सुंदरनगर की शुकदेव वाटिका पार्क किनारे शौचालय बदहाल,पानी बह रहा व्यर्थ #mandilive अधिकारी मौन
मंडी लोक सभा के लिए कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक और पूर्व में एमएलसी (एमपी) रहे संजय दत्त #mandilive
भाजपा प्रत्याशी और विधायक कर रहे बेतुकी बयानबाजी : : सोहन लाल ठाकुर #mandilive
गोमास निर्यात करने वाली कंपनियों ने भाजपा को दिया सबसे ज्यादा चंदा
सुंदरनगर । कांग्रेस प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी कंगना और स्थानीय भाजपा विधायक राकेश जमवाल पर बेतुकी बयानबाजी का आरोप लगाते हुए करारा जवाब दिया और कहा कि यह दोनो ही जनता को गुमराह कर रहे है। यह मर्यादित भाषा का उपयोग नही कर रहे है। दुष्ट जैसे निम्न स्तर के लफ्जो का उपयोग हो रहा।सिटिंग विधायक साथी विधायको को बोल रहे कि इनका वजूद क्या है और बोल रहे कि आपकी औकात क्या है। लेकिन अपना वजूद भूल रहे है।
बीजेपी प्रत्याशी पप्पू जैसे शब्दों का उपयोग कर रहे है।
उन्होंने कहा कि एलेक्रटोल बॉन्ड में सबसे ज्यादा 7 हजार करोड़ का चंदा बीजेपी सरकार को मिला यह चंदा
डिफॉल्टर कंपनियों द्वारा
नामी कारोबारी से 94 अंग्रेजी , 14 देसी शराब का अवैध जखीरा बरामद #mandilive
धर्मपुर: आबकारी विभाग की टीम ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सजाओ पीपलू बाजार में एक नामी कारोबारी के यहां से अवैध शराब का बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया है। विभाग मंडी के उपायुक्त मनोज डोगरा के अनुसार इस कार्रवाई को विभाग के निरीक्षक अनिल सोनी सतीश और प्रकाश के नेतृत्व में अमल में लाई गई है। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और जब क्षेत्र के नाम में कारोबारी किशोरी लाल गुप्ता सजाओ पीपलू के यहां दबिश दी तो उसके घर से 94 अंग्रेजी शराब और 14 देसी शराब की अवैध बोतले बरामद की है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई तेज कर दी है और वहीं अवैध शराब को विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। गौर हो कि मंडी जिला में पहले भी जहरीली शराब से
20 हजार किलोमीटर की सर्विस उपरांत पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में खड़ी की कार में लगी आग #mandilive
कंगना संग सेल्फी को महिलाओ और लड़कियों में मची होड़ , खाने के टेबल तक पहुंचे #mandilive
सुंदरनगर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत लेक व्यू सभागार में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पहुंची कंगना रनोत को देखने और सेल्फी लेने वालो की भी भीड़ जम कर देखने को मिली। लड़किया और महिलाओं
इतनी तादाद में थी कि कुर्सियां कम पड़ गई। वही जैसे ही कंगना का सबोधन खत्म हुआ मंच पर कंगना संग सेल्फी लेने को महिलाओं और लड़कियों का हजूम देखने को मिला।इसी बीच भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सेल्फिया ली।सेल्फी लेने को तकरीबन पंद्रह मिंट तक लोग कंगना को घेरे रहे आखिर जैसे तैसे कंगना को दूसरी मंजिल पर खाने के टेबल तक पहुंचाया गया। खाना खाने के दौरान भी लोग कंगना संग जबरदस्ती सेल्फी लेते दिखे जिस पर कुछ लोगो को सुरक्षा अमले में शामिल लोगो से झाड़ भी खानी पड़ी।
वोट कंगना को नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ,
सुंदरनगर लेकव्यू सभागार से मंडी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत #mandilive
सुंदरनगर लेकव्यू सभागार से मंडी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत #mandilive
सुंदरनगर लेकव्यू सभागार से मंडी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत के पहुंचने से पूर्व #mandilive
सुंदरनगर के 23- भड़ोह मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित #mandiilive
विधायक के 4 -4 पेट्रोल पंप, कॉलेज, फ्लैट , शोरूम, मेडिकल शॉप , संपतियों के आरोपो की हो जाँच: अभिषेक ठाकुर #mandilive दाल मे कुछ काला या पूरी दाल काली है पीएम ईडी से करवाए जाँच
कमीशन के चक्कर मे 23 करोड़ की योजना लाई गई और लोगो को गन्दा पानी पिलाया जा रहा
मंडी ब्यूरो : सुंदरनगर मे प्रेस वार्ता को संभोधित करते हुए पूर्व वन मंत्री के सपुत्र व आजाद प्रत्याशी अभिषेक ठाकुर ने कहा कि दाल मे कुछ काला या पूरी दाल काली है यह केंद्रीय एजेंसिया जाँच करे। जिस तरह से क्षेत्र मे चर्चा मे है कि पूर्व विधायक ने नाजायज संप्तिया बना ली है ,कितनी कंपनियों मे हिस्सेदारी है। 4 -4 पेट्रोल पंप, कॉलेज, विदेश मे फ्लैट , शोरूम, मेडिकल शॉप , संपतियों के आरोपो की जाँच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहा भी जाते है वहा यही चर्चा।
कमीशन के चक्कर मे 23 करोड़ की योजना लाई गई और शहर के लोगो को गन्दा पानी पिलाया जा रहा है। ज
पूछती है सुंदरनगर की जनता: अभिषेक ठाकुर
#mandilive
आजाद प्रत्याशी ने प्रेस वार्ता में जड़े गंभीर आरोप
आजाद प्रत्याशी अभिषेक ठाकुर का सुंदरनगर के MLSM कॉलेज से बीबीएमबी कॉलोनी तक रोड़ शो
#mandiilive
सुन्दरनगर के सोढ़ी परिवार के घर फिर से गुछियो का अंबार #mandilive 30 हजार किलो है मार्कीट रेट
देखे जब हेलिकॉप्टर ग्राउंड के किनारे से गुजरा व्यक्ति तो पुलिस ने कैसे किया बर्ताव #mandilive
सुंदरनगर में पीएम की रैली के मद्देनजर बीबीएमबी
कालोनी में रिहर्सल के दौरान भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर