Samachar Abhi Tak

Samachar Abhi Tak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Samachar Abhi Tak, News & Media Website, Mandi, Mandi.

मुझे माफ़ कर दो Kangana Ranaut जिसे पंजाबी लोग शेरनी बोल रहे थे, वह  डरपोक चुहिया निकली ... खुद भी और परिवार भी हाथ जोड़...
10/06/2024

मुझे माफ़ कर दो Kangana Ranaut
जिसे पंजाबी लोग शेरनी बोल रहे थे, वह डरपोक चुहिया निकली ... खुद भी और परिवार भी हाथ जोड़कर मांग रहा है माफी.. वर्दी को भी कलंकित किया देश की सुरक्षा को भी कलंकित किया और नौकरी से भी गयी ..

जब गले मिले शाहरुख खान और अक्षय कुमार, दोनों नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में पहुंचे थे
09/06/2024

जब गले मिले शाहरुख खान और अक्षय कुमार, दोनों नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में पहुंचे थे

दुःखद घटना! मंडी-जंजैहली सड़क पर औहण के समीप कार हादसा: (राजपुरा)बिलासपुर के दंपती की दर्दनाक मौत: उनके दो बच्चों (एक सा...
09/06/2024

दुःखद घटना! मंडी-जंजैहली सड़क पर औहण के समीप कार हादसा: (राजपुरा)बिलासपुर के दंपती की दर्दनाक मौत: उनके दो बच्चों (एक साल की बेटी व चार साल का बेटा) सहित पांच घायल: शिकारी माता मंदिर जा रहे थे दर्शन करने 😢😢

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर   के नेताओं की बैठक के बाद, एक प्रस्ताव पास किया गया. इस प्रस्ताव में   नेताओं ने सर्वसम...
05/06/2024

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर के नेताओं की बैठक के बाद, एक प्रस्ताव पास किया गया. इस प्रस्ताव में नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना.

05/06/2024
गोहर : बासा कॉलेज में एडमिशन शुरू।
05/06/2024

गोहर : बासा कॉलेज में एडमिशन शुरू।

  : शिमला में सर्कुलर रोड पर नवबहार से चिकित्सा महाविद्यालय तक बनाई जाएगी 890 मीटर सुरंगः मुख्यमंत्री सुरंग के निर्माण प...
05/06/2024

: शिमला में सर्कुलर रोड पर नवबहार से चिकित्सा महाविद्यालय तक बनाई जाएगी 890 मीटर सुरंगः मुख्यमंत्री

सुरंग के निर्माण पर व्यय होंगे 295 करोड़ रुपये

शहर में तारों को भूमिगत करने की परियोजना के लिए 23 करोड़ रुपये का प्रावधान

शिमला शहर में यातायात की समस्या के निवारण के लिए राज्य सरकार जाखू पहाड़ी के नीचे नव बहार पेट्रोल पंप के समीप से सर्कुलर रोड पर चिकित्सा महाविद्यालय शिमला तक 890 मीटर लंबी डबल लेन सुरंग का निर्माण करेगी। यह बात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां लोक निर्माण विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग का निर्माण 295 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसमें से 100 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं और इस माह के अंत तक निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिमला शहर में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को वाहनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सर्कुलर रोड़ पर सभी बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए। इसके दृष्टिगत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्कुलर रोड़ को चौड़ा एवं सुदृढ़ करने के लिए 122 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पार्किंग से संबंधित आधारभूत ढांचे को भी सुदृढ़ किया जाएगा तथा 3000 अतिरिक्त वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा सृजित की जाएगी।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला शहर में ओवरहेड तारों को हटाने की योजना पर दृढ़ता से कार्य कर रही है। इसके दृष्टिगत विद्युत केबल और ऑप्टिकल फाइबर के लिए भूमिगत डक्ट बिछाई जाएंगी। इस परियोजना के प्रारंभिक चरण में माल रोड, लोअर बाजार तथा मिडिल बाजार क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा और लगभग 23 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सभी परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि प्रदेशवासियों को लाभान्वित किया जा सके।
बैठक में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्त्य सिंह, विधायक हरीश जनारथा, प्रधान सचिव देवेश कुमार तथा डॉ. अमनदीप गर्ग, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण एन.के. सिंह, प्रधान मुख्य अरण्यपाल, वन, राजीव कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे..!

