#मांझी #विधानसभा के #अनवल #पंचायत के #लोगों की यह है #मांग मांझी #भाग्य #विधाता
#मांझी #विधानसभा के #अनवल #पंचायत के #लोगों की यह है #मांग
मांझी #भाग्य #विधाता के अंतर्गत सभी पंचायत का #भ्रमण प्रारंभ है जिसमें पंचायत में जाकर वहां की #धरातल पर चल रही #वस्तु #स्थितियों की #जानकारी को #प्राप्त करने की #पूर्ण रूप से #चेष्टा की जा रही है।
अभी मांझी विधानसभा के अनवल पंचायत का भ्रमण चल रहा है तथा वहां के #स्थानीय लोगों से #बातचीत कर कुछ #ज़रूरी #समस्याओं के बारे में पता चला जिनका #निराकरण #आप #सभी के #सहयोग से ही #संभव है-
1) अनवल पंचायत में एक #रेलवे #हाल्ट की #आवश्यकता है ताकि वहां से उतर के स्थानीय लोग #जलालपुर के वह क्षेत्र जो मेन रोड सिवान से जुड़े हुए हैं जल्दी पहुंच सके।
2) अनवल पंचायत में एक #पीएचसी की आवश्यकता है जहां लोग #सुगमता से अपना #इलाज करा सके और उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े
3) जब तक पीएचसी नहीं बन जाता तब तक अनवल पंचायत के लिए एक #एंबुलेंस की #व्
जानिए इस धार्मिक स्थल के विकास से बदल जाएगा मांझी विधानसभा क्षेत्र का प्रारूप
आज मांझी भाग्य विधाता कार्यक्रम की शुरुआत मांझी विधानसभा के जलालपुर प्रखंड स्थित कुमना गांव में ऋषि कुंभज के आश्रम और मंदिर बाबा जलेश्वरनाथ से शुरू की गई। बाबा जलेश्वर नाथ से आशीर्वाद की कामना है कि मांझी के सामाजिक आर्थिक राजनीतिक विकास और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की इस मुहिम को अपना आशीष प्रदान करें और यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक चले और मांझी में इतिहास रच दे। कुंभज ऋषि को ही दक्षिण भारत में अगस्तय मुनि के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि त्रेता युग में कुंभज ऋषि के आश्रम में कथा सुनने के लिए स्वयं माता पार्वती और भगवान शिव उपस्थित होते थे वही रामायण काल में श्री राम और उनके सभी परिवार के लोग भी कुंभज ऋषि के दर्शन के लिए सदैव इस स्थान पर उपस्थित हुए । दक्षिण भारत के ऋषियों द्वारा प्रार्थना करने पर असुरो के अत्याचार से रक्षा के लिए कुंभज ऋषि वह
मांझी के मुबारकपुर गांव में हरेंद्र यादव हत्याकांड का पर्दाफाश होने के बाद सारण एसपी को धन्यवाद देते हुए तथा वहां के विधायक सत्येंद्र यादव को चेतावनी देते हुए राष्ट्रवादी पार्टी के छपरा,सारण जिला महासचिव भवानी सिंह राणा,
बिहार: सीएम नीतीश के सामने हुआ धमाका. हिरासत में लिया गया एक शख्स. युवक के पास से पटाखा और माचिस की .
बिहार: सीएम नीतीश के सामने हुआ धमाका. हिरासत में लिया गया एक शख्स. युवक के पास से पटाखा और माचिस की तीली हुआ बरामद. सीएम नीतीश कुमार आज नालंदा के सिलाव में निजी यात्रा पर लोगों से मिल रहे थे.
मांझी,युवा ब्राह्मण चेतना मंच(सारण) के तत्वावधान में आज मांझी एवम एकमा प्रखंड की प्रखंड समिति के गठन हेतु एक आम सभा का आयोजन खान पुर ग्राम मे किया गया।सभा की शुरुआत स्वस्तिवाचन के साथ हुई, उसके बाद सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सभा मे उपस्थित प्रदेश कार्य समिति सदस्य पं श्याम सुंदर मिश्र ने सभा को संबोधित करते हुए मंच का परिचय एवम मंच द्वारा किये जा रहे कार्यो एवम संचालित योजनाओं के बारे में सबको बताया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पं शशिप्रकाश मिश्र ने ब्राह्मणों को जागरूक करने हेतु एवम संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश बताया। राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुभाष पांडेय ने महामना के सूत्र वाक्य को आत्मसात करने का निर्देश दिया एवम मंच की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि कैसे मंच बिहार के 36जिलो में एवम भारत के 18 राज्यो में सक्रिय रूप से कार्यरत है। सभा का संचाल