03/01/2023
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज में मनाई गई सावित्री बाई फुले जयंती
TV News India बृजमनगंज/महराजगंज।
जिला विशेष संवाददाता गौरव जायसवाल
आज दिनांक 03 जनवरी 2023 को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज महाराजगंज में आधुनिक भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ सुनीता, प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार द्वारा माता फूले के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके एवम पुष्पर्चन करके किया गया। छात्राओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत गीत गायन करके किया, नेहा और सुधा ने माता फूले का जीवन परिचय हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में प्रस्तुत किया, इसके बाद साजिया ने अपने गीत के माध्यम से दुश्मनों के भी बच्चों को पढ़ाने की बात की।
डा विजयश्री मल्ल ने अतिथि परिचय कराते हुए कहा कि हमें माता फूले के संघर्षों से यह सीखना है कि हमें अपने बेहतरी की लड़ाई में कभी भी कितनी भी कठिन परिस्थिति आए पीछे नही हटना है, हमें यह भी याद रखना है कि माता फूले के साथ फातिमा शेख और सगुनाबाई भी शिक्षण कार्य शुरू की थीं। शिक्षक रविशंकर ने कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत करनी जरूरी होती है और माता फूले ने किया हमें इसके लिए उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। शिक्षक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि माता फूले से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए। अपना अनुभव साझा करते हुए मुख्य अतिथि डॉ सुनीता ने कहा कि मैं भी ऐसे ही स्कूल से पढ़कर दिल्ली विश्वविद्यालय तक का सफर तय की हूं, मेरे मां बाप मजदूर थे, लेकिन पिता जहां काम करते थे वहां वो महिलाओं को नौकरी पेशा में देखा करते थे, वहीं से प्रेरणा लेकर हमको पढ़ने को प्रेरित किए। सावित्री बाई फुले की परंपरा को आगे बढ़ाने का तरीका ये होगा कि हम तर्क करें,सवाल करें, मौका मिल रहा है या नही मिल रहा है तो मौका निकालें और खूब पढ़ें, दुनिया की सबसे अच्छी विश्वविद्यालयों में दाखिला लें, दुनिया घूमें, कई भाषाएं सीखें, तमाम भाषाओं के साहित्य पढ़ें, दुनिया को प्रगतिशील बनाने में योगदान दें। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार ने कहा कि माता फूले आज के भी महिलाओं की प्रेरणाश्रोत हैं, आप लोग उनसे सीखिए, खूब पढ़िए, आगे बढ़िए नौकरी पेशा में आइए, डा सुनीता जी की तरह अच्छे विश्वविद्यालय में दाखिला लें,तरक्की करिए, इसी में माता फूले जयंती मनाने की सार्थकता होगी, वो अपने ही स्कूल की छात्रा के संघर्षों की कहानी सुनाई, जिसके घर वालों ने छोड़ दिया और वो सुरक्षा बल में है।
कार्यक्रम का संचालन नागरिक शास्त्र प्रवक्ता रामबरन ने किया। कार्यक्रम में श्याम सिंह राठौर शिक्षिका अभिलाषा, प्रेमलता, शिक्षक महेंद्र, संजय, गोपाल, रमाशंकर, अजय, संजय, सुखपाल, सत्यप्रकाश, शेषमणि, शिवेंद्र, परशुराम, नरसिंह, श्रीचंद, डा.दिवाकर, शाकुंत, राकेश आदि शिक्षक समेत कर्मचारी एवम सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।