UP Crime

UP Crime Through this channel, we will try to help the police in reducing crime in our country and make the general public aware by helping the police.

 #लखनऊ.... #थाना विकास नगर क्षेत्र के रिंग रोड पर हुआ हादसाकई लोग हुए बुरी तरह घायल नगर निगम कूड़े वाली गाड़ी और ई रिक्श...
16/09/2023

#लखनऊ.... #थाना विकास नगर क्षेत्र के रिंग रोड पर हुआ हादसा

कई लोग हुए बुरी तरह घायल

नगर निगम कूड़े वाली गाड़ी और ई रिक्शा में हुई टक्कर

नगर निगम की गाड़ी ने ई रिक्शा को मारी टक्कर कई घायल

ई रिक्शा में बैठे कई लोग हुए बुरी तरह जख्मी

मौके पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को पहुंचाया अस्पताल

16/09/2023

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की छवि को लगातार धूमिल कर रही थाना ठाकुरगंज पुलिस

पुलिस कमिश्नर एस.बी. शिरडकर ने हमेशा दिए हैं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के दिशा निर्देश

मगर पुलिस कमिश्नर की साख को बदनाम करने में ठाकुरगंज पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है

मामला कल बिलाली मस्जिद अलमास बाग के पास का है जहां हुआ था तीन लोगो पर जानलेवा हमला

हमले में घायल दो व्यक्ति अभी भी ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत की लड़ रहे हैं जंग

आरोपियों के खिलाफ बन रहा था 307 का मुकदमा - पीड़ित फैज आलम

लेकिन ठाकुरगंज पुलिस ने हल्की-फुल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बचा लिया- पीड़ित फैज

ठाकुरगंज पुलिस ने मौके वारदात से सहाब नाम के आरोपी को पकड़ था

और बालागंज चौकी लाकर उसके खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया था

लेकिन रात के अंधेरे में थाना ठाकुरगंज के 1/325 एक अभियुक्त ने सेटिंग कर के बालागंज चौकी से आरोपी साहब को छुड़वा लिया

मे जब सुबह थाना ठाकुरगंज जा कर पकड़े गए आरोपी साहब के बारे पूछा कहां है वे तो पुलिस ने बताया उसे तो तुम अपने साथ ले गए थे पीड़ित फैज़ आलम

हम लोगों को है जान का खतरा है और ठाकुरगंज पुलिस आरोपियों को बचा रही है- पीड़िता फैज आलम

एक और आरोपी को पकड़ने के बाद उसे भी थाने ना ले जाकर चौकी से ही क्यों छोड़ दिया गया

सवाल ये है कि आखिर पुलिस ने इतनी बड़ी घटना के बाद भी सिर्फ छोटी मोटी धाराओं में ही मुकदमा क्यों लिखा

क्या पुलिस के आला अधिकारी इस बात का संज्ञान लेंगे और क्या पीड़ित परिवार को मिल पाएगा न्याय

16/09/2023

ब्रेकिंग, बाबागंज/प्रतापगढ़। चोरी से काटे गए यूकेलिप्टस (सफेदा) के पेड़ों की बीडीओ ने की जांच।

जांच के बाद बोले बीडीओ की चोरी से पेड़ो को काटकर उठा ले जाने वालों के खिलाफ लिखवाया जाएगा मुकदमा।

गौरतलब है कि बाबागंज ब्लाक परिसर से आधा दर्जन से अधिक सफेदा के पेड़ों को काटकर उठा ले गए दबंग।

दबंगो द्वारा चोरी से काटे गए सफेदा के पेड़ों की किसी को नही लगी भनक।

बीडीओ को हुई जानकारी तो उन्होंने की खुद मामलें की जांच।

जांच करने बाद बोले बीडीओ कि उच्चाधिकारियों को मामलें से कराया जाएगा अवगत और लिखवाया जाएगा मुकदमा।

ब्लाक परिसर से बिना किसी अधिकारी की अनुमति के बिना दबंगो द्वारा सफेदा का पेड़ काटकर उठा ले जाने को लेकर इलाके में है चर्चाओं का बाजार गर्म।

सबसे बड़ा सवाल कि ब्लाक परिसर से आधा दर्जन से अधिक सफेदा के पेड़ों को काटकर उठा ले गए दबंग और ब्लाक के अधिकारियों और पुलिस को नही लगी भनक।

लखनऊमलिहाबाद थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा।डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्या का खुलासा।म...
16/09/2023

लखनऊ

मलिहाबाद थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा।

डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्या का खुलासा।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बुजुर्ग का गला रेत हुईं थी हत्या।

