Criccrank

Criccrank criccrank.com is one of the most emerging portal for cricket lovers. From match summary records upda

05/01/2024
विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज के भारत के मैच
05/01/2024

विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज के भारत के मैच

विश्व कप 2024 की कौन सी ग्रुप है सबसे आसान ?
05/01/2024

विश्व कप 2024 की कौन सी ग्रुप है सबसे आसान ?

वर्ल्ड कप 2024 के 4 ग्रुप का हुआ ऐलान , कौन सी ग्रुप सबसे टफ ? भारत और पाकिस्तान को रखा गया एक ही ग्रुप ए में । ग्रुप ए ...
05/01/2024

वर्ल्ड कप 2024 के 4 ग्रुप का हुआ ऐलान , कौन सी ग्रुप सबसे टफ ?

भारत और पाकिस्तान को रखा गया एक ही ग्रुप ए में ।
ग्रुप ए की टीम :
1. भारत
2 . पाकिस्तान
3 . आयरलैंड
4 . कनाडा
5 . यूसए

ग्रुप बी
1 इंग्लैंड
2 ऑस्ट्रेलिया
3 नाम्बिया
4. ओमान
5 स्कॉटलैंड

ग्रुप सी
1 वेस्टइंडीज
2 युगांडा
3 न्यूजीलैंड
4 पपुवा गुइना
5 अफगानिस्तान

ग्रुप डी
1 दक्षिण अफ्रीका
2 नीदरलैंड
3 बांग्लादेश
4 श्रीलंका
5 नेपाल

तारीख हुई तय ! 9 जून को वर्ल्ड कप 2024 में होंगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत ,। कुर्सी की पेटी बांध लीजिए भारतीय फैंस । स...
05/01/2024

तारीख हुई तय ! 9 जून को वर्ल्ड कप 2024 में होंगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत ,।
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए भारतीय फैंस । सुपर संडे को होगा विश्व की सबसे अधिक इंतज़ार किया जाने वाला महामुकाबला ।

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच का सबसे खास पल तब आया जब मैच के दौरान यास्तिका भाटिया की माँ ज की स्टेडियम में भारतीय टीम क...
05/01/2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच का सबसे खास पल तब आया जब मैच के दौरान यास्तिका भाटिया की माँ ज की स्टेडियम में भारतीय टीम को सपोर्ट करने या थ उनपर कैमरा मैन ने फोकस कर दिया , जहां मैदान के बिग स्क्रीन पर उनकी तस्वीर आने लग , वहीं मैदान पर बैठी यास्तिका भाटिया ने अपनी माँ को पहचान लिया और कहा " अरे ममी हैं स्क्रीन पर "

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास टी20 I में 3000 रन पूरे कर वाली बनी दूसरी महिला खिलाड़ी , जहां  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति न...
05/01/2024

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास टी20 I में 3000 रन पूरे कर वाली बनी दूसरी महिला खिलाड़ी , जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति ने 52 रन की तूफ़ानी पारी खेली , जिसमे उन्होंने कुल चौके और छक्के ठोके ।
टी20 इन्टरनैशनल क्रिकेट में सरवधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर : 143 मैच : 3195 रन , बेस्ट 103 रन
स्मृति मंधाना : 122 मैच : 3000+ रन , बेस्ट 87 रन
मिताली राज : 84 मैच : 2364 रन , बेस्ट 97 नाबाद
जेमीम : 79 मैच : 1923 रन , बेस्ट 76

तितास साधु को पुरस्कार के रूप में मिले कुल 3 लाख की धन राशि और उधर भारतीय महिला टीम चिल्लाते नजर आई " तीन लाख की पार्टी ...
05/01/2024

तितास साधु को पुरस्कार के रूप में मिले कुल 3 लाख की धन राशि और उधर भारतीय महिला टीम चिल्लाते नजर आई " तीन लाख की पार्टी , तीन लाख की पार्टी" जिसमे दीप्ति शर्मा , ऋचा घोष , रेणुका , जेमीमा सभी शामिल थी ।
जिसके बाद तितास साधु ने बताया की हाल में ही टीम में प्रथा चली की जो भी इनाम जीतेगा वह पार्टी देगा । तितास साधु को 4 विकेट लेने के लिए , प्लेयर ऑफ द मैच , ड्रीम xi गेम चेंजर और अपने लिए अपनों के लिए अवॉर्ड नवाज़ गया ।

