Red Star Tv

Red Star Tv Left Wing Media
(1)

10/11/2022
08/11/2022

क्रूरता से हत्या और बलात्कार के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने बरी किया

बिल्कुल सटिक
04/11/2022

बिल्कुल सटिक

लाइफ मिशन स्किम के तहत केरल सरकार द्वारा बेघरों को इस तरह के शानदार घर मुहैया कराई जा रही है।
04/11/2022

लाइफ मिशन स्किम के तहत केरल सरकार द्वारा बेघरों को इस तरह के शानदार घर मुहैया कराई जा रही है।

असल में नेता ऐसा ही होना चाहिए
03/11/2022

असल में नेता ऐसा ही होना चाहिए

01/11/2022
महान कवि अदम गोंडवी का आज जन्मदिन पर याद करते हुए उनके द्वारा लिखी गई कविता:22 अक्टूबर 1947 से 18 दिसम्बर 2011दरकार  खून...
22/10/2022

महान कवि अदम गोंडवी का आज जन्मदिन पर याद करते हुए उनके द्वारा लिखी गई कविता:22 अक्टूबर 1947 से 18 दिसम्बर 2011

दरकार खून की है सियासत की प्यास में
अँधेरा बहुत है दिखावट के उजास में

हर आम परेशान है, सुनता नहीं कोई
सिमटा हुआ है लोक-तन्त्र, सिर्फ़ खास में

हर ओर है फैला हुआ,बस झूठ का जंजाल
दिखता नहीं है सच, कहीं भी आस-पास में

न प्राण-वायु और नहीं पानी और भात
यह मुल्क़ मर रहा है ज़िन्दगी की आस में

मुद्दों में हैं बस व्यर्थ के जुमले प्रधान के
भटका दिया है देश को मिथ्या विकास में
----------------------------------------------------------
"काजू भुने पलेट में व्हिस्की गिलास में
उतरा है राम-राज विधायक निवास में"
************************************

बिहार में सड़क पर स्कूल आंदोलन।कॉम Manoj Manzil  के नेतृत्व में शुरू हुआ आंदोलन
21/10/2022

बिहार में सड़क पर स्कूल आंदोलन।कॉम Manoj Manzil के नेतृत्व में शुरू हुआ आंदोलन

ये भी ठीक है🤣
17/10/2022

ये भी ठीक है🤣

जिन्हें अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई हो वह अगर स्वयं अपराधियों के साथ मिलकर अपराध करे तो क्या कहेंगें।जी कुछ ऐसे ह...
17/10/2022

जिन्हें अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी दी गई हो वह अगर स्वयं अपराधियों के साथ मिलकर अपराध करे तो क्या कहेंगें।जी कुछ ऐसे ही है एसपी साहब

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 107 वें स्थान पर,नाइजीरिया,कोंगो से भी ज्यादा हालत खराब
16/10/2022

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 107 वें स्थान पर,नाइजीरिया,कोंगो से भी ज्यादा हालत खराब

Congratulations
14/10/2022

Congratulations

आज क्यूबा के महान क्रांतिकारी साथी चे ग्वेरा की शहादत दिवस है, उन पर संक्षिप्त जानकारी हेतू एक लेख पढ़ें -आज से ठीक 94 ब...
09/10/2022

आज क्यूबा के महान क्रांतिकारी साथी चे ग्वेरा की शहादत दिवस है, उन पर संक्षिप्त जानकारी हेतू एक लेख पढ़ें -

आज से ठीक 94 बरस पहले 14 जून 1928 को चे ग्वेरा का जन्म अर्जेंटीना में हुआ था। बचपन में उनके माता पिता उन्हें प्यार से टेटे बुलाते थे। चे का वास्तविक नाम अर्नेस्टो ग्वेरा था जो उनके पिता के अर्नेस्टो ग्वेरा लिंच के नाम पर रखा गया था लेकिन क्यूबाई क्रांति के दौरान अर्नेस्टो ग्वेरा ने अपने नाम को चे ग्वेरा कर लिया। चे का अर्थ होता है दोस्त, जो बाद में उनकी पहचान बन गया। वास्तव में चे ग्वेरा विश्व के सर्वहाराओं के दोस्त बन गए। उन्होने खुद कहा, “अगर आप हर अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद करते है तो आप मेरे कामरेड हो।”

चे ग्वेरा जिसे फ्रांस के महान दार्शनिक और अस्तित्ववादी दर्शन के प्रणेता ज्यां-पॉल सार्त्र ने ‘चे ग्वेरा’ को ‘अपने समय का सबसे पूर्ण पुरुष’ जैसी उपाधि दी थी। वही चे ग्वेरा जिसे टाइम मैगज़ीन ने 20वीं सदी के 100 महान लोगों की सूची में शामिल किया था। वही चे ग्वेरा जिसे लैटिन अमेरिका के सर्वहाराओं का नेता माना जाता है। वही चे ग्वेरा जिसके मरने के बाद भी अमेरिका और अन्य पूंजीवादी देश उसके नाम से कांपते हैं।

