Mandsaur Times

Mandsaur Times कबीर मिशन समाचार पत्र की एजेंसी देना है

31/03/2024

#मंदसौर-नीमच--/आज कर्नाटक राज्य महामहिम राज्यपाल महोदय डॉक्टर थावरचंद जी गहलोत साहब, अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज जी परमार इंदौर एवं आलोट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री जितेंद्र जी गहलोत से निवास स्थान पर पहुंच कर भादवामाताजी 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन अखिल भारतीय मालवीय समाज समिति मंदसौर-नीमच जिले के साथियों ने आत्मीय मुलाकात कर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु आमंत्रित किया गया।

Mandsaur Times
Ashok Khinchi Ashok Khichi Manoj Parmar

28/03/2024

पिपलियामंडी- घर में घुसे बदमाश, और चुराया नशा, पर बुजुर्ग महिला का क्या कुसूर, रास्ते में आई, तो उतारा मौत के घाट, हथियारों से हमला, सुबह मिली खून से लतपत लाश, जघन्य हत्याकांड से पुलिस भी हैरान, मामला पिपलियामंडी थाना क्षेत्र का है!

Mandsaur Times

27/03/2024

मध्यप्रदेश के #मंदसौर जिले के #नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कोटड़ा बहादुर मे 100 के करीब भेड़ के अज्ञात कारण से मौत हो गई। बता जा रहा है कि बीडीओ ने एक पानी की खेल से पानी पिया था उसके बाद यह घटना घटित हुई।

25/03/2024
23/03/2024

मंदसौर //-पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा
आगामी पर्व होली के संबंध में जनहित में जारी अपील।
पत्रकार राहुल मेहर

20/03/2024

ब्रेकिंग न्यूज़
कोटा से किडनेप नही हुई थी छात्रा.. खुद रची साजिश...

विदेश मे पढ़ने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर की प्लानिंग पुलिस ने किया खुलासा
एसपी अमृता दुहन ने बताया कि छात्रा के साथ कोई वारदात नही
Mandsaur Times

18/03/2024

वास्तविक पत्रकारों के हित संवर्धन के लिए जिला प्रेस क्लब जावरा सदैव सक्रिय रहेगा, अध्यक्ष जगदीश राठौर द्वारा 31 पदाधिकारीयो के नाम घोषित


जावरा, पिपलोदा, ताल एवं आलोट तहसील को मिलाकर नवगठित जिला प्रेस क्लब जावरा के पदाधिकारीयो एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की पहली मीटिंग सामूहिक मीटिंग में सर्वसम्मति मनोनीत अध्यक्ष पत्रकार जगदीश राठौर ने सभी पदाधिकारी एवं कार्य समिति सहित 31 पत्रकारों के नाम की घोषणा की । करीब 2 घंटे चली मीटिंग में पत्रकार को हित में अनेक निर्णय लिए गए । घोषणा के पश्चात अध्यक्ष श्री राठौर ने मीडिया को बताया कि जिला बास्केटबॉल संघ जावरा, आरएसएस जिला जावरा, बजरंग दल जिला जावरा एवं विश्व हिंदू परिषद जिला जावरा की तर्ज पर जिला प्रेस क्लब जावरा का गठन किया गया है । जन चेतना मंच करीब 26 वर्षों से मीडिया एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से जिला बनाने हेतु प्रयत्नशील है और उम्मीद है कि शीघ्र जावरा जिला घोषित होगा। पत्रकारिता के उच्चतम मानदंड के अनुरूप सभी एकजुट होकर मध्य प्रदेश की पत्रकारिता में एक अमिट छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे । आपने कहा कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की घोषणा की लेकिन यह घोषणा अभी घोषणा तक सीमित रह गई है। वास्तविक पत्रकार को अधिकारियों द्वारा द्वारा पत्रकार नहीं मानने पर जिला प्रेस क्लब जावरा ठोस व्यवस्था करेगी । पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने पर आपने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा सन 2010 में सभी पुलिस अधीक्षक को परिपत्र जारी किए हैं कि पत्रकारों के खिलाफ शिकायत आने पर डीआईजी एवं एसपी स्तर पर जांच की जाए और उसके बाद प्रकरण दर्ज किया जाए हमारी कोशिश होगी कि पत्रकारों पर झूठे मुकदमे ना हो। बैठक में महामंत्री भेरूलाल मालवीय,उपाध्यक्ष डॉ जाकिर कुरैशी, एजाज शेख, राकेश मालवीय, मुकेश नाथ, वाजिद पठान,विजय राठौर, जेपी मालानी, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, कमलेश जायसवाल, राजू मेवाड़ा, पवन धाकड़, वाहिद पठान, लखन पवार, आरिफ खान एवं सुश्री ज्योति नीलम चंद्रावत ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अंत में महामंत्री भेरूलाल मालवीय ने आभार माना । मीटिंग के पूर्व पत्रकारों ने 500 साल प्राचीन श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर अभिषेक एवं पूजा अर्चना की ।

