ClickToday

ClickToday CT: Your go-to daily news source for quick, topical, and up-to-date updates from across the globe.
(1)

23/04/2024

अमन चोपड़ा अव्वल दर्जे का बेशर्म इंसान है🤣

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत, पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत।   मनीष कश्यप को तमिलनाडु में फर्जी वीडियो प्रसारित करने क...
20/12/2023

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत, पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत।


मनीष कश्यप को तमिलनाडु में फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की धारा भी लगाई गई थी। लेकिन अब पटना हाईकोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर दी है। इसके साथ ही NSA की धारा भी हटा दी गई है। यह एक बड़ी जीत है मनीष के लिए और उनके समर्थकों के लिए।

ये हैं एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान 🌟वो भाजपा पार्टी से हैं और वह मप्र के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री ...
26/09/2023

ये हैं एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान 🌟

वो भाजपा पार्टी से हैं और वह मप्र के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री हैं। 🙌

उनके कार्यकाल में व्यापमं घोटाला हुआ लेकिन बीजेपी ने उन्हें नहीं हटाया. 🤔

उनके कार्यकाल में एमपी भारत का 7वां सबसे गरीब राज्य बन गया 🏙️, लेकिन बीजेपी ने उन्हें नहीं हटाया. 🙈

उनके कार्यकाल में मप्र अनुसूचित जाति के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध वाला राज्य बन गया 🚫, लेकिन भाजपा ने उन्हें नहीं हटाया. 😲

लेकिन आज सूत्रों के मुताबिक बीजेपी उनका टिकट काट सकती है 🎫, क्योंकि वह अब उनके लिए उपयोगी नहीं रहे. 🤷‍♂️

राजनीति कठिन तरीके से जीवन का पाठ पढ़ाती है 📚. शिवराज भाजपा के अगले बलि का बकरा बनने को तैयार हैं. 🐐"

डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके 91वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण ...
26/09/2023

डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके 91वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपके राज्यसभा के सदस्य होने से हमें गर्व है। आपका नेतृत्व हमेशा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।


"आई हैवन्ट डाइड येट!!---------------------------------, लन्दन, पार्लियामेंट स्क्वेयर पर टहलते हुए अचानक गांधी दिखे। आश्च...
18/09/2023

"आई हैवन्ट डाइड येट!!
---------------------------------,

लन्दन, पार्लियामेंट स्क्वेयर पर टहलते हुए अचानक गांधी दिखे। आश्चर्य हुआ। ब्रिटिश क्राउन का सबसे बड़ा ज्वेल- हिंदुस्तान!! जिसने अंग्रेजों से छीना,

उस शख्स की तांबे की सजीव मूर्ति, अंग्रेजो ने अपनी संसद के सामने.. ऐसी आइकॉनिक लोकेशन पर लगाई है?" मूर्ति की जानकारी न थी,

कहीं पढ़ा न था। खोजा, तो पता चला, अभी 2015 में ही लगी। PM डेविड कैमरॉन ने, गांधी के अफ्रीका से भारत लौटने के शताब्दी वर्ष पर, अनावरण किया।

क्या ही विडंबना है, कि जब गांधी को नकारने का बवंडर भारत में उठा, दुनिया में उनकी स्वीकृति बढ़ती जा रही है। ये गांधी भारत का आइकन नही है।

ये तो उनका निजी दैवत्व है। ईसा की आराधना, फिलिस्तीन की पूजा नही होती। फिलिस्तीन ईसा का, तो भारत गांधी का, रंगमंच भर ही चुका है।

रामचन्द्र गुहा ने 2013 में गांधी की जीवनी लिखी। प्रचार के लिए अमेरिका गये। कमरा साफ करने आये होटल कर्मचारी ने किताब पर तस्वीर देखी, पूछा- यह युवा गांधी हैं न??

वकील की पोशाक वाले गांधी को पहचाने जाने से विस्मित गुहा ने हामी भरी। कर्मचारी बोला- मेरे देश मे गांधी का बड़ा सम्मान है।

तो पूछने की बारी गुहा की थी- तुम्हारा देश?? -"डोमिनिकन रिपब्लिक"

गांधी ने डोमिनिक रिपब्लिक का नाम न सुना हो। लेकिन आज, डोमिनिकन रिपब्लिक को, गांधी का पता है।

क्योकि गांधी का संदेश सत्य, सहिष्णुता, सत्याग्रह और मनुष्यता है। इनमे बुध्द, और ईसा की सततता है। ये सन्देश, किसी पॉलिटिशियन की यादगार स्पीच नही। जीवन है, जीवन शैली है।

