Kosi Tat Par

Kosi Tat Par अपने आसपास की खबरों से करें हमें रूबरू, क्योंकि आपके हर खबर पर हमारी है पैनी नज़र है।
(1)

फुलौत के बड़ोखर धार में पुल की जगह बनेगा कलभट-जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मेहनत लायी रंगचौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत मे...
30/09/2022

फुलौत के बड़ोखर धार में पुल की जगह बनेगा कलभट-जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मेहनत लायी रंग

चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत में बनने वाले एनएच 106 पुल निर्माण को लेकर फुलौत के डाकबंगला चौक के समीप बनने वाले उच्च स्तरीय पुल की जगह है कलभट बनाने को लेकर फुलौत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के बीच आम सभा की बैठक कर उच्च अधिकारी को लिखित आवेदन देकर उच्च स्तरीय पुल की जगह कलभट बनाने की मांग को लेकर आवेदन दी गई थी जबकि पहले भी कलभट ही बनाने को लेकर प्रस्ताव जारी किया गया था लेकिन कुछ ग्रामीणों की वजह से इसे उच्च स्तरीय पुल बनाने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी गई थी। हाल के बैठक में लोगों का मांग था कि अगर भरोखर धार में उच्चस्तरीय पुल बन जाता है तो आए दिन डाक बंगला चौक पर वाहन पड़ाव डाकबंगला चौक से उठकर किसी अन्य जगह पर दे दी जाएगी साथ ही साथ कोसी क्षेत्र होने के कारण आए दिन बराबर लोगों के खेती पर एवं रोजगार पर खासा असर देखने को मिल सकता था, जिसके कारण लोगों ने कलभट बनाने की मांग रखी थी, वही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार के मिले आवेदन पर लोगों को जानकारी दी गई कि पत्र संख्या 686-A 02-08-2022 को आम सभा की बैठक कर लोगों की इस संदर्भ के मांग को 29-09-2022 को प्राप्त आवेदन दिया गया था, इसके संदर्भ में आपको सूचित करना चाहता हूं कि मंत्रालय के द्वारा इस मामले की जांच की गई है और यह पाया गया है कि कोडल प्रावधानों और मौजूदा साइट की स्थिति के अनुसार एनएच106 के किलोमीटर 123-124 पर मेंजर ब्रिज पुल निर्माण की आवश्यकता नहीं है, इस आवेदन से स्पष्ट हो गया है कि पुल की जगह कलभट ही बनाई जाएगी।
खबर सुनने के बाद आसपास के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों में खुशी की माहौल देखी जा रही है।
Nitin Gadkari आलमनगर विधान सभा मधेपुरा आलमनगर जदयू प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार पटेल बेगूसराय बिहार शाहनवाज हुसैन फैंस क्लब Narendra Modi Tejashwi Yadav

सर्टिफिकेट कोर्स का अध्ययन करने  #दक्षिण_अफ्रिका गए हरिपुर के केशर सिंह  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय ...
29/09/2022

सर्टिफिकेट कोर्स का अध्ययन करने #दक्षिण_अफ्रिका गए हरिपुर के केशर सिंह

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य केशर कुमार सिंह ग्लोबल लेबर यूनिवर्सिटी से संबंद्ध दक्षिण अफ्रीका के यूनिवर्सिटी आफ विटवाटरस्रेड में वैश्विक श्रमिक यूनियनों की नीतियों , अधिकारों एवं चुनौतियों पर आधारित स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट कोर्स इंगेज में अध्ययन करने हेतु #जोहान्सबर्ग पहुंच चुके हैं । कुमार सिंह इससे पूर्व भी वर्ष 2005 में बतौर युवा राजनीतिज्ञ भारत का प्रतिनिधित्व इजराइल में कर चुके हैं । उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कालेज से भूगर्भ शास्त्र एवं मुंबई के टाटा सामाजिक अध्ययन संस्थान से स्नातकोत्तर की उपाधि ली है । वे बिहार प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष रह चुके हैं । वर्तमान मेंन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पश्चिम बंगाल में संगठन चुनाव के सहायक निर्वाची पदाधिकारी हैं । उन्हें जोहान्सवर्ग भेजे जाने पर सहरसा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है । प्रतिवर्ष पूरे विश्व से 20 प्रतिभावान श्रमिक नेताओं का चयन प्रतिवर्ष किया जाता है । इस कोर्स को पूरा करने के लिए केशर को नीदरलैंड केशर कुमार सिंह की ग्लोबल यूनियन सास्क , एफईएस -टीयूसीसी तथा आइटीयूसी एपी ने छात्रवृति प्रदान किया है । Rahul Gandhi Soniya Gandhi