10/03/2024

#भोपाल- मंत्रालय में लगी आग पर #जीतू_पटवारी का बयान

पांच बार लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आग लगाइ है वल्लभ भवन में,जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला,, #वल्लभ_भवन में आग लगाई गई है,ये सरकारी आग हे, भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आग लगाई गई है
Mandsaur Times

09/03/2024

वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर लगी आग

09/03/2024

-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वल्लभ भवन में
लगी आग के कारणों की विस्तृत जानकारी मांगी !

पत्रकार राहुल मेहर

08/03/2024

उज्जैन -महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की.!

04/03/2024

लोकसभा में खूब खिलेगा कमल,
बातों ही बातों में ये कह दिया गुप्ता ने

नीमच।

अवसर था लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के स्वागत का भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के स्वागत के बाद सुधीर गुप्ता ने कहा कि हम तो पूरे संसदीय क्षेत्र में फूल चुनने चले हैं और यह फूल अब मतगणना के दिन निकलेंगे।
मैं भारत के चप्पे छपे पर जाने का आदि रहा हूं लेकिन मेरे संसदीय क्षेत्र का कोई घर ऐसा नहीं है जिसमें फुलवारी में अब मोदी का फूल नहीं है कमल का फूल इंतजार कर रहा है उन तारीखों का जब मतगणना में फूल के लिए जाए खूब खेलेंगे साहब खूब आनंद से यह प्यार उपहार के रूप में नीमच मंदसौर जावरा की जनता देने वाली है लाभदायक दिल अब मोदी के दिल से दिल मिलकर आगे बढ़े

28/02/2024

दीदी से पढ़ाई लिखाई की बातें-
हंसिया की जगह कलम उठाई थी..आज भी हँसिया चला लेते हैं लेकिन बहन जी कलम नहीं चला पाती। एक उमर होती है पढ़ाई लिखाई की जो निकल जाये तो दोबारा नहीं आती है। बहन व पाँच बुआ में से सभी अनपढ़ हैं आज पछताती हैं कि हमें पढ़ाया नहीं लेकिन बच्चों को पढ़ा रही हैं ये बेहतर संकेत हैं। एक उमर होती है संभलने के लिए और शिक्षा पर्याप्त है क़िस्मत बदलने के लिए। बंदूक़ की गोली दुश्मन को एक सेकंड में निपटा सकती है लेकिन कलम की ताक़त कई दुश्मनों को निपटाती है। कॉपी कलम किताब उठाइये-देश को समृद्ध बनाइए। #जयजवानजयकिसान

25/02/2024

संत रविदास जी की जयंती पर निकला कलश एवं चल समारोह!

