Next India Times

Next India Times Our Hindi news website is generally interested in publishing news and feature articles on national and international news as well as local news.
(4)

The news includes political events and personalities, the latest news, business and finance, crime. NEXT INDIA TIMES (NIT NEWS) Hindi news, news in Hindi, breaking news in Hindi, latest news in Hindi. New Media Company is the digital wing of NEXT INDIA PRIVATE LIMITED - India's leading media and communication with its interests spanning across Print, OOH, Activations, Radio, and Digital. OUR HINDI NEWS WEBSITE www.nextindiatimes.com

भारतपे के को-फाउंडर एवं पूर्व मैनेजिंग डाइरेक्टर अशनीर ग्रोवर नई कंपनी के साथ फिनटेक की दुनिया में अपनी अगली पारी की शुर...
13/04/2024

भारतपे के को-फाउंडर एवं पूर्व मैनेजिंग डाइरेक्टर अशनीर ग्रोवर नई कंपनी के साथ फिनटेक की दुनिया में अपनी अगली पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. ग्रोवर नई कंपनी के जरिए जरूरतमंदों को ऐप से इंस्टैंट मेडिकल लोन मुहैया कराने वाले हैं.

दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें प्रवर्तन निद...
13/04/2024

दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर कोर्ट सोमवार (15 अप्रैल) को सुनवाई करेगा. इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच करेगी.
News

लाल साड़ी और चूड़ी, बालों में गजरा...चेहरे पर मुस्कान, शादी के बाद पहली बार दिखीं तापसी पन्नू
13/04/2024

लाल साड़ी और चूड़ी, बालों में गजरा...चेहरे पर मुस्कान, शादी के बाद पहली बार दिखीं तापसी पन्नू

गोल्डन साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज में यूं इतराईं मौनी रॉय, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल
13/04/2024

गोल्डन साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज में यूं इतराईं मौनी रॉय, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल

फिल्म मेकर ने 'कुंडली' देखने के बाद विद्या बालन को कर दिया था रिजेक्ट, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा   ...
13/04/2024

फिल्म मेकर ने 'कुंडली' देखने के बाद विद्या बालन को कर दिया था रिजेक्ट, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

इस ब्यूटी क्वीन ने कईं सुपस्टार के साथ किया, लेकिन बैक-टू-बैक 25 फिल्में रही फ्लॉप, फिर भी करोड़ों में है फीस
13/04/2024

इस ब्यूटी क्वीन ने कईं सुपस्टार के साथ किया, लेकिन बैक-टू-बैक 25 फिल्में रही फ्लॉप, फिर भी करोड़ों में है फीस

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भोपाल में अजब नजारा देखने को मिला. यहां की अलीगंज हैदरी मस्जिद में 'हर हर मोदी, घर घर मो...
13/04/2024

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भोपाल में अजब नजारा देखने को मिला. यहां की अलीगंज हैदरी मस्जिद में 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' के नारे गूंजे. इसके अलावा लोगों ने 'मोदी है तो मुमकिन है' के भी नारे लगाए. साथ ही बोहरा समाज ने मस्जिद के अंदर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के पोस्टर लहराए.
बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में बोहरा समाज ने नारेबाजी की. समाज के लोगों ने एकजुट होकर 'अबकी बार 400 पार' का नारा भी लगाया. वहीं मस्जिद के आमिल जौहर अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "हमारे वजीरे आजम की बेहद कद्र करते है उनसे हमारे घर जेसे रिश्ते हैं. अल्लाह करें उन्हे कामयाबी मिले."

  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा है कि मुझे राम मंदिर जाने की क्या है आवश्यकता है. जब हमारे बिहार म...
13/04/2024

सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा है कि मुझे राम मंदिर जाने की क्या है आवश्यकता है. जब हमारे बिहार में हरिहरनाथ का मंदिर है. वहां से मेरा पूरा परिवार पूजा कर के और आशीर्वाद लेकर निकला है. मीसा भारती ने कहा कि वक्त मिलेगा तो देखा जाएगा, राम मंदिर भी जाऊंगी. बता दें कि मीसा भारती 2024 का लोकसभा चुनाव पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लड़ रही हैं.

पीएम मोदी ने देश के संविधान को केंद्र सरकार के लिए 'गीता, रामायण, महाभारत और कुरान' करार देते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेड...
13/04/2024

पीएम मोदी ने देश के संविधान को केंद्र सरकार के लिए 'गीता, रामायण, महाभारत और कुरान' करार देते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते. पीएम मोदी ने बीजेपी पर संविधान को नष्ट करने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि सब कुछ हमारे लिए हमारा संविधान ही है.

रोहित शर्मा ने कहा है कि वह कुछ साल और खेलना चाहते हैं और 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतने की दिली ख्वाहिश है. संन्यास को लेकर ...
13/04/2024

रोहित शर्मा ने कहा है कि वह कुछ साल और खेलना चाहते हैं और 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतने की दिली ख्वाहिश है. संन्यास को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने इसके बार में अभी सोचा नहीं है. लेकिन पता नहीं जिंदगी कहां ले जाए. मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं और कुछ साल और खेलना चाहता हूं. मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. रोहित ने कहा कि 50 ओवरों का वर्ल्ड कप ही असली वर्ल्ड कप है. हम इसे देखकर ही बड़े हुए हैं.

#

लखनऊ सुपरजायंट्स पर 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट की बड़ी जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने खि...
13/04/2024

लखनऊ सुपरजायंट्स पर 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट की बड़ी जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को चैंपियन की तरह सोचने की सलाह दी थी. मैच जीतने के बाद पंत ने कहा कि थोड़ी राहत महसूस हो रही है. हम हर हाल में जीतना चाहते थे. मैं खिलाड़ियों से बात करते हुए कह रहा था कि हमें चैंपियन की तरह सोचने की जरूरत है, हमें कड़ा संघर्ष जारी रखने की जरूरत है.

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की लड़ाई से हर कोई वाकिफ है. 20 साल पहले 'मर्डर' फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान और मल्लिका...
13/04/2024

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की लड़ाई से हर कोई वाकिफ है. 20 साल पहले 'मर्डर' फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान और मल्लिका की लड़ाई हो गई थी. अब आखिरकार सब भुलाकर इमरान और मल्लिका ने फिर से दोस्ती कर ली है. इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने एक वेडिंग रिसेप्शन में एक-दूसरे को देखकर स्माइल किया और उसके बाद हग किया. इमरान और मल्लिका को हग करता देख फैंस के चेहरे पर स्माइल आ गई. इसके बाद दोनों ने रेड कार्पेट पर जाकर पोज भी दिए.

लखनऊ ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला
12/04/2024

लखनऊ ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला

बीजेपी की मंडी से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और ...
12/04/2024

बीजेपी की मंडी से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और बीफ खाने के आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इन आरोपों का इसका कोई सबूत नहीं है. जब मैंने उनसे पूछ कि कुछ तो प्रमाण होगा तो कहते हैं कि छोड़ो, हमके आपके खाने पीने से क्या लेना देना. कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें राजा बाबू, छोटा पप्पू क्या बोल दिया, उन्होंने तो मुंह फुला लिया.
कंगना रनौत ने कहा, "ये लोग बड़ी कूटनीतियां चलाएंगे. ये लोग बड़े ही आपको भ्रमित करेंगे. इनकी बातों में आपको बिलकुल नहीं आना है चाहे ये कुछ भी कह दें आपको. इन्होंने कहा कि मैंने गौ मांस खाया. फिर मैंने कहा कि बताइए आप, आपके पास पुछ तो प्रमाण होगा तो कहते हैं कि छोड़ो, हमके आपके खाने पीने से क्या लेना देना. फिर कहते हैं कि ये महिला अशुद्ध है, ये अपवित्र है, इसका चरित्र नहीं है. फिर मैंने इनको कल अपना चरित्र बताया. फिर ये लोग कहते हैं कि यहां वहां कि बातें छोडिए, आप काम की बात कीजिए, आप मुद्दे की बात कीजिए."

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा. उत्त...
12/04/2024

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा. उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में एक रैली संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में कांग्रेस पार्टी डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी. उन्होंने कांग्रेस की तुलना बिग बॉस से भी की.

CONGRESS

बीते वीरवार वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच खेला गया. इसी मैच के दौरान ली गई विराट ...
12/04/2024

बीते वीरवार वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच खेला गया. इसी मैच के दौरान ली गई विराट कोहली की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वो अंपायर से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ये मामला है RCB की पारी के आखिरी ओवर का, जब आकाश मधवाल ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद फुल-टॉस डाल दी थी. इस गेंद को लेकर खासतौर पर RCB के खिलाड़ियों में संदेह था कि ये नो-बॉल हो सकती है. मगर जब DRS में इसे सही गेंद करार दिया गया तो डग आउट में विराट कोहली को अंपायर से बहस करते देखा गया था.
आखिरी ओवर कि दूसरी गेंद को दिनेश कार्तिक ने नो-बॉल के लिए चैलेंज किया था. मगर स्मार्ट रीव्यू सिस्टम में ग्राफिक्स की मदद से पता लगाया गया कि गेंद नो-बॉल लिमिट से नीची रह रही थी. सोशल मीडिया पर विराट कोहली द्वारा नाराजगी जताए जाने की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. खैर थर्ड अंपायर ने इसे नो-बॉल तो करार नहीं दिया, लेकिन कार्तिक ने इसी ओवर की अगली 4 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका समेत 17 रन ठोक डाले थे. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पारी 196 रन के स्कोर पर समाप्त की थी.

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े केस में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल, ...
12/04/2024

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े केस में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल, 2024 तक के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया गया है. अदालत ने इससे शुक्रवार (12 अप्रैल, 2024) को दिन में के. कविता को पांच दिन की हिरासत में देने के अनुरोध से जुड़ी सीबीआई की याचिका पर आदेश शाम तक के लिए सुरक्षित रख लिया था.
दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई ने कविता को गिरफ्तार किया है. कविता को आपराधिक साजिश और खातों में हेराफेरी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत सीबीआई ने हिरासत में लिया था. सीबीआई ने कोर्ट से बीआरएस नेता की 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी.

डुप्लेसिस-पाटीदार ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी, विकेट की तलाश में मुंबई
11/04/2024

डुप्लेसिस-पाटीदार ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी, विकेट की तलाश में मुंबई

आरसीबी को लगा दूसरा झटका, डेब्यू मैच में जैक्स 8 रन बनाकर आउट
11/04/2024

आरसीबी को लगा दूसरा झटका, डेब्यू मैच में जैक्स 8 रन बनाकर आउट

बुमराह ने आरसीबी को दिया पहला झटका, कोहली 3 रन बनाकर आउट
11/04/2024

बुमराह ने आरसीबी को दिया पहला झटका, कोहली 3 रन बनाकर आउट

टॉस जीतकर मुंबई ने चुनी बॉलिंग, RCB को चेज़ से हराने का प्लान
11/04/2024

टॉस जीतकर मुंबई ने चुनी बॉलिंग, RCB को चेज़ से हराने का प्लान

ईद के मौके पर UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपने स...
11/04/2024

ईद के मौके पर UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपने सभी 18 पोते-पोतियों के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''ईद उल-फितर मना रहे और परिवार, दोस्तों, करीबियों के साथ कीमती वक्त बिता रहे सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं. इस तरह के अवसर अल्लाह की नेमत हैं और यह एक ऐसा वक्त है जिसका आनंद उठाया जाना चाहिए.''

रामलला को सोने-चांदी से बनी रामचरितमानस भेंट की गई है. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस धार्मिक ग्रंथ का वजन 1...
11/04/2024

रामलला को सोने-चांदी से बनी रामचरितमानस भेंट की गई है. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस धार्मिक ग्रंथ का वजन 147 किलो है और इसमें 24 कैरेट गोल्ड की परत चढ़ी है. इसे बनाने में सोने, चांदी और तांबे का इस्तेमाल किया गया है. मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अफसर सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायणन और उनकी पत्‍नी सरस्वती ने इसे राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट किया है.

आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहर धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी ईद के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. आमिर ...
11/04/2024

आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहर धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी ईद के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. आमिर खान ने फैंस के साथ ईद मनाई और मिठाई बांटी. आमिर खान अपने दोनों बेटे जुनैद और आजाद के साथ व्हाइट कुर्ता-पजामा में स्पॉट किए गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के टॉप गेमर्स से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान गेमर्स के साथ कुछ वीडियो गेम्स भी खेल...
11/04/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के टॉप गेमर्स से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान गेमर्स के साथ कुछ वीडियो गेम्स भी खेले. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और इन गेमर्स की भेंट से जुड़ा वीडियो शेयर किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेमर्स के साथ मजाक भी करते नजर आए. उन्होंने मजाकिया लहजे में गेमर्स से कहा, 'मैं कलर कर के बालों को सफेद करता हूं.'

आबकारी घोटाले में सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया है. के. कविथा फिलहाल न्यायि...
11/04/2024

आबकारी घोटाले में सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया है. के. कविथा फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनसे सीबीआई ने हाल ही में पूछताछ की थी. ईडी दिल्ली आबकारी घोटाले में पहले ही के. कविता को गिरफ्तार कर चुकी है.
मार्च में ईडी की गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई की तरफ से अरेस्टिंग की खबर के बाद कई लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर सीबीआई ने के. कविता को क्यों गिरफ्तार किया है.

नेट की साड़ी और हैवी वर्क ब्लाउज पहनकर अंकिता लोखंडे लगीं बवाल, फोटोज ने मचाया गदर
11/04/2024

नेट की साड़ी और हैवी वर्क ब्लाउज पहनकर अंकिता लोखंडे लगीं बवाल, फोटोज ने मचाया गदर

अली गोनी के साथ ईद सेलिब्रेट करती दिखीं जैस्मिन भसीन, पूरे परिवार संग दिए पोज, देखें PhotosALY GONIJASMIN BHASIN
11/04/2024

अली गोनी के साथ ईद सेलिब्रेट करती दिखीं जैस्मिन भसीन, पूरे परिवार संग दिए पोज, देखें Photos

ALY GONIJASMIN BHASIN

'टेबल पर चढ़ो-जंगली...', भंसाली का एक स्टेटमेंट और सोनाक्षी ने एक शॉट में शूट किया 'हीरामंडी' का 'तिलस्मी बाहें'
11/04/2024

'टेबल पर चढ़ो-जंगली...', भंसाली का एक स्टेटमेंट और सोनाक्षी ने एक शॉट में शूट किया 'हीरामंडी' का 'तिलस्मी बाहें'

बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने पार्टी छोड़ दी है, वह जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं...
11/04/2024

बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने पार्टी छोड़ दी है, वह जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं. मलूक नागर पश्चिमी यूपी के सबसे अमीर सांसद हैं और ईडी ने उनके घर में छापेमारी भी की थी. अब चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पार्टी बदलने का फैसला किया है.
मालूक नागर ने बीएसपी छोड़ते हुए कहा कि वह पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हैं. मलूक का परिवार लंबे समय से बीएसपी का हिस्सा रहा है. वह खुद दो बार बीएसपी के टिकट पर चुनाव हारने के बाद सांसद बने, लेकिन अब उन्होंने पाला बदलने का फैसला किया है.

Address

Lucknow
226012

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Next India Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Next India Times:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Lucknow

Show All