वर्ष 2011 के होमगार्ड की बहाली के लिए आज से तीन दिन पूर्व से शुरू हुई चयन प्रक्रिया में आज चौसा प्रखंड सहित कई अन्य प्रख...
29/09/2022

वर्ष 2011 के होमगार्ड की बहाली के लिए आज से तीन दिन पूर्व से शुरू हुई चयन प्रक्रिया में आज चौसा प्रखंड सहित कई अन्य प्रखण्डों के युवाओं को दौड़ में भाग लेकर नौकरी पाने का मौका मिला। बता दें कि चौसा प्रखंड के कुल 25 अभ्यार्थियों ने दौड़ में सफलता हासिल किया, जो फिजिकल में भी सफल रहे। वहीं फुलौत के दोनों पंचायत से कुल पांच अभ्यर्थियों ने दौड़ में सफलता हासिल किया जिसमें एक ही घर से दो भाइयों ने दौर में सफलता प्राप्त कर गांव के नाम को रोशन किया। फुलौत से चयनित अभ्यार्थियों का नाम कुछ इस प्रकार है ।
सुमन कुमार सोनू पिता अर्जुन प्रशाद यादव, बिकाश कुमार यादव पिता अर्जुन प्रशाद यादव, पश्चिमी पंचायत से सुधीर शर्मा पिता पारो शर्मा, बरीखाल से नवीन यादव पिता महेंद्र यादव, वहीं पश्चिमी पंचायत से बरुन राम के भाई का नाम बताया जा रहा है।।
कोसी तट पर आलमनगर विधान सभा मधेपुरा केंद्रीय होमगार्ड फोर्स एसोसिएशन सार्वजनिक बड़ी दुर्गा स्थान मेन रोड मधेपुरा मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

29/09/2022

मधेपुरा जिला के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत सपरदह पंचायत में एक दिवसीय इस्तेमा का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में देवबंद के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हिस्सा लेकर अल्लाह के नेक राह पर चलने एवं नमाज पढ़ पर पाएबंद होने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस आयोजन में कई जिला सहित कई अन्य राज्यों से चलकर लोगों ने शिरकत फरमाया।।

28/09/2022

्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खापुर के माँ विषहरी स्थान कलामंच पर खापुर ग्राम पंचायत को प्रखंड सह अंचल की स्थापना एवं क्षेत्र के गुणवत्तापूर्ण विकास के लिए एक सभा आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता भाई मंटू मुकेश सिंह ने किया।

बैठक को मुख्य रूप से जनता दल यूनाइटेड के अतिपिछङा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह पुरैनी ग्राम पंचायत के मुखिया विनोद काम्बली निषाद ने सम्बोधित किया। विनोद काम्बली निषाद ने सर्वप्रथम जदयू द्वारा चलाऐ गए सतर्कता एवं जागरूकता कार्यक्रम के अलावे सदस्यता अभियान का भी शुरूआत किया गया ।

लोगों को नीतीश कुमार के लिए जदयू में सदस्य बनने का आग्रह किया। उन्हौंने कहा कि वर्षों से खापुर और आसपास के लोगों का मांग है कि खापुर ग्राम पंचायत को प्रखंड सह अंचल का दर्जा दिया जाय। खापुर को प्रखंड सह अंचल का दर्जा देने से यहाँ जो हर वर्ष कोशी नदी का मार झेलते हैं उससे यहाँ के क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।

