AIRA Madhubani

AIRA Madhubani All Indian Reporter's Association (AIRA)

सतलखा निवासी वरिष्ठ पत्रकार 66 वर्षीय सुनील कुमार मिश्रा का शुक्रवार को इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ...
24/02/2023

सतलखा निवासी वरिष्ठ पत्रकार 66 वर्षीय सुनील कुमार मिश्रा का शुक्रवार को इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। स्वर्गीय उमानाथ मिश्रा के ज्येष्ठ पुत्र एवं वरिष्ठ फोटोग्राफर सुनीति कुमार मिश्रा के भाई सुनील मिश्रा को एक सप्ताह पहले गुर्दे की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका लगातार डायलिसिस किया जा रहा था। जिससे काफी सुधार हुआ था, शुक्रवार को उनका डायलिसिस चल रहा था। इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। उन्हें गांव ले जाया गया और रात में ही उनके बेटे सुमंत ने उन्हें मुखाग्नि दिया। सुनील मिश्रा जी अपने पीछे 1 बेटे सुमंत सहित तीन बेटियां शुभ्रा, शिप्रा और स्वाति का पूरा परिवार छोड़ गए है। उसकी मौत से परिवार सहित जिले के सभी पत्रकार मर्माहत हैं। मिथिला की विरासत और धार्मिक स्थलों पर आधारित उनकी पुस्तक काफी प्रसिद्ध रही है, इसके अलावा और भी कई किताबें उनके द्वारा लिखी गई हैं। विगत 30 वर्षों में सुनील मिश्रा की पत्रकारिता में जीवंत लेखन और फोटोग्राफी हमेशा लोकप्रिय रही है।

विनम्र श्रंधाजलि। 💐🙏

10/02/2023
10/02/2023
10/02/2023

स्वागत है रवि सुधा चौधरी ( एक्टर एवं प्रोड्यूसर) का जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय पत्रकारों के लिए दिया है। वे आगामी 5 मार्च को मधुबनी में प्रेस के संगठन आईरा के स्थापना दिवस सह राज्य सम्मेलन में आ रहे हैं।🙏

Address

Bharath Deorhi(Bara Taraf), Ward No. 6/14
Madhubani
847211

Telephone

+919431450865

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AIRA Madhubani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AIRA Madhubani:

Videos

Share