Maharajganj Today

  • Home
  • Maharajganj Today

Maharajganj Today Welcome to the Official Page of Maharajganj today News. A social reforming digital platform to fight.

सेमरा राजा टोल प्लाजा को हटाने के लिए वित्त राज्यमंत्री को ज्ञापन फोरम की ओर से पी आई एल जल्द होगा दाखिल महाराजगंज l जनप...
22/04/2025

सेमरा राजा टोल प्लाजा को हटाने के लिए वित्त राज्यमंत्री को ज्ञापन
फोरम की ओर से पी आई एल जल्द होगा दाखिल
महाराजगंज l जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था सिटिजन फोरम महाराजगंज के भिटौली स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ने के पक्ष में है l सेमरा राजा टोल प्लाजा नियम विरुद्ध है भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा एस ओ पी के नियम के अंतर्गत 60 किलोमीटर की दूरी एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा की होनी चाहिए जो नहीं है दूसरे महत्वपूर्ण बात महाराजगंज से परतावल मार्ग पर 6 डायवर्सन है डायवर्जन वाले रूट पर टोल प्लाजा नियम संगत नहीं होना चाहिए l
फोरम की ओर से मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को अध्यक्ष डॉ बलराम भट्ट जी के नेतृत्व में सेमरा राजा टोल प्लाजा को बंद किए जाने को लेकर एक विज्ञापन भी सौंपा गया l जिस पर केंद्रीय मंत्री ने फोरम को आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखेंगे और प्रयास करेंगे कि जनहित में या टोल प्लाजा बंद हो सके l
ज्ञापन सौंपने के पश्चात फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि यदि टोल प्लाजा जनहित में बंद नहीं किया गया तो हाई कोर्ट में जल्द ही जनहित याचिका दाखिल किया जाएगा l
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंपते समय महासचिव विमल कुमार पांडेय सचिव डॉक्टर शांतिशरण मिश्र और सुनील कुमार मिश्रा राजीव कुमार द्विवेदी भी उपस्थित रहे l

17/04/2025

#संतकबीरनगर
#धरमसिंघवा
जनपद संतकबीरनगर के थाना क्षेत्र धरमसिघवा के ग्राम पंचायत में मुसहरा से मरहठा रोड़ वरघाट चौराहे पर विना किसी मेडिकल लाइसेंस के डा शैलेन्द्र यादव मेडिकल स्टोर एवं क्लिनिक चलाते है इस समय झोला छाप डाक्टर की भरमार है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती क ई बार खबर प्रकाशित करने के वावजूद अधिकारी एक्सन नहीं लेते और मिली भगत से झोलाछाप डाक्टर लोगों को लूटने का का करते हैं और गरीब लोगों के जान से खिलवाड़ करते है इस पर जिला चिकित्सा अधिकारी संज्ञान ले आ और कार्यवाही करें

05/03/2025

#सोनौली_कोतवाल_ने_खाकी_पर #लगाया_दाग

महराजगंज में गालीबाज कोतवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

वायरल वीडियो सोनौली कोतवाल का बताया जा रहा है

महराजगंज पुलिस की कार्यवाही पर लोगों की टिकी निगाहें

सीओ ने दिए जांच के आदेश, मचा हडकंप

  (धानी बाजार)जनपद महराजगंज के धानी-फरेंदा हाईवे पर स्थित सिकंदराजीतपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह पहिया फटने से पलट ग...
04/03/2025

(धानी बाजार)
जनपद महराजगंज के धानी-फरेंदा हाईवे पर स्थित सिकंदराजीतपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह पहिया फटने से पलट गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 11 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ये छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा देने सेंटर पर जा रही थीं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना से चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास होकर अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिए।जनप्रतिनिधि राहुल शर्मा ने बताया कि धानी अस्पताल पहुंच कर जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया हैं तथा घायलों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं मृतक छात्रों की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की।

Maharajganj Today स्काईलार्क पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस:संस्था संयोजक ने किया ध्वजारोहण, बच्चो...
17/08/2024

Maharajganj Today स्काईलार्क पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस:संस्था संयोजक ने किया ध्वजारोहण, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

विकास खण्ड धानी के स्काईलार्क पब्लिक स्कूल में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, संस्था संयोजक ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर अरविन्द यादव व सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र प्रताप, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।
स्वतंत्रता दिवस की मौके पर महराजगंज के विकास खण्ड धानी के बेलनहवां चौराहा पर स्थित स्काईलार्क पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के संयोजक श्री बालकेश्वर गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर क्षेत्र की सम्मानित जनता और अनिल, प्रभु दिनेश बाढू विरेन्द्र आदि अभिभावक मौजूद रहे।
संस्था के प्रबंधक एडवोकेट अनूप गुप्ता ने आजादी देश की आजादी के महत्व के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि कैसे अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली। वीर शहीदों के बारे में जानकारी देने के साथ बच्चों से एक सच्चा नागरिक बनने की सिख देने के साथ ह

 #धानी_में_डबल_मर्डर_से  #सनसनी #आरोपी_फरार  #महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाने के धानी से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है...
14/07/2024

