Punjab KhojiNarad

  • Home
  • Punjab KhojiNarad

Punjab KhojiNarad Punjab bureau
Avneet Singh

Khoji Narad first Hindi./Punjabi news portel which serves real time news to their audiences with Delhi,Uttarakhand, Punjab Uttar pradesh, Maharastra, bollywood.

Please don't forget to switch to Dangal tomorrow noon to watch  'Aastin Ka Saanp' at 1:30pm. Let's watch and spread the ...
29/07/2022

Please don't forget to switch to Dangal tomorrow noon to watch 'Aastin Ka Saanp' at 1:30pm.
Let's watch and spread the awareness to fight & control against crime.

Rgds,
Partho Sil.

16/12/2021

नेशनल शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक ने की आत्महत्या, सोनू सूद ने दी थी 3 लाख की जर्मन राइफल

पार्थो सिल : धनबाद की रहने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की लाश कोलकाता स्थित उसके हॉस्टल के फ्लैट में फंदे में लटकी मिली है । यह हादसा है या साजिश इसका पता नहीं चल सका है , इस मामले में पिछले तीन महीने से कोलकाता में रह कर कोनिका राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग ले रही थी। बेटी की मौत की खबर सुन कर धनबाद के धनसार में रहने वाला परिवार कोलकाता पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने इसकी सूचना धनबाद स्थित कोनिका के घरवालों को दी। वहीं स्थानीय बाली थाना की टीम ने पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। देर शाम धनसार से कोनिका के माता-पिता कोलकाता पहुंच चुके थे। घटना के बाद से ही कोनिका के घरवाले का रो-रोकर बुरा हाल है। देर रात बाली थाना में ही कोनिका के परिजन रुके हुए हैं। बुधवार की सुबह ही कोनिका के हॉस्टल से परिजनों को फोन आया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है, आप लोग जल्दी पहुंचें। सूचना मिलते ही पूरा परिवार सुबह-सुबह ही कोलकाता के लिए रवाना हो गया था।

पिछले तीन माह से वह कोलकाता स्थित जयदीप कर्माकर शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही थी। अकादमी के हेड कोच मनोजित ने बताया कि कोनिका बहुत ही मेहनती लड़की थी। उसने तीन माह में ही बहुत कुछ सीखा था, लेकिन वह तीन-चार दिनों से अकादमी नहीं आ रही थी। ऐसा कदम उसने क्यों उठाया यह समझ से परे है।

राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में झारखंड को पदक दिला चुकी कोनिका लायक उस समय चर्चा में आई थी, जब आधुनिक राइफल खरीदने के लिए उसने सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी थी। सोनू सूद की मदद से कोनिका ने राइफल भी खरीदी थी। जून के महीने में सोनू सूद ने लगभग तीन लाख की लागत वाली जर्मन राइफल भेजी थी। सोनू सूद ने ही कोलकाता स्थित शूटिंग अकादमी में उसकी ट्रेनिंग का इंतजाम कराया था। राइफल भेजने के बाद सोनू सूद ने कोनिका को वीडियो कॉल कर मेहनत करने की सलाह दी थी।

05/11/2021

आर्यन खान केस से समीर वानखेड़े की छुट्टी, अब ये धाकड़ अधिकारी करेगा जांच , मुंबई पार्थो सिल ।

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस, रोज़ नई कहानी, रोज़ नया मोड़ , शुक्रवार 5 नवंबर को भी इस केस में नया मोड़ आ गया, खबर है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपने जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े को इस मामले की जांच से हटा दिया है, उनकी जगह अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह इस केस की जांच करेंगे।

इस बीच ये अफवाह भी उड़ी कि NCB ने समीर वानखेड़े को उनके मौजूदा पद यानी मुंबई के जोनल डायरेक्टर के पद से हटा दिया है, हालांकि ये सही नहीं है, समीर वानखेड़े इस पद पर बने रहेंगे, उन्होंने खुद भी इसकी पुष्टि की है, खोजी नारद से जुड़े पार्थो सिल के मुताबिक समीर ने फोन पर बताया।

मैं मुंबई जोन का जोनल डायरेक्टर हू , ये पद मुझसे नहीं लिया गया है, ये मेरी मांग थी कि सेंट्रल एजेंसी आर्यन खान केस और नवाब मलिक के आरोपों की जांच करे, इसलिए ये अच्छा हुआ अब दिल्ली की SIT टीम जांच करेगी, मैं ड्रग्स के खिलाफ अपने ऑपरेशन करता रहूंगा, मुझे दिल्ली अटैच नहीं किया गया है, मेरे इस केस से अलग होने के ऑर्डर कल आए हैं।