टाल क्षेत्र होने से यहाँ का विकास काफी धीमा रहता है। प्रखंड सह अंचल के स्थापना में जितना भी संघर्ष करना परे किया जाऐगा। विनोद काम्बली निषाद ने कहा कि खापुर से चोढली बासा खगङिया तक नव निर्मित सङक में भरी धार में जो संवेदक द्वारा पूल निर्माण किया जा रहा है वह मुख्य सङक से दो फीट नीचे करके ढलाई किया गया है। पानी आऐगा तो सबसे पहले पूल ही डूब जाएगा। पूल का निर्माण भी कमजोर किया गया है।

सङक का निर्माण भी काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है। लोगों के पुल निर्माण में गुणवत्तापूर्ण काम करने को कहा जाता है तो संवेदक मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। खापुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य निवास वर्मा कई छात्रों का जीवन खराब करने में लगे हैं कई छात्र का पैसा लेने के बावजूद रजिस्ट्रेशन नहीं किया है खाली पैसा बटोरने में प्रधानाचार्य लगा रहता है। कपसिया टोला में बजरंगबली मंदिर से टोला तक सड़क निर्माण को एक परिवार के लोग रोके हुए है और प्रशासन उदासीन बना हुआ है।

लोग खराब रास्ता पर चलने को विवस है। एक चार पहिया वाहन तक टोला नहीं पहुँच पाता है जो दुर्भाग्य पूर्ण है। खापुर के स्वास्थ्य उपकेन्द्र का भी संचालन सही ढंग से नहीं हो रहा है। डाक्टर और अन्य कर्मी अस्पताल में समय नहीं दे रहे है। स्वास्थ्य उपकेन्द्र सफेद हाथी बनकर रह गया है। खापुर में एक श्मशान घाट नहीं है जिसकी शख्त आवश्यकता है।

विवाह भवन की भी आवश्यकता लोगों ने बताया है। उन्हौने कहा कि रतवारा ओपी को चौकीदार के हवाले कर दिया गया है और दरोगा प्रमोद प्रसाद सोनामुखी पुलिस शिविर में रहते हैं। पिङित लोग रतवारा सोनामुखी करते-करते थक जाते हैं । बहुत लोगों को दौड़धूप में न्याय नहीं मिल पाता है।

ऊन्होने कहा कि रतवारा ओपी में ही ओपीअध्यक्ष को रहना चाहिए। जिससे सुदुर इलाके में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके। खापुर में एटीएम की सुविधा नहीं है जो दुर्भाग्य पूर्ण है। खापुर में लालबाबू के घर से पक्की नाली की अति आवश्यकता है तथा मलिया डीह रोड से विमल पंडित के घर तक सरकारी जमीन पर सड़क नहीं बन पाया है। विमल पंडित जी पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव तक को आवेदन दिए थे। विमल पंडित सब जगह आवेदन देते- देते थक कर निराश हो चुके है।

लोगों के चिरपरिचित मांग जो दसकों से है कि कपसिया के पास कोसी धार में फोरलेन पुल निर्माण हो लेकिन जबावदेह नेता लोगों के आवाज को महत्व नहीं दे रहे हैं। यह पूल बनने से इस क्षेत्र के लोगों में खुशहाली और समृद्धि आएगी। जिलाध्यक्ष विनोद काम्बली निषाद ने कहा कि खापुर और आसपास के पंचायत के विकास के लिए लोगों को हम साथ देंगे और जब भी जरूरी होगा आन्दोलन भी करेंगे।