तितास साधु बनी प्लेयर ऑफ द मैच कहा " लंबे इंतज़ार के बाद मौका मिल और उसमे प्रदर्शन करना बेहद खास , जहां टेस्ट और वनडे स्क...
05/01/2024

तितास साधु बनी प्लेयर ऑफ द मैच कहा " लंबे इंतज़ार के बाद मौका मिल और उसमे प्रदर्शन करना बेहद खास , जहां टेस्ट और वनडे स्क्वाड में मैं थी लेकिन अब जा के मुझे मौका मिला , आपको हर वक्त रेडी रहना होता है और मौके पर खरे उतारने की दरकार होती है । विकेट पर तेज बोलर के लिए मदद से हालाँकि टॉस ने भी अहम भूमिका अदा की जहां बाद में ओस अधिक गिरने लगे । मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूँ ।
जहां तितास साधु को तीन अवॉर्ड एक साथ मिले । 4 ओवर 17 रन 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से जीत के बाद हरमनप्रीत दिखीं बेहद खुश, पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में कहा " जीत से बेहद खुश , जिस तरी...
05/01/2024

ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से जीत के बाद हरमनप्रीत दिखीं बेहद खुश, पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में कहा " जीत से बेहद खुश , जिस तरीके से टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में खेल का प्रदर्शन किया व काबिले तारीफ है , कोच को इसका श्रेय देना चाहूँगी, जिन्होंने फील्ड में पॉइंट की दिशा में जेमीमा को रेखने की सलाह दी , आज फील्डींग का स्तर काफी शानदार रहा । ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर देना बेहद शानदार क्रेडिट गेंदबाजों को जाता है । जहां सभी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया । जहां अंतिम समय में स्पिनर की जगह तेज गेंदबाज (तितास साधु )को खिलना सही साबित हुआ । हम इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगें ।

तितास साधु बनी मालामाल , एक साथ मिले ये 3 अवॉर्ड : भारतीय तेज महिला गेंदबाज ने अपनी तूफ़ानी गेंद से कहर बरपाया , जहां तित...
05/01/2024

तितास साधु बनी मालामाल , एक साथ मिले ये 3 अवॉर्ड :
भारतीय तेज महिला गेंदबाज ने अपनी तूफ़ानी गेंद से कहर बरपाया , जहां तितास साधु ने 4 ओवर में 17 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल कर मैच में मिलने वाले तीनों अवॉर्ड पर एक साथ कब्जा कर लिया ।
प्लेयर ऑफ द मैच : तितास साधु ( 1 लाख की धन राशि )
ड्रीम xi गेम चेंजर: तितास साधु ( 1 लाख की धन राशि )
अपने लिए अपनों के लिए अवॉर्ड : तितास साधु ( 1 लाख की धन राशि )

ऑस्ट्रेलिया और ब भारत बी हुए पहले टी20 मैच में भारती टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की , जहां जीत के लिए 142 रन का पीछा करने...
05/01/2024

ऑस्ट्रेलिया और ब भारत बी हुए पहले टी20 मैच में भारती टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की , जहां जीत के लिए 142 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति ने गेंदबाजों का धागा खोल दिया । जहां मैदान पर दोनों ने मिलकर भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज ने सर्वाधिक 137 रन की साझेदारी कर नया रिकार्ड बना लिया ।
स्मृति ने टी 20 आइ में अपना 23 वां और शेफाली ने 8 वां अर्धशतक बनाया ।
शेफाली : 64 रन ( 44 बॉल )
स्मृति " 54 रन (52 बॉल )

देश की बेटियों ने की देश की नाक ऊंची ! भारत ने 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को रौंदा , दी जबरदस्त पटखनी, तितास साधु ने 4 ओवर म...
05/01/2024

