UP Crime

UP Crime Through this channel, we will try to help the police in reducing crime in our country and make the general public aware by helping the police.

बस इसे डाउनलोड करो और आर्डर करो, नीचे डाउनलोड का लिंक हैं. जबरदस्त छूट मिल रही हैं वॉलेट में पैसे भी आ रहे हैं.Hey! Chec...
27/01/2025

बस इसे डाउनलोड करो और आर्डर करो, नीचे डाउनलोड का लिंक हैं. जबरदस्त छूट मिल रही हैं वॉलेट में पैसे भी आ रहे हैं.
Hey! Check out Zepto - a grocery delivery app that delivers over 7000 products in 10 minutes! Use my code PSBNKL to sign up and get 25% off on your first order.
Download now: https://zepto-prod.onelink.me/tC90/em7dx0yk

शामली: आखिर कौन सप्लाई कर रहा विदेशी कार्बाइन और पिस्टल शामली। मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग के सदस्यों को मुठभेड़ में मार...
24/01/2025

शामली: आखिर कौन सप्लाई कर रहा विदेशी कार्बाइन और पिस्टल शामली। मुठभेड़ में मुकीम काला गैंग के सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद उनके पास से बरामद हथियारों में से एक कार्बाइन और पिस्टल विदेशी है। दोनों मेड इन जापान है। एसटीएफ को आशंका है कि कोई गिरोह विदेशी हथियार वेस्ट यूपी के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर रहा है।एसटीएफ के एसपी ने बताया कि बरामद हथियारों के मेड इन जापान होने पर जांच पड़ताल की गई है। गिरोह के हथियार सप्लायर भी एसटीएफ के रडार पर आ गए हैं। एसपी का कहना है कि जल्द ही सप्लायरों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। विदेशी कार्बाइन मुश्किल से ही मिल पाती है। दो टीमों ने सप्लायरों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी शामली रामसेवक गौतम कहना है कि गिरोह में यदि अन्य के नाम सामने आते हैं तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। गिरोह के किसी भी सदस्य को नहीं बख्शा जाएगा।

बाढ़ी माजरा का गिरोह का एक सदस्य फरार
सूत्रों के अनुसार सहारनपुर के बाढ़ी माजरा का रहने वाला अरशद का एक साथी फरार चल रहा है, जो अक्सर अरशद के साथ रहता था। पुलिस को आशंका है कि यदि उक्त सदस्य को जल्द पकड़ लिया जाए तो गिरोह के संबंध में बड़ा खुलासा हो सकता है। मोबाइल नंबर ट्रेस कर पुलिस सदस्य तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा-रेमो डिसूजो को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से भेजा गया मेलकामेडियन और एक्टर कपिल शर्...
24/01/2025

कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा-रेमो डिसूजो को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से भेजा गया मेल

कामेडियन और एक्टर कपिल शर्मा और राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। कथित रूप से यह ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। इन दोनों स्टार्स के अलावा सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी मिली है।

एक्टर राजपाल यादव, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को मिले धमकी भरे ईमेल मामले में पुलिस ने एफआईआओर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

इन सितारों को ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि अगर आठ घंटे में इन सितारों की तरफ से जवाब नहीं आया तो कार्यवाई करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकीभरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है।

24/01/2025

शराब के नशे में थाना प्रभारी से हेड कांस्टेबल ने की बहस बाजी करने का वीडियो वायरल हो रहा है....

दो थाना प्रभारी की मौजूदगी में हेड कांस्टेबल द्वारा शराब के नशे में डेग बजाकर अव्यवस्था फैलाने का मामला सामने आया है....

