TV News India Ultraexclusive

  • Home
  • TV News India Ultraexclusive

TV News India Ultraexclusive Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from TV News India Ultraexclusive, News & Media Website, .

Here in TVNewsIndia Ultraexclusive you'll get Ultraexclusive news, facts, spicy news, full update of entertainment industry and even coverage of business and finance just in your way.

01/11/2024

हरदोई, यूपी के विजय वर्मा ने ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस बुला ली।

पुलिस ने पूछा- नशा करते हो?

विजय बोला- 'नशा है, थोड़ा बहुत है, मेहनत-मजदूरी करते हैं और पी लेते हैं'

आईएएस की परीक्षा में टॉप 10 मे स्थान लाकर ऐश्वर्या ने महाराजगंज का बढ़ाया मान
17/04/2024

आईएएस की परीक्षा में टॉप 10 मे स्थान लाकर ऐश्वर्या ने महाराजगंज का बढ़ाया मान

प्रखर महराजगंज। जनपद की एश्वर्यम बनीं आईएएस बन गई है। यूपीएससी परीक्षा में 10वीं रैंक लाकर जिले सहित पूरे प्रदेश क.....

08/04/2024

थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह का युवक को उठाते समय का वीडियो वायरल।

28/10/2023

अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने चार को मारी ठोकर, तीन घायल एक की मृत्यु

Tv news india news बृजमनगंज।संवाददाता गौरव जायसवाल

जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने नौसागर के टोला कुआडाडी चौराहे पर एक पैदल जा रहे व्यक्ति को रौंद दिया। जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई।उसके बाद मौके से फरार हो गया। भागते समय नरायनपुर के पास एक महिला बसियाही(आरती) निवासी नरायनपुर को ठोकर मार दिया जिससे वह घायल हो गई और उनका पैर टूट गया।इतना ही नही अनियंत्रित वाहन जैसे ही लेदवा चौराहे पर पहुंचा। वहां भी एक मोटर साईकिल सवार दो लोगों को ठोक दिया। पूरी घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई व एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।मृतक रामकेश पुत्र हीरा बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नौसागर के टोला कुआडाड़ी का निवासी है। जिसकी उम्र 22 बताई जा रही है जबकि घायलों में करमहा चौराहा के टोला जशनपुर निवासी नौशाद पुत्र अलाउद्दीन व परमेश पुत्र भोला घायल हो गए।ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज लाया गया। जहां पर चिकित्सको ने रामकेष को मृत घोषित कर दिया। नौशाद व परमेश को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया।अस्पताल के डा ने बताया की एक का कंधा टूट गया तो दूसरे को सर में चोट आने से दिखाई नही दे रहा है दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि मृतक रामकेष पुत्र हीरा को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।जबकि चार पहिया वाहन की तलाश की जा रही है।

बृजमनगंज थाने में तैनात दरोगा की किराए के मकान पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।बृजमनगंज थाने में तैनात दरोगा की संदि...
27/10/2023

बृजमनगंज थाने में तैनात दरोगा की किराए के मकान पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।

बृजमनगंज थाने में तैनात दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से मचा हड़कंप।

Tv news india न्यूज महराजगंज/बृजमनगंज।

जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज में तैनात दरोगा की प्राइवेट आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया आपको बता दे की बृजमनगंज थाना क्षेत्र में तैनात राम अधीन प्रसाद देवरिया जिला बरहज के निवासी थे उनकी उम्र लगभग 53 वर्ष की थी ।1990 में सिपाही के पद पर हुआ था चयन ।लगभग 3 वर्षों से बृजमनगंज थाने पर कार्यरत थे अभी हाल ही में 10 दिन पूर्व उनका प्रमोशन दरोगा के रूप में हुआ था अचानक उनकी मौत से पूरे थाने क्षेत्र सहित कस्बे में हड़कंप मच गया थाने और आसपास के लोगों से पता करने पर पता चला कि वह रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गए सुबह होने पर जब उनके कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर जब देखा गया तो अचेत अवस्था में पड़े हुए थे तत्काल उन्हें सीएससी अस्पताल बृजमनगंज लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया उनकी मृत्यु का कारण बृजमनगंज थाना अध्यक्ष द्वारा प्रथम दृश्य हार्ट अटैक बताया जा रहा है खबर की सूचना मिलते ही नौतनवा क्षेत्राधिकार आभा सिंह ने CHC अस्पताल और घटनास्थल का निरीक्षण किया मीडिया द्वारा उनसे पूछने पर उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन करने के बाद ही हम कुछ बता पाएंगे अभी परिजनों का इंतजार है परिजनों के आने के बाद बॉडी को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

