Hera Pheri of Hind

Hera  Pheri of Hind Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hera Pheri of Hind, Publisher, Lucknow.

23/11/2021
17/10/2019

सावधान डॉक्टर ओ.एन पांडेय SCPM हॉस्पिटल गोण्डा से सावधान

मित्रों 2 मिनट का समय निकाल कर इस पोस्ट को ज़रूर से पढ़ें और ज़रूरी लगे तो शेयर भी करें।

मित्रों ये कहानी है एक हंसती खेलती अपने पेट मे पल रहे नए जीवन के सपने बुनती हुई एक प्यारी सी बहन सविता मिश्रा की।

दोस्तों हुआ यूं कि सविता एक नए जीवन को जन्म देने वाली थी सभी लोग बहुत उत्साहित से भरा पूरा परिवार था सविता भी बहुत खुश थी, परिवार ने सोचा कि गोंडा शहर के अच्छे अस्पताल में सविता की डिलीवरी हो जिससे किसी भी आपात स्थिति में सारी सुविधाएं मिल सके।
21 जुलाई 2019 की शाम 9 बजे सविता बहन ने आपरेशन के माध्यम से एक बहुत ही प्यारे लड़के को गोंडा के बहुप्रतिष्ठित अस्पताल SCPM हॉस्पिटल (Dr. O.N Pandey वाला) में डॉक्टर सोनम मित्तल के द्वारा आपरेशन से जन्म दिया लगभग 9.30 बजे बहन को आपरेशन रूम से बाहर लाकर शिफ्ट किया गया। चूंकि आपरेशन के बाद अमूमन लोगों को ठंड का एहसास होता है तो सविता को भी हुआ और उसको कम्बल ओढ़ाया गया, इधर घर परिवार के सभी लोग लड़का पैदा होने की खुशी में सविता के पति सुधाकर को बधाइयां दे रहे थे और रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ था पर ये क्या सविता तो धीरे धीरे अपनी सुध बुध खोती जा रही थी किसीने ध्यान नही दिया ये सोच के की अभी आपरेशन हुआ है थोड़ी देर में सब सही हो जाएगा और इतनी देर में अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई डॉक्टर वगेरह सविता को देखने नही आये जो अस्पताल में प्रैक्टिस के लिए scpm नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्रायें वगेरह थे वो ऊपर ऊपर से देख के चले जा रहे थे पर उसके बाद रात करीब 11.30 बजे सविता जिस बेड पर थी उसके नीचे खून टपकने लगा तो लोगों की निगाह गई और सविता के घर वालों ने तुरंत अस्पताल प्रशासन को सूचित किया तो कुछ डॉक्टर आनन फानन में आये और कम्बल हटा के देख गया तो पूरा बिस्तर खून से लाल था और गद्दे में भी खून भर गया था और जब गद्दे में अत्यधिक खून भर गया तो वो जमीन पर टपकने लगा था।
सारे परिवार की खुशियों पर समझ लीजिए उसी वक़्त से ग्रहण लग गया, आनन फानन में उसको तुरंत फिर से आपरेशन रूम में ले जाया गया ये कहते हुए की हालत बहुत सीरियस है इस बार डॉक्टर ओ. एन पांडेय भी आपरेशन में साथ थे और लगभग 12.00 बजे डॉक्टर सोनम मित्तल बाहर आती हैं और कहती हैं कि अगर मरीज को बचाना है तो बच्चेदानी निकालनी होगी आप लोग तुरंत बताइये एक मिनट में कि क्या करना है ??? मरता क्या ना करता सभी ने एक सुर में कहा कि सविता को बचाइए चाहे जो भी करना पड़े खैर 3 बजे सविता को फिर आपरेशन रूम से बाहर लाकर लिटाया गया और लगातार खून चढ़ाया जाने लगा।
लेकिन ये क्या सविता को जितना खून चढ़ाया जा रहा था उसके शरीर से उतना खून मुंह और नाक के जरिये बाहर आता जा रहा था और उसका पेशाब भी पूरी तरह से रुक गया था क्योंकि उसके गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया था खैर डॉक्टरों के कहने पर दूसरे दिन भी पूरे दिन खून चढ़ता रहा और उसको वेंटिलेटर पर रख गया लेकिन हालत में कोई सुधार नही हुआ तब सविता के परिवार की बेचैनी बढ़ी और रात में करीब 3 बजे डॉक्टर से खुद कह कर जबरदस्ती गोण्डा से डिस्चार्ज करवा कर लखनऊ सहारा हॉस्पिटल गोमती नगर में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि इनके ऊपर सारे प्रयोग पहले गोण्डा में ही किये जा चुके हैं कुछ भी छोड़ा नही गया है खैर आप लोग 2 परसेंट उम्मीद समझिये इनके बचने की।
लखनऊ में लगभग 7 दिनों से सविता रोज़ जिंदगी और मौत के बीच का झूला झूल रही थी और उसका वो अबोध बच्चा जिसको सविता ने जी भर के अभी देखा भी नही था वो यहां गोण्डा में अपनी माँ के वापस आने का इंतज़ार कर रहा था।
इन 7 दिनों में सविता को अभी तक लगभग 70 यूनिट खून चढ़ाया जा चुका था, 5 प्लेटलेट्स चढ़ाये जा चुके थे, 5 बार डायलिसिस की जा चुकी थी, इसके अलावा 2 बार हार्ट अटैक भी आ चुका था और डॉक्टर्स कह रहे थे कि पूरे शरीर का प्लाज्मा भी बदलना पड़ेगा लगभग 3 बार....
अभी तक सविता को होश भी नही आया था पैसा पानी की तरह लग रहा था और पूरा परिवार भी हर पल सविता के ठीक होकर वापस आने की उम्मीद लगाए बैठा था और सबसे ज्यादा आस तो उस अबोध बच्चे को थी कि काश उसकी माँ वापस आ के उसे अपने सीने से लगा ले।

