पुलिस का वार,पब्लिक का पलटवार
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के दरगवां गांव में 50 वर्षीय किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई. क्षेत्रीय ग्रामीणों ने खरगापुर-बड़ागांव मार्ग पर जाम लगा दिया और हादसे की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे. मौके पर पुलिस और ग्रामीणों में तीखी बहस होने लगी. महिला दरोगा ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. मौजूद युवको पलटवार करते हुए महिला दरोगा पर थप्पड़ों की बरसात कर दिया. महिला दरोगा भी गालों पर हाथ रखें सन्न दिखाई पड़ी कि अरे ये क्या हो गया..?
सांसद की भाषा
यूपी के कानपुर के सीसामऊ में उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान फिल्म अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन बोले- सभी हिंदू जाग गए हैं, अयोध्या में लोकसभा चुनाव की हार का बदला लेगा.
बिहार का इलाज, चूहे खां जाते आंख
नालंदा के चिकसौरा थाना क्षेत्र हुड़ारी में बीते गुरुवार आपसी रंजिश में अपराधियों ने फंटूश को गोली मारी. पेट में गोली लगने पर फंटूश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बिहार की राजधानी NMCH रेफर किया. 15 नवंबर को फंटूश का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद युवक को आईसीयू में भर्ती किया. कल शनिवार (16 नवंबर) फंटूश की मौत हो गई. परिजनों ने शव देखा तो बायी आंख गायब. अस्पताल कर्मचारियों का कहना आंख चूहे खा गए..?
#hospital #hospitallife #hospitality
गंगोत्री से गंगासागर,महिला सशक्त हैं
BSF( गृह मंत्रालय) और NMCG ( जल शक्ति मंत्रालय) का संयुक्त अभियान के तहत गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करते रहने को लेकर गंगोत्री से शुरू होकर गंगासागर तक जिसकी दूरी 2550 किलोमीटर है राफ्टिंग करते हुए BSF की महिला टीम फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज अटैना घाट, नारायण आश्रम पहुंची, जिसमें 20 महिला कार्मिक है और टीम की कमांडर SI प्रिया मीणा है.
टीम ने नारायण आश्रम तथा जैन अतिथि स्थल में रात्री विश्राम किया. सुबह VHL इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों से वार्तालाप के पश्चात् टीम पुनः अटैना घाट पर पहुंची. इस दौरान सी पी स्कूल ग्रुप की डायरेक्टर मिथलेश अग्रवाल, एसडीएम धर्मेंद्र सिंह,सीओ के के तिवारी, साहसी बालिका संस्था कायमगंज के सदस्य खुशबू मिश्रा,शिल्की मिश्रा, स्थानीय लोग मौजूद रहे.
कटेंट: अभिषेक ग
श्री पुष्कर धार्मिक एवं पशु मेला 2024.
कार्तिक एकादशी पर पुष्कर के मुख्य बाजार में देवस्थान विभाग की और से आत्यधमिक यात्रा निकाली जाती हैं.
कस्टमर, भगवान का रूप ?
यूपी के बदायूं बिल्सी नगर के बदायूं स्टैंड निकट जनसेवा केंद्र में रुपए देने के बजाय आंखों में मिर्ची झोंक कर भागा शातिर, 13570 रुपए ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद आंखों में डाली मिर्ची पाउडर.
वीडियो : अभिषेक
AC वाला चरणामृत
कभी कभी हम आस्था में इस कदर डूब जाते हैं कि क्या कर रहे हैं हमें स्वयं पता नहीं. कई बार मंदिरों में हम दूसरों को देख वो कैसे क्या कर रहे हैं फिर अनुसरण करते हुए उसी कृत्य (नकल) करने लग जाते हैं! अब मथुरा में आस्था का साइड इफेक्ट देख लें, भक्त बांके बिहारी मंदिर में AC के पानी को निकासी को 'चरणामृत' समझ पी रहे..?
#viralvideo #hindu #aastha #Relgion
बाघ का करेजा
बिहार पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, लॉरेंस जैसे लौंडं से पान, बीड़ी, तम्बाकू मंगवाते थे. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का एक पक्ष दबे, कुचले निरीह, राष्ट्रवादी और सीधे साधे लोगों के मददगार साबित होने के दावों के साथ Z सुरक्षा की मांग उठा रहां, फोन पर धमकी से काफी असहज महसूस कर रहे हैं पप्पू और 7 बार एमपी होने की दुहाई दे रहें. क्या गलत बयाना ले लिया या सही व्यक्ती से पाला पड़ा हैं इनका..?
चिंगारी का खौफ
दीपावली के मद्देनजर हैदराबाद में सैकड़ों लोग पटाखे ख़रीदने दुकान में गए तभी दुकान में आग लग गई. भीषण आग ने आसपास की दुकानों, गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए. सावधान और सुरक्षित रहें.
चाय बनी हैं कैसे, मुख्यमंत्री हो ऐसे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की वीडियो वायरल. बिना गैस चूल्हा जलाये पूरी चाय कैसे बन गई बड़ा कंफ्यूजन है! गैस बिल के नाम पर अच्छी खासी बचत कैसे, यह विधि जानना जरूरी है..?
हिन्दू पक्ष को बड़ा झटका
ज्ञानवापी में अतिरिक्त सर्वे की हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट ने नहीं जताई सहमति. याचिका निरस्त, अब बड़ी अपील के लिए हाईकोर्ट जाएंगे.सुने हिंदू पक्ष के वकील विजय शंकर रस्तोगी ने क्या कहां..