Prayag Khabar Live

Prayag Khabar Live हर पल सच के साथ

02/02/2024

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका ! बगावत करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

02/02/2024

PRAYAG KHABAR LIVE
आज से सक्रिय न्यूज चैनल फेसबुक आईडी
हर पल सच के साथ

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की अचानक तबीयत बिगड़ी, आगरा के इस अस्पताल में किए गए भर्ती। जगद्गुरु रामभद्राचार्य की शुक्रवार को...
02/02/2024

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की अचानक तबीयत बिगड़ी, आगरा के इस अस्पताल में किए गए भर्ती।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि फेफड़ों में इंफेक्शन के कारण पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत में सुधार है।बताया गया है कि हाथरस के गांव लाडपुर में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की श्रीराम कथा चल रही है। 25 जनवरी से शुरू हुई राम कथा का शुक्रवार को आखिरी दिन था। उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए आगरा लाया गया।

02/02/2024

टमाटर के बाद अब आसमान छू रहे लहसुन और अदरक के दाम, यहां जानें नए रेट

13/04/2023

: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया है. शूटर गुलाम मोहम्मद भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है-

18/03/2023

प्रयागराज: क्या आपके क्षेत्रो में बिजली आ रही है ?

18/03/2023

प्रयागराज में लाइट के बिना बेहाल हैं जनता शहरी क्षेत्र में एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग

दुखद सच्चा आश्रम अरैल नैनी प्रयागराज के पूज्य महंत श्री गोपाल जी महाराज का निधन
09/03/2023

दुखद
सच्चा आश्रम अरैल नैनी प्रयागराज के पूज्य महंत श्री गोपाल जी महाराज का निधन

योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की माता रामा देवी का होली के पर्व पर बुधवार को आकस्मिक निधन हो...
08/03/2023

योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की माता रामा देवी का होली के पर्व पर बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया. वे 97 साल की थीं. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. अधिक उम्र और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण उनका निधन हुआ है.

07/03/2023

प्रयाग खबर लाइव न्यूज चैनल की तरफ़ से आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी उमेश पाल हत्याकांड दूसरा विकेट गिरा शूटर जिसने पहली गोली उमेश पाल व सिपाही को मारी ...
06/03/2023

प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
उमेश पाल हत्याकांड दूसरा विकेट गिरा शूटर जिसने पहली गोली उमेश पाल व सिपाही को मारी थी।
विजय उर्फ उस्मान सोमवार सुबह कौंधियारा थाना क्षेत्र क्राइम ब्रांच मुठभेड़ मे मारा गया 50 हजार इनामी था।



उत्तर प्रदेश विधानसभा में 6 पुलिसकर्मियों को विधानसभा के अंदर बने लॉकअप में एक दिन के कारावास की सजा सुनाई गई, पुलिसकर्म...
03/03/2023

उत्तर प्रदेश विधानसभा में 6 पुलिसकर्मियों को विधानसभा के अंदर बने लॉकअप में एक दिन के कारावास की सजा सुनाई गई, पुलिसकर्मी विशेषाधिकार हनन मामले में दोषी पाए गए हैं...

प्रयागराज सरगर्मी तेज रखिए उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुड्डू मुस्लिम के घर पर आज चलेगा बुलडोजर
03/03/2023

प्रयागराज सरगर्मी तेज रखिए उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुड्डू मुस्लिम के घर पर आज चलेगा बुलडोजर

लखनऊ पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती सिपाही राघवेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौतट्रामा सेंटर में जेसीपी पहुंचेउमेश पाल ह...
01/03/2023

लखनऊ पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती सिपाही राघवेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत

ट्रामा सेंटर में जेसीपी पहुंचे

उमेश पाल हत्याकांड में घायल हुआ था सिपाही

बेहतर इलाज के लिए किया गया था लखनऊ रेफर

उमेश हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबरउमेश हत्याकांड का आरोपी सदाकत नही है हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का अधिवक्ता।हाईकोर्ट बार एसोसिए...
01/03/2023

