03/01/2025
शादी के साल भर बाद ही अरबाज की पत्नी शूरा खान ने खान परिवार को खुशखबरी दे दी है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया शूरा खान कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें शूरा खान हाथ में प्रेगेनेसी किट लिए अरबाज संग दिख रही हैं. जिसके बाद लोग उन्हें कमेंट में बधाई दे रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि ये फेक फोटो है जिसको Ai से बनाया गया है। लेकिन अब तस्वीर वायरल हो जाने के बाद में सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग तो इस कपल को बधाई देते हुए नजर आए। हालांकि काफी सारे अरबाज के फैंस भी इस फोटो को फेक बता रहे हैं।