03/07/2022
*विशेष सूचना*
*कार्यक्रम के बारे में*
मानवाधिकार एक्शन फोरम आपको सूचित करते हुए हुए हर्ष महसूस कर रहा है कि संगठन द्वारा नवोन्मेष कुछ तो कहो सत्र 16 का आयोजन 17 जुलाई,2022 को दिन रविवार स्थान : उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब,लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।जैसा कि आप विगत कई दिनों से देख रहे है मानवाधिकार एक्शन फोरम के प्रत्येक पदाधिकारी विगत कई दिनों से मासिक धर्म अवकाश अभियान ( Leave Mission) का संचालन करते हुए 3 दिन की सवेतनिक छुट्टी की मांग कर रहे है।
इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रेस क्लब लखनऊ में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमे आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है,उत्तर प्रदेश का प्रत्येक पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपना सहयोग एवम विचार प्रदान करे। सभी उपस्थित पदाधिकारी को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में सम्मानित किया जाएगा।
*दिनांक: 17 जुलाई 2022*
*दिन: रविवार*
*विषय:मासिक धर्म अवकाश के संदर्भ में राष्ट्रीय परिचर्चा एवम सम्मान समारोह*
समय: शाम 3 बजे से 6 बजे तक
कार्यक्रम स्थल:उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब,लखनऊ (के डी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के निकट)
इस अभियान में मजबूती प्रदान करने एवम कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए आपका दान देना अनिवार्य है आप न्यूनतम 1 रू से लेके अधिकतम अपनी श्रद्धानुसार दान दे सकते है।यह दान आप मानवाधिकार एक्शन फोरम के दिए गए खाते में या फोन पे, पेटीएम,गूगल पे 9670183641 पर भेजे,तथा दान का स्क्रीनशॉट एवम अपनी फोटो जरूर भेजे जिससे हम आपको दान रसीद तथा आपका पोस्टर बना सके।सभी की सहभागिता अनिवार्य है।
कार्यक्रम में यदि आप हिस्सा लेना चाहते है अपने विचार मंच पर साझा करना चाहते है तो अपना नाम और नंबर दिए हुए नंबर पर लिखवा दे - 9670183641,8840036331
*नोट: यदि आप कार्यक्रम में सहयोगी, स्पॉन्सर करना चाहते है जिसमे हमारे द्वारा आपके बिजनेस,एनजीओ का लोगो,नाम वहा लगे बैनर,स्टैंडी,पोस्टर तथा आपका प्रचार प्रसार मंच पर बता कर किया जाएगा तथा आपको उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में सहयोगी का अवार्ड देके सम्मानित किया जाएगा,सहयोगी, स्पॉन्सर बनने के लिए संपर्क करके शर्ते जाने।*
Donation Bank Account Details-
Account Name- Manavadhikar Action Forum
Account Number- 1846557109
IFSC Code- KKBK0005204
Bank and Branch Name- Kotak Mahindra Bank