उमेश हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर

उमेश हत्याकांड का आरोपी सदाकत नही है हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का अधिवक्ता।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुद दी जानकारी।

मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े
01/03/2023

मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका
LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े

25/02/2023

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के दोनों लड़के उठाये गये,कई करीबी भी उठाये गये,गंभीर मामले के मद्देनज़र STF भी लगाई गई

प्रयागराज रिचा सिंह द्वारा जारी बयानसंविधान के भाग तीन में जिसमें हमारे मौलिक अधिकारों का वर्णन है (फंडामेंटल राइट), उस ...
16/02/2023

प्रयागराज रिचा सिंह द्वारा जारी बयान

संविधान के भाग तीन में जिसमें हमारे मौलिक अधिकारों का वर्णन है (फंडामेंटल राइट), उस पृष्ठ की शुरुआत भगवान राम लक्ष्मण और भगवती सीता के चित्र से होती है । राम भारत की आत्मा हैं । यहाँ तक कि अल्लामा इक़बाल ने उनको इमामे हिंद माना है । ऐसे में भारत की आध्यात्मिक एवं संवैधानिक आत्मा के साथ मैं खड़ी थी और खड़ी रहूँगी । अगर भगवन राम का अपमान कर अखिलेश अगर अपनहि राजनीती करना चाहते हैं तो मैं इस संबंध में मैं उन्हें याद दिला दूँ कि महंत राजू दास जिनका विवावद स्वामी प्रसाद मौर्या से है वो पंडित या ठाकुर न होकर यादव समाज से आते हैं ।

अखिलेश यादव का एक्शन प्रकिर्तिक न्याय (natural justice) विरोधी, महिला विरोधी और अलोकतांत्रिक है. मुझसे कहा गया था कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के वक्तव्य का विरोध छोड़ दूँ । मैंने इंकार कर दिया । इसीलिए मुझे बिना नोटिस और बिना कारण बताए निकाला गया है। प्राकृतिक न्याय कहता है की किसे के खिलाफ करवाई करने से पहले उसको कारण बताओ नोटिस जारी कर के उससे स्पष्टीकरण और उसका पक्ष जाना जाय. अखिलेश यादव ने ऐसा नहीं किया. साथ ही साथ निष्कासन का कोई कारण भी नहीं बताया. शायद कोई कारण है भी नहीं. अखिलेश कारण बताने की स्थिति में नहीं हैं वरना मुझे बताया जाये कि अगर रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध के अतिरिक्त मैंने पार्टी के हितों के विरूद्ध कभी भी कुछ किया हो । जो पार्टी प्रकिर्तिक न्याय (natural justice) नहीं मानती वो समाजिक न्याय क्या मानेगी! अगर आज रामायण मेला की परिकल्पना करने वाले और भगवान राम को आदर्श मानने वाले डॉ लोहिया जिंदा होते तो उन्हें भी समाज विरोधी पार्टी मतलब समाजवादी पार्टी निकाल देती.

मुझसे ज़्यादा स्वामी प्रसाद पर हमला समाजवादी पार्टी के कई पुरुष नेताओं ने भी किया है परंतु उन्हें निकाल कर पार्टी अपनी विधायक संख्या घटाना नहीं चाहती. वो पुरुष हैं इसलिए भी उनके खिलाफ कुछ नहीं किया. महिलाओं पे एकतरफा करवाई कर के पार्टी ने अपनी महिला विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है.
विनाश काले, विपरीत बुद्धि. जब काल मनुष्य पे छाता है तो पहले विवेक मर जाता है.

डॉ. ऋचा सिंह
प्रथम निर्वाचित महिला अध्यक्ष
इलाहाबाद विश्वविद्याल्य
प्रयागराज
#प्रयागराज
#समाचार

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उप नेता सदन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण आचार्य जी को माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा सिक्क...
12/02/2023

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उप नेता सदन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण आचार्य जी को माननीय राष्ट्रपति जी द्वारा सिक्किम प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

30/01/2023

जनता पूछ रही है!
माघ मेले की भीड़ संभाल नहीं पा रहे, कुंभ की भीड़ कैसे संभालेंगे?
#प्रयागराज

30/01/2023

माघ मेला में मध्य प्रदेश के रहने वाली सुनीता वर्मा की उसके प्रेमी मनीष ने हत्या की

29/01/2023

*जिलाधिकारी ने इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को किया रवाना*

प्रयागराज । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने रविवार को संगम सभागार से इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन-2023 के मतदान को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके मतदान केंद्रों पर रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

29/01/2023

प्रयागराज

प्रयागराज में कोल्ड स्टोर में लगी आग

4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

फायर बिग्रेड कर्मी ने आग पर पाया काबू

मऊआइमा के सागर कोल्ड स्टोर का मामला.