उस दुनिया ने दो महायुद्ध देखे। पाया, कि जब भाषा,धर्म,रंग,रेस की उच्चता का झगड़ा, मानवता को विनाश के मुहाने तक ले जाये। तो थके मन को गांधी, मनुष्यता की तरफ लौटा लाते हैं।

अगर अमेरिका और तमाम यूरोप, गांधी को मानवता कीरिसेंट मेमरी का मसीहा समझता है, तो भारत भूमि की इसमें हिस्सेदारी नहीं।

गांधी की महानता, उनसे अभय में है। महान वही, जिसकी विशालताआतंकित न करे। जिसकी आप, आलोचना कर सकें।

तौल सकें। गांधी की अहिंसा को स्त्रैण बताया गया। निर्णयों पर सवाल हुए, यौन व्यवहार पर टिप्पणियां हुईं। गांधी पर तो हर किस्म का विमर्श खुला है।

पर चीन में माओ, पाकिस्तान में जिन्ना, वियतनाम में होची की आलोचना का विमर्श खुला नही। लिंकन और फ्रैंकलिन पर सवाल कर नही सकते। गांधी, नकारने के लिए उपलब्ध हैं।

उन्हें मानिये, मत मानिये। पर आप देखते है कि गांधी से दूर जाता हर मार्ग भयावह है। वह नफरत, विनाश की तरफ जाता है। वह दरिया नही है, जिसका किनारा बताना मुश्किल हो।

अगर अमेरिका और तमाम यूरोप, गांधी को मानवता की रिसेंट मेमरी का मसीहा समझता है, तो भारत भूमि की इसमें हिस्सेदारी नहीं।

गांधी का संदेश आपकी ताकत है। गांधी, भीरुओ की ताकत है। आम, डरपोक, शांति चाहने वाला व्यक्ति, विरोध से डरता है, क्रांति से डरता है, हथियार उठाकर बढ़ने से डरता है।

जो कानून, पुलिस, जेल, सरकार, और मौत से डरता है। गांधी उसे वहीं से उठाते हैं।

अहिंसक रहकर, निडरता से दिल की कहने का आग्रह करते हैं। निडरता, सत्य खुलने से, कर्तव्य जागने से आती है। औरों का दर्द महसूस करने, उसे दूर करने की जिम्मेदारी से आती है।

गांधी आपकी करुणा को जगाते हैं। चरखा कातने को कहते है, कपड़ो की होली जलवाते हैं, नमक बनवाते हैं। मामूली कामों को प्रतिरोध का प्रतीक, और क्रांति का हथियार बना, हाथ मे थमा देते हैं।

आप जो बंदूक उठाने, हत्या करने से डरते हैं, बम नही चलाना चाहते, तकली चलाते हैं। आपके जैसे लाखों लोग चलाते हैं। अब चरखा सबका रंग है, मजहब है, भाषा है। यह एकीकृत प्रतिरोध है।

ये काम तो कोई गुनाह नही। इसके लिए आप जेल जाएं, तो भीतर अपराध बोध नहीं, गर्व होगा। और जब जेल जाना गर्व की बात बन जाये, तो उस कौम को भला कब तक दबाया जा सकता है। यही बूँद-बूँद प्रतिरोध का सागर, उस बसाम्राज्य को बहा ले गया है, जिसका सूरज अस्त नहीं होता था।

उसी पार्लियामेंट स्क्वेयर में चर्चिल की भी मूर्ति है। जिसने जमकर युद्ध लड़ा, साम्राज्य बचाया। वह चर्चिल, जिसने बंगाल का सारा चावल ब्रिटेन मंगाकर, 4 लाख लोगों को भूखा मार दिया।

जब इन मौतों की सूचना आई, तो फाइल नोटिंग पर पूछा - "वाय हैवन्ट गांधी डाइड येट?"

लेकिन गांधी मरा नहीं। वह फैल गया, दुनिया के हर कोने में। आज ब्रिटेन सिकुड़ चुका है, और जितने देशों में गांधी की मूर्तियां लग चुकी, उस साम्राज्य में सूरज अस्त नहीं होता।

आज भारत से उन्हें हटाने की कोशिशें हैं। लेकिन गांधी ज़रा भी नहीं हिलता। वह अपने कातिलों से निगाहें मिला रहा है, ठठा रहा है, हिंदुस्तान में।

मैं देखता हूँ, वह लन्दन की संसद को भी देखकर मुस्कुरा रहा है। अगर आप सहसा सुन सकें, तो धीमी, गंभीर सी आवाज आती है...

"नो, आई हेवन्ट डाइड येट!"

