IPJ Association /इंडियन फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन

  • Home
  • India
  • Lucknow
  • IPJ Association /इंडियन फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन

IPJ Association /इंडियन फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन देश के जाने-माने फोटोजर्नलिस्ट साथियों का समूह
(42)

18/11/2024

पुलिस का वार,पब्लिक का पलटवार

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के दरगवां गांव में 50 वर्षीय किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई. क्षेत्रीय ग्रामीणों ने खरगापुर-बड़ागांव मार्ग पर जाम लगा दिया और हादसे की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे. मौके पर पुलिस और ग्रामीणों में तीखी बहस होने लगी. महिला दरोगा ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. मौजूद युवको पलटवार करते हुए महिला दरोगा पर थप्पड़ों की बरसात कर दिया. महिला दरोगा भी गालों पर हाथ रखें सन्न दिखाई पड़ी कि अरे ये क्या हो गया..?

18/11/2024

सांसद की भाषा

यूपी के कानपुर के सीसामऊ में उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान फिल्म अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन बोले- सभी हिंदू जाग गए हैं, अयोध्या में लोकसभा चुनाव की हार का बदला लेगा.

आज भसर मचा है..स्व राग वाली अपने घोषित ति के साथ और साथ में वि वा दि त लोग (बयां देने वाले)मने बिना बोले, स्व राग निकालन...
17/11/2024

आज भसर मचा है..

स्व राग वाली अपने घोषित ति के साथ और साथ में वि वा दि त लोग (बयां देने वाले)
मने बिना बोले, स्व राग निकालना इसे कहते है।
और भारत में करोड़ों "खलिहर" है जो लग जाते हैं स्व र में स्व र मिलाने में कि ने क्या हालत बना लिया हैं..?

17/11/2024

बिहार का इलाज, चूहे खां जाते आंख

नालंदा के चिकसौरा थाना क्षेत्र हुड़ारी में बीते गुरुवार आपसी रंजिश में अपराधियों ने फंटूश को गोली मारी. पेट में गोली लगने पर फंटूश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बिहार की राजधानी NMCH रेफर किया. 15 नवंबर को फंटूश का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद युवक को आईसीयू में भर्ती किया. कल शनिवार (16 नवंबर) फंटूश की मौत हो गई. परिजनों ने शव देखा तो बायी आंख गायब. अस्पताल कर्मचारियों का कहना आंख चूहे खा गए..?

मौत से कोहरामयूपी के फर्रुखाबाद बीती रात हादसे में तीन युवको की मौत हो जाने से गांव में हाहाकार मच गया। कोतवाली कायमगंज ...
15/11/2024

मौत से कोहराम

यूपी के फर्रुखाबाद बीती रात हादसे में तीन युवको की मौत हो जाने से गांव में हाहाकार मच गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम पपड़ी खुर्द बुजुर्ग निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ भूरे का 24 वर्षीय पुत्र अंकित गांव के दयाराम शाक्य के 22 वर्षीय पुत्र अमित एवं हितेश के साथ बीती देर रात फर्रुखाबाद जा रहे थे। जब बाइक रास्ते में ग्राम खुडनाखार मोड से गुजर रही थी तभी बाइक सड़क पर पंचर खडी ट्रैक्टर ट्रॉली मे जोरदारी से टकरा गई। जिससे अंकित अमित व हितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
चिकित्सक डाo अमित कुमार ने अंकित व अमित को मृत घोषित कर दिया। ग्राम अरियारा निवासी सुखपाल लोधी के 22 वर्षीय पुत्र हितेश को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया रास्ते में ही हितेश की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही कायमगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामअवतार उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह सहित डायल 112 पीआरवी 3501के कांस्टेबल अजीत सिंह कास्टेबल अजयपाल ने घटना स्थल के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पहुंचकर जॉच पड़ताल की।
हल्का इंचार्ज सुरजीत कुमार ने दोनो मृतकों के शवों को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृत अंकित की पत्नी दामिनी ने अस्पताल में मीडिया को बताया कि मेरे पति को अमित ने फोन करके घर से बुलाया था। अमित ने बताया था कि मैं अहमदाबाद नौकरी करने जा रहा हूं रेलवे स्टेशन तक छोड़ दो। दोनो लोग बाइक द्वारा घर से निकले थे। दामिनी ने बताया कि काफी देर हो जाने पर हमने पति से फोन करके पूछा कि कहां हो। पति ने कहा कि हम रेलवे स्टेशन तक अमित को छोड़ने आये है। उसे ट्रेन पर बैठालकर आते है अभी फोन द्वारा सूचना मिली कि अंकित और अमित की मौत हो गई है।
तीसरा अज्ञात मरने की कगार पर है। अस्पताल में अंकित के छोटे भाई अनिकेत मां रामायनश्री का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अंकित दो भाईयो मे बडा था उसका थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला ढुइयां या निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री दामिनी से लगभग 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। जिससे 7 माह की पुत्री रीतिका है। अमित की मां सुनीता ने बताया की मेरा बेटा अहमदाबाद प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी करता था वह दीपावली पर घर आया था। मेरा बडा बेटा गोपाल,राधेश्याम,अंकुर व अनुराग है। बताया गया की हितेश जेसीबी चलाता था घटना के बाद फैजबाग चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया।

