मांझी भाग्य विधाता

मांझी भाग्य विधाता Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from मांझी भाग्य विधाता, Manjhi.

मांझी के विकास,बदलाव और सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तथा मांझी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध होकर चलाए जाने वाला एक सामाजिक मुहिम है,"मांझी भाग्य विधाता"

17/01/2025

#मांझी #विधानसभा के #अनवल #पंचायत के #लोगों की यह है #मांग

मांझी #भाग्य #विधाता के अंतर्गत सभी पंचायत का #भ्रमण प्रारंभ है जिसमें पंचायत में जाकर वहां की #धरातल पर चल रही #वस्तु #स्थितियों की #जानकारी को #प्राप्त करने की #पूर्ण रूप से #चेष्टा की जा रही है।
अभी मांझी विधानसभा के अनवल पंचायत का भ्रमण चल रहा है तथा वहां के #स्थानीय लोगों से #बातचीत कर कुछ #ज़रूरी #समस्याओं के बारे में पता चला जिनका #निराकरण #आप #सभी के #सहयोग से ही #संभव है-
1) अनवल पंचायत में एक #रेलवे #हाल्ट की #आवश्यकता है ताकि वहां से उतर के स्थानीय लोग #जलालपुर के वह क्षेत्र जो मेन रोड सिवान से जुड़े हुए हैं जल्दी पहुंच सके।
2) अनवल पंचायत में एक #पीएचसी की आवश्यकता है जहां लोग #सुगमता से अपना #इलाज करा सके और उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े
3) जब तक पीएचसी नहीं बन जाता तब तक अनवल पंचायत के लिए एक #एंबुलेंस की #व्यवस्था हो जिसकी #सहायता से लोग रात्रि में भी सुगमता से इलाज करने के लिए आ जा सके।
4) सड़क का चौड़ीकरण जल्द हो जिससे लोग सुगमता पूर्वक जा सके। ऐसी पंचायत वासियों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास हो चुका है।
इसके अलावा और भी बहुत सारी छोटी-मोटी बातों की जानकारियां प्राप्त हुई है यदि आप लोग के पास भी और कोई जानकारी है तो ग्रुप में अथवा व्यक्तिगत रूप से दिए गए नंबर पर अवश्य साझा करेंगे।
दिवाकर मिश्रा,संयोजक,मांझी भाग्य विधाता
8810415313

10/01/2025

आज मांझी भाग्य विधाता कार्यक्रम की शुरुआत मांझी विधानसभा के जलालपुर प्रखंड स्थित कुमना गांव में ऋषि कुंभज के आश्रम और मंदिर बाबा जलेश्वरनाथ से शुरू की गई। बाबा जलेश्वर नाथ से आशीर्वाद की कामना है कि मांझी के सामाजिक आर्थिक राजनीतिक विकास और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की इस मुहिम को अपना आशीष प्रदान करें और यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक चले और मांझी में इतिहास रच दे। कुंभज ऋषि को ही दक्षिण भारत में अगस्तय मुनि के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि त्रेता युग में कुंभज ऋषि के आश्रम में कथा सुनने के लिए स्वयं माता पार्वती और भगवान शिव उपस्थित होते थे वही रामायण काल में श्री राम और उनके सभी परिवार के लोग भी कुंभज ऋषि के दर्शन के लिए सदैव इस स्थान पर उपस्थित हुए । दक्षिण भारत के ऋषियों द्वारा प्रार्थना करने पर असुरो के अत्याचार से रक्षा के लिए कुंभज ऋषि वहां गए और अगस्तय मुनि के रूप में प्रसिद्ध हुए क्योंकि उन्होंने समुद्र को अपने चूल्लू में भरकर पी लिया था। इस आश्रम में हर शिवरात्रि भारी भीड़ होती है और मेला लगता है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर जल और दूध के अभिषेक से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। हालांकि कई बार इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ है मांझी भाग्य विधाता के माध्यम से इसी प्रकार के स्थलों को विकसित करने की चर्चा की जाएगी। शुरुआत हो चुकी है। आप सभी का समर्थन और स्नेह चाहिए।
#मांझी #सारण

आज मांझी भाग्य विधाता कार्यक्रम की शुरुआत मांझी विधानसभा के जलालपुर प्रखंड स्थित कुमना गांव में ऋषि कुंभज के आश्रम और मं...
09/01/2025