डॉ. आंबेडकर ज़ी संविधान निर्माता****************************, 📜 डॉ. आंबेडकर को बंगाल से संविधान सभा में पहुँचाने के लिए ...
18/09/2023

डॉ. आंबेडकर ज़ी संविधान निर्माता
****************************,

📜 डॉ. आंबेडकर को बंगाल से संविधान सभा में पहुँचाने के लिए किसी भी मुस्लिम या सवर्ण हिंदू एमएलसी ने वोट नहीं दिया था। सवर्ण हिंदू तो उन्हें महाराष्ट्र में हरा ही चुके थे। उन्हें बंगाल विधानसभा में सात वोट मिले थे। वे वोट नामशूद्र, राजबंसी और आदिवासी समुदाय से थे।

🔍 इस बारे में काफ़ी फेक न्यूज मार्केट में है, इसलिए सही फैक्ट जानना ज़रूरी है।

🤝 इन सात महानुभावों ने डॉ. आंबेडकर को संविधान सभा में पहुँचाया।

1. जोगेंद्र नाथ मंडल, (नामशूद्र), बरिशाल, सिड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन
2. मुकुंद बिहारी मल्लिक, (नामशूद्र), स्वतंत्र, खुलना
3. द्वारिकानाथ बारूरी, (नामशूद्र), कांग्रेस, फरीदपुर
4. गयानाथ बिश्वास, (नामशूद्र), कांग्रेस, टांगाइल
5. नगेंद्र नारायण रे, (राजबंशी) स्वतंत्र, रंगपुर
6. क्षेत्रनाथ सिंघा, (राजबंशी), कांग्रेस, रंगपुर
7. बीर बिरसा, कांग्रेस, (आदिवासी) मुर्शिदाबाद

Let's keep in mind and honor the accomplishments of these people who were instrumental in determining the course of our country's history🇮🇳.

"गांधी, छाता और सावरकर!! 🇮🇳✨ ___________________________________________________ये एक दिलचस्प किस्सा है जिसे कम ही लोग ज...
18/09/2023

"गांधी, छाता और सावरकर!! 🇮🇳✨
___________________________________________________

ये एक दिलचस्प किस्सा है जिसे कम ही लोग जानते हैं। 1919 की बात है, जब गांधी जी अपने पोर्टब्लेयर से सेलुलर जेल में बंद हुए थे। वहां उन्होंने अपने साथी के साथ छाता खोलकर बैठे थे, उनकी आवश्यकता का इंतजार करते हुए।

साथ ही, एक बड़े संरक्षित और गुप्त मुलाकात का आयोजन किया गया था, जिसमें एक बड़ा उद्देश्य था - सावरकर को जेल से छुड़ाना। गांधी जी को था यकीन कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए वीर सावरकर की आवश्यकता है।

यह किस्सा आपको कैसा लगा? आपके विचार हमारे साथ साझा करें! 🙌📜
#गांधी #सावरकर #भारतीयस्वतंत्रतासंग्राम #इतिहास

"29 अप्रेल, 1945 की शाम, बंकर में उदास सन्नाटा था।बर्लिन खंडहर में बदल चुका था। रशियन सेनाएं, चांसलरी बिल्डिंग से महज एक...
18/09/2023

"29 अप्रेल, 1945 की शाम, बंकर में उदास सन्नाटा था।

बर्लिन खंडहर में बदल चुका था। रशियन सेनाएं, चांसलरी बिल्डिंग से महज एक किलोमीटर दूर थी।

चांसलरी गार्डन में जमीन के कई मीटर नीचे बंकर की 9 फुट मोटी, कंक्रीट की दीवारों के पीछे बैठा हिटलर, हैवी शेलिंग के विस्फोट सुन रहा था।

परमात्मा की इक्षा
****************

बंकर में एक अनजान आगंतुक ने हिम्मत करके हिटलर के हाथ को छुआ। थपथपाकर सांत्वना दी।

हिटलर चेतन हुआ - "मेरे दोस्त। मेरे आग्रह पर, तुम इतनी दूर से, इतना खतरा उठाकर, मिलने आये। मैं आभारी हूँ"

एक आत्मिक संवाद
******************

- ये मेरा फर्ज था फ़्यूरर। आदेश दें..