देश की बेटियों ने की देश की नाक ऊंची !
भारत ने 9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को रौंदा , दी जबरदस्त पटखनी, तितास साधु ने 4 ओवर में 17 रन देकर लिए 4 विकेट, स्मृति मंधाना ने ठोके 54 और शेफाली ने ठोके तूफ़ानी 64 रन , 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर भ नहीं खेल पाई ।
ऑस्ट्रेलिया : 141 रन
भारत : 17.4 ओवर में 145 रन

पहले टी 20 मैच में 141 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया , भारत को जीत के लिए 20 ओवर मैं 142 रन की जरूरत , साधु की जबरदस्त गेंदबाज...
05/01/2024

पहले टी 20 मैच में 141 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया , भारत को जीत के लिए 20 ओवर मैं 142 रन की जरूरत , साधु की जबरदस्त गेंदबाजी , 4 ओवर में 17 रन देकर चटकाए 4 विकेट । हरमनप्रीत ने लिए चार कैच ।

डीन एल्गर जिन्हों टेस्ट क्रिकेट को कलिवाद कहा उन्होंने जो कैप पूरी सीरीज में पहनी थी वह चर्चा का एंड्र बिन्दु बना , जहां...
05/01/2024

डीन एल्गर जिन्हों टेस्ट क्रिकेट को कलिवाद कहा उन्होंने जो कैप पूरी सीरीज में पहनी थी वह चर्चा का एंड्र बिन्दु बना , जहां वह कैप बेहद पुरानी और फटी हुई लेकिन फिर भी डीन एल्गर ने उस कैप को पहना था । पूछे जाने पर उन्होंने बताया की आखिर क्यूँ पहन था उन्होंने फटा हुआ कैप ।
डीन एल्गर ने बताया की जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण कीय था तो उन्हें यही कैप डि गई थी , जिसे उन्होंने हर सीरीज में पहना , वहीं यह कैप उनके दिल के बेहद करीब है और जब आखिरी टेस्ट डीन एल्गर खेल रहे थे तो उन्होंने उस कैप को पहना और यह बताया की देश के लिए खेलना और उस कैप की अहमियत क्या है ।

मोहम्मद सिराज की दिखी सादगी! जहां प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज जब पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में दौरान स्टेज पर गए इंटरव्यू के ल...
05/01/2024

मोहम्मद सिराज की दिखी सादगी!
जहां प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज जब पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में दौरान स्टेज पर गए इंटरव्यू के लिए तो वह बुमराह को अनुवाद के लिए साथ लेकर गए , लेकिन वो भूल गए की वो बुमराह को लेकर आए हैं और खुद पहले इंग्लिश में जवाब देते दिखाई दिए ।
जब बुमराह ने कहा की मैं क्या जाऊ , तब उनसे एहसास हुआ और सिराज फिर हिन्दी में जवाब देने लगे और बुमराह उसे इंग्लिश में अनुवाद करते नजर आए ।

जैसे ही श्रेयस ने लगाया जीत का चौका , वैसे ही ड्रेसिंग रूम का आया कुछ ऐसा रिएक्शन, जहां गिल , मुकेश कुमार ने लगाई जीत की...
05/01/2024

जैसे ही श्रेयस ने लगाया जीत का चौका , वैसे ही ड्रेसिंग रूम का आया कुछ ऐसा रिएक्शन, जहां गिल , मुकेश कुमार ने लगाई जीत की चिंघाड़ ! रोहित शर्मा की जीत की दहाड़ से दहला केपटाउन का मैदान
टूट गया केपटाउन का घमंड ! जहां इसी मैदान पर भारत ने 4 मैच गवाया था और 2 ड्रॉ मैच किए थे , लेकिन रोहित की कप्तानी में यहाँ इतिहास रचा गया । जो था अभेद्य किला उसपर टीम इंडिया ने फहराया अपना परचम ।

जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा " यह जीत बेहद खास , जहां पिछले मैच की गलतियों से सीख लेते हुए हमने इस मुकाबले में शानदार प...
05/01/2024

जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा " यह जीत बेहद खास , जहां पिछले मैच की गलतियों से सीख लेते हुए हमने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया , जहां गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंथ पर बॉल डाला और दवाब बनाया । हमने अच्छी बल्लेबाजी की और बेहद अहम 100 रन की लीड ली । जहा सिराज ने जबरदस्त बोलिंग डाली वहीं बुमराह के साथ मुकेश कुमार और प्रसिद्ध ने भी अच्छा सपोर्ट किया । हम 4-5 सालों में विदेशी पिच पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं यह खास है । दक्षिण अफ्रीका एक जबरदस्त टीम है इसलिए सीरीज ड्रॉ रहा। डीन एल्गर का करियर शानदार रहा , जहां वह ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें टीम सबसे पहले आउट करना चाहती थी । मैं उनके सन्यास पर उन्हें आने वाले समय के लिए बधाई और शुभ कामनायें देना चाहता हूँ । दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने शानदार किया ।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है , जहां दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट म...
05/01/2024

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है , जहां दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच में उठा दिया , दोनों ने कप्तानी निभाई , जहां अपने अपने छोर से दोनों ही रननीति बनाते नजर आए और मैदान पर जोश और अलग ऊर्जा का संचार किया । जहां जीत के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा को गले लगाया वहीं दोनों ने यह बात दिया की क्रिकेट टीम गेम है और सबका साथ ही टीम का विकाश कर सकता है ।
जय हो टीम इंडिया

विराट कोहली के विराट दिल के क्या कहने ! मारक्रम के पराक्रमी 106 रन की पारी के बाद भारत के रन मशीन विराट कोहली ने उन्हें ...
05/01/2024

विराट कोहली के विराट दिल के क्या कहने !
मारक्रम के पराक्रमी 106 रन की पारी के बाद भारत के रन मशीन विराट कोहली ने उन्हें जाकर गले लगाया और बताया की आप देश के लिए शानदार खेले , जहां विराट बड़े खिलाड़ी से साथ एक बड़े ही उदार इंसान भी हैं यह उन्होंने बताया । भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच को जीतकर केपटाउन में 31 सालों में पहली जीत भी दर्ज की और साल की तूफ़ानी शुरुआत की ।

31 साल बाद रोहित शर्मा ने किया सपना पूरा ! चकनाचूर हुआ केप टाउन का घमंड ! जो काम विराट कोहली , सचिन अपनी कप्तानी में नही...
05/01/2024

31 साल बाद रोहित शर्मा ने किया सपना पूरा ! चकनाचूर हुआ केप टाउन का घमंड !
जो काम विराट कोहली , सचिन अपनी कप्तानी में नहीं कर पाए वो कर गए रोहित शर्मा , जहां केपटाउन के मैदान पर साल 2018 और साल 2022 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत को 72 रन और 7 विकेट से क्रमशः हार का सामना करना पड़ा था , वहीं साल 1993 में अज़हर और साल 2011 में धोनी ने इस मैदान पर मैच को ड्रॉ करवाया था लेकिन रोहित एक कदम निकालकर मैच को जीत दिल दी ।

मैच में फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दिखाई जुगलबंदी , जहां दूसरी पारी में रोहित का कैच छूटने  पर विपक्षी टीम की खिच...
04/01/2024

मैच में फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दिखाई जुगलबंदी , जहां दूसरी पारी में रोहित का कैच छूटने पर विपक्षी टीम की खिचाई करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ जमकर हस्ते में दिखाई दिए । जहां जले पर लगा दिया नमक !
जहां रबाडा हाथ फैलाकर कैच छूटने पर जॉरजी से अपनी निराशा व्यक्त करते नजर आए । 11 वें ओवे की तीसरी बॉल पर बेहद आसान स कैच जॉरजी से छूटा था । जहां रोहित शर्मा 17 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत के साथ मैदान से बाहर आए ।

दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहम्मद सिराज पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में " हिन्दी" को इंग्लिश में ट्रैन्स्लैशन करने के ...
04/01/2024

दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहम्मद सिराज पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में " हिन्दी" को इंग्लिश में ट्रैन्स्लैशन करने के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर आए , जहां सिराज से जब सवाल इंग्लिश में पूछे गए तो मोहम्मद सिराज " इंग्लिश " में ही उसका जवाब देते नजर आए , जिसक बाद जसप्रीत बुमराह ने सिराज को हस्ते हुए कहा " मैं जाऊ "
मोहम्मद सिराज ने कहा की नहीं नहीं और फिर हिन्दी में प्रश्न का उत्तर देते दिखा दिए । जहां यह पल बेहद मनोरंजन भरा रहा ।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टूटा 92 साल पुराना रिकार्ड 147 साल के टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट वो भी साल 2024 के सबसे ...
04/01/2024

रोहित शर्मा की कप्तानी में टूटा 92 साल पुराना रिकार्ड
147 साल के टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट वो भी साल 2024 के सबसे पहले टेस्ट मैच में देखने मिल जिसका निर्णय आया ।
सबसे छोटा टेस्ट!

एक टेस्ट मैच में सबसे कम गेंदें (बिना ड्रा )
642 बॉल - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
656 बॉल - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1932
672 बॉल - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड , 1935

केपटाउन में ऐतिहासिक ली विकेट से टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की ग्रुप तस्वीर ली गई । जहां मजे की बात यह रही की तस्...
04/01/2024

केपटाउन में ऐतिहासिक ली विकेट से टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की ग्रुप तस्वीर ली गई । जहां मजे की बात यह रही की तस्वीर में राहुल द्रविड के साथ सपोर्ट स्टाफ कुर्सी पर खड़े होकर तस्वीर को एकरूपता देते दिखाई दिए । दक्षिण अफ्रीका ने यह काम मैच के शुरू होने से पहले ही कर लिया था जहां उन्हें अंदेशा था की आज ही मुकाबले का निर्णय आ जाएगा ।
📷BCCI

12 वें ओवर की पहली ही बॉल पर विराट मार्को यानसेन  क शिकार बने इसके बाद मैदान पर उतरे श्रेयस मैदान प[आर बेहद असहज दिखे , ...
04/01/2024

12 वें ओवर की पहली ही बॉल पर विराट मार्को यानसेन क शिकार बने इसके बाद मैदान पर उतरे श्रेयस मैदान प[आर बेहद असहज दिखे , जहां 12 वें ओवर की पाँचवी बॉल जो की मार्को यानसेन ने बाउन्सर डाली थी उसपर किसी तरह खुद को बचा सके जिसे देखर पविलियन में जीत का इंतज़ार कर रहे , विराट , गिल , यशस्वी , हस्ते हुई दिखाई दिए । हालाँकि श्रेयस ने आखिरी बॉल पर हवाई शॉट खेल चौक अर्जित कर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिल दी लेकिन शॉट बॉल पर वह फिर से चकमा खाते नजर आये जिसे देखकर साथी खिलाड़ी हस पड़े ।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से जडेजा और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से महाराज ने एक भी गेंद दोनों पारियों में नहीं फेका ।
04/01/2024

दूसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से जडेजा और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से महाराज ने एक भी गेंद दोनों पारियों में नहीं फेका ।

भारतीय  फैंस  को लगा था बड़ा  झटका जब लोकेश राहूल ने  मारक्रम का 73 रन पर छोड़ा था कैच और  प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के 29 व...
04/01/2024

भारतीय फैंस को लगा था बड़ा झटका जब लोकेश राहूल ने मारक्रम का 73 रन पर छोड़ा था कैच और प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी के 29 वां ओवर में 4,6,6,4 मिलकर कुल 20 रन एक ओवर में लुटाए थे । अंत भला तो सब भला ।
आपकी राय

विराट ने दिया "खेल भावना का परिचय " सीरीज खत्म होने के साथ विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के तेज युवा गेंदबाज बर्गर को गल...
04/01/2024

विराट ने दिया "खेल भावना का परिचय " सीरीज खत्म होने के साथ विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के तेज युवा गेंदबाज बर्गर को गले लगाकर भुलाया सर शिकवा गिला , दिखाया बड़ा दिल , जहां विराट और बर्गर मुसकुराते नजर आए । जहां खेल को मैदान तक सीमित रख वीर ने दिया बड़े दिलवाला होने का सुबूत ।