जन्मदिन पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने,
02/07/2023

जन्मदिन पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने,

खण्ड विकास अधिकारियों की स्थानांतरण सूची।
02/07/2023

खण्ड विकास अधिकारियों की स्थानांतरण सूची।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित 16 सभासदों ने ली गोपनीयता की शपथ।Tv News India बृजमनगंज न्यूज।संवाददाता गौरव जायसवाल महराजगंज/ब...
26/05/2023

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित 16 सभासदों ने ली गोपनीयता की शपथ।

Tv News India बृजमनगंज न्यूज।
संवाददाता गौरव जायसवाल

महराजगंज/बृजमनगंज।नवनिर्वाचित नगर पंचायत बृजमनगंज मे प्रथम अध्यक्ष के रूप में भाजपा प्रत्याशी राकेश जायसवाल ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान फरेंदा एसडीएम मदन मोहन वर्मा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद 16 निर्वाचित सभासदों को शपथ ग्रहण कराया गया।शपथग्रहण कार्यक्रम नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय के अंदर पांडाल मे किया गया।पूरा पांडाल खचाखच भरा हुआ था।कार्यक्रम के संचालन सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र यादव द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने नगर पंचायत की सम्मानित जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राजनीति में विश्राम की कोई जगह नहीं है मैं जब तीन बार विधायक रहा तब भी मैं आपके बीच मौजूद रहा आज नहीं हू तब भी आपके बीच मौजूद हूं और आगे भी हमेशा आपके बीच मौजूद रहूंगा।नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत की जनता मैं ऋणी रहुंगा ।नगर पंचायत बृजमनगंज मे विकास का कार्य हमारे तथा हमारे सभासदों द्वारा पांच साल निरंतर जारी रहेगा।
शपथ ग्रहण के बाद लोगों ने नए अध्यक्ष और सभासदों को बधाई देते हुए बुके भेंट की माला पहनाकर स्वागत किया तथा फोटो खिचवाये।इस दौरान प्रमुख रूप से ईओ अवध प्रकाश सिंह, वर्तमान ईओ सुरभि मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर, मंडल अध्यक्ष चंदू सिंह, साभसद प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, रवि यादव,झीनक चौधरी,काजू कनौजिया सभासद जेपीगौड,दिलीप गुप्ता ,सुशीला सिंह,चंद्रशेखर यादव, सुरेंद्र जायसवाल, गायत्री देवी, भाजपा अरविंद मिश्रा,योगेंद्र तिवारी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम प्रजापति,आशीष जायसवाल, राजू जायसवाल एवं अनेक भाजपा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

09/02/2023
आशीर्वाद समारोह में सम्मानित हुए मेधावी छात्रTV News India Ultraexclusive  बृजमनगंज न्यूज।महराजगंज जिले के नगर पंचायत बृ...
09/02/2023

आशीर्वाद समारोह में सम्मानित हुए मेधावी छात्र

TV News India Ultraexclusive बृजमनगंज न्यूज।

महराजगंज जिले के नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज मे दिन वृहस्पतिवार को विद्यालय प्रबंधक महमूद आलम द्वारा आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 11वीं की छात्र-छात्राओं द्वारा 12वीं की छात्र छात्राओं की विदाई आशीर्वाद सम्मान समारोह के माध्यम से किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया किया तथा कार्यक्रम के उपस्थित मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जनप्रतिनिधि नन्हे सिंह को साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मेडल प्राप्त मेधावी छात्र अजय कुमार चौरसिया पुत्र रामनाथ को थानाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मकबूल आलम लारी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती बंदना से की गई।विदाई समारोह मे छात्र छात्राओं ने एक दूसरे का सम्मान करते हुए मान सम्मान बढ़ाने की बात की। प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर जो बच्चे जा रहे हैं मैं उनके अच्छे भविष्य निर्माण की कामना करता हूं किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं अपने माता-पिता सहित विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें।निरंतर गुणवत्ता परख़ शिक्षा के लिए हमारी पहचान बनी, ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में भी ऊर्जा का प्रयोग सही दिशा में हो संस्था इसके लिए कटिबद्ध हैं। हमारा प्रयास है कि सभी प्रकार के आधुनिक सुविधा से लैस होने के बाद हम प्रत्येक वर्ग के लोगों को सबसे अच्छी शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार, ईश्वर चन्द्र चौरसिया,दुर्गेश यादव,अखिलेश यादव, शबी अहमद, मो०फारूक सिद्दीकी,अशोक कुमार,अंगद प्रसाद,पी०एस० चौहान, एम० ए० लारी,श्रवण कुमार, हमीदा बेगम, सीताराम चौहान, विनय पांडेय,समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी !

आलमाइटी में अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक पत्रों का हुआ वितरण।Tv news india महराजगंज/बृजमानगंजसंवाददाता गौरव जायसवाल नगर पं...
08/01/2023

आलमाइटी में अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक पत्रों का हुआ वितरण।

Tv news india महराजगंज/बृजमानगंज
संवाददाता गौरव जायसवाल

नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित आलमाइटी प्राइमरी स्कूल एवं आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक अभिभावक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें एल०केजी० से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र एवं छात्राओं के अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक पत्रों का वितरण किया गया । सभा में उपस्थित अभिभावकों ने अपने पाल्य -पाल्या की प्रगति रिपोर्ट देखी एवं अपने सुझाव भी दिए। विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि अभिभावकों की ओर से बच्चों के बारे की गई शिकायतों पर तत्काल सुधार किया जाएगा।शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर हो रहे बदलाव के मद्देनजर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बैठक होना बेहद जरूरी है। शिक्षक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को हर पहलू से प्रखर बनाने में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने बच्चों को नियमित तौर पर विद्यालय भेजने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह अभिभावकों को दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए साझा प्रयास किए जाने चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका अहम होती है। दोनों अपनी जिम्मेदारी को समझें।
इस अवसर पर ईश्वर चन्द्र चौरसिया, शबी अहमद ,मोहम्मद फारूक सिद्दीकी,अशोक कुमार,अंगद प्रसाद, पी०एस० चौहान, एम० ए० लारी,श्रवण कुमार, मुकेश मिश्र,रियाज अहमद, अभिषेक कुमार,रामपाल यादव, हमीदा बेगम,अम्ब्रीश चौहान, बलराम यादव, एम०ए०सिद्दीकी,सीताराम चौहान, विनय पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज में मनाई गई सावित्री बाई फुले जयंतीTV News India बृजमनगंज/महराजगंज।जिला विशेष संवाददात...
03/01/2023

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज में मनाई गई सावित्री बाई फुले जयंती

TV News India बृजमनगंज/महराजगंज।
जिला विशेष संवाददाता गौरव जायसवाल

आज दिनांक 03 जनवरी 2023 को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज महाराजगंज में आधुनिक भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ सुनीता, प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार द्वारा माता फूले के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके एवम पुष्पर्चन करके किया गया। छात्राओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत गीत गायन करके किया, नेहा और सुधा ने माता फूले का जीवन परिचय हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में प्रस्तुत किया, इसके बाद साजिया ने अपने गीत के माध्यम से दुश्मनों के भी बच्चों को पढ़ाने की बात की।
डा विजयश्री मल्ल ने अतिथि परिचय कराते हुए कहा कि हमें माता फूले के संघर्षों से यह सीखना है कि हमें अपने बेहतरी की लड़ाई में कभी भी कितनी भी कठिन परिस्थिति आए पीछे नही हटना है, हमें यह भी याद रखना है कि माता फूले के साथ फातिमा शेख और सगुनाबाई भी शिक्षण कार्य शुरू की थीं। शिक्षक रविशंकर ने कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत करनी जरूरी होती है और माता फूले ने किया हमें इसके लिए उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। शिक्षक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि माता फूले से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए। अपना अनुभव साझा करते हुए मुख्य अतिथि डॉ सुनीता ने कहा कि मैं भी ऐसे ही स्कूल से पढ़कर दिल्ली विश्वविद्यालय तक का सफर तय की हूं, मेरे मां बाप मजदूर थे, लेकिन पिता जहां काम करते थे वहां वो महिलाओं को नौकरी पेशा में देखा करते थे, वहीं से प्रेरणा लेकर हमको पढ़ने को प्रेरित किए। सावित्री बाई फुले की परंपरा को आगे बढ़ाने का तरीका ये होगा कि हम तर्क करें,सवाल करें, मौका मिल रहा है या नही मिल रहा है तो मौका निकालें और खूब पढ़ें, दुनिया की सबसे अच्छी विश्वविद्यालयों में दाखिला लें, दुनिया घूमें, कई भाषाएं सीखें, तमाम भाषाओं के साहित्य पढ़ें, दुनिया को प्रगतिशील बनाने में योगदान दें। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार ने कहा कि माता फूले आज के भी महिलाओं की प्रेरणाश्रोत हैं, आप लोग उनसे सीखिए, खूब पढ़िए, आगे बढ़िए नौकरी पेशा में आइए, डा सुनीता जी की तरह अच्छे विश्वविद्यालय में दाखिला लें,तरक्की करिए, इसी में माता फूले जयंती मनाने की सार्थकता होगी, वो अपने ही स्कूल की छात्रा के संघर्षों की कहानी सुनाई, जिसके घर वालों ने छोड़ दिया और वो सुरक्षा बल में है।
कार्यक्रम का संचालन नागरिक शास्त्र प्रवक्ता रामबरन ने किया। कार्यक्रम में श्याम सिंह राठौर शिक्षिका अभिलाषा, प्रेमलता, शिक्षक महेंद्र, संजय, गोपाल, रमाशंकर, अजय, संजय, सुखपाल, सत्यप्रकाश, शेषमणि, शिवेंद्र, परशुराम, नरसिंह, श्रीचंद, डा.दिवाकर, शाकुंत, राकेश आदि शिक्षक समेत कर्मचारी एवम सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।