हिटलर ने कहना शुरू किया- "मैंने तय किया है मुसोलिनी तरह कि जिंदा नही पकड़ा जाऊंगा। कल शायद मेरा आखरी दिन हो।

दुनिया की खतरनाक सौदा
************************

मगर मेरे बाद नाजीवाद समाप्त नही होना चाहिए। यह जिम्मेदारी तुम्हें सौपता हूँ"

हिटलर ने कोट के भीतर हाथ डाला। एक छोटी सी टयूब निकाली। उसे आगंतुक की ओर बढ़ा दिया।

एक गुप्त साजिश
*****************

हाथ बढ़ाकर उसे लेते हुए, आगंतुक ने हिटलर को प्रश्नवाचक निगाह से देखा।

"फ्रोजन स्पर्म्स"

हिटलर ने फुसफुसाहट भरी आवाज में कहा। उम्मीद है कि तुम और तुम्हारा संघ, नाजीवाद को यूरोप से दूर किसी सुरक्षित ठिकाने में जिंदा रखोगे।

दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण कार्य
****************************

पर तुम्हे वक्त आने पर एक लीडर की जरूरत होगी। इसका उपयोग करना।

नए आरंभ की शुरुआत
**********************

पांच साल बाद बर्लिन से बेहद दूर, गुजरात के देहात में, आज के ही दिन एक स्वस्थ बच्चा पैदा हुआ।

संघ का उद्घाटन
***************

एक नई शुरुआत, एक नई आशा की शुरुआत हुई।"

❤️🥰

"** साधना से शौर्य तक: सुधा कृष्णमूर्ति की कहानी **"--------------------------------------------------------------------...
17/09/2023

"** साधना से शौर्य तक: सुधा कृष्णमूर्ति की कहानी **"
---------------------------------------------------------------------------

यह अद्भुत कहानी है वह महिला की, जो आम लोगों के साथ जमीन पर बैठ कर पोंगल त्योहार मनाती हैं, लेकिन उनकी पारिवारिक संपत्ति की कीमत 35,000 करोड़ है! हां, आपने सही पढ़ा, ये पद्म विभूषण सुधा कृष्णमूर्ति हैं, जिनके दामाद ऋषि सुनक इंग्लैंड के प्रधानमंत्री हैं।

उनकी कहानी हमें यह सिखाती है कि असली धन और मान सिर्फ पैसों में नहीं होते, बल्कि वे हमारे इंसानीत के कामों, समर्पण, और दृढ़ संकल्प में छिपे होते हैं।

इस कहानी से हमें यह सिख सिखने को मिलता है कि असली शान और समृद्धि तभी होती है जब हम अपने आसपास के लोगों के साथ खुशियाँ बाँटते हैं, चाहे हमारी संपत्ति हजारों करोड़ की क्यों न हो। 🙏✨

एशिया कप 2023 में मोहम्मद सिराज ने दिखाई बेहद शानदार प्रदर्शन! 🏏 उनकी ब्रिलियंट गेंदबाजी ने भारत को फाइनल में श्रीलंका क...
17/09/2023

एशिया कप 2023 में मोहम्मद सिराज ने दिखाई बेहद शानदार प्रदर्शन! 🏏 उनकी ब्रिलियंट गेंदबाजी ने भारत को फाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई। सिराज ने सिर्फ 10 ओवरों में ख़ूबसूरत 6 विकेट लिए, जिसमें एक दिलचस्प 4-विकेट ओवर भी शामिल था। 🙌🇮🇳

दुनिया के ऊपर की एक महत्वपूर्ण छायापर्द: ओजोन___________________________________________:तथ्य----------:ओजोन एक ऐसा अणु ...
15/09/2023

दुनिया के ऊपर की एक महत्वपूर्ण छायापर्द: ओजोन
___________________________________________:

तथ्य
----------:

ओजोन एक ऐसा अणु है जिसमें तीन ऑक्सीजन अणु (O3) होते हैं, जो धरती के ऊपर की ओजोन पर्दे के रूप में मौजूद होते हैं। यह पर्दा धरती पर जीवन की सुरक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यह सूरज से आने वाली अधिकांश हानिकारक अल्ट्रा-वायलेट (UV) विकिरण को अवशोषित करता है।

पृष्ठभूमि
----------------:

ओजोन पर्दे की सुरक्षा के बारे में चिंता इस बात के संदर्भ में उत्पन्न हुई क्योंकि 1980 के दशक में ओजोन की पूरी छाया क्षेत्र अंटार्कटिका के ऊपर से घटने का खोजा गया था, जिसकी मुख्य वजह ओजोन-उपग्रह दोषी पदार्थ (ODS) थे, जैसे कि क्लोरोफ्लुओरोकार्बन (CFCs) और हैलोंस। इन पदार्थों का उपयोग उत्पादों में जैसे कि एयरोसोल स्प्रे और रिफ्रिजरेंट्स में किया जाता था, लेकिन 1987 में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के तहत इनका उत्पादन और उपभोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

