_याद....

https://youtu.be/n69HeOkLBYk?si=xiKnA3Yz9YtRPxXI
15/02/2024

https://youtu.be/n69HeOkLBYk?si=xiKnA3Yz9YtRPxXI

#मशरक के युवाओं ने पुलवामा हमले के खिलाफ कैंडिल मार्च निकाला, #दूरदर्शी ने कविता सुनाया ...

https://youtu.be/vIk8nAp1gkw?si=IDmtX-sCFjK5u91Z
13/02/2024

https://youtu.be/vIk8nAp1gkw?si=IDmtX-sCFjK5u91Z

#गंगौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मशरक के विद्यार्थी faleriya की दवा खाने से बीमार

Boss Physical Academy Nawada Mashrak Saran Bihar .95461 06106
28/01/2024

Boss Physical Academy Nawada Mashrak Saran Bihar .95461 06106

For more details contact us 9631715181
25/01/2024

For more details contact us 9631715181

मशरक में स्कॉर्पियो से बकरी की चोरी,लग्जरी गाड़ी से मिले 2 दर्जन बकरी और बोकाबिहार के छपरा से हैरान करने वाला मामला सामन...
18/01/2024

मशरक में स्कॉर्पियो से बकरी की चोरी,लग्जरी गाड़ी से मिले 2 दर्जन बकरी और बोका

बिहार के छपरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने मशरक के हनुमानगंज गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा छोड़े गए एक स्कॉर्पियो में पुलिस ने 2 दर्जन बकरी और बोका बरामद किए हैं जिसमें 5 मृत पाए गये। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वे टहलने को छपरा मशरक एस एच 90 पर निकलें थें उसी दौरान हनुमानगंज गांव में कोल्ड स्टोरेज के पास एक स्कार्पियो लावारिस हालत में पड़ी हुई थी जो दुर्घटनाग्रस्त थी जब उसमें देखा गया तो 2 दर्जन बकरी लदी हुई थी और बकरी का मुंह बिजली के टेप से बंद कर दिया गया था। पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बकरी की चोरी करने वाले इस गिरोह के सदस्य स्कॉर्पियो से विभिन्न गांवों में रात्रि में जाते हैं और बकरी चुराकर स्कॉर्पियो में रख लेते हैं। स्कार्पियो देख कर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता था कि 15 लाख की गाड़ी से बकरी की चोरी हो सकती है। ग्रामीणों के अनुसार, बकरी चिल्लाए नहीं और किसी को पता नहीं चले इसके लिए बकरी के मुंह पर बिजली का टेप लगा देते हैं और गाड़ी के शीशे को काला या धूल और कीचड़ लगा देते थे, ताकि गाड़ी के अंदर कोई देख न सके कि उसमें क्या रखा है।

 #बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर  #सारण के  #सोनौली निवासी मो राशिद हसन बने रिवन्यू ऑफिसर, जिले का बढ...
16/01/2024

#बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 47वा रैंक लाकर #सारण के #सोनौली निवासी मो राशिद हसन बने रिवन्यू ऑफिसर, जिले का बढ़ाया मान
#बीपीएससी

https://youtu.be/4VH0AJseNOg?si=D63FPmsqeOppPneQ
10/12/2023

https://youtu.be/4VH0AJseNOg?si=D63FPmsqeOppPneQ

मशरक में नागेश्वर मेमोरियल अस्पताल का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ उद्घाटन* ...

आप सभी को लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व  के  शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं:-महंथ सुबोध बाबा BDC भाग 17  #मदारपु...
19/11/2023

आप सभी को लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं:-महंथ सुबोध बाबा BDC भाग 17 #मदारपुर

#मशरक प्रखंड के मदारपुर पंचायत के निवासी महंथ #सुबोध बाबा ने लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर्व के शुभ अवसर पर अपने पंचायत BDC भाग 17 के क्षेत्र सहित समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त किया है।

