Parikrama Live

Parikrama Live परिक्रमा लाइव जिसके माध्यम से आप देवभूमि हिमाचल प्रदेश के देव स्थलों परिक्रमा कर सकते हैं तथा देवभूमि की हर सामाजिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
(1)

04/11/2024
Jai mata rani🙏🙏🙏
04/11/2024

Jai mata rani🙏🙏🙏

माता पिता के आशिर्वाद तथा देवी देवताओं की कृपा, और आप सभी का प्यार  यूं ही सदैव बनी रहे ।
01/11/2024

माता पिता के आशिर्वाद तथा देवी देवताओं की कृपा, और आप सभी का प्यार यूं ही सदैव बनी रहे ।

31/10/2024

आप सभी को परिक्रमा लाइव की टीम की तरफ़ से दिवाली की हार्दिक शुभकामना 🙏

30/10/2024

*आप सभी को आगामी पंच दिवसीय दीप पर्व महोत्सव की अनंत हार्दिक शुभकामनायें-*

*1 धनतेरस=* समुद्र मंथन से आयुर्वेद अमृत कलश लिये प्रकट हुये चौदहवें रत्न भगवान् धनवंतरी आपको, आपके पूरे परिवार को उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व उत्कृष्ट रोग-प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करें-

*2 रूप चतुर्दशी=* आप को व आपके परिवार को अप्रतिम सौंदर्य व रूप यौवन प्रदान करें -

*3 दीपावली=* देवी लक्ष्मी आप पर इतनी प्रसन्न हो कि आप के घर को धन धान्य से परिपूर्ण कर आप के पास ही स्थाई वास करे-

*4 गोवर्धन=* आप के सम्पूर्ण खेत-खलिहान, यानी आय के स्त्रोत इतने फलें-फूलें कि आपकी अनन्त पीढ़ियों तक किसी भी वस्तु का अभाव न हो'

*5 भैया दूज=* भाई बहन में अटूट प्रेम दे,बहन कभी अपने आप को असहज महसूस न करे और बहन द्वारा भाई के माथे पर लगाया गया तिलक स्वर्णिम पुष्प की तरह हमेशा महकता रहे-

*यह पांच दिवसीय दीप महोत्सव आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य,सुख-समृद्धि, आत्मसंतोष, शांति, स्फूर्ति और ऊर्जा दायक हो ‌सभी का कल्याण हो ऐसी अनंत मंगलकामना-*
🙏🏻
🪔🪔

30/10/2024

धनतेरस को सोना-चांदी खरीदने की परम्परा का रहस्य क्या आप जानते हैं? कमेंट करे

राज माता बगला मुखी  की जाग होम की आप सब को हार्दिक शुभकामना  🙏🙏
30/10/2024

राज माता बगला मुखी की जाग होम की आप सब को हार्दिक शुभकामना 🙏🙏

29/10/2024

उत्तराम्नाय शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी :- दीपावली पर्व अर्द्धरात्री कालीन युक्त अमावस्या को मनाया जाता है और पांच प्रमुख कार्य भी अमावस्या युक्त रात्री में सम्पन्न किये जाते है जिसमे महालक्ष्मी पूजन दीपदान उल्का मुख दर्शन और नक्त ब्रत पारण और निशिथ काल (11:39 रात्री से 12:31 रात्री ) में पूजन और साधना की जाती है ! 1 नवम्बर को अमावस्या सांय 6:16 मिनट तक है और सूर्यास्त सांय 5:36 मिनट तक है तथा प्रदोष काल मात्र 40 मिनट का है और रात्रिकालीन अमावस्या का पूर्ण अभाव है जबकि 31 अक्टूबर को सम्पूर्ण प्रदोष काल अर्धरात्री व्यापिनी अमावस्या और निशीथ काल में भी अमावस्या तिथि है इस अमावस्या युक्त निशीथ काल में माँ महालक्ष्मी इस धरा के भ्रमण पर निकलतीं है अतः 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाना शास्त्रोचित है

दर्शन - देवी शिकारी भगवती जी
28/10/2024

दर्शन - देवी शिकारी भगवती जी

देवी कोयला जी राजगढ़ और देव कांढलू बाला कामेश्वर जी के दर्शन।
28/10/2024

देवी कोयला जी राजगढ़ और देव कांढलू बाला कामेश्वर जी के दर्शन।

चलो अब इसे तो मान लेंगे,  शुभ दिपावली।
27/10/2024

चलो अब इसे तो मान लेंगे, शुभ दिपावली।

स्यांज पहुंचे बड़ा देव कमरुनाग जी
27/10/2024

स्यांज पहुंचे बड़ा देव कमरुनाग जी

देव कमरुनाग जी का बगलामुखी बाखली मंदिर आगमन 🙏🙏❤️❤️❤️
27/10/2024

देव कमरुनाग जी का बगलामुखी बाखली मंदिर आगमन 🙏🙏❤️❤️❤️

27/10/2024

ज्योतिषियों में छिड़ी खुद को सही साबित करने की जंग, सोशल मिडिया में सभी ज्योतिषियों द्वारा अपना अपना दावा दिपावली के आयोजन को लेकर किया जा रहा है। आम जनमानस से अनुरोध है कि फालतू के चक्करों में ना पड़ते हुए जो खुद को भाए वो करें। इन लोगों का व्यवसाय /आजिविका का साधन है यह जिसमें हम सभी आम जनमानस पिस्ते है।

Address

Mandi
175002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parikrama Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share