कार्यक्रम को खापुर ग्राम कचहरी की सरपंच गीता देवी, उपसरपंच-दुखमोचन सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, वयोवृद्ध सुरेश सिंह, विमल पंडित आदि ने सम्बोधित किया। मौके पर एतवारी सिंह, लक्ष्मण दास, जयजयराम सिंह सरपंच प्रतिनिधि, ऋतुराज सिंह जिला उपाध्यक्ष अतिपिछङा प्रकोष्ठ, धुरी शर्मा, एतवारी सिंह, महिन्दर सिंह, रूपेश कुमार, सुनील पंडित, बौकू सिंह, भूलन सिंह, महेश्वर सिंह, पवन कुमार, अनिल पंडित, शबल सिंह, मोती पंडित, महेश्वर पंडित, बुट्टन सिंह, जयप्रकाश सिंह, मैदी सिंह, फुलेशवर सिंह,

जालो यादव, जगदम्बा देवी, शकरी देवी, फुहिया देवी, अकसिया देवी, बैनी देवी, विमल कुमार पंडित, प्रवीण सिंह, सूरज सिंह, अशोक सिंह, कैलाश पोद्दार, छूगुरी सिंह, राजेन्द्र सिंह, अरूण सिंह, सुभाषचन्द्र सिंह, किशुनदयाल सिंह सहित सैंकङो ग्रामीण उपस्थित थे।
विनोद काम्बली आलमनगर विधान सभा मधेपुरा

चौसा प्रखंड से अल्पसंख्यक के जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में फुलौत निवासी मोहम्मद औरंगजेब आलम को जदयू के प्रखंड अध्य...
28/09/2022

चौसा प्रखंड से अल्पसंख्यक के जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में फुलौत निवासी मोहम्मद औरंगजेब आलम को जदयू के प्रखंड अध्यक्ष फरीद आलम के द्वारा प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।
बता दें कि मोहम्मद औरंगजेब आलम को जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष बनाए जाने पर चौसा के विभिन्न जदयू नेता एवं कार्यकर्ता सहित आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा बधाइयां दी गई।।

26/09/2022

हमारा प्रयास केवल हाइलाइट एवं आसपास में हुए ताजा खबर को ही प्रकाशित करनें को लेकर होता है।
इसलिए हमारे पेज से बने रहें एवं हमारे पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि आपतक न्यूज़ का अप्डेट्स सीधा पहुँचा सकूँ।

*या देवी  #सर्वभुतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै,नमस्तस्यै,नमस्तस्यै नमो नम:।"नवरात्रि के पावन पर्व की समस्त बिहार ...
26/09/2022

*या देवी #सर्वभुतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै,नमस्तस्यै,नमस्तस्यै नमो नम:।"

नवरात्रि के पावन पर्व की समस्त बिहार वासियों को हार्दिक #बधाई एवं #शुभकामनाएं।

कोसी तट पर Kosi Tat Par Shahenshah Kaif आलमनगर विधान सभा मधेपुरा मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

24/09/2022

फुलौत में #वज्रपात से एक युवक की मौत, गांव में मातम

चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत में एकएक बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड 07 निवासी उमेश यादव का भांजा सौरभ कुमार है जिनका उम्र लगभग 18 वर्षीय है। घटना शनिवार के शाम के लगभग 04 बजे की है जहां मृतक अपने मवेशी को चड़ाने के लिए बरियारीधार के निकट गया हुआ था, जहां अचानक बारिश होने के साथ-साथ आसमान में तेज गरजाहट होने लगी, तभी अचानक तेज आवाज से वज्रपात मृतक सौरभ कुमार के ऊपर गिर गया जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर परिजन सहित आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक सौरभ कुमार का घर सहरसा जिला है, वह बचपन से अपने मामा के यहां ही रहा करता था मृतक के पिता का नाम कमलेश यादव बताया गया है। फिलहाल फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में शव को कब्जे में लेकर शव की जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है।।

बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने बिहार में चौसा दूसरे स्थान पर__________________________ #आयुष्मान_दिवस के अवसर पर आज श...
23/09/2022

बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने बिहार में चौसा दूसरे स्थान पर
__________________________