इस अवसर पर #मदारपुर पंचायत भाग 17 के महंथ सुबोध बाबा ने आप सभी लोगों की खुशहाल के लिए एवं आप सभी के बीच आपसी भाईचारा कायम हेतु छठी मैया जी से प्रार्थना किया है कि आप सभी के घरों में छठी मैया सुख, शांति,धन संपत्ति के साथ साथ समृद्धि प्रदान करें एवं आप सभी के बीच आपसी भाईचारा कायम रहे।

https://youtu.be/g48hHdTXBbE?si=gjCX_07BdO7OLmhv
19/11/2023

https://youtu.be/g48hHdTXBbE?si=gjCX_07BdO7OLmhv

कैसे हार सकता है वर्ल्ड कप, क्या विश्व विजेता बनेगा भारत, रोहित शर्मा बनेंगे वर्ल्ड कप विजेता, #...

https://youtu.be/twMsIs7fkko?si=Z-G4CRYw7TrvNBMA
18/11/2023

https://youtu.be/twMsIs7fkko?si=Z-G4CRYw7TrvNBMA

सुब्रतो राय के बाद कौन संभालेगा सहारा, सहारा का फिक्स किया पैसा मिलेगा? सहारा को कौन संभालेगा अब #वायरल ...

दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को नेशनल दैनिक अखबार  में प्रकाशित खबर-पेज नंबर 17
27/10/2023

दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को नेशनल दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर-पेज नंबर 17

 #मशरक पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च किया #बिहार छपरा:मशरक (सारण) दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए ज...
19/10/2023

#मशरक पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च किया

#बिहार छपरा:मशरक (सारण) दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को ले ले मशरक पुलिस लगातार प्रयासरत है। बुधवार को मशरक अंचल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार और मशरक थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह एवं इसुआपुर थानाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ो पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। मशरक में दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर मशरक थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सैकड़ो पुलिस सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। बता दें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। मशरक अंचल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थाना स्तर पर शाति समिति की बैठक कर आयोजन समिति के लोगों को मंदिर और पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, भीड़भाड़ के मद्देनजर पूजन दर्शन की व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया हैं। मशरक थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सभी लोगों से अपील है कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। थानाध्यक्ष ने कहा कि कहीं भी कोई असामाजिक तत्वों की गतिविधि की जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें।

20/09/2023

#मशरक सारण, मदारपुर पंचायत के #मगुरहां गांव के जितेंद्र सिंह को मुखिया संघ के अध्यक्ष पद से हटाया गया

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समर्थक मुखिया (बहरौली) अजीत सिंह मशरक प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बने

जितेन्द्र सिंह को सर्वसम्मति से सभी मुखिया ने संघ अध्यक्ष पद से हटाया

👉बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह के बहरौली स्थित आवास पर हुई मुखिया संध के बैठक में कुल- 15 पंचायत के मुखिया में से 13पंचायत के मुखिया बैठक में सर्वसम्मत से अध्यक्ष पद से हटाया।

👉बैठक में चांदकुदरिया पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र कुमार मांझी, कर्णकुदरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, डुमरसन पंचायत के मुखिया बच्चालाल साह, अरना पंचायत के मुखिया अनिल ठाकुर, कवलपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पु सिंह, बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह, बंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पु सिंह, दुरगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, जजौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बरूण कुमार यादव, गंगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परमात्मा मांझी, नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान, सेमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह मौजूद रहे।

 #मशरक प्रखण्ड के पचरुखवा निवासी  मधुसूदन सिंह अवकाश प्राप्त शिक्षक के पुत्र  सिद्धार्थ सिंह को  पोषण पखवाड़ा  2023 में ...
14/09/2023

#मशरक प्रखण्ड के पचरुखवा निवासी मधुसूदन सिंह अवकाश प्राप्त शिक्षक के पुत्र सिद्धार्थ सिंह को पोषण पखवाड़ा 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने एवम बिहार में सारण जिला को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए आई सी डी एस निदेशालय से पोषण माह 2023 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री के द्वारा सम्मान एवम प्रशस्ति पत्र मिला है।
सिद्धार्थ सिंह सारण समाहरणालय जिला प्रोग्राम कार्यालय आई सी डी एस में पोषण अभियान के जिला समन्वयक पद पर वर्ष 2019 से कार्यरत है। इसके पहले ये शिक्षा विभाग में उच्च विद्यालय सह इन्टर कॉलेज महुली चकहन शमकौरियां में शिक्षण का कार्य कर रहे थे। इनका कार्य बहुत ही सराहनीय एवम उत्कृष्ट रहा है।विद्यालय में इनके कार्य की प्रसंशा आज भी होती है।

Address


Telephone

+918651203148

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kuchh Bolo - KBN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share