29/01/2023

*थाना शाहगंज पुलिस द्वारा 06 शातिर डकैत/चोर/टप्पेबाज गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के सोने के जेवरात, 22,000 रूपये नकद, 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर , 01 चाकू व 02 छोटे सब्बल बरामद*

प्रयागराज । शनिवार को वादिनी रूपा केसरवानी रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा पर बैठकर अपनी रिश्तेदारी जा रही थी, रास्ते में ई-रिक्शा में बैठे कुछ व्यक्तियों द्वारा वादिनी का पर्स (लाल रंग) जिसमें 02 सोने की अंगूठी, 01 सोने की चेन, 01 सोने का लॉकेट था, चोरी कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना शाहगंज में मु0अ0सं0 12/2023 धारा 379 भादंवि0 पंजीकृत किया गया था।

*गिरफ्तारी विवरण-*
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा दिनांक 28.01.2023 को डकैती की योजना बनाते हुये 06 अभियुक्तों 1.दिनेश पुत्र स्व0 मधूपाल नि0 सन्तनगर थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद, 2.सुरेन्द्र नाई पुत्र स्व0 नरेश नि0 सन्तनगर थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद, 3.नितिन अहेरिया पुत्र शान्ती प्रसाद नि0 सन्तनगर थाना लाईनपार फिरोजाबाद, 4.आकाश गुप्ता पुत्र जगदीश नि0 कन्हैया नगर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद, 5.गौरव पुत्र बाल कुंवर नि0 चन्द्रमारी गेट श्याम नगर गली नं0 1 थाना लाईनपार फिरोजाबाद व 6.भोलू उर्फ पवन पुत्र रामबाबू नि0 कन्हैया नगर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन के गेट नं0-1 के अन्दर निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 सोने की अंगूठी, 01 सोने की चेन, 01 सोने का लॉकेट, 22000 रुपये नकद व जामातलाशी से 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 चाकू व 02 सब्बल (छोटे) बरामद किये गये। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

*पूछताछ विवरणः-*
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि इन लोगो नें करीब 02 महीने पहले अस्पताल के पास से एक कार से काले रंग का पर्स चोरी किया गया था जिसमें 02 लाख रूपये नकद व 15 लाख 9 हजार 868 रूपये का बैंक आफ इंडिया सोनीपत का ड्राफ्ट था। उक्त सम्बन्ध में वादिनी श्रीमती भारती शर्मा की तहरीर पर थाना शाहगंज में मु0अ0सं0 135/2022 धारा 379 भादंवि0 पंजीकृत किया गया था। बरामद 22,000 रूपये उसी चोरी के दो लाख रूपये में खर्च के बाद बचे रूपये हैं। दिनांक 28.01.2023 को इन लोगों ने रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा पर बैठ कर जा रही एक महिला का पर्स चोरी किया था जिसमें 02 सोने की अंगूठी, 01 सोने की चेन, 01 सोने का लॉकेट प्राप्त हुआ था। इस सामान को यह लोग अभी बेंच नही पाये थे। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह लोग अलग-अलग जनपदो में घूम-घूम कर पब्लिक ट्रान्सपोर्ट ई-रिक्शा, टैम्पो आदि में बैठकर सवारियों के सामान की चोरी व कारों से टप्पेबाजी की घटना कारित करते हैं तथा इससे प्राप्त धन से अपनी जरूरतें व शौक पूरा करते हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. दिनेश पुत्र स्व0 मधूपाल नि0 सन्तनगर थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद, उम्र करीब 42 वर्ष,
2. सुरेन्द्र नाई पुत्र स्व0 नरेश नि0 सन्तनगर थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद, उम्र करीब 32 वर्ष,
3. नितिन अहेरिया पुत्र शान्ती प्रसाद नि0 सन्तनगर थाना लाईनपार फिरोजाबाद, उम्र करीब 24 वर्ष
4. आकाश गुप्ता पुत्र जगदीश नि0 कन्हैया नगर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद, उम्र लगभग 30 वर्ष,
5. गौरव पुत्र बाल कुंवर नि0 चन्द्रमारी गेट श्याम नगर गली नं0 1 थाना लाईनपार फिरोजाबाद, उम्र 30 वर्ष
6. भोलू उर्फ पवन पुत्र रामबाबू नि0 कन्हैया नगर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद, उम्र लगभग 35 वर्ष

