Street Mirror Nagaur

Street Mirror Nagaur The Street Mirror
Voice of Locals

मकराना के मुस्लिम सिलावट समाज ने किया हैं राम मंदिर गर्भ गृह का निर्माणहिंदू मुस्लिम एकता के बिना अधूरी हैं भारत देश की ...
19/01/2024

मकराना के मुस्लिम सिलावट समाज ने किया हैं राम मंदिर गर्भ गृह का निर्माण

हिंदू मुस्लिम एकता के बिना अधूरी हैं भारत देश की पहचान।

दिल्ली के मार्बल व्यवसायियों द्वारा मकराना विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी श्री जाकिर हुसैन गैसावत का स्वागत किया ग...
01/11/2023

दिल्ली के मार्बल व्यवसायियों द्वारा मकराना विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी श्री जाकिर हुसैन गैसावत का स्वागत किया गया।

भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची।
21/10/2023

भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची।

21/10/2023

भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी।
नागौर से ज्योति मिर्धा, मकराना से सुमिता भींचर

19/10/2023

राजस्थान में आज भी नहीं होगी कांग्रेस या भाजपा की सूची जारी।

Business vs Education
16/05/2023

Business vs Education

वर्तमान *सत्र 2022 - 2023*  के लिए केवल प्री प्राइमरी हेतु न्यायालय के आदेशानुसार 3 वर्ष से 6 वर्ष के बालक/बालिका हेतु R...
06/02/2023

वर्तमान *सत्र 2022 - 2023* के लिए केवल प्री प्राइमरी हेतु न्यायालय के आदेशानुसार 3 वर्ष से 6 वर्ष के बालक/बालिका हेतु RTE निशुल्क प्रवेश के फॉर्म प्रारंभ हो चुके हैं।

3 से 6 वर्ष के बालक बालिका प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु आवशक प्रलेख।

1. बालक/बालिका का आधार कार्ड अथवा आधार पंजीयन पत्र
2. आय घोषणा पत्र (केवल जनरल/ओबीसी/एसबीसी हेतु)
3. बालक अथवा अभिभावक में से एक का जाति प्रमाण पत्र (एससी या एसटी वर्ग हेतु)
4. निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड अथवा अभिभावक का मतदाता पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड अथवा मूल निवास या अन्य निवास हेतु मान्य प्रमाण पत्र)
5. बालक/बालिका का फोटो
6. जन्म प्रमाण पत्र (उपलब्ध न हो तो प्रवेश पश्चात जमा करवाना होगा)

विशेष ध्यान देने योग्य बात: बालक बालिका का प्रवेश वर्तमान में चल रही कक्षा नर्सरी या एलकेजी जो भी किसी विद्यालय की प्रथम प्रवेश कक्षा हैं उसमे होगा। यानी दो माह बाद उसका प्रमोशन अगली कक्षा में हो जाएगा।

सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया बाद में आरंभ होगी।

06/01/2023

घने कोहरे और तेज सर्दी में आवश्यक हो तो ही सफर करें, तेज कोहरा हो तो रुकना ही बेहतर हैं।
देखे वीडियो।
#कोहरा

शिक्षक के बगैर आप सभ्य और समृद्ध समाज की कल्पना नहीं कर सकते।एक स्थानीय आयोजन में मकराना के विभिन्न शिक्षाविद
24/11/2022

शिक्षक के बगैर आप सभ्य और समृद्ध समाज की कल्पना नहीं कर सकते।

एक स्थानीय आयोजन में मकराना के विभिन्न शिक्षाविद

12/08/2022

'आजादी का अमृत महोत्सव'
मकराना ब्लॉक स्तर पर सामूहिक राष्ट्रभक्ति गीत गायन समारोह पर अपने विचार कुछ अनोखे अंदाज में प्रस्तुत करते माननीय विधायक श्री रूपाराम जी मुरावतियाँ।

पता नहीं चल पा रहा, इस सड़क का उद्घाटन हुआ था या शिलान्यास।
21/06/2022

पता नहीं चल पा रहा, इस सड़क का उद्घाटन हुआ था या शिलान्यास।

दीप महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजनमॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, मकराना में आज दिनांक 30 अक्टूबर...
30/10/2021