#आयुष्मान_दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना द्वारा अधिवेशन भवन पुराना सचिवालय पटना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत उत्कृष्ट करने पर चौसा अस्पताल को सम्मानित किया गया है।यह सम्मान बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री #तेजस्वी_यादव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ #ज्ञान_रंजन को प्रदान किया है।इससे चौसा के स्वास्थ्य कर्मियों एवं गणमान्य लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है।
Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav Tej Pratap Yadav BEST CM Nitish Manish Kasyap- Son Of Bihar Chousa Madhepura Sanchar News Alamnagar

एक आवश्यक सूचना- #बड़े ही दुख के साथ सूचित किया जाता है कि (1) #शिवम_कुमार पिता सिकंदर पासवान (2)  #सोनू_कुमार पिता महेश...
23/09/2022

एक आवश्यक सूचना-

#बड़े ही दुख के साथ सूचित किया जाता है कि (1) #शिवम_कुमार पिता सिकंदर पासवान (2) #सोनू_कुमार पिता महेश साह ग्राम पोस्ट उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा का निवासी है। दिनांक 07-08-2022 के #अंतिम_सोमवारी के दिन यह दोनों बच्चे मिलकर जल लेने भागलपुर के महादेवपुर घाट गया हुआ था। जहां से दोनों लापता हो गया। दोनों बच्चे का उम्र लगभग 16 वर्ष है। आज लापता हुए एक महीना सोलह दिन बीत गया है। लेकिन दोनों का अब तक अता पता नहीं चल पाया है, दोनों ही बच्चों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है, इसलिए आप सबों से #करबद्ध
प्रार्थना है कि इन दोनों बच्चे को ढूंढने में हमारी मदद करें 👏🏿।।

संपर्क करें: 8051736387
: 6201830935
9430042818

-:  #हमारा_गांव :-कोसी तट  है गाँव  मेरा ,जहां  लोग है डालते  डेरा ,दूर - दूर  होते तक हैं पानी ,यही  है  ग्राम  की  निश...
21/09/2022

-: #हमारा_गांव :-

कोसी तट है गाँव मेरा ,
जहां लोग है डालते डेरा ,

दूर - दूर होते तक हैं पानी ,
यही है ग्राम की निशानी ,

यही भू तल ओरों से ऊँचे ,
छान लो पास की भू समूचे ,

निकट ग्राम के शरण पाते ,
जब बाढ़ ज्यों करीब आते ,

रहती उस पल लोग की कहर ,
प्रतीत होता लघु मुम्बई शहर ,

संकीर्ण क्षेत्र में बहु घर सजे ,
बैठ तीर किनारे सब करे मजे ,

बच्चे - बूढ़े नदी में कूद नहाये ,
बाढ़ - विकराल कभी न सताये ,

निर्भय करते सब पुर्णिमा रात ,
नौका सैर पे गाते करे सारी बात ,

मछली के प्रकारों से हाट सोभे ,
घर-घर रंग - बिरंगे टँगे जाल सोभे ,

कई ग्राम समेट हो ये ऐसे ग्राम ,
सुख - दुख संग झेल जीते तमाम ,

घर पर घर बने बहुत दर्शाते ,
कदम - कदम गली दिखाई दे ,

नित सत्संग , गुरु भजन से ,
शाम - सवेरे झूमे लोग मन से ,

देवी मंदिरों के श्रृंखला यहां ,
शुभ बेला में लगते मेला यहां ,

मैं बहुत खुश हूँ अपने गाँव में ,
खेलता जहां नदी की छांव में ,

मुझे नाज है कोशी नदी माँ पर ,
और इस सवाब लंबी गांव पर ।
कवि :- अजीत कुमार ,
फुलौत , मधेपुरा , बिहार ।

मशहूर कोमिडियन  #राजू_श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में निधन.. 45 दिन से कोमा में थे       #अश्रुपूर्ण_श्रंद्धाजलि
21/09/2022