*बरामदगी-*
1. सोने के आभूषण (02 सोने की अंगूठी, 01 सोने की चेन व 01 सोने का लॉकेट)
2. 22000 रूपये नकद
3. अभियुक्त दिनेश के कब्जे से 01 अवैध देशी चमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. अभियुक्त सुरेन्द्र के कब्जे से 01 अवैध चाकू
4.अभियुक्त गौरव व अभियुक्त भोलू उर्फ पवन के पास से 01-01 सब्बल(छोटे)

*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0 13/2023 धारा 399/402 भादंवि0 बनाम अभियुक्त दिनेश आदि कुल 06 नफर उपरोक्त थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
2. मु0अ0सं0 14/2023धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम अभियुक्त दिनेश थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
3. मु0अ0सं0 15/2023धारा 4/25 आयुध अधिनियम बनाम अभियुक्त सुरेन्द्र थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज

*आपराधिक इतिहास-*
*सुरेन्द्र नाई पुत्र स्व0 नरेश-*
1.मु0अ0सं0 414/2012 धारा 8/22 NDPS Act थाना कैण्ट जिला गोरखपुर,
2.मु0अ0सं0 301/2014 धारा 41/411/401 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर,
3.मु0अ0सं0 303/2014 धारा 41/411/401 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर,
4.मु0अ0सं0 115/2016 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद,
5.मु0अ0सं0 342/2021 धारा 8/21 NDPS Act थाना कैण्ट जिला गोरखपुर,
6.मु0अ0सं0 135/2022 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहंगज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
7.मु0अ0सं0 12/2023 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
8.मु0अ0सं0 13/2023 धारा 399/402 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
9.मु0अ0सं0 15/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
10. मु0अ0सं0 367/2019 धारा 379/411/420 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर
11. मु0अ0सं0 1033/2019 धारा 379/411/420 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर
12. मु0अ0सं0 1052/2019 धारा 401/411/414/120बी भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर
13. मु0अ0सं0 1053/2019 धारा 401/411 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर

*दिनेश पुत्र स्व0 मधूपाल-*
1.मु0अ0सं0 168/2005 धारा 379/411 भादंवि0 थाना सिगरा जिला वाराणसी,
2.मु0अ0सं0 465/2013 धारा 401 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर,
3.मु0अ0सं0 373/2012 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद,
4.मु0अ0सं0 814/2021 धारा 379/411 भादंवि0 थाना कोतवाली जिला फैजाबाद,
5.मु0अ0सं0 820/2021 धारा 379/411 भादंवि0 थाना कोतवाली जिला फिरोजाबाद,
6.मु0अ0सं0 101/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जिला फैजाबाद,
7.मु0अ0सं0 135/2022 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहंगज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
8.मु0अ0सं0 12/2023 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
9.मु0अ0सं0 13/2023 धारा 399/402 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
10. मु0अ0सं0 14/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
11. मु0अ0सं0 899/2019 धारा 328/379/411 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर
12. मु0अ0सं0 1052/2019 धारा 401/411/414/120बी थाना कैण्ट जिला गोरखपुर
13. मु0अ0सं0- 1053/2019 धारा 401/411 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर
14. मु0अ0सं0 346/2019 धारा 392/411 भादंवि0 थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर
15. मु0अ0सं0 350/2019 धारा 411/417 भादंवि0 थाना तिवारीपुर जिला गोरखपुर