समाचार एजेंसी खोजीनारद से बातचीत में भी समीर वानखेड़े ने ये सब जानकारी, उन्होंने कहा,

मुझे मामले की जांच से बरखास्त नहीं किया गया है, अदालत में मेरी एक याचिका थी कि इस मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से की करवाई जाए, इसलिए अब आर्यन खान और समीर खान मामले की जांच दिल्ली NCB की एसआईटी टीम से करवाई जा रही है, ये मुंबई और दिल्ली की टीमों के बीच में समन्वय वाली बात है।

नवाब मलिक क्या बोले?
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार इस मामले पर बेबाक बयान देते रहे हैं, समीर वानखेड़े शुरू से उनके निशाने पर हैं, अब उनको जांच से हटाए जाने की जानकारी सामने आने पर भी नवाब ने प्रतिक्रिया दी है , उन्होंने ट्वीट कर कहा है।

आर्यन ख़ान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया है, कुल 26 मामले हैं जिनमें जांच की ज़रूरत है. ये तो बस शुरुआत है, इस सिस्टम को साफ़ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाक़ी है और हम करेंगे।

कौन हैं संजय सिंह?
आर्यन खान और मुंबई क्रूज ड्रग्स केस से जुड़े बाकी मामलों की जांच अब NCB की सेंट्रल टीम करेगी, और उस टीम का नेतृत्व करेंगे संजय सिंह, वे 1996 के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, एनसीबी में आने से पहले संजय सिंह ओडिशा पुलिस में बतौर अडिशनल कमिश्नर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, वे वहां आईजी (मॉर्डनाइजेशन) भी रहे, नवंबर 2020 में संजय सिंह को एनसीबी का डीडीजी यानी डेप्युटी डायरेक्टर जनरल बनाया गया, आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक वे 31 जनवरी 2025 तक इस पद पर रहेंगे।

NCB के ऑर्डर में क्या है?
एक विशेष जांच दल बनाया गया है. जिसमें NCB मुख्यालय के अधिकारी भी शामिल हैं, यह दल NCB मुंबई ज़ोनल यूनिट से कुल 6 मामले लेगा, ये केस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय असर रखते हैं, इसलिए मामले की गहराई से जांच ज़रूरी है , किसी भी अधिकारी को उनकी मौजूदा भूमिका से नहीं हटाया गया है, वे ज़रूरत के हिसाब से इस जाँच में अपनी भूमिका निभाएंगे, NCB पूरे भारत में “एक एजेंसी” के रूप में कार्यरत है।

वीडियो- आर्यन खान ड्रग केस: क्या CCTV में कैद हुई कार शाहरुख ख़ान की मैनेजर पूजा डडलानी की है?





28/10/2021
ਕਾਂਗਰਸੀ ਮੰਤਰੀਆਂ, ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰਾਂ ਅਤੇ ਵਿਧਾਇਕਾਂ ਦੇ ਰਿਹਾਇਸ਼ੀ ਘਰਾਂ ਅੱਗੇ 1 ਤੋਂ 3 ਸਤੰਬਰ ਤੱਕ ਰੋਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇ- (ਪ੍ਰਧਾਨ ਰਸੂਲਪੁ...
20/08/2021

ਕਾਂਗਰਸੀ ਮੰਤਰੀਆਂ, ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰਾਂ ਅਤੇ ਵਿਧਾਇਕਾਂ ਦੇ ਰਿਹਾਇਸ਼ੀ ਘਰਾਂ ਅੱਗੇ 1 ਤੋਂ 3 ਸਤੰਬਰ ਤੱਕ ਰੋਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇ- (ਪ੍ਰਧਾਨ ਰਸੂਲਪੁਰ)

ਜਗਰਾਉਂ, (ਵਰਿਆਮ ਹਠੂਰ) ਪੇਂਡੂ ਤੇ ਖੇਤ ਮਜ਼ਦੂਰ ਜੱਥੇਬੰਦੀਆਂ ਦੇ ਸਾਂਝੇ ਮੋਰਚੇ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਅੰਦਰ ਸੱਤਾਧਾਰੀ ਕਾਂਗਰਸੀ ਕੈਪਟਨ ਸਰਕਾਰ ਤ...