मशहूर कोमिडियन #राजू_श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में निधन.. 45 दिन से कोमा में थे
#अश्रुपूर्ण_श्रंद्धाजलि

आपके गांव फुलौत, पश्चिमी पंचायत के युवा कवि अजीत कुमार पिता सदानंद मेहता के द्वारा पहली एकल काव्य संग्रह प्रकाशित होने व...
20/09/2022

आपके गांव फुलौत, पश्चिमी पंचायत के युवा कवि अजीत कुमार पिता सदानंद मेहता के द्वारा पहली एकल काव्य संग्रह प्रकाशित होने वाली है जिसमें उनकी अनमोल प्रकृति की घटनाएं चटपटे अंदाज में कविता में पढ़ने को मिलेंगे...
यह पुस्तक 1 से 2 माह के अंदर प्रकाशित होकर अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर उपलब्ध होने वाली है।
इनके उपलब्धि पर कोसी तट परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

● #आसमा_की_ओर



फुलौत के डाकबंगला चौक पर कुछ कार्यकता 2024 के लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर बात करते हुए।Tejashwi Yadav Rajesh Ranjan @ Pap...
20/09/2022

फुलौत के डाकबंगला चौक पर कुछ कार्यकता 2024 के लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर बात करते हुए।
Tejashwi Yadav Rajesh Ranjan @ Pappu Yadav आलमनगर विधान सभा मधेपुरा Madhepura, India Chousa कोसी तट पर
Gs Help World Rahul Kumar Shahenshah Kaif

20/09/2022

चौसा प्रखंड के अंतर्गत लौआलगान के पश्चिमी पंचायत में एक बच्चे की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की पहचान लौआलगान पश्चिमी वार्ड संख्या 08 निवासी विकास सिंह के आठ वर्षीय पुत्र लखन कुमार के रूप में हुई है।
बता दें कि बीते सोमवार को बाबा विशु राउत मंदिर परिसर से दूध लाकर अपने घर लौट रहा था जहां सिंघिया टोला के समीप खेत से पार करने के क्रम बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक के पिता की भी मौत 2 वर्ष पूर्व पानी में डूबने से ही हुई थी जिसके कारण हुई थी। परिवार के लोग सदमे से बाहर भी नहीं हुए फिर उनके पुत्र की मौत हो गई।
सब मिलने के बाद परिवार में एक ही तरह के दूसरे घटना को लेकर आसपास के लोगों में शोक का माहौल व्याप्त है , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों की मदद से शव को 24 घंटे के बाद पानी से बाहर निकाला गया ।
चौसा थाना मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है।
Rajesh Ranjan
#कोसी_तट_पर

18/09/2022

चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत के डाकबंगला चौक इस्थित एनएच 106 मार्ग पर आयोजित विश्कर्मा पूजा बरे ही धूमधाम से मनाई गई। ड्राइवर संघ के सौजन्य से हर वर्ष मनाये जाने वाला यह कार्यक्रम इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। जिसमें दो दिवसीय मेले के आयोजन में दो रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

17/09/2022
आप सभी को ज्वालामुखी टेंट हाउस फुलौत की ओर से भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं।।    #कोसी_तट_पर
16/09/2022

आप सभी को ज्वालामुखी टेंट हाउस फुलौत की ओर से भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं।।


#कोसी_तट_पर

16/09/2022

चौसा प्रखंड के अंतर्गत पंचायत के वार्ड संख्या- 13 में आज शुक्रवार के लगभग 12 बजे वार्ड सदस्य मो. सफारुदीन शाह पिता लूटन शाह की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इनके मौत की खबर सुनकर पूरे पैना पंचायत में चिंता का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या 13 से वार्ड सदस्य पद से चयनित हुए थे।
इनके मौत पर पैना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम पूर्व मुखिया शाहजहां आलम, चौसा की कांग्रेस की महिला प्रखंड अध्यक्ष शबाना बानो, उमर अली, शिक्षक इरसाद आलम, युवा नेता सादाब आलम सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने दुःख व्यक्ति किया है।