22/02/2024

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी आगामी 29 फरवरी को प्रदेश के विकास को गति देने वाले विभिन्न विकास कार्यों का (वर्चुअली) लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

प्रधानमंत्री जी के आगमन से पहले आदरणीय केन्द्रीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी भी मध्यप्रदेश आकार नए कार्यों की शुरुआत करेंगे।

मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री जी का अभिनंदन करता हूँ: CM

Dr Mohan Yadav

22/02/2024

म​हर्षि बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज का राज्यसभा के लिए निर्वाचित होना, उज्जैन और मध्यप्रदेश सहित पूरे संत समाज के लिए गौरव की बात है।

मैं उमेशनाथ जी को कोटिश: बधाई देता हूं : CM

Dr Mohan Yadav

22/02/2024

राजगढ़-माही पंचकोशी पदयात्रा पहुंची राजगढ़ ,जगह जगह किया भव्य स्वागत , महा प्रसादि की वितरण.!

21/02/2024

खबर –भोपाल

MP कांग्रेस BJP सरकार के खिलाफ करेगी बड़ा आंदोलन.

गेंहू की 2700 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी की मांग को लेकर होगा आंदोलन
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बयान- BJP ने चुनाव के पहले किया था किसानों से 2700 रुपये में गेंहू खरीदने का वादा...
कांग्रेस गेंहू खरीदी केंद्रों से लेकर ब्लॉक और जिलों में करेगी प्रदर्शन...

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान......

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारो को लेकर तैयारी चल रही है...

जिस सीट पर जो लोकप्रिय नेता होगा, उसे उम्मीदवार बनाया जाएगा.....

बड़ा नेता हो या छोटा कार्यकर्ता जिसका नाम आयेगा उसे टिकिट दिया जाएगा.....

50 प्रतिशत टिकिट युवाओं को टिकिट दिया जाएगा.....

और जल्द ही सही समय पर टिकिट घोषित कर दिए जाएंगे.....

*सरकार के लगातार कर्ज लेने पर बोले पटवारी*

मध्यप्रदेश में पहले हमने देखा था, झूठ और बेरोजगारी के मामा को! अब हम कर्ज और क्राइम के काका को देख रहे हैं!

मामा आए, 30 हजार रजिस्टर्ड झूठ बोल गए! हर एग्जाम में धांधली हुई! लाड़ली बहनों के साथ धोखा हुआ!

मतलब झूठ और बेरोजगारी के मामा आए! जनता से झूठा रिश्ता बनाया और जनता को ही "मामू" बनकर चले गए!

झूठी बातें, झूठे दावे, झूठे वादे करते हुए "मीठा" बोलना, यह शिवराज के शासन का पर्याय था!

अब आए हैं क्राइम और कर्ज के काका! रोजाना गंभीर किस्म के अपराध होते हैं! पुलिस वालों पर ही गोलियां चलती है! गैंगरेप होते रहते हैं! भाजपा के अनुषांगिक संगठनों से जुड़े लोग आदिवासियों को पीटते हैं!

सच्चाई है कि मोहन यादव सरकार के दो महीना में क्राइम का ग्राफ सबसे ज्यादा हो गया है! यह स्थिति तब है जब हमारे मुख्यमंत्री जी प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं!

अराजक हो चुकी व्यवस्था को संभालने के लिए मुख्यमंत्री जी एक अधिकारी का तबादला करते हैं, तो दूसरी जगह कोई दूसरा फिर वही गलती करता है, सीधे मुख्यमंत्री को चुनौती देता है!

सरकार ने फिर से पांच हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है! मोहन सरकार ने सत्ता संभालते ही 1 महीने के अंदर में ही 23 जनवरी 2024 को 2500 करोड़ का कर्ज ले लिया....

इसके 15 दिन बाद फिर 7 फरवरी 2024 को 3000 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया. इस तरह देखा जाए तो नई सरकार गठित होने के बाद सरकार ने 15 दिन के अंदर में ही 5500 करोड़ का कर्ज ले लिया है!

कर्ज लेकर मंत्रियों के बंगले सजाना है! सरकार की सुख सुविधाओं पर खर्च करना है! लेकिन लाडली बहनों को ₹3000 प्रतिमाह नहीं देना है! गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल भी नहीं देना है! धान के लिए वादा करने के बावजूद 3100 रुपए प्रति क्विंटल का मूल्य नहीं देना है!

