मढ़ौरा वार्ड नं 3 असोईया से लाइव
#chhathpooja #छठपूजा
जनता तक न्यूज़ को सपोर्ट करें,
स्टेशन में भीड देख का अंदाज़ा लगा सकते है हम बिहारियों के लिए छठ पूजा कितना महत्व रखता है सब को छठ पे अपने घर पहुंचना है।
#छठपूजा #chhathpooja
खरना की शुभकामनाएँ 😇🙏🏻
खरना की शुभकामनाएँ 😇🙏🏻
जनता तक न्यूज़ को सपोर्ट करें,
आज नहाय-खाय के साथ शुरू होगा 4 दिवसीय महापर्व छठ का अनुष्ठान
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
#छठपूजा
🙏
जनता तक न्यूज़ को सपोर्ट करें,
देवी दुर्गा का छठा रूप,मां कात्यायनी करती हैं विवाह की हर बाधा को दूर।
नवदुर्गा के छठे स्वरूप में मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था अतः इनको कात्यायनी कहा जाता है। इनकी चार भुजाओं में अस्त्र शस्त्र और कमल का पुष्प है, इनका वाहन सिंह है। ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं। गोपियों ने कृष्ण की प्राप्ति के लिए इनकी पूजा की थी। विवाह सम्बन्धी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक होती है। योग्य और मनचाहा पति इनकी कृपा से प्राप्त होता है। कन्याओं के शीघ्र विवाह के लिए इनकी पूजा अद्भुत मानी जाती है। मनचाहे विवाह और प्रेम विवाह के लिए भी इनकी उपासना की जाती है। वैवाहिक जीवन के लिए भी इनकी पूजा फलदायी होती है। अगर कुंडली में विवाह के योग क्षीण हों तो भी विवाह हो जाता है। गोधूलि बेला(शाम का समय ) के समय पीले अथवा लाल वस्त्र धारण कर
जनता तक न्यूज़ को सपोर्ट करें,
मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर में भक्तों की नवरात्रों में उमड़ने लगी भीड़ संध्या आरती!
🙏🏻
जनता तक न्यूज़ को सपोर्ट करें,
💐🙏 माँ दुर्गा आपकी हर कामना पूरी करे।
माँ नैना आपके नैनों को ज्योति दे।
माँ चिंतपूर्णी आपकी चिंता हरे।
माँ काली आपके शत्रुओं का नाश करे।
माँ मनसा आपकी हर मनोकामना पूरी करे।
माँ शेरों वाली आपके परिवार को सुख शान्ति दे।
माँ ज्वाला आपके जीवन में रौशनी दे।
माँ लक्ष्मी आपको धन से मालामाल करे। 🙏💐
🌹🚩🔱 जय माता दी 🔱🚩🌹
जनता तक न्यूज़ को सपोर्ट करें,
बिहार सरकार ने छोटे बिजली घरों को बंद करने का फैसला लिया है. राज्य को लंबे अरसे बिजली देने वाले दो यूनिट को NTPC बंद करने की तैयारी में है. कांटी और बरौनी थर्मल प्लांट बंद करने से बिहार में बिजली की समस्या और भी ज्यादा गहरा सकती है.मुजफ्फरपुर के कांटी बिजलीघर सबसे पहले बंद हो रही है. 110 मेगावाट की दो इकाई को एनटीपीसी जल्द बंद करने वाला है.
जनता तक न्यूज़ को सपोर्ट करें,
#jaimatadi
जनता तक न्यूज़ को सपोर्ट करें,
𝙆𝙊𝙇𝙆𝘼𝙏𝘼 𝘿𝙐𝙍𝙂𝘼 𝙋𝙐𝙅𝘼 𝙋𝙐𝙉𝘿𝘼𝙇 2021 ( 𝘽𝙪𝙧𝙟 𝙆𝙝𝙖𝙡𝙞𝙛𝙖 )
जनता तक न्यूज़ को सपोर्ट करें,
जय माँ गढ़देवी!
🙏
जनता तक न्यूज़ को सपोर्ट करें, 🙏
चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर ने मैच ख़त्म होने के बाद स्टेडियम में ही अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया और अंगूठी भी पहनाई. दीपक ने खुद वीडियो और तस्वीरें शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.