वर्तमान सरकारी नीति
-------------------------------:

हाल के वर्षों में, विश्वभर की सरकारें ओजोन पर्दे की और भी सुरक्षा के लिए मिलकर काम कर रही हैं। ODS के उत्पादन और उपभोग को बंद करने के नीतियों को पूर्णत: कार्यान्वित किया गया है। देश ओजोन-स्नेही प्रौद्योगिकियों और पदार्थों को अपनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

विशेष
--------------------:

रोजमर्रा की जीवनशैली, उद्योगिकरण, और औद्योगिक प्रौद्योगिकियों का उपयोग नकरात्मक रूप से ओजोन पर्दे को प्रभावित कर सकता है। इसलिए हमें अब भी इसे सुरक्षित रखने के लिए समर्थन करने की आवश्यकता है। आज, हमें वायरमेंट को सशक्त बनाने के लिए समर्थन देने के लिए समर्थ होना चाहिए, क्योंकि हमारा पर्यावरण हम सबके लिए है और हम सबकी जिम्मेदारी है।

May success comes your way, may there are more opportunities over challenges, may there is more happiness than sorrows. ...
06/09/2023

May success comes your way, may there are more opportunities over challenges, may there is more happiness than sorrows. Warm wishes on Janmashtami to you🎉

INDIA गठबंधन ने 19 सदस्य कैंपेन कमेटी बनाई1. Gurdeep Singh Sappal, INC2. Sanjay Jha, JD(U)3. Anil Desai, SS4. Sanjay Yad...
01/09/2023

INDIA गठबंधन ने 19 सदस्य कैंपेन कमेटी बनाई

1. Gurdeep Singh Sappal, INC

2. Sanjay Jha, JD(U)

3. Anil Desai, SS

4. Sanjay Yadav, RJD

5. PC Chako, NCP

6. Champai Soren, JMM

7. Kiranmoy Nanda, SP

8. Sanjay Singh, AAP

9. Arun Kumar, CPI(M)

10. Binoy Vishwam, CPI

11. Justice (Retd) Hasnain Masoodi, NC

12. Shahid Siddiqui, RLD

13. NK Premachandran, RSP

14. G. Devarajan, AIFB

15. Ravi Rai, CPI(ML)

16. Thirumavalan, VCK

17. KM Kadar Moidin, IUML

18. Jose K. Mani, KC(M)

19. TMC (to give name later)

वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध क्यों? उसकी तीन वजहः___________________________________________* राष्ट्रीय स्तर पर देश और रा...
01/09/2023

वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध क्यों? उसकी तीन वजहः
___________________________________________

* राष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य के मुद्दे अलग-अलग होते हैं। एक साथ चुनाव हुए तो वोटर्स के फैसले पर असर पड़ने की संभावना है।

* चुनाव 5 साल में एक बार होंगे तो जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही कम हो जायेगी। अभी की स्थिति में लोकसभा चुनाव जीतने वाली पार्टियों को डर होता है कि अच्छे से काम नहीं करेंगे तो विधानसभा में दिक्कत होगी।

* एक साथ चुनाव कराने में तीसरी दिक्कत ये है कि अगर लोकसभा 5 साल से पहले ही भंग कर दी गई तो क्या होगा? क्योंकि अभी तक लोकसभा 6 बार 5 साल से पहले ही भंग कर दी गई, जबकि एक बार इसका कार्यकाल 10 महीने के लिए बढ़ा था। ऐसी स्थिति में तो फिर अलग-अलग चुनाव होने लगेंगे।

आज हम एक महान कवित्री, लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता की जन्मतिथि  हैं, जिन्होंने हिंदी और पंजाबी साहित्य को अपनी अद्भुत र...
31/08/2023

आज हम एक महान कवित्री, लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता की जन्मतिथि हैं, जिन्होंने हिंदी और पंजाबी साहित्य को अपनी अद्भुत रचनाओं से समृद्ध किया।

वे हैं *अमृता प्रीतम*।
_____________________

अमृता प्रीतम का जन्म 31 अगस्त 1919 को पाकिस्तान के गुजरानवाला में हुआ था। उनके पिता करतार सिंह हिटकरी, एक प्रसिद्ध कवि, स्कूल प्रिंसिपल और संपादक थे। उन्होंने अपनी पहली कविता 16 साल की उम्र में ही प्रकाशित करवाई।

अमृता प्रीतम की कविता, कहानी, उपन्यास, संस्मरण, आत्मकथा, यात्रा-वृत्त, समीक्षा, पत्र, संपादकीय, संकलन, अनुवाद और संपादन में 100 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।