आज मांझी भाग्य विधाता कार्यक्रम की शुरुआत मांझी विधानसभा के जलालपुर प्रखंड स्थित कुमना गांव में ऋषि कुंभज के आश्रम और मंदिर बाबा जलेश्वरनाथ से शुरू की गई। बाबा जलेश्वर नाथ से आशीर्वाद की कामना है कि मांझी के सामाजिक आर्थिक राजनीतिक विकास और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की इस मुहिम को अपना आशीष प्रदान करें और यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक चले और मांझी में इतिहास रच दे। कुंभज ऋषि को ही दक्षिण भारत में अगस्तय मुनि के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि त्रेता युग में कुंभज ऋषि के आश्रम में कथा सुनने के लिए स्वयं माता पार्वती और भगवान शिव उपस्थित होते थे वही रामायण काल में श्री राम और उनके सभी परिवार के लोग भी कुंभज ऋषि के दर्शन के लिए सदैव इस स्थान पर उपस्थित हुए । दक्षिण भारत के ऋषियों द्वारा प्रार्थना करने पर असुरो के अत्याचार से रक्षा के लिए कुंभज ऋषि वहां गए और अगस्तय मुनि के रूप में प्रसिद्ध हुए क्योंकि उन्होंने समुद्र को अपने चूल्लू में भरकर पी लिया था। इस आश्रम में हर शिवरात्रि भारी भीड़ होती है और मेला लगता है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर जल और दूध के अभिषेक से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। हालांकि कई बार इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ है मांझी भाग्य विधाता के माध्यम से इसी प्रकार के स्थलों को विकसित करने की चर्चा की जाएगी। शुरुआत हो चुकी है। आप सभी का समर्थन और स्नेह चाहिए।
#मांझी #सारण

सुख संपत्ति, सादगी, सफलता, सम्मान और समृद्धि के, मंगलकामनाओं के साथ आपके और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ...
02/01/2025

सुख संपत्ति, सादगी, सफलता, सम्मान और समृद्धि के, मंगलकामनाओं के साथ आपके और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ🎉🎉

14/07/2023

मांझी के मुबारकपुर गांव में हरेंद्र यादव हत्याकांड का पर्दाफाश होने के बाद सारण एसपी को धन्यवाद देते हुए तथा वहां के विधायक सत्येंद्र यादव को चेतावनी देते हुए राष्ट्रवादी पार्टी के छपरा,सारण जिला महासचिव भवानी सिंह राणा,

क्या 2025 मांझी विधानसभा चुनाव के लिए इन्हीं दोनों प्रत्याशी में होगी घनघोर टक्कर, क्या कोई तीसरा विकल्प भी दिखाई देगा?
24/06/2023

क्या 2025 मांझी विधानसभा चुनाव के लिए इन्हीं दोनों प्रत्याशी में होगी घनघोर टक्कर, क्या कोई तीसरा विकल्प भी दिखाई देगा?

24/06/2023
मांझी के राम घाट में रसूलपुर गांव निवासी अनिल भारती के पुत्र आर्यन कुमार की सरयू नदी में डूबने से हुई मौत मृतक आर्यन कुम...
24/06/2023

मांझी के राम घाट में रसूलपुर गांव निवासी अनिल भारती के पुत्र आर्यन कुमार की सरयू नदी में डूबने से हुई मौत मृतक आर्यन कुमार अपने ननिहाल एलियासपुर में शादी समारोह में आया था और सुबह सुबह नहाने के लिए राम घाट पर आया था जहां तैरने नहीं आने के कारण पानी में डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई परिजनों में हाहाकार मच गया,राम घाट पर माहौल गमगीन हो गया।

मांझी में आतंक मचाने वाला बंदर आखिर पकड़ा गया,लोगों ने ली राहत की सांस,आते जाते राहगीरों और लोगों को परेशान करता था,कई ल...
24/06/2023

मांझी में आतंक मचाने वाला बंदर आखिर पकड़ा गया,लोगों ने ली राहत की सांस,आते जाते राहगीरों और लोगों को परेशान करता था,कई लोगों को काट कर रखा था घायल

21 जून को मुबारकपुर हत्याकांड के मुद्दे पर दिन के 2 बजे से मांझी ब्लॉक परिसर के सामने  महापंचायत आयोजित हुआ। मुबारक़पुर ग...
24/06/2023

21 जून को मुबारकपुर हत्याकांड के मुद्दे पर दिन के 2 बजे से मांझी ब्लॉक परिसर के सामने महापंचायत आयोजित हुआ। मुबारक़पुर गन्दी राजनीति का सेंटर बनते जा रहा है। विगत दो सालों में मुबारक़ पुर में हुई घटनायें आम इंसान के मन को आतंकित करती हैं। पुलिस प्रशासन इस पुरे मामले के उदभेदन में अब तक नाकाम रही है। किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।कौन इस पूरी घटना को संचालित कर रहा है पुलिस प्रशासन सही सही इस बात का पता लगाए।

https://youtu.be/aUf76DKHEDI
01/08/2022

https://youtu.be/aUf76DKHEDI

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार पहुंचने पर हर तरफ खलबली मची हुई है चाहे वह भाजपा के ने.....

13/04/2022

बिहार: सीएम नीतीश के सामने हुआ धमाका. हिरासत में लिया गया एक शख्स. युवक के पास से पटाखा और माचिस की तीली हुआ बरामद. सीएम नीतीश कुमार आज नालंदा के सिलाव में निजी यात्रा पर लोगों से मिल रहे थे.

Address

Manjhi

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+916204541718

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मांझी भाग्य विधाता posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share