बुमराह और डीन एल्गर को संयुक्त रूप से दिया गया "प्लेयर ऑफ द सीरीज" का खिताब , जहां बुमराह ने टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 12...
04/01/2024

बुमराह और डीन एल्गर को संयुक्त रूप से दिया गया "प्लेयर ऑफ द सीरीज" का खिताब , जहां बुमराह ने टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 12 विकेट हासिल कीये तो दूसरी तरफ डीन एल्गर ने 2 मैच में 201 रन बनाए ।

विराट कोहली ने फिर से जीता  दिल ! जहां विराट कोहली ने डीन एल्गर को अपनी 18 नंबर जर्सी पर उनके आखिरी टेस्ट मैच में भेंट क...
04/01/2024

विराट कोहली ने फिर से जीता दिल ! जहां विराट कोहली ने डीन एल्गर को अपनी 18 नंबर जर्सी पर उनके आखिरी टेस्ट मैच में भेंट की । जहां उन्होंने उनक टेस्ट मटचो में कीय गए प्रदर्शन और आने वाल जीवन के लिए संदेश लिखकर उन्हें भेंट दिया ।

यशस्वी और रोहित शर्मा ने बनाया टेस्ट को टी20 , जहां जीत के लिए 79 रन के लक्ष्य  को टीम इंडिया ने 12 ओवर  में 3 विकेट पर ...
04/01/2024

यशस्वी और रोहित शर्मा ने बनाया टेस्ट को टी20 , जहां जीत के लिए 79 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया , जहां रन रेट भारत का 6.7 का रहा । जहां आने के साथ ही यशस्वी ने रबड़ा की गेंद की रबड़ी निकालनी शुरू कर दी , जहां यशस्वी ने 6 चौका ठोका ।
यशस्वी : 23 बॉल 28 रन
रोहित शर्मा : 22 बॉल 17 रन
शुभमन : 11 बॉल 10 रन
विराट " 11 बॉल 12 रन
श्रेयस 6 बॉल 4 रन

साल की हुई रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए  जबरदस्त शुरुआत , जहां रोहित शर्मा ने जबर्डस कप्तानी की वहीं भारतीय टीम ने भ...
04/01/2024

साल की हुई रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए जबरदस्त शुरुआत , जहां रोहित शर्मा ने जबर्डस कप्तानी की वहीं भारतीय टीम ने भी एकजुट प्रदर्शन किया और 2 दिन के अन्दर ही मामला फिट कर , दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा और सीरीज की 1-1 से बराबरी कारवाई ।

प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज कहा " बेहद अच्छा महसूस कर रहा हूँ । पिच गेंदबाजी के लिए मददगार होगी सोच नहीं था । पहले मैच की ...
04/01/2024

प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज कहा " बेहद अच्छा महसूस कर रहा हूँ । पिच गेंदबाजी के लिए मददगार होगी सोच नहीं था । पहले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए दूसरे मैच में लाइन और लेंथ पर काम किया । जहां जसप्रीत बुमराह ने भी काफी मदद की और लाइन और लेंथ को स्तिथि को समझाने में अहम भूमिका अदा की , मैं अपने फैंस का शुक्रिया करता हूँ इसी तरह सपोर्ट करते रहें , देश के लिए प्रदर्शन करना और जीत दर्ज करना बेहद गर्व की बात ।

रोहित शर्मा ने जीत लिया दिल ! जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की हस्ताक्षरित जर्सी डीन एल्गर ...
04/01/2024

रोहित शर्मा ने जीत लिया दिल !
जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की हस्ताक्षरित जर्सी डीन एल्गर को उनके टेस्ट क्रिकेट से विदाई वाले दिन भेंट स्वरूप दी , जिसे देखर डीन एल्गर बेहद भावुक हो गए और उनके लिए यह बेहद यादगार पल रहा । जहां भले ही बतौर कप्तान उन्हें हार के साथ विदाई लेनी पड़ी लेकिन पहला टेस्ट उनके जबरदस्त शतक की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका जीती थी ।

जीत के बाद अलग मूड में दिखाई दिए विराट कोहली , जहां पोस्ट मैच ग्रुप फोटो सेशन में जीत दिल , भारत ने 7 विकेट से दक्षिण अफ...
04/01/2024

जीत के बाद अलग मूड में दिखाई दिए विराट कोहली , जहां पोस्ट मैच ग्रुप फोटो सेशन में जीत दिल , भारत ने 7 विकेट से दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ल खाद्य किया । जहां इस दौरे पर भारत अजय रही । टी20 सीरीज और टेस्ट ड्रॉ रहा वहीं वनडे में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीक को 7 विकेट से रौंदने के बाद अब डब्ल्यूटीसी 2023-25 ​​अंक तालिका के टॉप पर आ गई है । साल की शुरु...
04/01/2024

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीक को 7 विकेट से रौंदने के बाद अब डब्ल्यूटीसी 2023-25 ​​अंक तालिका के टॉप पर आ गई है । साल की शुरुआ जीत के साथ , रोहित शर्मा ने बटाऊ कप्तान जीत दक्षिण अफ्रीका में पहला टेस्ट मैच । पॉइंट टेबल में लगाई भारत ने छलांग ।
WTC 2023-25 ​​की अंक तालिका:

1. भारत - जीत प्रतिशत 54.16%
2. दक्षिण अफ़्रीका - 50.0%
3. न्यूजीलैंड - 50.0%
4. ऑस्ट्रेलिया - 50.0%
5. बांग्लादेश - 50.0%

भारत ने 7 विकेट से दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर किया सीरीज को 1-1 से बराबर , रोहित शर्मा बने एकमात्र भारतीय कप्तान जिन्होंने...
04/01/2024

भारत ने 7 विकेट से दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर किया सीरीज को 1-1 से बराबर , रोहित शर्मा बने एकमात्र भारतीय कप्तान जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स में रौंदा ।
जहां जीत के बाद रोहित शर्मा ने जीत के बाद लगाई चीख
भारत न्यूलैंड्स, केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम है।

सिराज ने किया बर्गर के साथ तीखे शब्दों का आदान प्रदान , विराट ने भी बर्गर की लगाई क्लास , जहां दूसरी पारी में बर्गर के स...
04/01/2024

सिराज ने किया बर्गर के साथ तीखे शब्दों का आदान प्रदान , विराट ने भी बर्गर की लगाई क्लास , जहां दूसरी पारी में बर्गर के सामने अपने स्पेल का आठवा ओवर डाल रहे सिराज को विराट ने बाउन्सर लगाने की नसीहत दी , वहीं सिराज ने बाउन्सर की झड़ी लगा दी , वहीं इन सब के ईच सिराज ने शब्दों के तीखे बाण बर्गर पर चलाए , वहीं विराट ने भी ओवर समाप्ति के दौरान शब्दों के आंदन प्रदान को अंजाम दिया , जहां इससे पहले बर्गर भी विराट को लूकस दे चूके थे । उसकी पूरी वसूली सिराज और विराट ने कर डाली !

भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका , जहां दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए केवल 79 रन की दरकार है , जहां अगर यह मैच भारत जीत ल...
04/01/2024

भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका , जहां दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए केवल 79 रन की दरकार है , जहां अगर यह मैच भारत जीत लेती है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ जाएगी और नए साल पर हार का दाग भारतीय टीम पर रोहित की कप्तानी में नहीं लगेगा । जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट हासिल कीये वहीं पहली पारी में 6 विकेट सिराज के नाम था । मारक्रम ने 106 रन की शानदार पर खेली ।
पहला पारी दक्षिण अफ्रीका : 55 रन , भारत : 153 रन
दूसरी पारी दक्षिण अफ्रीका : 176 रन , जीत के लिए भारत को 79 रन चाहिए
क्या भारत जीत पाएगी मैच ?

Address

Lucknow
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Criccrank posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Criccrank:

Share


Other News & Media Websites in Lucknow

Show All