प्रदेशवासियों पहले हमने झूठ और बेरोजगारी के मामा को देखा अब हम क्राइम और कर्ज के काका को देख रहे हैं!

झूठ और जुमलों के जरिए रिश्ते बनाने वाले भाजपा नेता आर्थिक अराजकता का जवाब कब देंगे? कीचड़ के ऊपर कालीन कब तक बिछाया जाएगा?

लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही पहले जनता के सवालों के जवाब दे! ताकि, झूठे वादे करने वाले मुंह से, फिर कोई नया झूठ निकल नहीं पाए..…..

18/02/2024

बड़ी खबर

तमाम अटकलो के बीच कमलनाथ से मिले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

मीडिया से बातचीत में बोले सज्जन सिंह वर्मा : कमलनाथ जी का फिलहाल कांग्रेस छोड़ने का कोई प्लान नहीं

पार्टी छोड़ने की बात पर बोले वर्मा, ऐसे फैसले सामूहिक रूप से होते हैं

वर्मा बोले, कमलनाथ जी की बात ज़रूर हुई राहुल गाँधी से परन्तु व आगामी न्याय यात्रा को लेकर

वर्मा बोले,जीतू पटवारी को लेकर कोई नाराज़गी नहीं

कमलनाथ कल भी और आज भी कांग्रेस के साथ, नेहरू -गाँधी परिवार से उनके पारिवारिक रिश्ते, 40साल से कांग्रेस से जुड़े हैं

17/02/2024

भोपाल कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष जीतू पटवारी की मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस पुर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को लेकर।

17/02/2024

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का जबलपुर में पत्रकारवार्ता में दिया गया बयान

17/02/2024

पुर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की दिल्ली में मिडिया से चर्चा।

16/02/2024

Mp News जीतू पटवारी ने की मीडिया से चर्चा

14/02/2024

#मंदसौर- #भिल्याखेड़ी में होम #लोन की #किस्त जमा नहीं होने
पर #कंपनी ने घर पर लगाया ताला,सदमे से वृद्ध आदमी की #मौत।

Mandsaur Times

12/02/2024

दलोदा में अवैध तिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है दलौदा स्टेशन रोड

09/02/2024

*मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा क्षेत्र की पिपलियामंडी नगर परिषद के CMO नही रहते अपने ऑफिस। पिपलियामंडी नगर की जनता हो रही है परेशान।*

05/02/2024

श्री साँवरिया सेठ की बारात का भव्य जुलूस निकाला
तुलसी विवाह पर श्रद्धालु भक्तों ने किया दान पुण्य लिया लाभ

मन्दसौर /भालोट श्री साँवलिया सेठ मंडफिया चित्तौड़गढ़ से भगवान की बारात गांव मध्यप्रदेश भालोट में पहुंची जहां पर सोमवार को भगवान श्री साँवरियासेठ मंडफिया से बारात लेकर पधारे ग्राम भालोट में राजाराम कुमावत की ओर से माता तुलसा विवाह ओर पुत्री कृष्णा,अपने पुत्र अजय का विवाह आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। भालोट इतिहास में पहली बार भगवान श्री साँवरियासेठ बारात लेकर पधारे भगवान साँवलियासेठ की झांकी हाथी पर बिठाकर के पूरे गांव में बड़े हर्ष उल्लास के साथ बैंड बाजे द्वारा पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई ग्रामीणों ने फूलों से उनका स्वागत किया गया जो गांव के हनुमान मंदिर परिसर में भगवान का तोरण की रस्म पूरी हुई जिसमें बड़े धूमधाम के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाए गए श्रद्धालु भक्तों ने कन्यादान पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ दान पुण्य कर धर्म पुण्य का लाभ लिया। जिसमें आसपास क्षेत्र से सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे सम्मिलित हुए।

05/02/2024

बाईट:-शिवानी गर्ग ,एसडीएम सीतामऊ

Address

Mandsaur
458883

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mandsaur Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mandsaur Times:

Videos

Share



You may also like