Gonda Breaking News

Gonda Breaking News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gonda Breaking News, Media/News Company, Mankapur.

09/01/2025

Lucknow Juggaur launches new project. Contact 7985173219

जिन लोगों को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में टिकने और कदम जमाने के लिए एक गॉडफादर की जरूरत है। बिना गॉडफादर के आप कुछ नही...
07/10/2024

जिन लोगों को लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में टिकने और कदम जमाने के लिए एक गॉडफादर की जरूरत है। बिना गॉडफादर के आप कुछ नहीं कर सकते, उन्हें विजय राज (actor Vijay Raaz) के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। विजय राज, हिंदी सिनेमा का वह कीमती हीरा हैं, जिसकी चमक वक्त के साथ और भी बढ़ती जा रही है। दो दशक से भी लंबे करियर में विजय राज ने कई ऐसे किरदार निभाए जो लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए। लोग उन्हें आज भी फिल्म 'रन' में निभाए कोआ बिरयानी के किरदार से याद करते हैं। हाल ही वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

(Gangubai Kathiawadi) में एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखे और सभी को चौंका दिया।

कड़ी मेहनत और लगन कभी बेकार नहीं जाती और यह बात विजय राज ने साबित की। आज मंडे मोटिवेशन (Monday Motivation) में हम आपको विजय राज की कहानी बताने जा रहे हैं। जिन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में सिर्फ नेपोटिजम का डंका बजता है, उनकी आंखें विजय राज की कहानी से जरूर खुल जाएंगी। विजय राज सिर्फ ऐक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी दमदार आवाज के दम पर एडवर्टाइजिंग की दुनिया में छाए हुए हैं। विजय राज की ऐक्टिंग में इतने रंग हैं कि देखने वाला देखता ही रह जाता है। विजय राज आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत दुख भरे दिन बिताए, पर कभी हिम्मत नहीं हारी।

जब बिस्किट खाकर गुजारे दिन, खराब थी हालत
Film Companion के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बायॉग्रफी में उन दिनों के बारे में बताया था जब वह और विजय राज रूममेट थे और हालत इतनी खराब थी कि पार्ले-जी बिस्किट खाकर गुजारा करते थे। लेकिन विजय राज ने खुद कभी अपने स्ट्रगल या मुश्किल भरे दिनों के बारे में कभी किसी को कुछ नहीं बताया। नवाज ने बताया था कि उनके और विजय राज के दिन इतने खराब थे कि वह नाश्ते से लेकर लंच और डिनर भी सिर्फ पार्ले-जी बिस्किट और चाय ही लेते थे। क्योंकि इतने पैसे ही नहीं थे कि खाने का जुगाड़ कर सकें। फिर वह वक्त भी आया जब बिस्किट भी निपट गए।

स्कूली पढ़ाई के बाद थिएटर
विजय राज पढ़ाई में अच्छे थे। उन्होंने दिल्ली से स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। चूंकि ऐक्टिंग का चस्का था। कलाकार आदमी बनना था, इसलिए विजय राज कॉलेज में ही थिएटर ग्रुप से जुड़ गए। वह छोटे-मोटे नाटकों में हिस्सा लेने लगे। कॉलेज खत्म होते-होते विजय राज के मन में ऐक्टर बनने का ख्वाब पूरा रूप ले चुका था। उन्होंने ठान लिया था कि वह कुछ भी करके ऐक्टर बनकर रहेंगे।

नसीरुद्दीन शाह की बदौलत पहला मौका, खुली किस्मत
ऐक्टर बनने का ख्वाब आंखों में लिए विजय राज मुंबई आ गए। मुंबई आने से पहले विजय राज ने एनएसडी-नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की Repertory Company में काम किया था। इसी के दौरान नसीरुद्दीन शाह की पहली मुलाकात विजय राज से हुई। नसीरुद्दीन शाह ने ही विजय राज का नाम फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' के लिए सुझाया। यह 1999 की बात है। नसीरुद्दीन शाह उस वक्त 'भोपाल एक्सप्रेस' में काम कर रहे थे। नसीरुद्दीन शाह की बदौलत विजय राज को इस फिल्म में काम मिल गया। इस तरहविजय राज ने 1999 में बॉलिवुड की दुनिया में कदम रखे।

यूं बदली जिंदगी, छा गए विजय राज
इसके बाद 2000 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'जंगल' से करियर की कायापलट ही हो गई। उन्होंने 'मॉनसून वेडिंग', 'कंपनी', 'पांच', 'रोड', 'युवा', 'डेल्ही बेली' और 'स्त्री' समेत दर्जनों फिल्में कीं। हर फिल्म में विजय राज के निभाए किरदार ने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई।

16/06/2021

इस ट्रैक्टर के ड्राइवर को 21 तोपो की सलामी

08/06/2021

गोंडा नवाबगंज नंदिनी नगर स्कूल के पास भीषण हादसा 3 लोगों की मृत्यु गाड़ी नंबर यूपी 43 4550 तीनो लोग बाइक से थे जिस भाई को यह गाड़ी नंबर पता हो वह तुरंत उनके परिवार को सूचना दें

Gonda Breaking News एक मल्टीमीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो समावेशी भारत के विचार पर आधारित है,। पत्रकारिता के छेत्र में ...
29/05/2021

Gonda Breaking News एक मल्टीमीडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो समावेशी भारत के विचार पर आधारित है,। पत्रकारिता के छेत्र में जुड़ने के लिये कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करें

11/05/2021

कहोबा पुलिस चौकी प्रभारी ने लगाया सख्त चेकिंग अभियान, व लोगों को किया covid9 से जागरूक

इतना भी आत्मनिर्भर ना बनाओ 🙏🙏
25/04/2021

इतना भी आत्मनिर्भर ना बनाओ 🙏🙏

25/04/2021

Welcome to Gonda Breaking News

Address

Mankapur
271310

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gonda Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share