उनकी कुछ प्रसिद्ध कृतियाँ हैं -
----------------------------------------
*पिंजर*, *सुनहरे*, *नगमानी*, *रसीदी टिकट*, *प्रेम-पत्र*, *लोह-कुंतल*, *पंजाब-1947* और *प्रेम-पत्र*।
*************************************************

उन्होंने *साहित्य-के-लोक-पुरस्कार*, *पद्म-श्री*, *पंजाब-रत्न*, *सहित्य-के-लोक-पुरस्कार* और *सहित्य-के-लोक-पुरस्कार* जैसे सम्मान प्राप्त किए।
*************************************************

In 1947, Mahesh Mehra wrote "I Will Meet You" and it was published.
______________________________________________

"मैं तुम्हें मिलने" की कुछ पंक्तियाँ हैं:-
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

मैं तुम्हें मिलने आज नहीं आ सकती
मेरा वोह साथी जो मुझे ले जाता है वह आज नहीं आया

मैं तुम्हें मिलने कल भी नहीं आ सकती मेरा वोह साथी जो मुझे ले जाता है वह कल भी नहीं आएगा

मैं तुम्हें मिलने कभी नहीं आ सकती
मेरा वोह साथी जो मुझे ले जाता है वह कभी नहीं आएगा

मैं तुम्हें मिलने केवल सपनों में ही आ सकती हूं
मेरा वोह साथी जो मुझे ले जाता है वह सपनों में ही मिलता है

मैं तुम्हें मिलने सपनों में ही प्यार करती हूं
मेरा वोह साथी जो मुझे प्यार करता है वह सपनों में ही प्यार करता है

Poetry about life, education, and inspiration from Amrita Pritam on her birthday and anniversary🎉

© ClickToday

🌙 India's tryst with the Moon continues! 🇮🇳🚀 Chandrayaan-3's successful lunar landing marks another giant leap in our sp...
23/08/2023

🌙 India's tryst with the Moon continues! 🇮🇳🚀 Chandrayaan-3's successful lunar landing marks another giant leap in our space exploration journey. 🥳🚁 Stay tuned for more discoveries! 🌌👏

"

राजीव के नवोदय ने शिक्षा की तस्वीर बदल कर रख दी !राजीव गांधी जी 1984 में वे PM बने और 1985 में उन्होंने इस देश के गरीब द...
21/08/2023

राजीव के नवोदय ने शिक्षा की तस्वीर बदल कर रख दी !

राजीव गांधी जी 1984 में वे PM बने और 1985 में उन्होंने इस देश के गरीब देहात के प्रतिभाशाली बच्चों को एक उच्च कोटि की शिक्षा मिल सके , इस इरादे से नवोदय विद्यालय की नींव रखी.

एक जिले में से 6th std से 80 बच्चों को
प्रवेश परीक्षा से चयनित किया जाएगा. उन्मे 80% ग्रामीण इलाको से. ऐसा इसलिए कि , अगर ऐसा न होता तो ग्रामीण इलाकों से कम ही लोग Qualify कर पाते. • इन चयनित बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाएगा टूथ ब्रश, साबुन, हेयर आयल, घर से आने जाने का टिकट , सब कुछ फ्री. मानो वे सरकार के बेटे बेटिया है.
• 9th Std में Migration होता है , जिसके तहत 15 बच्चों को उस राज्य से बाहर किसी और स्कूल में Migrate किया जाता है, ताकि बच्चे एक दूसरे के राज्य रहन- सहन को जाने देश मे एकता बढ़े.

आज जब महज़ कुछ किलो राशन के लिये होड़ लेने के लिए रेस लगी है वहाँ राजीव की के नवोदय का ripple effect शिखा के क्षेत्र में आज तक चल रहा बिना क्रेडिट लिये !

को नमन 🙏

~Dr. Pooja Tripathi

हरियाणा के एक छोटे से गांव से आकर पहले IIT का एग्जाम पास किया फिर UPSC की परीक्षा पास करके एक IRS ऑफिसर बने, फिर लोगों क...
16/08/2023

हरियाणा के एक छोटे से गांव से आकर पहले IIT का एग्जाम पास किया फिर UPSC की परीक्षा पास करके एक IRS ऑफिसर बने, फिर लोगों की मदद के लिए NGO में काम किया, आंदोलन किया, मुख्यमंत्री बने, पार्टी को दिल्ली से बाहर सफलता दिलाकर राष्ट्रीय पार्टी बनाया।

जन्मदिन मुबारक अरविंद केजरीवाल जी।

Manish Kashyap- Son of Biharयू-ट्यूबर मनीष कश्यप के पास कहां से आए इतने समर्थक?
15/08/2023

Manish Kashyap- Son of Bihar

यू-ट्यूबर मनीष कश्यप के पास कहां से आए इतने समर्थक?