दीप महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, मकराना में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को दीप महोत्सव के रूप में मनाया, इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, क्राफ्ट प्रतियोगिता, दीप निर्माण प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया । रंगोली प्रतियोगिता में जिया मुरवातिया, हिमांशी, दिव्यांशी, दिव्या खत्री, पल्लवी जोशी, स्नेहा शर्मा आदि ने, ड्राइंग एवं पेंटिंग में तनिषा मुच्छाल, दिवाकर जांगिड, जोया, अलीफा, आदि ने भाग लिया । वेस्ट मेटेरिअल से साज सज्जा और क्राफ्ट में कक्षा नर्सरी से आठवी तक के विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा बनाई गयी विभिन्न कलाकृतियों की छोटी सी प्रदर्शनी भी लगाईं । अभिभावकों एवं बाहर से आयें अतिथियों ने बालकों की रचनाओं को खूब सराहा । तनिषा मुच्छाल द्वारा बनाई गयी सीता और राम की एबस्ट्रेक्ट पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही।
इस अवसर पर निदेशक श्री मनोज व्यास ने कहा की विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापन के साथ साथ विद्यार्थियों का रचनात्मक विकास भी जरूरी हैं, और विद्यार्थियों के हुनर को पहचान दिलाना भी जरूरी हैं । प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला व्यास ने भी विद्यार्थियों के द्वारा किये गए उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की ।
इस अवसर पर श्री मनीष जोशी, संतोष खारड़िया, आसिफ खान, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती योगेश शर्मा, सिकन्दर अली, जाहिदा सुल्ताना, प्रीती जोशी, वीणा स्वामी, पूजा शर्मा, दीपा, मनीषा, पूर्तिका जोशी, ममता, अल्पना शर्मा आदि उपस्थित रहे।

दीप महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजनमॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, #मकराना में आज दिनांक 30 .....

यकीन करना मुश्किल हैं लेकिन आज हमारे बीच में स्ट्रीट मिरर टीम के दीपेन्द्र सिंह चौहान साब हमारें बीच में नहीं रहें। हमेश...
16/10/2021

यकीन करना मुश्किल हैं लेकिन आज हमारे बीच में स्ट्रीट मिरर टीम के दीपेन्द्र सिंह चौहान साब हमारें बीच में नहीं रहें।
हमेशा सेवा के लिए तैयार, मिलनसार और नेक दिल इंसान का हमारे बीच से चले जाना हम सबके लिए एक बड़ी क्षति हैं।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः

16/08/2021

NDDY परीक्षा देने मकराना पहुंचे राजस्थान और हरियाणा के आठ जिलों से आए 79 परीक्षार्थी।

10/08/2021

पूर्व विधायक डॉक्टर श्री भंवर लाल राजपुरोहित के 85 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में गणेश डूंगरी बोरावड में हुआ विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
कसबे के गणेश डूंगरी मंदिर में लोयंस क्लब मकराना के तत्वावधान में पूर्व विधायक डॉक्टर भंवरलाल राजपुरोहित के परिवार के आर्थिक सहयोग से विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, हिम्मतसिंह राजपुरोहित ने बताया की शिविर में डीडवाना के बांगड़ अस्पताल, अजमेर के जेएल एन अस्पताल तथा जनाना अस्पताल तथा जयपुर की प्रतिष्ठा ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया. शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित था, लेकिन जनता की अभूतपूर्व रूचि के कारण देर शाम तक रक्त संग्रहण किया गया
खबर लिखे जाने तक 1006 यूनिट से अधिक रक्तदान हो चुका था, इस अवसर पर पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित एवं उनके परिवार द्वारा मंदिर में प्रसादी वितरण भी किया गया.

पूर्व विधायक डॉक्टर भंवरलाल जी राजपुरोहित के 85वे जन्मदिवस के अवसर गणेश डूंगरी, बोरावड़ में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान में ...
10/08/2021

पूर्व विधायक डॉक्टर भंवरलाल जी राजपुरोहित के 85वे जन्मदिवस के अवसर गणेश डूंगरी, बोरावड़ में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान में अब तक 993 से अधिक यूनिट रक्तदान

21/06/2021

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेबीनार एवम् योग शिविर का आयोजन मकराना में

मकराना में आयोजित हुई भजन संध्या में मशहूर गायक विशाल शैली ने बांधा समां। झूम उठे भक्त।मोहम्मद इरशाद ने भी गाए भजन गीत।
10/04/2021

मकराना में आयोजित हुई भजन संध्या में मशहूर गायक विशाल शैली ने बांधा समां। झूम उठे भक्त।
मोहम्मद इरशाद ने भी गाए भजन गीत।

#मकराना के चारभुजा मंदिर में 9 अप्रेल 2021 को एक भजन संध्या आयोजित हुई जिसमे विशाल शेली पटियाला पंजाब और उनकी टीम तथा न....

