आज लाहुल स्पीति ल स्पीति विकास मंच जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ।
नवनियुक्त सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आप सभी लाहुल स्पीति विकास मंच को मजबूत एवं नई ऊंचाई पर पहुंचाने हेतु कार्य करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है।
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हेतु आप सभी को अनंत शुभकामनाएँ एवं बधाई - डा राम लाल मारकंडे, अध्यक्ष लाहुल स्पीति विकास मंच
जिला लाहुल स्पीति में मैगा मॉक एक्सरसाइज में किया बचाव एवं राहत कार्यों का अभ्यास -
केलंग
हिमाचल पथ परिवहन निगम की दिल्ली-केलांग-लेह बस सेवा आज से जून से शुरू -
एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया ...खबर आई
लापता हुए व्यक्ति सही सलामत मिलने पर उक्त व्यक्ति के परिवार ने लाहुल स्पीति पुलिस प्रशासन का किया धन्यवाद ....खबर आई
लाहुल के गांव यांगला में दिन दहाड़े भूरा भालू चहल कदमी करता हुआ.... खबर आई
जिला लाहुल स्पीति पुलिस जिला में आ रहे पर्यटको से निवेदन करती है कि जिला में नदी एवं नालों की तरफ ना जाए। क्योंकि बर्फ पिघलने के कारण नदी एवं नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जो खतरनाक साबित हो सकता है।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर अटल टनल के समीप स्कूली बच्चों ने निकाली रैली...
आज रंगरिक में पर्यावरण दिवस पर उपमंडल प्रशासन तथा वन विभाग ने पौधे रोपण कर पर्यावरण को बचाने की शपथ ली...खबर आई
लाहुल स्पीति, खबर आई
घटना - सड़क दुर्घटना
दिनांक: 04-06-2024
डीपीसीआर केलांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 07:56 बजे, एक वाहन (एचपी 42- 2244) बीलिंग गांव के पास एनएच-03 सड़क से नीचे लुढ़क गया है। इस घटना में वाहन में 02 लोग सवार थे, जिसमें दोरजे राम पुत्र दरगे निवासी गांव तिन्नो डाकघर कोलोंग, तहसील लाहुल, जिला लाहुल स्पीति की मौके पर ही मौत हो गई और तेनजिन तड़िग पुत्र छोपेल निवासी गांव तिन्नो डाकघर कोलोंग, तहसील लाहुल जिला लाहुल स्पीति घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना के पीछे का कारण फिलहाल अज्ञात है और संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच जारी है।
चुनावी जनादेश को स्वीकार करते हुए भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर...
ताशीगंग के मतदाताओं ने हर्षोल्लाह से मनाया मतदान पर्व ....खबर आई
विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र स्पीति का ताशीगंग
यहां है कुल 62 मतदाता
दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी इस केंद्र पर मतदाताओं के लिए की गई है । पोलिंग पार्टी पारंपरिक वेशभूषा में देगी चुनावी ड्यूटी। ताशीगंग गांव के लोगों और निर्वाचन विभाग ने सजाया ताशिगंग। सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा मतदान
रवि ठाकुर के परिवार पर एक बार फिर प्रताड़ित किया जा रहा है। रवि ठाकुर की अकेली मनाली आ रही बेटी को रात के 12 बजे तक तीसरी बार जॉच।
रात के 11 बजे भी भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर की मनाली आ रही अकेली बेटी की जांच....
भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर के परिवार पर एक बार फिर से राजनैतिक हमला, रवि ठाकुर की अकेली बेटी को रात के 9 बजे तक जलोड़ी जोत में जांच के नाम पर रोक रखा। भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर की बेटी का आरोप है कि इस जांच में कोई महिला पुलिस कर्मी नही होने के कारण असहाय महसूस कर रही है। रवि ठाकुर के परिवार के ऊपर हिमचाल सरकार का यह पांचवा हमला है।