  : नादौन विधानसभा क्षेत्र के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं : मुख्यमंत्रीकांग्रेस के बिकाऊ विधायक निचले हिमाचल के म...
29/05/2024

: नादौन विधानसभा क्षेत्र के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं : मुख्यमंत्री

कांग्रेस के बिकाऊ विधायक निचले हिमाचल के मुख्यमंत्री को हटाने में लगे रहे

मेडिकल कॉलेज को लेकर झूठ बोलने में अनुराग ठाकुर को शर्म नहीं आ रही

नादौन। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार चुनाव प्रचार किया। मुख्यमंत्री ने किटपल, भवडां, कलूर, कोहला, मझियार, कांगू, बटराण, चिलिय्यां, जलाड़ी, बेला, नादौन व सेरा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नादौन के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं है। कांग्रेस पार्टी और मैंने इस क्षेत्र को बुलंदियों पर पहुंचाया है। आज नादौन का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर है। बीते पांच साल नादौन में विकास कार्य ठप रहे, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेरे क्षेत्र की सुध नहीं ली। भाजपा कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लाई, जो पूर्व में मंजूर विकास कार्य थे वे भी रोक दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिकाऊ विधायक पहली बार निचले हिमाचल से बने कांग्रेस के मुख्यमंत्री को हटाने के लिए एक महीने तक लगे रहे। धनबल का खूब खेला, लेकिन जिसके साथ जनता की ताकत, भवगान और पार्टी हाईकमान का आशीर्वाद हो, उसे बिके हुए लोग नहीं हटा सकते। भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम जितनी कोशिश कर लें, कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। भाजपा के मुंगेरी लाल के हसीन सपने कभी पूरे नहीं होंगे।
ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि जोलसप्पड़ मेडिकल कॉलेज को लेकर झूठ बोलने में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को शर्म भी नहीं आ रही। उन्हें अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए। यह कॉलेज मैंने कांग्रेस अध्यक्ष रहते 3 मार्च 2014 को 179 करोड़ रुपये के बजट सहित मंजूर करवाया था। भाजपा की केंद्र में सरकार तो मई 2014 में बनी। कॉलेज की स्वीकृति से जुड़ा सारा रिकॉर्ड तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार विधानसभा के सदन पटल पर रख चुके हैं। अनुराग को मेडिकल कॉलेज से जुड़े तथ्य विधानसभा से और आरटीआई के जरिये जुटा लेने चाहिए। रेलवे लाइन को लेकर भी 10 साल से अनुराग लोगों को ठग रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नादौन में अंतरराष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता मैंने करवाई। खरीड़ी मैदान में इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है, नादौन में नया शॉपिंग कॉप्लेक्स बनाएंगे। आरओ का पानी हर घर पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है। इलेक्ट्रिक बस डिपो मोवालघाट में बन रहा है। टूरिज्म होटल बना रहे हैं, करोड़ों रुपये के पुलों व सड़क निर्माण के कार्य चल रहे हैं। बजट में इनके लिए राशि का प्रावधान हो चुका है। हमारी सरकार ने ओपीएस देकर कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित किया। महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन देने की योजना शुरू की है। 2.37 महिलाओं को 1500 रुपये मिल रहे हैं। लाहौल स्पीति की सभी महिलाओं के खाते में 1500 आ चुके हैं। विधवा महिलाओं के बच्चों को 27 साल तक निशुल्क पढ़ाएंगे। 70 साल की आयु से अधिक बुजुर्गों को 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा सरकार ने दूध पर एमएसपी दी, मनरेगा कर्मियों की दिहाड़ी में 60 रुपये बढ़ाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जून को लड़ाई जनबल और धनबल के बीच है। लोकसभा के लिए सतपाल रायजादा को वोट दें और 6 उपचुनाव जहां भी हो रहे हैं वहां अपने रिश्तेदारों को बोलकर कांग्रेस को वोट दिलवाएं। लोकसभा के लिए दिया गया आपका वोट मुख्यमंत्री को जाएगा। पहले नादौन की जनता मुझे विधायक के तौर पर वोट देती थी, अब मुख्यमंत्री के लिए दे। प्रदेश सरकार अभी साढ़े तीन साल कार्य करेगी, विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री दिन में सपने देखते रहें, सरकार गिराकर मुख्यमंत्री बनने का उनका ख्वाब पूरा नहीं होगा।
इस दौरान लोकसभा प्रभारी अनीस अहमद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, स्थानीय पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे..!

  : इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों की सेना है पर यह तो पब्लिक है सब जानती है : कंगना रनौत*अंधा बांटे रेवड़ी अपने-अपने को दे“ ...
29/05/2024

: इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों की सेना है पर यह तो पब्लिक है सब जानती है : कंगना रनौत

*अंधा बांटे रेवड़ी अपने-अपने को दे“ के हिसाब से हुई हिमाचल में आपदा राशि की बंदरबांट..!

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत ने जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड़ शो के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता के आर्शीवाद से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है जिसका जीता-जागता उदाहरण देश व प्रदेश का जन सैलाब है जिसकी चपेट में आकर विपक्षियों का ठगबंधन रूपी नैया डूबने वाली है और इन सबका मसीहा बनने वाले मां, भाई-बहन ननिहाल भागने वाले हैं साथ ही यहां पर मंडी लोकसभा में भी मां, भाई-बहन भी घर-घर, गांव-गांव जा रहे हैं जिन्होंने खुद को लोकतंत्र होते भी रजवाड़ाशाही से बाहर नहीं आने दिया परन्तु मंडी लोकसभा क्षेत्र में खुद को रानी राजकुमार कहलाने वाले आज एक-एक वोट के लिए गांव की गलियां नाप रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के लोग खुद अपनी अध्यक्षा को किसी भी तरह के निर्णयों और नेतृत्व में नहीं देख रहे हैं जिससे यहां की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में
नाराज़गी है और खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं।

कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आपदा के समय जारी की गई धनराशि की बंदरबांट हुई जिसका हिसाब 4 जून के बाद लिया जाएगा और पात्र और बेघर हुए लोगों के साथ न्याय किया जाएगा। कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों में कौन-कौन लोग भरे पड़े हैं यह देश की जनता देख रही है और उसी हिसाब से मतदान कर रही है। जनता जब भी मतदान कर रही है तो उनके ज़हन में देश में और इनके गठबंधन के नेताओं द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की स्मृति सामने आती है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुशासन और भ्रष्टाचार रहित चेहरा और सरकार सामने आती है और दिलों-दिमाग से वोट देश के विकास यानि मोदी के नाम लोग कर रहे हैं इसका परिणाम 4 जून को 400 पार के साथ देश की जनता द्वारा मोदी की झोली में डाला जाएगा। यह बात गठबंधन के लोग भी अच्छे से जानते है परन्तु इस बहाने इन लोगों को हमारे जमीन से जुडे़ लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी ने लोगों के बीच जाना सिखा दिया और लोग कैसा जीवन व्यतीत कर रहे है इसका एहसास भी करवा दिया है। एक अच्छी और जमीन से जुड़ी राजनीति के जनक के रूप प्रधानमंत्री मोदी की देश ही नहीं अपितु दुनिया सराहना कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता को अनपढ़ कहा और यह दर्शाया कि इन्हें देश की तरक्की, शिक्षा और विकास से कोई मतलब नहीं है। कभी यह लोग संविधानको गाली देते है कभी पत्रकारों को तो कभी देश की जनता को। आज देश की जनता डिजिटल ट्राजेंक्शन का उपयोग कर रहे है यही बात आज कांग्रेस को खटक रही है क्योंकि इनको देश गरीब, अनपढ़ ही चाहिए था ताकि कोई भी इनके भ्रष्टाचार और कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह न लगा पाए। जो लोग लगभग 60 वर्षों से सत्ता में रहकर भी जनता के बैंक खाते तक नहीं खुलवा पाए वो लोग आज गरीबों के खाते में खटा-खट पैसे भेजने का वादा कर रहे हैं परन्तु वे जनता को यह जरूर बताएं कि यह पैसा कहां से आएगा..!

दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हिमाचल में   की स्टेट टॉपर सरकारी स्कूल नादौन की  #रिधिमा_शर्मा99.86% (699/700)
07/05/2024

दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हिमाचल में की स्टेट टॉपर सरकारी स्कूल नादौन की #रिधिमा_शर्मा
99.86% (699/700)

कंगना बोलीं, पीएम मोदी ने रोका हुआ है विश्व युद्ध।
07/05/2024

कंगना बोलीं, पीएम मोदी ने रोका हुआ है विश्व युद्ध।

07/05/2024
मंडी : सराज के थाची से संबंध रखने वाली छाया चौहान को प्रदेश में जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणामो में पहला स्थान हासिल करन...
29/04/2024

मंडी : सराज के थाची से संबंध रखने वाली छाया चौहान को प्रदेश में जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणामो में पहला स्थान हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... 👇

Samachar Abhi Tak

HP बोर्ड ने निकाला 12 वी कक्षा का रिजल्ट
29/04/2024

HP बोर्ड ने निकाला 12 वी कक्षा का रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में साइंस संकाय में प्रदेश भर में प्रथम रही भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ की ...
29/04/2024

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में साइंस संकाय में प्रदेश भर में प्रथम रही भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता अपने पिता और स्कूल स्टाफ को दिया है।

विक्रमादित्य सिंह का दावा- कई इंटरव्यू में गाय का मांस खाने की बात स्वीकार कर चुकी हैं कंगना। Samachar Abhi Tak
08/04/2024

विक्रमादित्य सिंह का दावा- कई इंटरव्यू में गाय का मांस खाने की बात स्वीकार कर चुकी हैं कंगना।
Samachar Abhi Tak

   , 18 yrsआपका एक शेयर किसी मां को उसका बेटा वापिस दिलवा सकता है । यह लड़का जिला मंडी के गाँव तल्याहड़ का निवासी है, यह...
20/03/2024

, 18 yrs
आपका एक शेयर किसी मां को उसका बेटा वापिस दिलवा सकता है । यह लड़का जिला मंडी के गाँव तल्याहड़ का निवासी है, यह शिवा बादार (पंडोह) में आईटीआई करता है, यह 9-मार्च-2024 से लापता है जानकारी मिलने पर कृप्या इस नंबर पर सुचित करे !
Samachar Abhi Tak Aapka Sahara News Samachar Abhi Tak
9459111540,9625782747

  : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया का सुरक्षा घेरा बढ़ाया, पायलट के साथ अब चलेगी एस्काॅर्ट..!•सरकारी आवास में भी डबल कि...
19/03/2024

: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया का सुरक्षा घेरा बढ़ाया, पायलट के साथ अब चलेगी एस्काॅर्ट..!
•सरकारी आवास में भी डबल किया गया सुरक्षा का पहरा..ट्रैफिक व्यवस्था भी करनी होगी सुनिश्चित..!
Sukhvinder Singh Sukhu Samachar Abhi Tak Vikramaditya Singh Mukesh Agnihotri Jairam Thakur

Samachar Abhi Tak  Samachar Abhi Tak
14/03/2024

Samachar Abhi Tak Samachar Abhi Tak

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी
14/03/2024

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी

13/03/2024
बिना किसी कोचिंग के 97.6 प्रतिशत के साथ अपनी धाक जमाई है। लविश को बहुत बहुत बधाई।
14/02/2024

बिना किसी कोचिंग के 97.6 प्रतिशत के साथ अपनी धाक जमाई है। लविश को बहुत बहुत बधाई।

मंडी: पंडोह में सात मिल के पास फोरलेन के निर्माणाधीन पुल पर गिरी कार, 2 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल ।चंडीगढ़-मनाली नेशनल ...
07/01/2024

मंडी: पंडोह में सात मिल के पास फोरलेन के निर्माणाधीन पुल पर गिरी कार, 2 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल ।

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा पेश आया है । यहां पंडोह में सात मील के पास एक कार अनियंत्रित होकर फोरलेन के निर्माणाधीन पुल के सरियों पर जा गिरी । हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार राजस्थान की कार नंबर RJ 14 UK 1052 जिसमें तीन लोग सवार थे, मनाली की तरफ जा रही थी । इसी दौरान सात मील के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर फोरनेल के निर्माणाधीन पुल के लिए खड़े किए गए सरियों पर जा गिरी । हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया । यहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक गंभीर घायल का इलाज जारी है ।

04/01/2024
बड़ी खबरसुप्रीम कोर्ट ने संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के फैसले पर लगाई रोक ।
03/01/2024

बड़ी खबर
सुप्रीम कोर्ट ने संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के फैसले पर लगाई रोक ।

Address

Mandi
Mandi
175001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar Abhi Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samachar Abhi Tak:

Videos

Share


Other Mandi media companies

Show All