आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले की नैनपुर जनपद के अंतर्गत आने वाली पिंडरई पंचायत में सरकारी पैसे की होली खेली जा रही है जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी तथा कर्मचारियों की सांठगांठ से सरकार को करोड़ों का चूना लग चुका है चाहे पुलिया हो या स्टॉप डैम या फिर सड़क ऐसा कोई निर्माण कार्य नही है जहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर भ्रष्टाचार न किया हो आर ई एस के इंजीनियर श्री आर्मो के खुले संरक्षण से जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार के मैदान में अपनी राजनीति के बल पे लंबे लंबे दांव खेल रहे है करोड़ों के काम में अधिकारी और जनप्रतिनिधि 50% की भागीदारी से काम कर रहे है जहां 50 लाख के काम को मात्र 10 लाख में करके बाकी पैसे सरकारी खजाने से निकाल के पिंडरई के भाग्यविधाता अपनी खुद के कोष में जमा कर रहे है
पिंडरई के लगभग बहुत से दिग्गज आज ठेकेदारी में अपनी किस्मत आ
*मंडला ब्रेकिंग*
*मंडला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बकोरी के पास यात्री बस पलटी 9 यात्री घायल*
*जिसमे 6 की हालत गंभीर*
*यात्री बस जबलपुर से मंडला की ओर आ रही थी*
*दुर्घटना का कारण अज्ञात*
*इन हादसों के लिए पूरी तरह* *जिला प्रशासन जिम्मेदार है! यदि समय रहते रायपुर-जबलपुर NH 30 का बबेहा पुल सुधर जाता तो निवास मार्ग से सकरी सड़क होने के कारण से आवागमन नहीं होता ना ही ये हादसे होते!*
विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने मंडला पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते विकास यात्रा से काफी संतुष्ट नज़र आए। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस विकास यात्रा के जरिये हम नगर पालिका क्षेत्रों के हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्राम पंचायत तक पहुंचे। लोग विकास को महसूस कर रहे है। आवास, पानी, बिजली और अधोसंरचना के विकास के काम बड़ी संख्या में में सरकार ने किया है। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री और देश के प्रधान मंत्री की तारीफ की। फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाप उनकी पार्टी ने किया और अब वो जनता को गुमराह कर रहे है। कुलस्ते के अपने लगभग 20 मिनिट के भाषण में भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा कि सामने अधिककंश कुर्सियों पर ज
शिक्षा विभाग का बड़ा घोटाला जल्द होगा खुलासा #nainpur #भ्रष्टाचार #सचकेसाथ #सच