अभिनेता अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है.उन्होंने अपने ट्विटर पर भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र की तस्वीर साझा करते...
15/08/2023

अभिनेता अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है.

उन्होंने अपने ट्विटर पर भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र की तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है.

अक्षय कुमार ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, "दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद."

14/08/2023

सीमा का भारत प्रेम समझ आता है लेकिन पाकिस्तान मुर्दाबाद क्यों? जीवन तो उनका पाकिस्तान में ही बीता है। अपने ही देश के खिलाफ नारे क्यों?

कल को पाकिस्तान गई अंजू भारत मुर्दाबाद करने लगे तो कैसा लगेगा?

ये नारे बहुत बड़ी संख्या में लोगों के सेंटीमेंट्स हर्ट करते हैं। कई बार यही विवाद की वजह होते हैं।

Post Credit :-Rajesh Sahu

विभाजन और विस्थापन के दर्द का स्मरण 🙏एक देश था जो अंग्रेजों से छुटकारा पाना चाहता था पर उसकी आजादी का मोल उसे बंटवारे से...
14/08/2023

विभाजन और विस्थापन के दर्द का स्मरण 🙏

एक देश था जो अंग्रेजों से छुटकारा पाना चाहता था पर उसकी आजादी का मोल उसे बंटवारे से चुकाना पड़ा,

एक ही मिट्टी के लोग, एक ही संस्कृति के साथी पर धर्म के नाम पर हुआ उनमें फूट-फूट,

लाखों की मौत, करोड़ों का पलायन हिंसा, हत्या, बलात्कार, लूट-मार,

विभाजन की त्रासदी का स्मरण हमें है करना क्योंकि इतिहास को नहीं है हमें भूलना हमें है सीखना सह-अस्तित्व की महत्ता हमें है सम्मानित करना सभी की पहचान,

हमें है प्रेम से मिलना, समझौते से बनना हमें है।

#विभाजन_विभीषिका_स्मृति_दिवस

पिछले सप्ताह में,• CAG ने भारतमाला बोली में अनियमितताएं उजागर की हैं।• सीएजी ने अयोध्या विकास परियोजना में ठेकेदारों को ...
14/08/2023

पिछले सप्ताह में,
• CAG ने भारतमाला बोली में अनियमितताएं उजागर की हैं।
• सीएजी ने अयोध्या विकास परियोजना में ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने पर प्रकाश डाला है।
• CAG ने द्वारका एक्सप्रेसवे की 'बहुत अधिक' परियोजना लागत, ₹18 करोड़ से ₹250 करोड़ प्रति किमी तक होने पर चिंता जताई है।
• CAG ने PMJAY में 7.5 लाख प्राप्तकर्ताओं को एक ही नंबर से जोड़ने और अन्य बड़ी खामियों की सूचना दी है।
• सीएजी ने एचएएल को इंजन में गंभीर डिज़ाइन संबंधी खामियों के लिए उजागर किया है, जिसके परिणामस्वरूप ₹3159 करोड़ का नुकसान हुआ।
• CAG ने टोल नियमों के उल्लंघन का खुलासा किया है, जिसमें NHAI ने गलत तरीके से यात्रियों से ₹154 करोड़ वसूले हैं।

ने भ्रष्टाचार की सतह ही कुरेदी है। जितना अधिक तुम खोदोगे, यह उतना ही कुरूप होता जाएगा।

इन भयावह अनियमितताओं के बीच, बहस या जांच की उम्मीद न करें। #अमृतकाल के युग में आपका स्वागत है, जहां ऐसे मुद्दों को आसानी से अपनाया जाता है!

Post Credit :- Er. Kuldeep Yadav

“ मैं एल्विश यादव का सपोर्ट नहीं करता ,,उम्मीद है हिंदी में लिखा हुआ पढ़ लिए होंगे आप। ओह्ह नहीं पढ़ पाए हो तो अंग्रेज क...
14/08/2023

“ मैं एल्विश यादव का सपोर्ट नहीं करता ,,

उम्मीद है हिंदी में लिखा हुआ पढ़ लिए होंगे आप। ओह्ह नहीं पढ़ पाए हो तो अंग्रेज की औलादों के लिए अंग्रेजी में लिख रहा हूँ
“I don't support elvish yadav.,,