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦਲਿਤ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਬਿਜਲੀ ਬਿੱਲ ਮੁਆਫੀ ਦੇ ਨਾਂ ਤੇ ਧੋਖਾ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ। (ਮਜਦੂਰ ਆਗੂ)
20/08/2021

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦਲਿਤ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਬਿਜਲੀ ਬਿੱਲ ਮੁਆਫੀ ਦੇ ਨਾਂ ਤੇ ਧੋਖਾ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ। (ਮਜਦੂਰ ਆਗੂ)

ਜਗਰਾਉਂ, (ਵਰਿਆਮ ਹਠੂਰ)-ਇੱਕ ਪਾਸੇ ਦਲਿਤਾਂ ਨੂੰ ਘਰੇਲੂ ਬਿਜਲੀ ਬਿੱਲਾਂ ਤੇ ਪ੍ਰਤੀ ਮਹੀਨਾ 200 ਯੂਨਿਟ ਮੁਆਫੀ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ ਪਰ ਦੂਜ.....

ਐਸ ਸੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਲੋੜੀਂਦੇ ਦਸਤਾਵੇਜ਼ ਹਾਸਿਲ ਕਰਨ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਹਲਕਾ ਇੰਚਾਰਜ ਸ਼੍ਰੀ ਕਲੇਰ ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਨੂੰ ਮਿਲੇ--
20/08/2021

ਐਸ ਸੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਲੋੜੀਂਦੇ ਦਸਤਾਵੇਜ਼ ਹਾਸਿਲ ਕਰਨ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਹਲਕਾ ਇੰਚਾਰਜ ਸ਼੍ਰੀ ਕਲੇਰ ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਨੂੰ ਮਿਲੇ--

ਜਗਰਾਉਂ, (ਵਰਿਆਮ ਹਠੂਰ)-ਪਟਵਾਰੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਹੜਤਾਲ ਦੇ ਚਲਦਿਆਂ ਐਸ ਸੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਵਜ਼ੀਫਾ ਸਕੀਮ ਲਈ ਅਰਜ਼ੀਆਂ ਤਸਦੀਕ ਕਰਵਾਉਣ ਦੀ ਸਮ.....

पंजाब युवा विकास बोर्ड के प्रवक्ता के रूप में नितिन टंडन की नियुक्ति
19/08/2021

पंजाब युवा विकास बोर्ड के प्रवक्ता के रूप में नितिन टंडन की नियुक्ति

पंजाब युवा विकास बोर्ड के प्रवक्ता के रूप में नितिन टंडन की नियुक्ति मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कैबिनेट मं.....

एसजीएन इंटरनेशनल स्कूल ने दीवाना में मनाया तियान--
19/08/2021

एसजीएन इंटरनेशनल स्कूल ने दीवाना में मनाया तियान--

एसजीएन इंटरनेशनल स्कूल ने दीवाना में मनाया तियान-- हठूर, (वरिआम हठूर) यहां के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एसजीएन इ....

जगराओं के ग्राम मलिक में आयोजित लोक अधिकार लाहिर की विशेष बैठक।https://www.khojinarad.com/jagroan-gram-malik/
19/08/2021

जगराओं के ग्राम मलिक में आयोजित लोक अधिकार लाहिर की विशेष बैठक।
https://www.khojinarad.com/jagroan-gram-malik/

जगराओं के ग्राम मलिक में आयोजित लोक अधिकार लाहिर की विशेष बैठक। जन अधिकार आंदोलन पंजाब में भ्रष्ट राजनीति और लूटप....

उपायुक्त ने प्रोस्टेट कैंसर के बुनियादी ज्ञान पर पुस्तक का विमोचन किया
19/08/2021

उपायुक्त ने प्रोस्टेट कैंसर के बुनियादी ज्ञान पर पुस्तक का विमोचन किया

मिशन हेल्दी पंजाब के तहत सरकारी कॉलेजों (लड़कियों) में लगाए पौधे
19/08/2021

मिशन हेल्दी पंजाब के तहत सरकारी कॉलेजों (लड़कियों) में लगाए पौधे

लुधियाना में हरियाली के रोपण के लिए समय चाहिए -मिशन हेल्दी पंजाब के तहत सरकारी कॉलेजों (लड़कियों) में लगाए पौधे लुध....

https://www.khojinarad.com/?p=846&preview=trueपुलिस आयुक्तालय लुधियाना के क्षेत्र में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र ह...
12/08/2021

https://www.khojinarad.com/?p=846&preview=true
पुलिस आयुक्तालय लुधियाना के क्षेत्र में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध।

लुधियाना- (वरिआम हठूर) पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (1974 का अधिनियम संख्या 2) की धारा 144 के तहत प...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Punjab KhojiNarad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Punjab KhojiNarad:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share