जमीनी लालच में बेटे ने अपने पिता की हत्या।

अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की हत्या की।

बुजुर्ग पिता पर जमीन बेचने का बना रहा था दबाव।

जमीन की लालच में बुजुर्ग पिता की कर दी हत्या।

आरोपी सहित तीनों हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस ने विमल यादव, अरुण रावत, सुमित गौतम व अरुण रावत को किया गिरफ्तार।

15/12/2022
08/12/2022
08/12/2022
10/11/2022
10/11/2022
09/09/2022

#सीतापुर.... महोली के बिगड़े बोल

बिना इजाजत थाने में वीडियो बनाने पर प्रतिबंध - SHO महोली

पत्रकारों को खबर बनाने के लिए लेनी होगी अनुमति - SHO महोली

कोई भी पत्रकार नहीं बना सकता थाने का वीडियो - SHO महोली

मीडिया कर्मियों के लिए थानाध्यक्ष का निर्देश

थानाध्यक्ष के नए फरमान का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

महोली थाना प्रभारी अनूप शुक्ला का वीडियो हुआ वायरल।

Whatsapp Now - 7838512762
02/09/2022

Whatsapp Now - 7838512762

30/08/2022

#लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में हुई आकाश अवस्थी प्रकरण में पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्राची सिंह द्वारा दी गई जानकारी....

30/08/2022

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद गैंग का नया कारनामा , कुर्क की गई जमीन पर बनवाया मकान,आधा दर्जन मकानों का हुआ निर्माण,डेढ़ साल पहले गैंगेस्टर के तहत कुर्क की गई थी,करोड़ों की कुर्क जमीन को अतीक के गुर्गों ने बेचा,आईजी राकेश सिंह ने जांच का दिया आदेश।जांच के बाद दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई,करेली के ऐनुद्दीनपुर का है मामला।

30/08/2022

#बागपत- शिक्षक ने स्कूल में की बच्चे की पिटाई, मास्टर ने बच्चे की डंडे से की जमकर पिटाई, बच्चे ने परिजनों से की शिक्षक, बालैनी थाना के दत्तनगर गांव का मामला

30/08/2022

#बुलंदशहर- जनपद न्यायालय में भ्रष्टाचार के विरोध में अधिवक्ता लामबंद, डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज, भ्रष्टाचार रोकने को दोनों सिविल, कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ता लामबंद, मीटिंग के बाद आंदोलन की रूप रेखा होगी तय।

30/08/2022

#कानपुर- गुजैनी के मर्दनपुर इलाके में दंपति से लूट का मामला, वारदात में कमिश्नरेट पुलिस का लिखित बयान, पुलिस ने FIR दर्ज कर 6 टीमें गठित की, जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दावा किया।

30/08/2022

#जौनपुर- दबंगों ने दुकानदार का गला रेता, उधार में सिगरेट न देने पर गला रेता, युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, घटना के बाद दोनों आरोपी फरार, शाहंगज के पश्चिम कौड़िया का मामला।

30/08/2022

#सीतापुर- ग्रामीणों ने फर्जी किन्नर बने युवक को पड़कर पीटा, मोहल्लों में घूम-घूमकर कर लोगों से करता था वसूली, शक होने पर ग्रामीणों ने पकड़कर खोली असलियत, खैराबाद थाना इलाके के चिलवारा इलाके का मामला।

30/08/2022

#कानपुर- प्रसिद्ध श्री लगन साड़ी पर सेंट्रल GST टीम की रेड, कानपुर के सभी श्रीलगन आउटलेट पर पड़ी रेड, किदवई नगर स्थित श्रीलगन शोरूम पर टीम मौजूद, पिछले एक घंटे से अधिक समय से जारी है छापेमारी

30/08/2022

#बरेली : भीख मांगने आये युवक को गांव वालों ने पकड़ा,बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने जमकर की पिटाई,पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया,शीशगढ़ थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव की घटना.

30/08/2022

#कानपुर : जीआरपी ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार ,सेंट्रल स्टेशन की जीआरपी पुलिस ने की गिरफ्तारी,ट्रेन में चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम ,एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी करते सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान.

30/08/2022

#मेरठ : मोहिद्दीनपुर-छज्जूपुर मार्ग पर गोकशी,4 गायों को काटकर अवशेष छोड़ गए गोकश,विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,आरोपी गोकशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग,परतापुर इलाके में निरंतर हो रही गोकशी.