अगर अभी भी नहीं समझ आ रहा है तो मैं दूसरी कई भाषाओं में लिख सकता हूँ, उसके बाद फिर जिस भाषा में समझाऊंगा न कि कभी भूल नहीं पाओगे।

यादव लड़का है इसलिए सपोर्ट करता, लेकिन उसके मन में समाज के तमाम लोगों के प्रति नफ़रत है, उसकी भाषा बहुत ही गन्दी है कुछ इसलिए ही मैं उसके समर्थन में नहीं हूँ। कई बार लिखा हूँ मैं लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं कि मैं उसके समर्थन में नहीं हूँ।

अरे बेवकूफ़ों जिसे लगता है यादव होने भर से सपोर्ट कर दूँगा तो वो मूर्ख है। अगर आपको लगता है कि एल्विश आज भाजपा के लिये हिन्दू हिन्दू कर रहा था तो एक बात ये भी जान लो उसके कई वीडियो हैं यूट्यूब पर जिसमें उसने अखिलेश यादव के समर्थन में वोट देने की बात कही है। लेकिन इन सब से इतर मैं ऐसे भी किसी आदमी का सपोर्ट नहीं कर सकता हूँ जो नफ़रत भरी बात कहे।

स्वरा भास्कर पर जब उसने घटिया बयानबाजी की थी उसी समय ही उसका चैनल ढूँढकर अनसब्सक्राइब कर दिया था। आज भी उसके समर्थन में कहीं कुछ नहीं कहा हूँ। हालांकि मैं एक दो जगह पर ये लिखकर तफ़री लिया हूँ ( मजाक) कि सबको पता है कि कौन जीत रहा है। पर यहाँ लोग कटाक्ष नहीं समझते हैं बस सबको तो मेरे नाम के आगे का यादव ही दिखा है।

ख़ैर! जिसको जो सोचना है सोचिये पर मुझे लगा कि आज एक बार फिर से क्लियर स्टैंड रख दें हम क्योंकि मेरे अपनों पर लोग सवाल करने लगे हैं तो ज़ाहिर है कि मुझे बोलना ही पड़ेगा।

हाँ अगर मुझे ये बन्दा ज़रा भी पसन्द होता तो मैं खुलकर समर्थन करता पर सच में ये मुझे तनिक भी पसन्द नहीं है और न ही इस लड़के की विचारधारा।

Post Credit :~ अश्विनी यादव Ashwini Yadav

आओ तिरंगा लहराए, मिट्टी की सौगंध खाएं।वो मिट्टी कहां मिलेगी जिसमें आक्सीजन नहीं मिलने से हजारों मौत न हुई हो,वो मिट्टी क...
13/08/2023

आओ तिरंगा लहराए, मिट्टी की सौगंध खाएं।

वो मिट्टी कहां मिलेगी जिसमें आक्सीजन नहीं मिलने से हजारों मौत न हुई हो,

वो मिट्टी कहां मिलेगी जिसमें देश की नारी को नग्न नहीं घुमाया गया हो,

वो मिट्टी कहां मिलेगी जिसमें बेटियों के साथ गैंगरेप न होता हो,

वो मिट्टी कहां मिलेगी जिसमें हत्या, बलात्कार,अपहरण, के आरोपी संसद में न आते हों,

वो मिट्टी कहां मिलेगी, जहां भ्रष्टाचार,नफरत, हिंसा, और खून-खराबा न होता हो,

वो मिट्टी कहां मिलेगी, जिसमें बेरोजगारी,भूख, और तड़पन, न हो।

यदि देश में ऐसी कोई जगह बची हो तो सौगंध उठा लो वरना कस लो कमर क्रांति की और देश का सम्मान घटाने वालों को सबक सिखा दो।

Post Credit:-M.M Dhera

बिहार से चंदा झा मधुबनी की एक टुस्सर सिल्क हैंड-पेंटेड साड़ी में नजर आ रही है, जिसमें एक रेलवे कैरिज का चित्रित है। "हम ...
13/08/2023

बिहार से चंदा झा मधुबनी की एक टुस्सर सिल्क हैंड-पेंटेड साड़ी में नजर आ रही है, जिसमें एक रेलवे कैरिज का चित्रित है। "हम साड़ियों की परंपरा को संरक्षित करना चाहते हैं और हथकरघा उद्योग को लुप्त होने से बचाना चाहते हैं," उन्होंने कहा।

Read full Article 👇

https://m.timesofindia.com/world/uk/dreary-british-capital-brought-to-life-by-700-pio-women-in-sarees/articleshow/102480409.cms

Address

Madhepur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ClickToday posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ClickToday:

Videos

Share