मधेपुरा जिला के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत सपरदह पंचायत में एक दिवसीय इस्तेमा का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में देवबंद के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हिस्सा लेकर अल्लाह के नेक राह पर चलने एवं नमाज पढ़ पर पाएबंद होने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस आयोजन में कई जिला सहित कई अन्य राज्यों से चलकर लोगों ने शिरकत फरमाया।।
#आलमनगर_प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खापुर के माँ विषहरी स्थान कलामंच पर खापुर ग्राम पंचायत को प्रखंड सह अंचल की स्थापना एवं क्षेत्र के गुणवत्तापूर्ण विकास के लिए एक सभा आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता भाई मंटू मुकेश सिंह ने किया।
बैठक को मुख्य रूप से जनता दल यूनाइटेड के अतिपिछङा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह पुरैनी ग्राम पंचायत के मुखिया विनोद काम्बली निषाद ने सम्बोधित किया। विनोद काम्बली निषाद ने सर्वप्रथम जदयू द्वारा चलाऐ गए सतर्कता एवं जागरूकता कार्यक्रम के अलावे सदस्यता अभियान का भी शुरूआत किया गया ।
लोगों को नीतीश कुमार के लिए जदयू में सदस्य बनने का आग्रह किया। उन्हौंने कहा कि वर्षों से खापुर और आसपास के लोगों का मांग है कि खापुर ग्राम पंचायत को प्रखंड सह अंचल का दर्जा दिया जाय। खापुर को प्रखंड सह अंचल का दर्जा देने से यहाँ जो हर वर्ष कोशी नदी का मार झ
फुलौत में #वज्रपात से एक युवक की मौत, गांव में मातम
चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत में एकएक बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड 07 निवासी उमेश यादव का भांजा सौरभ कुमार है जिनका उम्र लगभग 18 वर्षीय है। घटना शनिवार के शाम के लगभग 04 बजे की है जहां मृतक अपने मवेशी को चड़ाने के लिए बरियारीधार के निकट गया हुआ था, जहां अचानक बारिश होने के साथ-साथ आसमान में तेज गरजाहट होने लगी, तभी अचानक तेज आवाज से वज्रपात मृतक सौरभ कुमार के ऊपर गिर गया जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर परिजन सहित आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक सौरभ कुमार का घर सहरसा जिला है, वह बचपन से अपने मामा के यहां ही रहा करता था मृतक के पिता का नाम कमलेश यादव बताया गया है। फिलहाल फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के
चौसा प्रखंड के अंतर्गत लौआलगान के पश्चिमी पंचायत में एक बच्चे की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की पहचान लौआलगान पश्चिमी वार्ड संख्या 08 निवासी विकास सिंह के आठ वर्षीय पुत्र लखन कुमार के रूप में हुई है।
बता दें कि बीते सोमवार को बाबा विशु राउत मंदिर परिसर से दूध लाकर अपने घर लौट रहा था जहां सिंघिया टोला के समीप खेत से पार करने के क्रम बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक के पिता की भी मौत 2 वर्ष पूर्व पानी में डूबने से ही हुई थी जिसके कारण हुई थी। परिवार के लोग सदमे से बाहर भी नहीं हुए फिर उनके पुत्र की मौत हो गई।
सब मिलने के बाद परिवार में एक ही तरह के दूसरे घटना को लेकर आसपास के लोगों में शोक का माहौल व्याप्त है , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों की मदद से शव को 24 घंटे के बाद पानी से बाहर निकाला गया ।
चौसा थाना मौक
चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत के डाकबंगला चौक इस्थित एनएच 106 मार्ग पर आयोजित विश्कर्मा पूजा बरे ही धूमधाम से मनाई गई। ड्राइवर संघ के सौजन्य से हर वर्ष मनाये जाने वाला यह कार्यक्रम इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। जिसमें दो दिवसीय मेले के आयोजन में दो रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
चौसा प्रखंड के अंतर्गत पंचायत के वार्ड संख्या- 13 में आज शुक्रवार के लगभग 12 बजे वार्ड सदस्य मो. सफारुदीन शाह पिता लूटन शाह की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इनके मौत की खबर सुनकर पूरे पैना पंचायत में चिंता का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या 13 से वार्ड सदस्य पद से चयनित हुए थे।
इनके मौत पर पैना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम पूर्व मुखिया शाहजहां आलम, चौसा की कांग्रेस की महिला प्रखंड अध्यक्ष शबाना बानो, उमर अली, शिक्षक इरसाद आलम, युवा नेता सादाब आलम सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने दुःख व्यक्ति किया है।
आज फुलौत में हो रहे मूसलाधार बारिश में बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया।
मौसम विभाग का अलर्ट 12 जिलों में गरजा हट के साथ तेज बारिश होने की संभावना।
____________________
आ रे बादल काले बादल ,
गर्मी दूर भगा रे बादल ।।
दादुर मोर पपीहा बोले ,
खेतों के मन हरसे डोले ,
सबको हीं नहलाया बादल ,
आया बादल आया बादल ।।
#Kosi_tat_par
#हिंदी और हिंदुस्तान हमारा है,और हम इसकी शान हैं। दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है।
#हिंदी_दिवस_की_ढेर_सारी_शुभकामनाएं
आप सभी को सलाम नमस्कार मित्रों,