*नितिन अहेरिया पुत्र शांति प्रसाद-*
1.मु0अ0सं0 167/2020 धारा 13 जुंआ अधिनियम थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद,
2.मु0अ0सं0 343/2021 धारा 8/21 NDPS Act थाना कैण्ट जिला गोरखपुर,
3.मु0अ0सं0 135/2022 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहंगज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
4.मु0अ0सं0 12/2023 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
5.मु0अ0सं0 13/2023 धारा 399/402 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज

*आकाश गुप्ता पुत्र जगदीश-*
1.मु0अ0सं0 135/2022 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहंगज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
2.मु0अ0सं0 12/2023 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
3.मु0अ0सं0 13/2023 धारा 399/402 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज

*गौरव पुत्र बाल कुंवर-*
1.मु0अ0सं0 135/2022 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहंगज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज,
2.मु0अ0सं0 12/2023 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
3.मु0अ0सं0 13/2023 धारा 399/402 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
4. मु0अ0सं0 899/2019 धारा 328/379/411 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर
5. मु0अ0सं0 1052/2019 धारा 401/411/414/120बी भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर
6. मु0अ0सं0 1053/2019 धारा 392/411 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर

*भोलू उर्फ पवन पुत्र रामबाबू-*
1.मु0अ0सं0 135/2022 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहंगज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज,
2.मु0अ0सं0 12/2023 धारा 379/411/413 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज,
3.मु0अ0सं0 13/2023 धारा 399/402 भादंवि0 थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
4. मु0अ0सं0 1033/2019 धारा 379/411/420 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर
5. मु0अ0सं0 1052/2019 धारा 401/411/414/120बी भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर
6. मु0अ0सं0 1053/2019 धारा 401/411 भादंवि0 थाना कैण्ट जिला गोरखपुर

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
2. उ0नि0 रविशंकर राय थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
3. उ0नि0 मनोज कुमार थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
4. का0 अमित कुमार राजपूत थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
5. का0 अवनीश शाक्य थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
6. का0 अखिलेश यादव थाना शाहगंज पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज

योगी जी कब पकड़े जाएंगे मासूम उत्कर्ष के हत्यारेमहीने भर बाद भी नहीं   रुक रही उत्कर्ष की मां के आंसुओं की धार   *गहरे स...
29/01/2023

योगी जी कब पकड़े जाएंगे मासूम उत्कर्ष के हत्यारे

महीने भर बाद भी नहीं रुक रही उत्कर्ष की मां के आंसुओं की धार

*गहरे सदमे से अभी तक नहीं उबर पा रहा है पत्रकार परिवार*

पुलिस ने उत्कर्ष हत्या कांड में पारदर्शिता से जांच का भरोसा दिलाया

*कई संगठनों ने हत्यारों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का लिया निर्णय*