यूपी के जिला गौतम बुद्ध नगर नोएडा का मामला

सुल्तानपुर के नवागत कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने शायराना अंदाज़ में अमरोहा जिले का शुक्रिया अदा किया।सुल्तानपुर में जल्द आए...
09/01/2025

सुल्तानपुर के नवागत कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने शायराना अंदाज़ में अमरोहा जिले का शुक्रिया अदा किया।

सुल्तानपुर में जल्द आएंगे नवागत कप्तान कुंवर अनूपम सिंह

मोहम्मदी पुलिस ने की बड़ी कार्यवाहीकुख्यात चोर अनिकेत उर्फ छोटू सदरपुर सीतापुर को किया गिरफ्तारअनिकेत के ऊपर करीब 50 मुक...
09/01/2025

मोहम्मदी पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

कुख्यात चोर अनिकेत उर्फ छोटू सदरपुर सीतापुर को किया गिरफ्तार

अनिकेत के ऊपर करीब 50 मुकदमे हैं दर्ज

जिसमें 3 गैंगस्टर के अभियोग है पंजीकृत।

रहेरिया चौकी इंचार्ज हिमांशु आनंद सिंह व उनकी टीम ने किया गिरफ़्तार।

औरैया: दिबियापुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।पुलिस ने दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार।पकड़े गए चारों के कब...
09/01/2025

औरैया: दिबियापुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।पुलिस ने दो शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार।पकड़े गए चारों के कब्जे से लगभग 7 लाख रुपए के चोरी के सामान किए बरामद।पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने घटना का खुलासा करते हुए दी जानकारी।दिन में बंद मकानों की रेकी कर रात में घटना को देते थे अंजाम दिबियापुर थाना क्षेत्र का मामला।

08/01/2025

राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्रान्तर्गत युवक की जहरीला पदार्थ देकर हुयी हत्या के प्रकरण में विसरा रिपोर्ट व घटनाक्रम के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा दी गयी जानकारी...!!

08/01/2025

लखनऊ-यूपी में 17 आईपीएस अफसरों का तबादला

IPS सोमेन वर्मा मिर्जापुर के कप्तान बने

अमित आनंद अमरोहा जिले के कप्तान बने

IPS अभिनंदन बस्ती जिले के एसपी बने

IPS गणेश साहा मैनपुरी जिले के एसपी बने

IPS संकल्प शर्मा लखीमपुर खीरी के एसपी बने

IPS विनोद कुमार एसपी कन्नौज बनाए गए

IPS मीनाक्षी कात्ययान SP क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर

IPS बसंत लाल एसपी विजिलेंस बनाए गए

गोपाल कृष्ण चौधरी डीसीपी लखनऊ बनाए गए

अभिमन्यू मांगलिक एसपी भदोही बनाए गए

IPS व्योम बिंदल प्रभारी एसपी सहारनपुर बने

IPS संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक बने

IPS एन रविंदर ADG भ्रष्टाचार निवारण संगठन बने

नचिकेता झा पुलिस महानिरीक्षक स्थापना बने

शलभ माथुर आईजी कार्मिक DGP मुख्यालय बने

IPS कुंवर अनुपम सिंह एसपी सुल्तानपुर बने

दीपेश जुनेजा DG अभियोजन लखनऊ बने

दीपेश जुनेजा को DG CBCID का अतिरिक्त प्रभार

शिक्षकों के अपमान के मामले कार्यवाही  का मानवाधिकार आयोग ने दिया निर्देशउत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर कवि धर्मराज शाय...
08/01/2025

शिक्षकों के अपमान के मामले कार्यवाही का मानवाधिकार आयोग ने दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर कवि धर्मराज शायर द्वारा बार बार शिक्षक वर्ग को अपमानित करने वाले व्यंग्य-"ठांस के पिस्टल मौज से घुमिहौ , दरोगा जस मजा मास्टरी में न पहिऔ " को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही का आदेश दिया है । राज्य मानवाधिकार आयोग ने शिकायत में लगाए गए आरोपों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त, प्रयागराज को चार सप्ताह के भीतर कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । मामले की शिकायत इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ. गजेंद्र सिंह यादव ने आयोग में कई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने उक्त निर्देश जारी किया है।

राम मंदिर अयोध्या में चश्मे के अंदर फिट कैमरे से अंदर की तस्वीरें लेता युवक पकड़ा!!ये युवक गुजरात के वडोदरा का जयकुमार ह...
08/01/2025

राम मंदिर अयोध्या में चश्मे के अंदर फिट कैमरे से अंदर की तस्वीरें लेता युवक पकड़ा!!