पर ये क्या आज 29 जुलाई की सुबह 6 बजे डॉक्टर ने बोला कि सविता अब नही रही और इस प्रकार जिंदगी मौत से हार गई।
😥😥😪😪😪😪

दोस्तों अब सवाल उठता है कि इन सारी चीजों का जिम्मेदार कौन है??? जिसने एक हंसती खेलती लड़की को लाश बना दिया।

दोस्तों मैं बताता हूँ इन सभी चीजों का जिम्मेदार गोण्डा का scpm हॉस्पिटल और वहां के डॉक्टर्स हैं जिन्होंने सविता का गलत आपरेशन किया जिसकी वजह से आज उसकी मौत हुई।
लेकिन डॉक्टर तो भगवान है कोई उंगली नही उठा सकता अरे दोस्तों यही तो सबसे बड़ा भ्रम बनाया गया है आज तक.....
सच्चाई तो ये है कि लुटेरा और डाकू बंदूक दिखाकर लूट लेते हैं और डॉक्टर आला दिखाकर प्यार से धीरे धीरे काटता है वो हर मरीज पर प्रयोग करता है प्रयोग सफल रहा तो ठीक वर्ना वो तो भगवान है कोई उंगली नही उठाएगा भले ही मरीज की खेतौनी बिक जाए उसको कोई परवाह नही... सभी सर्जिकल सामानों पर 100 परसेंट से लेकर 1000 परसेंट तक का फायदा लेना ही लेना है वो भी उन्ही के अस्पताल से खरीदो वर्ना वो इलाज नही करेंगे....

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं उन सभी लोगों का आवाहन करता हूँ जिन लोगों ने अपने किसी भी अपने को गोण्डा के scpm हॉस्पिटल की गलती से खोया हो या उनकी खेतौनी बिकी हो एवं प्रशासन से मांग करता हूँ कि scpm हॉस्पिटल से जुड़े लोगों की संपत्ति की जांच करवाई जाए कि आखिर कैसे इन लोगों ने इतना धन अर्जित किया गरीबों का खून चूस चूस कर। और क्यों ये डॉक्टर हर वक़्त बाउंसर्स के साये में रहता है आखिर इसको इतना डर किस बात का है??? इसको डर इस बात का है कि इसके हाथ से बहुत सारे लोगों की जान गई है और इसको डर सताता है कि कहीं कभी कोई गरीब आवेश में आ कर इसकी हत्या न कर दे इस वजह से ये हर वक़्त संगीनों के साये में रहता है।

यदि आप सबको लगता है कि आवाज़ उठानी चाहिए तो इस पोस्ट को शेयर ज़रूर कीजियेगा क्योंकि आज इस हॉस्पिटल की गलती की वजह से आज हमने अपनी बहन को खोया है कल को आपके साथ भी ऐसा कुछ भी संभव है।

अनुराग मिश्रा
9455328000

Address

Lucknow
226016

Telephone

+918429078268

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hera Pheri of Hind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category



You may also like