प्रयागराज।
जनपद के करछना थाना अंतर्गत ग्राम सभा गंधियांव के निवासी वरिष्ठ पत्रकार डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के पौत्र एवं पवन प्रभात हिंदी दैनिक के संपादक पवनेश कुमार पवन के इकलौते पुत्र उत्कर्ष ( 19 वर्ष ) की हत्या के 1 महीने बाद भी उसकी मां के आंसुओं की धार नहीं रुक रही है और उसकी दादी भी गुमसुम बनी रहती है | जहाँ पूरा पत्रकार परिवार इस गहरे सदमे से अभी तक नहीं उबर पाया है वहीँ स्थानीय पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस घटना की गहराई से पूरी पारदर्शिता के साथ जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा |
इस क्रम में बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं भारतीय किसान कल्याण संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को संयुक्त रूप से सम्मानित किया जाएगा और घटना का पर्दाफाश हो जाने पर पूरे क्षेत्र में पुलिस बल को आदर प्रदान किया जाएगा | भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह जी ने बताया कि घटना की जांच करने वाले और अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल को संगठन सम्मानित करेगा इसी के साथ साथ भारतीय किसान कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने भी उस पुलिस टीम को सम्मानित करने का निर्णय लिया है जो उत्कर्ष हत्याकांड का पर्दाफाश करेगी | बता दें कि जांच में कई संदेहास्पद बिंदुओं पर पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है और वह जल्द ही इसका खुलासा कर लेगी ऐसा पुलिस अधिकारियों ने भुक्तभोगी परिवार को आश्वासन दिया है | गौरतलब है कि विगत 31 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को सुबह 9:00 बजे के बाद उत्कर्ष संदिग्ध स्थितियों में रेलवे पटरी के बीचो बीच पाया गया था और प्रथम दृष्टया लोगों को यह रेल हादसा लगा था जबकि इसकी साजिश की गई थी और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत रेल दुर्घटना का रूप दिए जाने की पूरी घिनौनी कोशिश की गई थी | बाद में कुछ तथ्य ऐसे सामने आए जिससे रेल हादसे से सभी लोग इनकार करने लगे क्योंकि रेल ने भी कहीं अपने किसी अभिलेख में इस हादसे का उल्लेख नहीं किया है और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस दिशा से ट्रेन आने की बात की जा रही है उत्कर्ष का सिर भी उसी दिशा में औंधे मुंह पाया गया था और उसके शरीर पर धूल धूसरित कपड़ों से युक्त केवल सिर पर चोट दिखाई पड़ी थी | आनन-फानन में साजिश कर्ताओं ने पंचनामा करवा कर न केवल परिजनों को शव देने में जल्दबाजी दिखाई बल्कि उसके दाह संस्कार में भी साजिशकर्ता शामिल रहे और दूसरे दिन से सब इस तरह गायब हो गए जैसे वह केवल उसी दिन के लिए ही पैदा हुए हों | यहां यह भी बताते चलें कि उत्कर्ष के पिता ने जो तहरीर दी है उसमें कुछ लोगों को संदेह के घेरे में लिया है , जिनसे उनका जमीनी विवाद चल रहा था और घटना के समय उत्कर्ष के पास फीस के ₹19000 तथा उसका मोबाइल गायब मिला जो अभी तक स्विच ऑफ बता रहा है | पुलिस टीम ने कुछ नंबरों को सीडीआर निकाल कर उसकी जांच शुरू की है और आगे भी ऐसी सक्रियता दिखाने का आश्वासन दिया है| जो लोग संदेह के घेरे में आए हैं उनकी जांच पड़ताल अति आवश्यक बताई जा रही है और उन पर नजर रखने की भी अपील की गई है क्योंकि घटना के बाद कुछ लोग फरार हैं तो कुछ अपने संदिग्ध बयानों से परिजनों के संदेह को पुख्ता कर रहे हैं | कतिपय स्वार्थी तत्वों द्वारा पीड़ित पत्रकार के परिजनों और वहां घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को शुरू से ही गुमराह करने की कोशिश की गई थी जिनकी जांच अति आवश्यक बताई जा रही है | लोगों का यह भी मानना है कि अंतरात्मा की आवाज के आधार पर यदि जांच टीम पूरी निष्ठा के साथ लग जाएगी तो मामले का जल्द ही खुलासा हो जाएगा क्योंकि यह कहावत भी है कि पुलिस पाताल से भी अपराधियों को ढूंढ निकालती है।

ओडिशा के तीन लोगों ने बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में घर वापसी कर सनातन धर्म को अपनाने का किया ऐलान! मुस्लिम महिला बोली ...
21/01/2023

ओडिशा के तीन लोगों ने बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में घर वापसी कर सनातन धर्म को अपनाने का किया ऐलान! मुस्लिम महिला बोली "सनातन धर्म श्रेष्ठ है,इसमें भाई-बहन की शादी नहीं होती,तीन तलाक कहकर छोड़ नहीं दिया जाता"
#बागेश्वर_धाम_सरकार

14/09/2022

Prayag khabar Live
यूट्यूब चैनल जल्द हीं लांच होने वाला है ।

14/09/2022

Welcome To
Prayag Khabar Live

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayag Khabar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Lucknow

Show All