16/09/2022

Big Breaking: बेगूसराय में गोली यात्रा कांड के चार आरोपी गिरफ्तार

15/09/2022

आज फुलौत में हो रहे मूसलाधार बारिश में बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया।
मौसम विभाग का अलर्ट 12 जिलों में गरजा हट के साथ तेज बारिश होने की संभावना।
____________________
आ रे बादल काले बादल ,
गर्मी दूर भगा रे बादल ।।
दादुर मोर पपीहा बोले ,
खेतों के मन हरसे डोले ,
सबको हीं नहलाया बादल ,
आया बादल आया बादल ।।

14/09/2022

#हिंदी और हिंदुस्तान हमारा है,और हम इसकी शान हैं। दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है।
#हिंदी_दिवस_की_ढेर_सारी_शुभकामनाएं

फुलौत के एक ही परिवार के 2 सदस्यों के मौत   #मधेपुरा: चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 02 में ...
11/09/2022

फुलौत के एक ही परिवार के 2 सदस्यों के मौत



#मधेपुरा: चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 02 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यह घटना पंजाब के सुखसाल जिले की बताई जा रही है। जहां मजदूरी करने गए बाप बेटे की एक साथ मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार पता चला है कि मृतक फुलौत निवासी ब्रह्मदेव महतो जिसका उम्र लगभग 55 वर्ष वही उनका पुत्र अंकित कुमार जिसका उम्र लगभग 15 वर्ष है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि हाल ही में पूरे परिवार को लेकर मजदूरी करने पंजाब के सुखसाल गए हुए थे, जहां बीते शनिवार को मजदूरी करने गए खेत के समीप लंच के टाइम चाय बनाने के क्रम चाय में चायपत्ती की जगह में जहर मिल गया जिसके पीने से बाप बेटे की एक साथ मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों की इलाज चल रही है। घटना की खबर सुनकर आसपास एवं रिश्तदार के लोगों में मायूसी छाई हुई है। फुलौत के पंचायत सरकार भवन स्थित इनका निवास स्थान है ।
#कोसी_तट_पर

मधेपुरा जिला के अंतर्गत चौसा में शनिवार को व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में प्रखंड चौसा को अनुमं...
10/09/2022

मधेपुरा जिला के अंतर्गत चौसा में शनिवार को व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में प्रखंड चौसा को अनुमंडल बनाए जाने की मांग समेत तीन सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय चौसा परिसर में किया गया
धरना प्रदर्शन । बता दें की चौसा प्रखंड को अनुमंडल बनाए जाने को लेकर कई वर्षों से मांग रखी जा रही है लेकिन मांग पूरी ना होने के कारण प्रखंड वासियों मैं काफी नाराजगी देखी जा रही है जिसको लेकर आज धरना प्रदर्शन की गई।।

10/09/2022

आप सभी को सलाम नमस्कार मित्रों,
यह वीडियो खास तौर पर उन मित्रों के लिए है जो वीडियो को देखते तो है बट लाइक फॉलो नहीं करते हैं। मजबूरन वीडियो के माध्यम से आप लोगों को बोलना पड़ रहा है कि कृपया हमारे पेज को ज्यादा ज्यादा लाइक एवं फॉलो करें। मैं आप लोगों के बीच जो भी न्यूज़ या फिर जो भी जानकारी पोस्ट करता हूं वह बड़े ही संघर्ष एवं मेहनत के साथ आप लोगों तक जानकारी पहुंचाने का काम करता हूं।
आप सभी दोस्तों से निवेदन है कि मेरे पेज को ज्यादा से ज्यादा फॉलो कराने में हमें मदद करें।
PurainiTimes Manish Kasyap- Son Of Bihar Reporter nibha RN news

Address

Phulaut Purvi, Chausa
Madhepura
852219

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kosi Tat Par posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kosi Tat Par:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Madhepura

Show All

You may also like