#धानी_में_डबल_मर्डर_से #सनसनी
#आरोपी_फरार
#महराजगंज
जनपद के बृजमनगंज थाने के धानी से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पढ़िये महाराजगंज टूडे न्यूज पर पूरी ख़बर

जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने आई है। यह एक मनबढ सिरफिरे ने अपने बच्चे और पत्नी का गला रेतकर किया हत्या कर फरार हो गया है। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महराजगंज के साथ अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। फिलहाल आरोपी पकड़ से दूर है।

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार में रहने वाली 40 साल की विजय लक्ष्मी और उसके बच्चे 9 वर्षीय टुकटुक उर्फ सौर मिश्रा को 45 साल के सिरफिरे मनीष मिश्रा ने निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। पत्नी विजय लक्ष्मी और बेटे सौर मिश्रा की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।

इस निर्मम हत्या के मामले में जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बतायी जा रही है। आरोपी अपने बेटे और पत्नी की निर्मम हत्या के बाद फरार है।

खुलासे के लिए एसओजी और स्वाट टीम तत्काल गठित कर दी गई है। आरोपी की धर पकड़ जारी है।

लोकसभा चुनाव का बजा बिगुलMaharajganj Today NEWS यूपी में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, एक क्लिक में जानिए आपके सीट पर ...
16/03/2024

लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल
Maharajganj Today
NEWS

यूपी में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, एक क्लिक में जानिए आपके सीट पर कब होगी वोटिंग

देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी आम चुनाव के ऐलान के साथ ही तैयारी तेज हो गई है भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर तारीखों का एलान कर दिया है, इस बार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे

जानिए उत्तर प्रदेश में किस चरण में, कहां होगा मतदान 👇

• पहले चरण की वोटिंग: 19 अप्रैल (8 सीट)

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी।

• दूसरा चरण: 26 अप्रैल (8 सीट)

अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी।

• तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)

संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा।

• चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)

शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी।

• पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)

मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी।

• छठा चरण: 25 मई (14 सीट)

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।

• सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)

महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी।

 #ब्रेकिंग_न्यूज एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी सहित   53 लोगो को किया लाईन हाजिर,देखिए लिस्ट    #पुलिस ...
27/11/2023

#ब्रेकिंग_न्यूज

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने लक्ष्मीपुर चौकी प्रभारी सहित 53 लोगो को किया लाईन हाजिर,देखिए लिस्ट
#पुलिस
#महराजगंज

नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से 63 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. भूकंप का झटका मह...
04/11/2023

नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से 63 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. भूकंप का झटका महसूस होते ही काठमांडू में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए. रात 11.32 बजे (स्थानीय समय 11.47 बजे) आए भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिले के लामिडांडा क्षेत्र में था.

अनुनय झा बने महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा को डीएम बाराबंकी बनाया गया Maharajganj Today
30/09/2023

अनुनय झा बने महराजगंज के जिलाधिकारी
सत्येंद्र कुमार झा को डीएम बाराबंकी बनाया गया

Maharajganj Today

Maharajganj: जनपद महराजगंज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनधिकृत रूप से संचालित संजीवनी अस्पताल को सील कियामहराजगंज। जनपद के...
26/08/2023

Maharajganj: जनपद महराजगंज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनधिकृत रूप से संचालित संजीवनी अस्पताल को सील किया

महराजगंज। जनपद के बृजमनगंज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनधिकृत रूप से संचालित संजीवनी अस्पताल को सील करने की कार्यवाही की गयी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उक्त अस्पताल के नियमविरुद्ध तरीके से संचालित होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बृजमनगंज थाना स्थित संजीवनी अस्पताल पहुंची। टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही अस्पताल संचालक, चिकित्सक व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। टीम द्वारा जाँच करने पर पाया गया कि अस्पताल गैर-पंजीकृत है और अनधिकृत रूप से संचालित है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओटी सहित पूरे अस्पताल को सील कर दिया और दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि अस्पताल संचालक श्री विपिन कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी फुलमनहा हैं। अस्पताल से प्राप्त दस्तावेजों की जांच की जा रही और जाँच के उपरांत अस्पताल संचालक सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के साथ अन्य विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में अनधिकृत रूप से अस्पतालों का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे अस्पतालों व उनके संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बाराबंकी जिले से Jyoti Maurya जैसा एक मामला सामने आया है। यहां पर शादी के बाद पढ़ लिखकर लेखपाल बनी एक महिला ने अपने किसा...
31/07/2023

बाराबंकी जिले से Jyoti Maurya जैसा एक मामला सामने आया है। यहां पर शादी के बाद पढ़ लिखकर लेखपाल बनी एक महिला ने अपने किसान पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोर्ट में तलाक का मुकदमा दाखिल कर दिया। पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई करते हुए पत्नी की तरफ से दाखिल तलाक के मुकदमे को आधारहीन पाते हुए खारिज कर दिया है।

Address


Telephone

+918933952153

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maharajganj Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maharajganj Today:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share