The Indian Citizen News

  • Home
  • The Indian Citizen News

The Indian Citizen News "बात हर नागरिक की" अपनी खबरें हमें भेजे-9670183641,9554420595

Reg No:UP74D0004185

17/05/2023
होली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं 🙏
08/03/2023

होली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं 🙏

*द इंडियन सिटीजन न्यूज़* परिवार की तरफ से 74 वे गणतंत्र दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...💐
26/01/2023

*द इंडियन सिटीजन न्यूज़* परिवार की तरफ से 74 वे गणतंत्र दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...💐

आप सभी सादर आमंत्रित है🙏Uttar Pradesh Mahotsava  I-Foundation  India I-Foundation Elegance Jewels Mahendra Singh Kanwal ...
28/10/2022

आप सभी सादर आमंत्रित है🙏

Uttar Pradesh Mahotsava I-Foundation India I-Foundation Elegance Jewels Mahendra Singh Kanwal Haqkiawaaz Trust Regd BigBiceps NutritionHouse Human Rights Action Forum Human Rights Action Forum DigitalAshish Sashakt Foundation Raj Rashid The Indian Citizen News We Are Lucknowites WhyLucknow Karma Legal Firm

चलो अंधेरे की रोशनी बनते है इस दिवालीसड़कों पर जो मजबूर परिवार रहते है मां बाप रहते है जिनके बच्चे इंतजार करते है कि मात...
22/10/2022

चलो अंधेरे की रोशनी बनते है इस दिवाली

सड़कों पर जो मजबूर परिवार रहते है मां बाप रहते है जिनके बच्चे इंतजार करते है कि माता पिता दिवाली का समान लाएंगे लईया चुरा गट्टा नमकीन कैंडल दिया लेकिन वो नहीं ले जा पाते विपरीत परिस्थितियों के कारण, अपनी गरीबी के कारण, हम सभी इस बार उन्हें खुशियों का पैकेट गिफ्ट करे आपके नाम के साथ।

दान सामग्री

लईया,चुरा,गट्टा,मिठाई,फल,खिलौना,नमकीन,कैंडल,दिया एवम अन्य सामग्री

यदि आप आर्थिक सहयोग करना चाहते है तो संगठन के खाते में कर सकते है।
Phone Pay,Paytm, Google Pay - 9670183641

आपका छोटा सा सहयोग किसी गरीब का त्यौहार मना सकता है

18/10/2022

उत्तराखंड-केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में छः लोगों की मौत.!!

पंजाब में प्रवासी मजदूरों के हित के लिए तीन मांगे मानवाधिकार एक्शन फोरम ने उठाईHuman Rights Action Forum   के राष्ट्रीय ...
21/09/2022

पंजाब में प्रवासी मजदूरों के हित के लिए तीन मांगे मानवाधिकार एक्शन फोरम ने उठाई

Human Rights Action Forum के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम द्विवेदी एडवोकेट ने बताया कि पंजाब में सर्वाधिक मेहनत प्रवासी मजदूरी करते हैं लेकिन मजदूरों के कुछ मालिक उनके साथ बर्बरता करते हैं तथा विपरित परिस्थितियों में उनका साथ छोड़ देते हैं ऐसे में संगठन के पंजाब अध्यक्ष एवम Haqkiawaaz Trust Regd के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जाद आलम ने मजदूरों के हित के लिए तीन मांग उठाई एवम मांग पत्र पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान को,माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,तेज प्रताप सिंह लेबर कमिश्नर,श्रम मंत्रालय की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान को प्रेषित करते हुए मांग पूरी की जाने के लिए निवेदन किया।सज्जाद आलम ने बताया कि मजदूरों के हक की आवाज के लिए विधायको,सांसदो,प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा तथा जरूरत पड़ी तो धरने एवम रैली भी निकाली जाएंगी,पंजाब राज्य में इन तीनो मांगो को पूरा कराने के लिए पुरजोर प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा मानवाधिकार एक्शन फोरम जोकि एक समाज सेवी संगठन है हमारे द्वारा तीन मांगे की गई जो इस प्रकार है प्रथम माँग जो प्रवासी मजदूर पंजाब में अन्य राज्य से कार्य करने आते हैं यदि उनकी किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उनका शव उनके घर तक पहुंचाने का कार्य राज्य सरकार करे,क्योंकि कई बार उनका शव भी उनके घर तक नहीं पहुँच पाता है क्योंकि ये आर्थिक रूप से कमजोर होते या मजदूर मालिकों या सम्बंधित प्रशासन अधिकारी को यह दिशा-निर्देश दे कि मृत मजदूर का शव उनके राज्य व उनके परिवार तक पहुंचाये ।हमारी द्वितीय माँग कई बार प्रवासी मजदूरों के परिवार में कोई घटना हो जाती है या किसी कारणवश उन्हें अपने घर वापस लौटना पड़ता है। ऐसे में मालिको द्वारा प्रवासी मजदूरों की मजदूरी नहीं दी जाती है वह मना कर देते हैं और यह कहकर टाल देते हैं कि बाद में आकर लेना। अब यदि व्यक्ति को आपदा परिस्थिति में अपने घर जाना पड़े तो न उसके पास पैसे होते हैं और ना ही वह मजदूरी लेने वापस पंजाब आ पाता है इसलिए कृपया आप निर्देशित करे कि किसी भी मजदूर की मजदूरी न मर पाये उसे उसकी मेहनत-मजदूरी तत्काल उसके मालिक प्रदान करे ।हमारी तृतीय माँग यदि प्रवासी मजदूरों के साथ बर्बरता होती है,मजदूरों की मजदूरी नहीं दी जाती,मजदूरो का शोषण किया जाता है यदि उन्हें न्यूनतम मजदूरी से कम दिया जा रहा है या उनकी मृत्यु होने के बाद उनका शव उनके घर नहीं पहुंच पा रहा है तो ऐसी परिस्थिति के लिए मजदूर हेल्पलाईन पंजाब जारी की जाये, जिसमें सभी अधिकारी पुलिसकर्मी व सरकार के लोग जुड़े हो जिससे कि तत्काल प्रवासी मजदूरो की मदद की जा सके।

अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध रिसर्च संस्थान में युग 2022 कार्यक्रम का हुवा आगाजलखनऊ: यूपी 2022 कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय ...
30/07/2022

अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध रिसर्च संस्थान में युग 2022 कार्यक्रम का हुवा आगाज

लखनऊ: यूपी 2022 कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध रिसर्च संस्थान में आयोजित किया गया यह कार्यक्रम मैडमिक्स, मदरलैप्स फाउंडेशन, मानवाधिकार एक्शन फोरम के तत्वाधान में संपन्न हुवा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया, अमिटी यूनिवर्सिटी हेड ऑफ इंस्टीटूट प्रोफेसर पूजा वर्मा जी ,डॉ अंगद वर्मा जी,लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता शुभम द्विवेदी,व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के आयोजक अमित सिंह चौहान एवं रोहित तीर्थानी ने बताया कि युग 2022 का उद्देश्य लखनऊ की प्रतिभा को निखारना तथा जो प्रतिभा छुप कर रह जाती है वह समाज में सामने आ सके कार्यक्रम में फैशन शो,सिंगिंग,डांसिंग,रैपिंग,मिमक्री की परफॉर्मेंस दी गई।कार्तिक श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट, एमिटी यूनिवर्सिटी, टेक्नो ग्रुप के छात्रों ने आर्ट गैलरी में प्रतिभाग किया एवम आर्ट गैलरी को लगाकर लखनऊ की संस्कृति और प्रतिभा को और आगे तक बढ़ाया ।

*विशेष सूचना**कार्यक्रम के बारे में*मानवाधिकार एक्शन फोरम आपको सूचित करते हुए हुए हर्ष महसूस कर रहा है कि संगठन द्वारा न...
03/07/2022

*विशेष सूचना*

*कार्यक्रम के बारे में*

मानवाधिकार एक्शन फोरम आपको सूचित करते हुए हुए हर्ष महसूस कर रहा है कि संगठन द्वारा नवोन्मेष कुछ तो कहो सत्र 16 का आयोजन 17 जुलाई,2022 को दिन रविवार स्थान : उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब,लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।जैसा कि आप विगत कई दिनों से देख रहे है मानवाधिकार एक्शन फोरम के प्रत्येक पदाधिकारी विगत कई दिनों से मासिक धर्म अवकाश अभियान ( Leave Mission) का संचालन करते हुए 3 दिन की सवेतनिक छुट्टी की मांग कर रहे है।
इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रेस क्लब लखनऊ में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है,उत्तर प्रदेश का प्रत्येक पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपना सहयोग एवम विचार प्रदान करे। सभी उपस्थित पदाधिकारी को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में सम्मानित किया जाएगा।

*दिनांक: 17 जुलाई 2022*
*दिन: रविवार*
*विषय:मासिक धर्म अवकाश के संदर्भ में राष्ट्रीय परिचर्चा एवम सम्मान समारोह*
समय: शाम 3 बजे से 6 बजे तक
कार्यक्रम स्थल:उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब,लखनऊ (के डी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के निकट)

इस अभियान में मजबूती प्रदान करने एवम कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए आपका दान देना अनिवार्य है आप न्यूनतम 1 रू से लेके अधिकतम अपनी श्रद्धानुसार दान दे सकते है।यह दान आप मानवाधिकार एक्शन फोरम के दिए गए खाते में या फोन पे, पेटीएम,गूगल पे 9670183641 पर भेजे,तथा दान का स्क्रीनशॉट एवम अपनी फोटो जरूर भेजे जिससे हम आपको दान रसीद तथा आपका पोस्टर बना सके।सभी की सहभागिता अनिवार्य है।
कार्यक्रम में यदि आप हिस्सा लेना चाहते है अपने विचार मंच पर साझा करना चाहते है तो अपना नाम और नंबर दिए हुए नंबर पर लिखवा दे - 9670183641,8840036331

*नोट: यदि आप कार्यक्रम में सहयोगी, स्पॉन्सर करना चाहते है जिसमे हमारे द्वारा आपके बिजनेस,एनजीओ का लोगो,नाम वहा लगे बैनर,स्टैंडी,पोस्टर तथा आपका प्रचार प्रसार मंच पर बता कर किया जाएगा तथा आपको उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में सहयोगी का अवार्ड देके सम्मानित किया जाएगा,सहयोगी, स्पॉन्सर बनने के लिए संपर्क करके शर्ते जाने।*

Donation Bank Account Details-

Account Name- Manavadhikar Action Forum
Account Number- 1846557109
IFSC Code- KKBK0005204
Bank and Branch Name- Kotak Mahindra Bank

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Indian Citizen News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Indian Citizen News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share