नशे के कारण युवकों की मौत

नशे के कारण ही अंकित यादव अमित शाक्य एवं हितेश राजपूत की मौत हुई है।
तीनों दोस्तों ने बीती शाम नशा किया और एक ही बाइक से देर रात कंम्पिल रोड स्थित गेस्ट हाउस में डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के भाई के शादी समारोह में दावत खाने गए थे।
उसके बाद अंकित अमित को छोड़ने कायमगंज रेलवे स्टेशन गया। ट्रेन के होने के कारण अंकित अमित को छोड़ने रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद जा रहा था।
एक बाइक पर तीन लोगों के सवार होने एवं नशे में बाइक चलाने के कारण मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा भीड़ी.

नोट: मृतक युवको की फाईल फोटो

कंटेंट : अभिषेक गुप्ता (पत्रकार)

MCD के मेयर चुनाव में आपदिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर लिया हैं.महेश क...
14/11/2024

MCD के मेयर चुनाव में आप

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर लिया हैं.महेश कुमार खिची बने नये महापौर.आप आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहां ये जीत सिर्फ़ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है.

कंटेंट-फोटो: इम्तियाज अली

13/11/2024

गंगोत्री से गंगासागर,महिला सशक्त हैं

BSF( गृह मंत्रालय) और NMCG ( जल शक्ति मंत्रालय) का संयुक्त अभियान के तहत गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करते रहने को लेकर गंगोत्री से शुरू होकर गंगासागर तक जिसकी दूरी 2550 किलोमीटर है राफ्टिंग करते हुए BSF की महिला टीम फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज अटैना घाट, नारायण आश्रम पहुंची, जिसमें 20 महिला कार्मिक है और टीम की कमांडर SI प्रिया मीणा है.

टीम ने नारायण आश्रम तथा जैन अतिथि स्थल में रात्री विश्राम किया. सुबह VHL इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों से वार्तालाप के पश्चात् टीम पुनः अटैना घाट पर पहुंची. इस दौरान सी पी स्कूल ग्रुप की डायरेक्टर मिथलेश अग्रवाल, एसडीएम धर्मेंद्र सिंह,सीओ के के तिवारी, साहसी बालिका संस्था कायमगंज के सदस्य खुशबू मिश्रा,शिल्की मिश्रा, स्थानीय लोग मौजूद रहे.

कटेंट: अभिषेक गुप्ता (पत्रकार)

फर्रुखाबादी में छापते थे नकली नोटोंयूपी के जिला फर्रुखाबाद कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने लाखों नकली नोटों सहित चार लोगों ...
12/11/2024

फर्रुखाबादी में छापते थे नकली नोटों

यूपी के जिला फर्रुखाबाद कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने लाखों नकली नोटों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने कई दिन के प्रयास के बाद नकली नोट बनाने वाले गुरु के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर किया और उनकी निशानदेही पर लाखों नकली नोट व नोट बनाने बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस की सूचना के मुताबिक कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया की कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने 12 नबम्वर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम जाजपुर गोवा जाने वाले अन्डरपास के पास घेराबंदी की,पुलिस ने सर्वेश कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी ग्राम बिलसड थाना राजा का रामपुर जनपद एटा व विपिन कुमार उर्फ जेपी पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम टिकुरा नगला थाना मेरापुर को पकड़ा लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पूछताछ के पश्चात अन्य यज्ञमित्र पुत्र स्व० देवेन्द्र सिंह व दीपक यादव पुत्र रामेश्वर सिंह निवासीगण नदौरा के यहां छापा मारा.
पुलिस को मौके पर नकली नोट कुल 140900 रुपये व नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.एसपी ने आगे मीडिया को बताया की अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों में दो लोग नकली नोट छापते थे। उनके अन्य दोनों साथी नकली नोटों को बाजार में चलते थे।

