Er.Raghuveer JoGi

Er.Raghuveer JoGi !!मेरो तोह शिव-गौरक्ष सर्वोपरि!!
🙏आदेश आदेश 🙏

राजस्थान नाथ समाज युवाप्रकोष्ट महामंत्री श्री योगी अरविंद नाथ जी गढ़ी ब्राह्मण भरतपुर को जन्मदिन की बहुत-बहुत ढेर सारी श...
12/01/2025

राजस्थान नाथ समाज युवाप्रकोष्ट महामंत्री श्री योगी अरविंद नाथ जी गढ़ी ब्राह्मण भरतपुर को जन्मदिन की बहुत-बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं 🎂🍰💐🙏🙏बाबा गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे
अरविन्द नाथ योगी

03/01/2025

ॐ शिव-गौरक्ष योगी
!!आदेश आदेश!!

*श्रीमान रामकुमारजी योगी (चित्तानु)*, राजस्थान नाथ समाज के संस्थापक सदस्य का असामयिक देवलोक गमन होने पर समाज को बहुत बड़...
31/12/2024

*श्रीमान रामकुमारजी योगी (चित्तानु)*, राजस्थान नाथ समाज के संस्थापक सदस्य का असामयिक देवलोक गमन होने पर समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है आप हमेशा अभितक समाज के लिए तैयार खड़े रहते थे
ईश्वर इन की आत्मा को शांति प्रदान कर परिजनो को इस असहनीय क्षति को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें ।

ॐ शान्ति शान्ति शान्ति
शिवगोरख शिवगोरख शिवगोरख
💐💐💐

चद्दर चाहे कितनी भी फट जाएं शौक कम नहीं होंगे ।। सोच??
30/12/2024

चद्दर चाहे कितनी भी फट जाएं
शौक कम नहीं होंगे ।। सोच??

29/12/2024
“ कुछ भरम टूटेंगे..??          . . . कुछ यकीन बदलेंगे..तुम बस इक दफ़ा मुझसे  #मिलना कभी..!!!!- बस यूँ ही …..            ...
15/12/2024

“ कुछ भरम टूटेंगे..??
. . . कुछ यकीन बदलेंगे..
तुम बस इक दफ़ा मुझसे #मिलना कभी..!!!!
- बस यूँ ही …..
जय श्री नाथ जी की🍁🍁 🙏

कोमल योगी D/O सुरेंद्र जी योगी किशोर नाथ जी की पोती नंगला जोगी, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में  ( सिविल जूनियर इंजीनियर )JEn...
10/12/2024

कोमल योगी D/O सुरेंद्र जी योगी किशोर नाथ जी की पोती नंगला जोगी, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में ( सिविल जूनियर इंजीनियर )JEn. महिला श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं |💐💐👏👏
आप ने समाज का नाम रोशन किया बहुत बहुत धन्यवाद। बधाई रुकने नही चाहिए। ।

21/11/2024

सभी भगवाधारी नाथ नहीं होते , कुछ विरले ही
शिव-गौरक्ष स्वरूप दर्शनीय नाथ होते हैं।
मेरो तोह शिव-गौरक्ष सर्वोपरि
🙏आदेश आदेश 🙏

💕जो हादसे आपको रूह तक तोड़ देंगे,💕👉 वही जिंदगी को अहम मोड़ देंगे...🤘
18/11/2024

💕जो हादसे आपको रूह तक तोड़ देंगे,💕
👉 वही जिंदगी को अहम मोड़ देंगे...🤘

!!मेरो तोह शिव-गौरक्ष सर्वोपरि!!       आदेश आदेश
16/11/2024

!!मेरो तोह शिव-गौरक्ष सर्वोपरि!!
आदेश आदेश

12/11/2024

!!मेरो तोह शिव-गौरक्ष सर्वोपरि!!
आदेश आदेश

 #शिव जैसा कोई ध्यानी नहीं ।                        #गोरक्ष जैसा कोई ज्ञानी नहीं ।।         मेरो तोह शिव गोरक्ष सर्वोपरि...
19/10/2024

#शिव जैसा कोई ध्यानी नहीं ।
#गोरक्ष जैसा कोई ज्ञानी नहीं ।।
मेरो तोह शिव गोरक्ष सर्वोपरि आदेश आदेश

💓नाथ संप्रदाय एक अखंड सद्द्विचार 💓नाथ संप्रदाय किसी की भी व्यक्तिगत जागीरी नही हे!नाथ संप्रदाय कोइ भूखंड का भाग नही हे ज...
11/10/2024

