𝙺𝚞𝚖𝚊𝚁 𝙲𝚊𝚛 𝚅𝚕𝚘𝚐𝚎

𝙺𝚞𝚖𝚊𝚁 𝙲𝚊𝚛 𝚅𝚕𝚘𝚐𝚎 कंधे से उची छाती नहि होती । धर्म से ऊपर जाति नही होती

07/11/2024
दरअसल सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है।  कौन किस फिल्म में हीरो होगा ? कौन हीरोइन होगी ? किसको कितना रोल ...
17/10/2024

दरअसल सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है। कौन किस फिल्म में हीरो होगा ? कौन हीरोइन होगी ? किसको कितना रोल मिलेगा ? कौन कौनसा गाना गायेगा ? यह सब सलमान खान और उसके चमचे तय करते हैं।

सुभाष घई को चाटा जड़ना, ऐश्वर्य राय की लड़ाई, विवेक ओबेरॉय को काम न मिलना, सुशांत राजपूत को मौत तक मजबूर करना,अभिजीत को गाने न मिलना, अरिजीत से नोकझोंक,रोड पे 6 लोगो को कुचलने के गवाह हवलदार पाटिल को पागल करवा के मरवाना, हिमेश रेशमिया से झिकझिक यह सब सलमान की दबंगई के कुछ उदाहरण है ।

दाऊद के गुर्गों से सलमान की नजदीकी के कारण सलमान खान से कोई नहीं उलझता। यही कारण है कि फिल्म डायरेक्ट से लेकर प्रोड्यूसर तक उससे डरते हैं। सलमान चाहे तो किसी को फर्श से अर्श पर बिठा दे और चाहे तो किसी का भी कैरियर मटियामेट कर दे ।

हमारे यहां एक कहावत है । चलते घोड़े को दाना–पानी जरूरी मिलता है............... सैकड़ों लोगों की बद्दुआओं का ही नतीजा है कि आज सलमान कुत्ते की तरह छुपता फिर रहा है।

सारी हेकड़ी निकल गई। भाई का सही इलाज हुआ है, अब मुंबई की सड़को पर चौड़ा होकर नहीं चलता । साइकिल नही चलाता। अपने घर के बाहर खड़ी हजारों फैंस की भीड़ को झरोखा दर्शन भी नहीं देता......... (लॉरेंस ने उधर भी गोलियां चलवा दी)

गैलेक्सी के बाहर रौनक जाती रही है। सड़क सूनी–सूनी रहती है अब। पूरे घर की बालकनियों को ढंक दिया गया है।

मैं लॉरेंस का समर्थक नहीं हूं....... लेकिन सलमान के साथ जो हो रहा है उसे देखकर मजा आ रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में सलमान से कोई नहीं उलझता था। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी इज्जत है जैसी मोहल्ले के किसी दादा की होती है......... और आज उसी दादा को उसका बाप मिल गया।

क्योंकि हर बाप का एक बाप जरूर होता है।

24/08/2024

𝙳𝚎𝚘𝚐𝚑𝚊𝚛 𝚓𝚊 𝚛𝚊𝚑𝚎 𝚝𝚑𝚎 𝚁𝚊𝚜𝚝𝚎 𝚖𝚎 𝙱𝚘𝚕𝙱𝚊𝚖 𝚓𝚊𝚗𝚎 𝚋𝚊𝚕𝚎 𝚔𝚊𝚖𝚊𝚛𝚒𝚢𝚊 𝚋𝚑𝚊𝚒 𝚋𝚊𝚑𝚊𝚗 𝚔𝚊 𝚋𝚑𝚒𝚍 𝚍𝚎𝚔𝚑 𝚔𝚎 𝚖𝚊𝚗 𝚙𝚛𝚊𝚜𝚊𝚗 𝚑𝚘 𝚐𝚊𝚢𝚊 𝙷𝚊𝚛 𝙷𝚊𝚛 𝙼𝚊𝚑𝚊𝚍𝚎𝚟

Address

𝙶𝚘𝚍𝚍𝚊 𝙹𝚑𝚊𝚛𝚔𝚑𝚊𝚗𝚍
Mahagama

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 𝙺𝚞𝚖𝚊𝚁 𝙲𝚊𝚛 𝚅𝚕𝚘𝚐𝚎 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Mahagama

Show All