दोषियों पर हो कार्यवाही जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन:विनोद जायसवालTV News India Ultraexclusive  महराजगंज/बृजमनगंज।सामुदायि...
07/12/2022

दोषियों पर हो कार्यवाही जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन:विनोद जायसवाल

TV News India Ultraexclusive

महराजगंज/बृजमनगंज।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज मे बीते दिनों ब्यापक भष्ट्राचार की खबर प्रमुखता के साथ सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित एवं विडियों वायरल होने के बाद भी विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने से क्षुब्ध जनप्रतिनिधि विनोद जायसवाल द्वारा आज जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन देते हुए बताया कि फार्मासिस्ट एवं अधीक्षक द्वारा सरकारी दवा को मरीजों में न बांटकर भारी मात्रा में स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर जमींदोज कर दिया गया हैं ।खुदाई के दौरान मौजूद एसीएमओ, पत्रकारों, मरीजों के सामने भारी मात्रा में जमीन से दवाईयां मिली जिसका विडियों भी वायरल हुआ मगर कार्यवाही के नाम पर मात्र फार्मासिस्ट एवं स्टाफ नर्स का ट्रांसफर किया गया न तो अधीक्षक ना ही अन्य स्टाफ के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई।पूरा का पूरा सीएमओ कार्यालय दोषियों को बचाने में लगा है। बताते चलें कि दो दिन पूर्व रविवार को सीएचसी बृजमनगंज मे अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की मृत्यु हो गई।इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिएजनप्रतिनिधि विनोद जायसवाल जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा सहित काफी संख्या में लोग एवं पुलिस फोर्स अस्पताल परिसर में मौजूद रहे।अधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए जबाब दिये कि स्टाफ मौजूद नहीं है जबकि वहां पर मौजूद कई मरीजों ने बताया कि न तो पर्ची कांटते हैं तथा दवाई देने से इंकार कर दिया गया।सोमवार को जांच करने के लिए पहुंचे एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जो भी जांच में दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।परन्तु कहीं न कहीं विभाग द्वारा दोषी कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है । जांच टीम बैठाकर खुदाई कराया जाय तो अभी भी काफी मात्रा में दवाएं बरामद होगीं।इस संबंध में जिलाधिकारी महाराजगंज ने आश्वासन देते हुए कहा कि जांच टीम द्वारा करायी जाएगी जो भी जांच में दोषी पाया जायेगा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर 2017 बैच के युवा पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात की और म...
17/11/2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर 2017 बैच के युवा पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात की और मार्गदर्शन दिया।

इटावा: अखिलेश-शिवपाल के बीच मुलाकात खत्मकरीब 1 घण्टे तक चली दोनों के बीच मुलाकातडिंपल यादव ने भी चाचा शिवपाल से की मुलाक...
17/11/2022

इटावा: अखिलेश-शिवपाल के बीच मुलाकात खत्म
करीब 1 घण्टे तक चली दोनों के बीच मुलाकात
डिंपल यादव ने भी चाचा शिवपाल से की मुलाकात

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TV News India Ultraexclusive posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TV News India Ultraexclusive:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

TV NEWS INDIA MAHARAJGANJ

UP Special News, TV NEWS INDIA MAHARAJGANJ, Breaking News in Hindi Call : 9839 589 818, 89 5353 6666, www.TVNewsIndia.com