कंटेंट-वीडियो: अभिषेक गुप्ता (पत्रकार)

12/11/2024

श्री पुष्कर धार्मिक एवं पशु मेला 2024.
कार्तिक एकादशी पर पुष्कर के मुख्य बाजार में देवस्थान विभाग की और से आत्यधमिक यात्रा निकाली जाती हैं.

08/11/2024

कस्टमर, भगवान का रूप ?
यूपी के बदायूं बिल्सी नगर के बदायूं स्टैंड निकट जनसेवा केंद्र में रुपए देने के बजाय आंखों में मिर्ची झोंक कर भागा शातिर, 13570 रुपए ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद आंखों में डाली मिर्ची पाउडर.

वीडियो : अभिषेक

04/11/2024

AC वाला चरणामृत
कभी कभी हम आस्था में इस कदर डूब जाते हैं कि क्या कर रहे हैं हमें स्वयं पता नहीं. कई बार मंदिरों में हम दूसरों को देख वो कैसे क्या कर रहे हैं फिर अनुसरण करते हुए उसी कृत्य (नकल) करने लग जाते हैं! अब मथुरा में आस्था का साइड इफेक्ट देख लें, भक्त बांके बिहारी मंदिर में AC के पानी को निकासी को 'चरणामृत' समझ पी रहे..?

29/10/2024

बाघ का करेजा

बिहार पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, लॉरेंस जैसे लौंडं से पान, बीड़ी, तम्बाकू मंगवाते थे. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का एक पक्ष दबे, कुचले निरीह, राष्ट्रवादी और सीधे साधे लोगों के मददगार साबित होने के दावों के साथ Z सुरक्षा की मांग उठा रहां, फोन पर धमकी से काफी असहज महसूस कर रहे हैं पप्पू और 7 बार एमपी होने की दुहाई दे रहें. क्या गलत बयाना ले लिया या सही व्यक्ती से पाला पड़ा हैं इनका..?

28/10/2024

चिंगारी का खौफ

दीपावली के मद्देनजर हैदराबाद में सैकड़ों लोग पटाखे ख़रीदने दुकान में गए तभी दुकान में आग लग गई. भीषण आग ने आसपास की दुकानों, गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए. सावधान और सुरक्षित रहें.

28/10/2024

चाय बनी हैं कैसे, मुख्यमंत्री हो ऐसे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की वीडियो वायरल. बिना गैस चूल्हा जलाये पूरी चाय कैसे बन गई बड़ा कंफ्यूजन है! गैस बिल के नाम पर अच्छी खासी बचत कैसे, यह विधि जानना जरूरी है..?

25/10/2024

हिन्दू पक्ष को बड़ा झटका
ज्ञानवापी में अतिरिक्त सर्वे की हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने नहीं जताई सहमति. याचिका निरस्त, अब बड़ी अपील के लिए हाईकोर्ट जाएंगे.सुने हिंदू पक्ष के वकील विजय शंकर रस्तोगी ने क्या कहां..

23/10/2024

जान बख्श दो

झारखंड पाकुड़ का ग्रामीण इलाका, रिपोर्टर अर्चना व उनकी टीम एक कवरेज को गई. रास्ते में एक बस्ती में गाड़ी को घेर लिया गया और आरोप लगाया गया कि आपके वाहन ने मुर्गी की हत्या कर डाली है. अर्चना और उनकी टीम ने मिन्नतें की हमने ऐसा कुछ नहीं किया, जान बख्श दो हमारी. क्या है पूरी वाक्या वीडियो पूरा देखेंगे तभी समझेंगे..?

19/10/2024

कितना कठिन है जीवन,भाभीजी के घर में पानी. दुनिया के ताने तुम बहुत अमीर हो..?

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IPJ Association /इंडियन फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IPJ Association /इंडियन फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन:

Videos

Share

Category