04/04/2021

साइबर सिक्योरिटी विशेष
साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका, बिना OTP बताएं ही हो जाएगा आपका बैंक बैलेंस जीरो, जाने कैसे रोके इस नए फ्रॉड को

03/04/2021

Video Section
मकराना के लड़कों का जबरदस्त एक्शन हो रहा है वायरल

वीडियो के अंत का ट्विस्ट देखकर आप भी कहेंगे, अजय देवगन या शाहरुख नहीं, इनको मिलना चाहिए विज्ञापन

Happy Delicious Holi
28/03/2021

Happy Delicious Holi

Make your Holi Holi with The Sheraton.
Happy Holi




19/03/2021

वॉट्सएप के सर्वर में तकनीकी खराबी, किसी भी प्रकार का मेसेज भेजने में हो रही हैं समस्या।

वेतन विसंगतियों को दूर करने और पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात की मांग करते हुवे विधानसभा का किया घेरावराजस्थान शिक्षक से...
05/03/2021

वेतन विसंगतियों को दूर करने और पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात की मांग करते हुवे विधानसभा का किया घेराव
राजस्थान शिक्षक सेवा प्राध्यापक संघ का जयपुर में प्रदर्शन

शुक्रवार को #रेसला के सदस्यों ने विभिन्न मांगो को लेकर #विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया, विभिन्न जिलों से शुक्रवार .....

05/03/2021

मकराना
राजस्थान व्याख्याता संघ रेसला ने अपनी मांगो को लेकर किया राजस्थान विधानसभा का घैराव।
मकराना से बड़ी संख्या में रवाना हुवे रेसला के सदस्य और पदाधिकारी।

Happy Republic Day
25/01/2021

Happy Republic Day

24/01/2021

#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस के अवसर पर स्थानीय #ब्राइट करियर इंस्टिट्यूट, मकराना में एक #सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमे बालिकाओं को स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूक कर उन्हें कम्पीटीशन परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे, इस विषय पर मार्गदर्शन दिया गया
इस समारोह की अध्यक्षता श्री अब्दुल वहीद खिलजी, नोडल एवम् प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मकराना ने की, मुख्य अतिथि श्री आशुतोष शर्मा, प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जूसरी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री बख्तावर सिंह, व्याख्याता, श्री मेघराज माली, व्याख्याता श्री दुर्गाप्रसाद व्यास, व्याख्याता, श्री किशनाराम जी मुवाल, ए एस ओ, सचिवालय जयपुर मोजूद रहे, मंच का संचालन श्री रामदेव पारीक, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना ने किया।
इस अवसर पर सरकार द्वारा जारी की गयी अध्यापक भर्ती रीट परीक्षा को देखते हुवे #सक्सेस_मन्त्र_कम्पीटीशन_क्लासेज़ का शुभारम्भ मकराना में किया गया जिसमे बालिकाओं को कम्पीटीशन की तैय्यारी के लिए मकराना से बाहर न जाना पड़े
इस अवसर पर श्री अब्दुल वहीद खिलजी ने कहा की अनुकूल वातावरण मिलने पर बीज खुद ही अंकुरित हो जाता है, इसी प्रकार सही वातावरण एवं मार्गदर्शन से हम भी अपने आपको सफलता की और अग्रसर कर सकते है, श्री रामदेव पारीक ने बताया की सफलता का कोई शोर्ट कट नहीं होता, श्री मेघराज माली ने बताया की विद्यार्थी जो समय बर्बाद करते है, उसी समय को यदि अपने लक्ष्य प्राप्ति में लगा दे तो सफलता दूर नहीं हो सकती।
श्री आशुतोष जी शर्मा ने कहा की बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज को भी जागरूक करने की आवश्यकता है ।
श्री दुर्गाप्रसाद व्यास ने कहा की बालिकाओं को सामजिक बाधाये आगे बढ़ने से रोकती है, यदि इन्ही बाधाओं को दूर कर यही इनके लिए अवसर प्रदान किया जाए तो मकराना की बेटियाँ न केवल शहर का नाम रोशन करेगी, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी भूमिका निभाएगी।
इस सेमीनार मे ब्राइट करियर इंस्टिट्यूट के निदेशक श्री विष्णुकान्त टेलर, श्री गयासुद्दीन, इंग्लिश ज़ोन कुचामन के संचालक श्री रिषभ सोनी, कमलादेवी प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के निदेशक श्री अरुण दायमा, सक्सेस मन्त्र कम्पिटीशन क्लासेज के निदेशक श्री सिकन्दर रान्दड, एवं अन्य प्रतिभागी मोजूद रहे।

सभी बीएड, बीएसटीसी, डीएलएड डिग्री धारी आज 11 बजे ब्राइट करियर कंप्यूटर्स, चारभुजा रोड, मकराना में जरूर पधारे।कृपया ज्याद...
24/01/2021

सभी बीएड, बीएसटीसी, डीएलएड डिग्री धारी आज 11 बजे ब्राइट करियर कंप्यूटर्स, चारभुजा रोड, मकराना में जरूर पधारे।

कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Believing in others is easy but believing in Yourself is Real Challenge"You can't Beleive Almighty God unless You Beleiv...
12/01/2021

Believing in others is easy but believing in Yourself is Real Challenge

"You can't Beleive Almighty God unless You Beleive in Yourself." -


Address

Charbhuja Road
Makrana
341505

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Street Mirror Nagaur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Street Mirror Nagaur:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Makrana media companies

Show All