चे ग्वेरा का उद्देश्य सिर्फ क्यूबा को अमेरिकी साम्राज्यवाद और पूंजीवाद से बचाना नहीं था। वह समस्त लैटिन अमेरिका और विश्व को पूंजीवाद और साम्राज्यवाद के दानव से छुटकारा दिलाना चाहते थे। इसी कारण वे कांगो में भी लड़े और बाद में बोलिविया में लड़ते हुए 9 अक्टूबर, 1967 (उम्र 39) को अमेरिकी पूंजीवादियों के रक्षक सीआईए के हाथों मारे गए। उनके दोनों हाथों को काट दिया गया, बाद में बोलिविया के आंतरिक मामलों के मंत्री एंटोनियो अरगूडास ने चे की जेल डायरी और उनके हाथ क्यूबा पहुंचाए थे।

चे की रुचि बचपन से ही काव्य और कला जैसे उन्नत विषयों में थी। उन्हें बादलेयर, गोर्सी लोर्का, एंतोंटनियों मचाडों और पाब्लो नेरुदा की कविताओं से बहुत प्रेम था। वह हमेशा स्पेनिश कवि लियान फेलिप के काव्य रेंडीयर को सिरहाने बिस्तर पर रखते थे। उन्होंने स्वयं भी कविता लिखने का प्रयास किया लेकिन वह अपने को एक असफल कवि कहते थे। उन्होंने अपने साथी फिदेल कास्त्रो से प्रथम भेंट के बाद ‘फिदेल के सम्मान में गीत’ लिखा था जो चे ग्वेरा की मृत्यु के बाद प्रकाशित हुआ)

वह गीत इस प्रकार है –

फिदेल के लिए एक गीत

आओ चलें,
भोर के उमंग-भरे द्रष्टा,
बेतार से जुड़े उन अमानचित्रित रास्तों पर
उस हरे घड़ियाल को आज़ाद कराने
जिसे तुम इतना प्यार करते हो ।

आओ चलें,
अपने माथों से
–जिन पर छिटके हैं दुर्दम बाग़ी नक्षत्र–
अपमानों को तहस–नहस करते हुए ।

वचन देते हैं
हम विजयी होंगे या मौत का सामना करेंगे ।
जब पहले ही धमाके की गूँज से
जाग उठेगा सारा जंगल
एक क्वाँरे, दहशत-भरे, विस्मय में
तब हम होंगे वहाँ,
सौम्य अविचलित योद्धाओ,
तुम्हारे बराबर मुस्तैदी से डटे हुए ।

जब चारों दिशाओं में फैल जाएगी
तुम्हारी आवाज़ :
कृषि-सुधार, न्याय, रोटी, स्वाधीनता,
तब वहीं होंगे हम, तुम्हारी बग़ल में,
उसी स्वर में बोलते ।

और जब दिन ख़त्म होने पर
निरंकुश तानाशाह के विरुद्ध फ़ौजी कार्रवाई
पहुँचेगी अपने अन्तिम छोर तक,
तब वहाँ तुम्हारे साथ-साथ,
आख़िरी भिड़न्त की प्रतीक्षा में
हम होंगे, तैयार ।

जिस दिन वह हिंस्र पशु
क्यूबाई जनता के बरछों से आहत हो कर
अपनी ज़ख़्मी पसलियाँ चाट रहा होगा,
हम वहाँ तुम्हारी बग़ल में होंगे,
गर्व-भरे दिलों के साथ ।

यह कभी मत सोचना कि
उपहारों से लदे और
शाही शान-शौकत से लैस वे पिस्सू
हमारी एकता और सच्चाई को चूस पाएँगे ।
हम उनकी बन्दूकें, उनकी गोलियाँ और
एक चट्टान चाहते हैं । बस,
और कुछ नहीं ।

और अगर हमारी राह में बाधक हो इस्पात
तो हमें क्यूबाई आँसुओं का सिर्फ़ एक
कफ़न चाहिए
जिससे ढँक सकें हम अपनी छापामार हड्डियाँ,
अमरीकी इतिहास के इस मुक़ाम पर ।
और कुछ नहीं ।

29/09/2022

वाह क्या एडीटिंग है।

महान क्रांतिकारी भगतसिंह के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि
28/09/2022

महान क्रांतिकारी भगतसिंह के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि

शानदार उपलब्धि
28/09/2022

शानदार उपलब्धि

Happy Birthday Comrade Chandu
20/09/2022

Happy Birthday Comrade Chandu

Address

SBI Road
Madhepura
852113

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Red Star Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies