Satyamev Times UP

  • Home
  • Satyamev Times UP

Satyamev Times UP सत्यमेव टाइम्स A FULLY OWNED INDIAN NEWS BROADCAST MEDIA COMPANY


सत्यमेव टाइम्स- उद्देश्‍यपरक एवं विश्‍वसनीय खबरें - https://satyamevtimes.com

हजरत इमाम हुसैन की शहादत हमें जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलन्द करने तथा सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देती है: ...
29/07/2023

हजरत इमाम हुसैन की शहादत हमें जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलन्द करने तथा सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देती है: जय चौबे कुलदीप मिश्र संतकबीरनगर: मोहर्रम इस्लामिक नए साल का आगाज है इस्लाम के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद करके हमें त्याग, समर्पण और सत्य के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए, जिन्होंने कर्बला में सत्य, धर्म और न्याय को कायम रखने के लिए अपना बलिदान दिया।...

हजरत इमाम हुसैन की शहादत हमें जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलन्द करने तथा सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देत.....

मुहर्रम के बलिदान, शांति और न्याय के आदर्श हमें प्रेरित करते रहेंगे: मुमताज संतकबीरनगर: 'मुहर्रम' के अवसर पर अपने एक संद...
29/07/2023

मुहर्रम के बलिदान, शांति और न्याय के आदर्श हमें प्रेरित करते रहेंगे: मुमताज संतकबीरनगर: 'मुहर्रम' के अवसर पर अपने एक संदेश में सेमरियावां के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वर्तमान ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि "मुहर्रम बलिदान की भावना का प्रतीक है जिसे मानव जाति के सभी गुणों से ऊपर रखा गया है। मुहर्रम हजरत इमाम हुसैन के पोते की शहादत की याद दिलाता है। पवित्र पैगंबर, जो सच्चे विश्वास की वेदी पर अपना जीवन बलिदान कर दिया। ब्लाक प्रमुख ने कहा, "दयालुता और बलिदान की याद मुहर्रम का असली अर्थ है। आइए हम मुहर्रम की भावना का अनुकरण करें जो मानवतावाद का प्रतीक है जो इस्लाम का केंद्र है। मुहर्रम के बलिदान, शांति और न्याय के आदर्श हमें प्रेरित करते रहेंगे।"

मुहर्रम के बलिदान, शांति और न्याय के आदर्श हमें प्रेरित करते रहेंगे: मुमताज     संतकबीरनगर: ‘मुहर्रम’ के अवसर पर अपन...

संतकबीरनगर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूधा पर सास-बहु-बेटा सम्मेलन का आयोजन_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह संतकबीरनगर-विकास खंड...
28/07/2023

संतकबीरनगर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूधा पर सास-बहु-बेटा सम्मेलन का आयोजन_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह संतकबीरनगर-विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधा कला में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सास बहू बेटा सम्मेलन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां के अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा फीता काटकर उद्घाटन किया। अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने आशाओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा सास बहू बेटा सम्मेलन का उद्देश्य शादी के बाद पहले बच्चे के बीच 3 साल का अंतर पहले बच्चे वह दूसरे में कम से कम 2 साल का अंतर वह गर्भावस्था के समय गर्भवती महिला को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार बार प्रसव पूर्व जांच हो जिससे उच्च जोखिम का पता चल सके और समय से इसका उपचार हो सकें। बीपीएम राजेश पांडेय ने समस्या महिला और नवजात की मृत्यु में कमी लाया जा सके आशाओं को संबोधित करते हुए कहा आप लोग अपेक्षित लाभार्थी कुमार लायन छाया का पार्टी अंतरा इंजेक्शन के फायदे के बारे में बताएं और प्रेरित करें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुधा कला में समस्त संसाधनों की व्यवस्था है आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभार्थी को अस्पताल लाएं। इस दौरान डॉ सुशील कुमार,,रमेश चंद्र यादव, फार्मासिस्ट अश्वनी कुमार,वसुंधरा पांडेय,संतोष कुमार एवं माया देवी आदि लोग उपस्थित रहें।

  संतकबीरनगर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूधा पर सास-बहु-बेटा सम्मेलन का आयोजन_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह   संतकबीरन.....

संतकबीरनगर - जिले के मेंहदावल कस्बे में घनी आबादी में चल रहे ईंट भट्ठे को बंद किए जाने मांग पर डीएम ने संबंधित महकमे के ...
27/07/2023

संतकबीरनगर - जिले के मेंहदावल कस्बे में घनी आबादी में चल रहे ईंट भट्ठे को बंद किए जाने मांग पर डीएम ने संबंधित महकमे के अफसरों को जांच का आदेश दिया है। आपको बता दें कि नगर पंचायत इलाके के मंझरिया वार्ड (अछिया) में स्थित पांडेय ब्रिक्स फील्ड के नाम से संचालित इस ईंट भट्टा की शिकायत डीएम संदीप कुमार से करते नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी निषाद ने अपने प्रार्थना पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि उक्त ईंट भट्टा काफी घनी आबादी के बीच में स्थित है, इस ईंट भट्ठे से निकलने वाले जहरीले धुएं के चलते लोग दमा के शिकार हो रहे है, साथ ही उक्त ईंट भट्ठे से सटा पेट्रोल पंप और प्राइमरी स्कूल है। उक्त ईंट भट्ठा के मालिक लालजी पांडेय अवैध रूप से इस ईंट भट्ठे का संचालन कर रहे है। पेट्रोल पंप से सटे होने के कारण कभी भी आग लग सकती है, और काफी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी निषाद ने उक्त ईंट भट्ठे की जांच कराकर उसे बंद कराये जाने का अनुरोध डीएम से किया है। पूरे मामले पर डीएम संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत मेंहदावल की चेयरमैन की यह शिकायत काफी गंभीर है, इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित एवं नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

संतकबीरनगर – जिले के मेंहदावल कस्बे में घनी आबादी में चल रहे ईंट भट्ठे को बंद किए जाने मांग पर डीएम ने संबंधित महकम....

सोमवार को घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गया था मासूम आदित्य सुबह घर से पच्चास मीटर की दूरी पर तालाब में उतराता मिला मेंहद...
25/07/2023

सोमवार को घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गया था मासूम आदित्य सुबह घर से पच्चास मीटर की दूरी पर तालाब में उतराता मिला मेंहदावल ,संतकबीरनगर। घर के बाहर से लापता मासूम का शव तालाब में उतराता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक मासूम दो भाइयों में सबसे बड़ा था , बड़े लड़के की डूबने से हुई मौत के बाद परिजन सदमे में है।...

  सोमवार को घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गया था मासूम आदित्य सुबह घर से पच्चास मीटर की दूरी पर तालाब में उतराता मिला .....

◾ अशासकिय माध्यमिक विद्यालयों के कर्मचारियों की माँगों के संबंध में शासनादेश जारी करने की मांग। रिपोर्ट_कुलदीप मिश्र संत...
25/07/2023

◾ अशासकिय माध्यमिक विद्यालयों के कर्मचारियों की माँगों के संबंध में शासनादेश जारी करने की मांग। रिपोर्ट_कुलदीप मिश्र संतकबीरनगर: उ० प्र० माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने जिलाध्यक्ष गजेन्द्र नाथ यादव मंत्री, लल्लन सिंह, कोषाध्यक्ष समसुद्दीन ने अपने संयुक्त हस्ताक्षर से एक ज्ञापन सूबे के मुख्यमंत्री जो भेजकर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों (लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी) की ओर आष्ट कराते हुए मांगों के संबंध में शासनादेश जारी करने की मांग किया गया है।...

  ◾ अशासकिय माध्यमिक विद्यालयों के कर्मचारियों की माँगों के संबंध में शासनादेश जारी करने की मांग। रिपोर्ट_कुलदीप ...

संतकबीरनगर-पासपोर्ट अधिनियम में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 215/202...
28/06/2023

संतकबीरनगर-पासपोर्ट अधिनियम में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 215/2023 धारा 420/120(बी) भा0द0वि0, 12 पासपोर्ट अधि0 एवं 8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधि01988 में प्रकाश में आये अभियुक्त नाम पता इरफान अहमद पुत्र मो0 अहमद निवासी 245 विगरामीर, पोस्ट सेमरियावां थाना दुधारा को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण उ0नि0 लालबिहारी निषाद, कां0 उमेश कुमार, कां0 चन्दर कुमार शामिल रहे।

संतकबीरनगर-पासपोर्ट अधिनियम में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार     संतकबीरनगर। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0....

संतकबीरनगर-आपरेशन त्रिनेत्र के तहत व्यापारियों ने लगवाया सीसीटीवी कैमरे, हुआ सम्मान संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरख...
28/06/2023

संतकबीरनगर-आपरेशन त्रिनेत्र के तहत व्यापारियों ने लगवाया सीसीटीवी कैमरे, हुआ सम्मान संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती पर क्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के प्रोत्साहन से प्रेरित होकर बहबोलिया में दिनेश कुमार ग्राम प्रधान कुसौना कला द्वारा मेहदावल से सहजनवा गोरखपुर रोड पर निर्धारित मानक के अनुसार 03 सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराया गया है। इन कैमरों से क्षेत्र में अपराधियों के आवागमन व उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। प्रभारी निरीक्षक मेहदावल द्वारा इन लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। संतकबीरनगर पुलिस द्वारा जनसामान्य से अपील किया जा रहा है कि वे अपने अपने घरों, कालोनियों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाएं और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखें, जिससे कि अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके, आपका यह छोटा सा प्रयास कानून व्यवस्था बेहतर करने में बहुत कारगर होगा।

संतकबीरनगर-आपरेशन त्रिनेत्र के तहत व्यापारियों ने लगवाया सीसीटीवी कैमरे, हुआ सम्मान   संतकबीरनगर। अपर पुलिस महा.....

