Brijesh Law Sarthi

Brijesh Law Sarthi कानून की जानकारी आपके घर तक ।। बृजेश सिंह कुशवाहा "शिवा" एडवोकेट जिला एवं सत्र न्यायालय, कुशीनगर, के जरिये..!!

Today's Best Photo🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
13/01/2025

Today's Best Photo
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
















12/01/2025
जय शनि देव भगवान
11/01/2025

जय शनि देव भगवान

इसे कहते है रईसी 😎यहां तो स्प्लेंडर को भी दरवाजे वाले कमरे में छोड़ते है 😁
10/01/2025

इसे कहते है रईसी 😎

यहां तो स्प्लेंडर को भी दरवाजे वाले कमरे में छोड़ते है 😁

एक राजा की बेटी की शादी होनी थी। बेटी की यह शर्त थी कि जो भी 20 तक की गिनती सुनाएगा, वही राजकुमारी का पति बनेगा। गिनती ऐ...
10/01/2025

एक राजा की बेटी की शादी होनी थी। बेटी की यह शर्त थी कि जो भी 20 तक की गिनती सुनाएगा, वही राजकुमारी का पति बनेगा। गिनती ऐसी होनी चाहिए जिसमें सारा संसार समा जाए। जो यह गिनती नहीं सुना सकेगा, उसे 20 कोड़े खाने पड़ेंगे। यह शर्त केवल राजाओं के लिए ही थी।

अब एक तरफ राजकुमारी का वरण और दूसरी तरफ कोड़े! एक-एक करके राजा-महाराजा आए। राजा ने दावत का आयोजन भी किया। मिठाई और विभिन्न पकवान तैयार किए गए। पहले सभी दावत का आनंद लेते हैं, फिर सभा में राजकुमारी का स्वयंवर शुरू होता है।

एक से बढ़कर एक राजा-महाराजा आते हैं। सभी गिनती सुनाते हैं, जो उन्होंने पढ़ी हुई थी, लेकिन कोई भी ऐसी गिनती नहीं सुना पाया जिससे राजकुमारी संतुष्ट हो सके।

अब जो भी आता, कोड़े खाकर चला जाता। कुछ राजा तो आगे ही नहीं आए। उनका कहना था कि गिनती तो गिनती होती है, राजकुमारी पागल हो गई है। यह केवल हम सबको पिटवा कर मज़े लूट रही है।

यह सब नज़ारा देखकर एक हलवाई हंसने लगा। वह कहता है, "डूब मरो राजाओं, आप सबको 20 तक की गिनती नहीं आती!"

यह सुनकर सभी राजा उसे दंड देने के लिए कहने लगे। राजा ने उससे पूछा, "क्या तुम गिनती जानते हो? यदि जानते हो तो सुनाओ।"

हलवाई कहता है, "हे राजन, यदि मैंने गिनती सुनाई तो क्या राजकुमारी मुझसे शादी करेगी? क्योंकि मैं आपके बराबर नहीं हूँ, और यह स्वयंवर भी केवल राजाओं के लिए है। तो गिनती सुनाने से मुझे क्या फायदा?"

पास खड़ी राजकुमारी बोलती है, "ठीक है, यदि तुम गिनती सुना सको तो मैं तुमसे शादी करूँगी। और यदि नहीं सुना सके तो तुम्हें मृत्युदंड दिया जाएगा।"

सब देख रहे थे कि आज तो हलवाई की मौत तय है। हलवाई को गिनती बोलने के लिए कहा गया।

राजा की आज्ञा लेकर हलवाई ने गिनती शुरू की:

"एक भगवान,
दो पक्ष,
तीन लोक,
चार युग,
पांच पांडव,
छह शास्त्र,
सात वार,
आठ खंड,
नौ ग्रह,
दस दिशा,
ग्यारह रुद्र,
बारह महीने,
तेरह रत्न,
चौदह विद्या,
पन्द्रह तिथि,
सोलह श्राद्ध,
सत्रह वनस्पति,
अठारह पुराण,
उन्नीसवीं तुम और
बीसवां मैं…"

सब लोग हक्के-बक्के रह गए। राजकुमारी हलवाई से शादी कर लेती है! इस गिनती में संसार की सारी वस्तुएं मौजूद हैं। यहाँ शिक्षा से बड़ा तजुर्बा है। 🙏🏻🙏🏻

जय श्री सीताराम
10/01/2025

जय श्री सीताराम

08/01/2025

यूँ ही आबाद .....रहेगी दुनिया ......हम न होंगें तो ......कोई हम सा होगा .......जी हाँ ये लड़की (लता जी )की ......हूबहू आवाज मे इस गाने को गाया है .......ये जनपद कुशीनगर के स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, खड्डा में कक्षा एकादश(11) की छात्रा है और खड्डा वार्ड नं - 12 की रहने वाली है।हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

.
07/01/2025

.

The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.
06/01/2025

The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.

Address

Padrouna
Lucknow
NH28

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Brijesh Law Sarthi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share