💓नाथ संप्रदाय एक अखंड सद्द्विचार 💓
नाथ संप्रदाय किसी की भी व्यक्तिगत जागीरी नही हे!
नाथ संप्रदाय कोइ भूखंड का भाग नही हे
जिसे जाती , धर्म , संगठन के आधार पर विभाजित कर उसमे कोइ परिवर्तन किया जाए !
नाथ संप्रदाय नाम हे एक सदविचार का !
नाथ संप्रदाय एक सत्य सनातन शक्ती ओर योग बल का स्वरूप हे सा !
नाथ संप्रदाय मात्र एक अटल पथ हे जो आध्यात्मिक योगमार्ग पर चलने का मार्ग दर्शन करता हे !
नाथ संप्रदाय नाथ सिद्धो ग द्वारा जप , तप , योग बल ओर नाथ योगियों के सिद्धांतो से सींची गई योगारम की धरोहर हे !
नाथ होना अर्थात.....सर्व विकार कुंठा , भेद भाव को त्यागकर र आन , बान , शान ओर स्वाभिमान से योगमय जीवन जीना हे औऱ जीव से शिव होने का लक्ष्य हे !
कुछ लोग अपने निजी स्वार्थो के अधीन हो गए , अपनी पूर्वाश्रम की कुंठा मे डूबकर व्यक्तिगत लाभ मे इतने डूब गए की वह इस सदविचार को भूल गए ओर नाथ संप्रदाय की मर्यादा ओर गौरव को भूल गए ओर पथभ्रष्ट हो गए ना !
नाथ संप्रदाय की आदिकाल से चली आ रही गुरू शिष्य योगमय परम्परा का उलंघन कर
अपने मन से नए नए धर्म , पथ स्थापित करने लगे ! योग शक्ती को भूल कर भोग शक्ती मे लींन हो गए !
नाथ संप्रदाय ऊंच नीच औऱ जाती धर्म के आधार पर किसी को नही बांटता हे !
नाथ संप्रदाय के सिद्धांतो मे ओर इतिहास दर्शन मे किसी भी पाखंडवाद को हस्तक्षेप करने की अनुमति नही हे !
स्मरण रखे नाथ संप्रदाय के मूल गोरक्ष नाथ सिद्धांतो पर नाथ संप्रदाय अडिग हे !
शिवगोरक्ष सर्वोपरी !
गोरक्षनाथ 👉🏻नाम मात्र से हर एक मानव जागृत ओर प्रभावित हो जाता हे !
अतः इसी मूल तत्व का लाभ उठाते हुए कई मनमुखी नुगरे लोग गोरक्ष नाथ जी के नाम की ओट मे आरंभ मे लोगों को प्रभावित कर अपनी ओर आकर्षित करते हे थ ओर फ़िर शने शने अपनी कुंठा के आधार पर किसी ओर की तुलना गोरक्ष नाथ जी करने लगते हे !
ओर फ़िर धीरे धीरे गोरक्ष नाथ ओर नाथ संप्रदाय के नाम की ओट मे अपना मनमुखी ज्ञान ओर अपने गुरू की महिमा मंडन करने लगते हे !
धीरे धीरे गोरक्ष नाथ जी ओर नाथ संप्रदाय के सिद्धांतो के विपरीत गतिविधिया करते करते अपनी दुकाने चलाते हे !
अतः नाथ संप्रदाय के विरुध्द इस प्रकार के षड्यंत्र रचने वालो से सावधान रहे हे !
ऐसे लोग नाथ संप्रदाय मे दिक्षा लेकर अपना अलग पंथ स्थापित कर जगत मे भ्रांतिया फेलात हे !
वह नाथ नही हो सकता सदा अनाथ हे !
नाथ संप्रदाय आदिकाल से , हिंदू , मुस्लिम आदि धर्मो से परे हे !
हम ( नाथ ) सभी के हे सभी हमारे ओर एक अटल बात कहदेते हे आज
#जो_सुधारा_वह_नाथ_का_नही_तो_अपनी #अपनी_जात_का_!
ओर एक बात नाथ आसानी से हाथ नही आता हे !
सब घर भटक नाथ घर अटकी !
पल पल गोरक्ष हर पल शिव
आदि नाथ परम शिवगोरक्ष सर्वज्ञ हे
उत्पत्ति हिन्दू,जरणा जोगी,
अक्कल पीर मुसलमानी ।।
हम तोह सभी के है,चाहे महाराष्ट्र हो,गुजरात हो,राजस्थान हो,
पंजाब, हरियाणा हो,
सुदुर उत्तराखंड बंगाल हो,
या दक्षिण भारत अथवा उत्तर में नेपाल हो,अमरीका, लंदन,
केन्या या कनेडा या जापान हो ।
हम सभी के सभी हमारे🙏🏻❤
"नाथ कहंता सब जग नाथ्या"
आदेश 💓आदेश
आत्मज्ञान , आत्मसम्मान , स्वाभिमान ओर स्वतंत्र भारत की भूमि पर हम जीवित रहे या ना रहे !
किन्तु यह हमारा सदविचार (नाथ संप्रदाय ) सदेव इस जगत मे अमर रहेगा !
सनातन धर्म की रक्षा करेगा !
नाथ सिद्धो का योगारम युगों युग जागे !
✍🏻योगी सागर नाथ रावल !

28/09/2024

जो पैसा मांगते है उन्हें भीख दीजिए... बेटी नहीं × × ×
और जो सरकारी नौकरी मांगते है उन्हें नौकरी का फार्म दीजिए... बेटा नहीं ×××।।

Address

Mahwa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Er.Raghuveer JoGi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Er.Raghuveer JoGi:

Videos

Share