यह वीडियो खास तौर पर उन मित्रों के लिए है जो वीडियो को देखते तो है बट लाइक फॉलो नहीं करते हैं। मजबूरन वीडियो के माध्यम से आप लोगों को बोलना पड़ रहा है कि कृपया हमारे पेज को ज्यादा ज्यादा लाइक एवं फॉलो करें। मैं आप लोगों के बीच जो भी न्यूज़ या फिर जो भी जानकारी पोस्ट करता हूं वह बड़े ही संघर्ष एवं मेहनत के साथ आप लोगों तक जानकारी पहुंचाने का काम करता हूं।
आप सभी दोस्तों से निवेदन है कि मेरे पेज को ज्यादा से ज्यादा फॉलो कराने में हमें मदद करें।
#kosi_tat_par PurainiTimes Manish Kasyap- Son Of Bihar Reporter nibha RN news
#कोसी_तट_पर #kosi_tat_par Manish Kasyap- Son Of Bihar vikash_top10
PurainiTimes Purani Chowk Gopalganj
फुलौत में बाढ़ के चपेट में आने से एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत
फुलौत में बाढ़ ने ली एक #दिव्यांग व्यक्ति की जान- परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
#कोसी_तट_पर
#फुलौत ओपी अंतर्गत फुलौत पश्चिमी पंचायत के झंडापुर की है जहां एक दिव्यांग व्यक्ति की शौच करने के क्रम पांव फिसलने के कारण बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई। यह घटना आज शनिवार सूबह के करीब 4 बजे की है।मृतक की पहचान झंडापुर बासा वार्ड संख्या- 10 निवासी मोहन मेहता का 30 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय फुलौत ओपी को दी।
जानकारी मिलते ही फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
फुलौत पश्चिमी के पूर्व मुखिया पंकज कुमार मेहता प
बिहार में भोजपुरी अश्लील गाना देवरा ढोढ़ी चटना बा को लेकर खाश बातचीत
बिहार में भोजपुरी अश्लील गाने को लेकर खाश बातचीत #kosi_tat_par #bhojpurisong
चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत में बन रहे एनएच 106 पुल निर्माण को लेकर लोगों में
चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत में बन रहे एनएच 106 पुल निर्माण को लेकर लोगों में जिस तरह उत्साह देखी जा रही थी लेकिन कुछ समस्या उत्पन्न होने के कारण फुलौत के ग्रामीणों को नाराजगी भी जतानी पर रही है। मामला फुलौत का जहां धूमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में तमाम जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के बीच आम सभा के बैठक का आयोजन कर इस पर विस्तार पूर्वक विचार की गई ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि डाक बंगला चौक के समीप जो बड़ोखर धार है वहां किसी भी कीमत पर पुल का निर्माण नहीं किया जाए। भविष्य में आम जनों की सुख सुविधा के लिए वहां पर कलभर्ट का निर्माण किया जाय। बता दें कि 14 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले एनएच 106 पुल का निर्माण एफकॉन कम्पनी के द्वारा बड़े ही तेजी के साथ की जा रही है । ग्रामीणों का मानना है कि अगर बड़ोखर धार पर पुल का निर्माण किया जाता है तो आने वाले कई पुस्तों तक लोग समस्या को
चौसा प्रखंड के फुलौत गांव बीते 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के उत्सव को लेकर हर प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों के बीच खासा उत्साह देखा गया। शिक्षक दिवस के मौके पर विभिन्न कोचिंग संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं शिक्षा के प्रति अलख जगाने वाले डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर द एजुकेशन मिरर सेंटर के द्वारा बच्चों को शिक्षक दिवस के मौके पर गणमान्य सदस्यों द्वारा सम्मानित कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।। जिसमें कोचिंग संस्थान के संचालक नीतीश सर के द्वारा 11वीं क्लास का प्रथम पुरस्कार धीरज कुमार को दिया गया जबकि 12वीं दसवीं एवं नववी का पुरस्कार उपस्थित हुए गणमान्य सदस्यों द्वारा छात्र छात्राओं को दिया गया।।
Shahenshah Kaif
कोसी तट पर
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार।
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही, जग में हैं उपहार।
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
#शिक्षक_दिवस_की_हार्दिक_बधाई!
Shahenshah Kaif
कोसी तट पर
जनधिकार पार्टी के कार्यकर्ता व स्थनीय लोगों ने बिजली विभाग के जेई के खिलाफ जमकर किया विरोध।।
_______________________________
#मधेपुरा: चौसा विद्युत कार्यालय में जनधिकार पार्टी के कार्यकर्ता व स्थनीय लोगों ने बिजली विभाग के जेई के खिलाफ जमकर भड़ास निकालना पावर हाउस के मुख्य गेट के पास जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया इस बाबत जनधिकार पार्टी के कार्यकर्ता अभिषेक कुमार सिंह, राहुल यादव, मोहसिन आलम, रितेश कुमार, टनटन पासवान, मुकेश कुमार ,व्यास कुमार, सौरभ कुमार पटवे,मनजीत कुमार, पप्पू आलम ,दीपक कुमार, बृजेश पासवान, वीरेंद्र पासवान, सौरभ कुमार, जनरल सिंह, मंटू भगत , निशू कुमारी ,दीपक कुमार, धर्म देव कुमार ,सौरभ कुमार ,रितेश कुमार ,सरिता देवी ,बुलबुल देवी सुनीता देवी, आदि ने सहायक अभियंता उदाकिशुनगंज, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, उप विकास आयुक्त मधेपुरा, जिला पदाधिकारी मधेपुरा, प्रमंडल
गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं।।
गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं।।