संतकबीरनगर-डीएम एवं एसपी ने त्योहारों के मद्देनजर बखिरा कस्बे में किया पैदल मार्च संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार व प...
28/06/2023

संतकबीरनगर-डीएम एवं एसपी ने त्योहारों के मद्देनजर बखिरा कस्बे में किया पैदल मार्च संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुधवार को थाना बखिरा अंतर्गत कस्बा बखिरा में पैदल मार्च / भ्रमण किया गया तथा दौरान भ्रमण आमजन से वार्ता कर सुरक्षा, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने का विश्वास दिलाया गया, वार्ता के दौरान आमजन से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों मनाने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी तथा किसी प्रकार के अफवाह एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की गयी। इस दौरान उन्हें विश्वास दिलाया गया कि स्थानीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है।

संतकबीरनगर-डीएम एवं एसपी ने त्योहारों के मद्देनजर बखिरा कस्बे में किया पैदल मार्च संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप ....

संतकबीरनगर-सीडीओ.की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन संतकबीरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अ...
28/06/2023

संतकबीरनगर-सीडीओ.की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन संतकबीरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। सदस्य सचिव/ उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि उद्यमियों के उद्यम पंजीकरण हेतु उद्यम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू की गयी है। जिसे उद्यमी ीजजचेरूध्ध्नकलंउतमहपेजतंजपवदण्हवअण्पद पर कर सकतें है। उक्त रजिस्ट्रेशन हेतु गत 01, जून, 2023 से 30, जून, 2023 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को निवेश सारथी ऐप/निवेश मित्र पोर्टल/नई औद्योगिक नीति एमएसएमई-2022 के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। इसी क्रम में बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद द्वारा कूड़े की डम्पिंग एवं कूड़ा निस्तारित न होने के कारण हो रही समस्या एवं नालियों की सफाई का प्रकरण उठाया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद की साफ-सफाई नियमित रूप से कराते हुये कूड़े का निस्तारण प्राथमिकता पर करायें। बैठक में अरविन्द पाठक अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसो0 द्वारा समिति के समझ सुझाव प्रस्तुत किया गया कि कूड़ा मैनेजमेंट हेतु इन्वायरमेंट इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा कूड़े का वेस्ट मैनेजमेंट किया जाता है उक्त सम्बन्धित फर्म का सम्बन्धित विभागों के साथ प्रस्तुतिकरण करा कर समस्या के समाधान हेतु प्रयास किया जा सकता है। बैठक में उपस्थित नमन वैश्य, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या उठाई गयी, जिस पर अध्यक्ष ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, खलीलाबाद को निर्देशित किया कि तत्काल औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में सुधार करायें। इस अवसर पर संजय कुमार नायक, परियोजना निदेशक, राज कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग, केशव नाथ, सी0ओ0(ट्रैफिक), रणधीर कुमार, अधिसाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, दीपक कन्नौजिया लद्यु सिचाई विभाग, विनय कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, रामतीरथ प्रसाद राज्य कर अधिकारी (जी0एस0टी0) राज्य कर विभाग, विशाल श्रीवास्तव, उद्यमी मित्र, इन्वेस्ट यू0पी0, खुशबू सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग, बबलू गुप्ता, शासन द्वारा नामित सदस्य उद्यमी संगठन/व्यापारिक संगठन सुभाष शुक्ला, श्रीराम सिंह, अमित जैन, विनित चढ्ढा, एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-सीडीओ.की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन संतकबीरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संत कु...

संतकबीरनगर-8 जुलाई को आयोजित होगी मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण द्वारा विशेष लोक अदालत संतकबीरनगर। आगामी 08 जुलाई 2023 को मो...
28/06/2023

संतकबीरनगर-8 जुलाई को आयोजित होगी मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण द्वारा विशेष लोक अदालत संतकबीरनगर। आगामी 08 जुलाई 2023 को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी विश्वनाथ की अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। न्यायिक अधिकारी विश्वनाथ द्वारा बताया गया कि पक्षकारों को नोटिस तामिला कराई जा रही है एवं दुर्घटना वादों से संबंधित समस्त मामले आगामी विशेष लोक अदालत 08 जुलाई 2023 को लगाए जाएंगे। पक्षकारों से अपील है कि लोक अदालत में मामलों का निस्तारण करायें जोकि समाधान का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है।

संतकबीरनगर-8 जुलाई को आयोजित होगी मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण द्वारा विशेष लोक अदालत       संतकबीरनगर। आगामी 08 जुलाई 202...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satyamev Times UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satyamev Times UP:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share