ये युवक गुजरात के वडोदरा का जयकुमार है पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं!!

राम मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाना और तस्वीरें खींचना प्रतिबंधित है!!

07/01/2025

बुलंदशहर : पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गोली लगने से लुटेरा फिरोज घायल, साथी आसिफ भी हुआ गिरफ्तार।

दोनों ने 4 दिसंबर को जहांगीरपुर में एक महिला से लूट की थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक और लूटे गए आभूषण तथा एक हजार रुपये की नकदी बरामद की।

यह कार्रवाई खुर्जा नगर पुलिस और स्वाट टीम ने खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र में की।

कल हुई घटना को लेकर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह सहित कई भाजपा विधायक मिले कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू से। कस्ता विधायक का कह...
02/01/2025

कल हुई घटना को लेकर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह सहित कई भाजपा विधायक मिले कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू से। कस्ता विधायक का कहना मामले में मुख्यमंत्री से बात हुई है। मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लिया।
वहीं विधायक के पिता जुगुल किशोर ने पुलिस पर कई आरोप लगाये। ......

अयोध्या.....पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर क...
02/01/2025

अयोध्या.....पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर के भारतीय पुलिस सेवा- सेलेक्शन ग्रेड पर प्रोन्नति होने पर स्टार व कॉलर बैण्ड लगाकर बधाई दी गयी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गयी।

02/01/2025

थाना नाका क्षेत्रान्तर्गत होटल शरणजीत में हुयी घटित घटना के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त मध्य द्वारा दी गयी जानकारी.....

02/01/2025

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ के एक होटल में 5 लोग मृत पाए गए

लखनऊ JCP(क्राइम) बबलू कुमार ने बताया "आज सुबह सूचना मिली कि इस होटल के एक कमरे में 5 शव मिले हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। फील्ड यूनिट को बुलाया गया है... अभी सभी से प्राथमिक पूछताछ की जा रही है... 5 लोगों के शव हैं, जिनमें 4 बच्चियां और उनकी मां शामिल हैं। वे 30 तारीख को यहां आए थे। उनके भाई और पिता भी उनके साथ थे... पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही जानकारी दी जाएगी..."

02/01/2025

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ के एक होटल में 5 लोग मृत पाए गए

लखनऊ JCP(क्राइम) बबलू कुमार ने बताया "आज सुबह सूचना मिली कि इस होटल के एक कमरे में 5 शव मिले हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। फील्ड यूनिट को बुलाया गया है... अभी सभी से प्राथमिक पूछताछ की जा रही है... 5 लोगों के शव हैं, जिनमें 4 बच्चियां और उनकी मां शामिल हैं। वे 30 तारीख को यहां आए थे। उनके भाई और पिता भी उनके साथ थे... पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही जानकारी दी जाएगी..."

30/12/2024

उत्तर प्रदेश : सहारनपुर में 23 दिसंबर को कार में हरियाणा के सोनू की जली लाश मिली थी

पुलिस ने अब सोनू के दोस्त डॉक्टर मोहम्मद मुबारिक को गिरफ्तार किया है

डॉक्टर पर कुल 30 लाख का कर्ज था डॉक्टर ने सोचा कि कागजों में खुद को मारकर यहां से भाग जाऊं तो कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी साथ मे बीमे की रकम भी मिलेगी

मुबारिक पहले एक लावारिस लाश ढूंढता रहा लेकिन जब लाश का इंतजाम नही हुआ तब उसने अपने दोस्त सोनू को ही लाश बनाने की सोची

डॉक्टर ने शराब में बेहोशी की दवाई मिलाकर सोनू को पिला दी फिर पेट्रोल डालकर कार जला दी

डॉक्टर ने क्राइम पेट्रोल के 100 से अधिक एपिसोड देखे, वहीं से उसको ये आइडिया मिला

वीडियो देखिए

Address

Indra Nagar
Lucknow
226021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP Crime posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UP Crime:

Videos

Share