30/08/2022

#अमरोहा: पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,तमंचा, कारतूस किया गया बरामद,थाना रहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

28/08/2022

लखनऊ ब्रेकिंग

थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा पैसे के लेन-देन को लेकर साथी की हत्या करने वाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,

01 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 अदद दो पहिया वाहन बरामद ।

 #लखनऊ..... #थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा अवैध स्मैक बेचने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 50 ग्राम अवैध स्मैक व 350/-रू...
28/08/2022

#लखनऊ..... #थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा अवैध स्मैक बेचने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 50 ग्राम अवैध स्मैक व 350/-रू0 नगद बरामद

थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन व तलाश वांछित, अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान मुखबीर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन मल्हौर फाटक के पास चिनहट लखनऊ से समय करीब 04.20 अवैध स्मैक बेचने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 50 ग्राम अवैध स्मैक व 350/-रू0 नगद बरामद किया गया।
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण पुलिस आयुक्त महोदय महानगरीय क्षेत्र लखनऊ एस0बी0 शिरडकर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्राची सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अनूप कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट तेज बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 28.08.2022 को 30नि0 धमेन्द्र कुमार मय हमराही अधि0 / कर्मचारियो के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त, अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान मुखबीर खास के सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन मल्हौर फाटक के पास चिनहट लखनऊ से समय करीब 04.20 अवैध स्मैक बेचने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 50 ग्राम अवैध स्मैक व 350/-रू0 नगद बरामद किया गया। पंजीकृत अभियोग मे गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अपराध का तरीका अभियुक्त ने पूछ ताछ मे बताया कि साहब मै कमिश्नरेट लखनऊ के भिन्न-भिन्न स्थानो पर जरूरत मंद व्यक्तियो को चोरी छिपे अवैध स्मैक बेचने का अपराध करता हूँ तथा विक्री से प्राप्त पैसे से अपना भौतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त कर अपना शौक पूरा करता हूँ आज भी मै जनपद बाराबंकी से कुछ नाजायज स्मैक खरीद कर लखनऊ में कुछ जरूरतमंदो को विक्री हेतु.....

28/08/2022

जौनपुर.... #ट्रेन के सामने कूदा प्रेमी युगल

यूनुसपुर गांव के पास ट्रेन के आगे कूदे

प्रेमी की मौत, प्रेमिका की हालत गम्भीर

पुलिस ने शव को क़ब्जे में ले लिया

घायल लड़की जिला अस्पताल रेफर.

28/08/2022

कानपुर: नशेबाज युवक ने महिला और बच्चे को पीटा,नशेबाज युवक ने चप्पल से मासूम को पीटा,विरोध जताने पर बच्चे की मां की पिटाई की,मारपीट करता आरोपी सीसीटीवी में हुआ कैद,रावतपुर थाने के मसवानपुर के पास का मामला.

28/08/2022

#भदोही विजय मिश्र की बढ़ी मुश्किलें: पूर्व विधायक की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क, भतीजे और बहू के नाम पर थी रजिस्ट्री

#ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र की ढाई करोड़ की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली है। डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में यह कार्रवाई की है।

#वाराणसी की एक गायिका से दुष्कर्म, रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने सहित कई मामलों में आरोपी ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डीएम के आदेश परपुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शनिवार को दो करोड़ 50 लाख की अचल संपत्ति को कुर्क किया। गैंगस्टर एक्ट के तहत इसके पूर्व भी पौने दो करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

अपराधियों और अपराध के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि संगठित होकर अपराध करने वाले पेशेवर अपराधियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई में शनिवार को कुख्यात गैंगलीडर विजय मिश्र निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हाल पता कौलापुर की कौलापुर में ढाई करोड़ की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।

उन्होंने बताया कि उसके द्वारा आपराधिक तरीके से डरा धमका कर मौजा कौलापुर स्थित रकबा 1.7370 हेक्टेयर भूमि अपने परिजनों के नाम रजिस्ट्री कराया। जिसका सर्किल रेट दो करोड़ 50 लाख है। गैंग लीडर विजय मिश्र द्वारा उक्त सम्पत्ति अपने परिवारिक सदस्य पुष्पलता पत्नी प्रकाश चंद्र और प्रकाश चंद्र पुत्र रामजी निवासी खपटिया थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के नाम क्रय किया गया था।

पुष्पलता और प्रकाश चंद विजय मिश्रा के गैंग/मुकदमा उपरोक्त से संबंधित गिरोह के शातिर सदस्य विकाश मिश्र के माता-पिता हैं। उक्त अचल संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी के 26 अगस्त के आदेश के तहत कुर्क किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी गैंग लीडर और उसके करीबियों की करोड़ों कीकी संपति जब्त की गई है।

 #सीओ ने थाना  #कोखराज में सुनी जन समस्याएं #कोखराज कौशांबी... #शासन के निर्देश पर कोखराज थाना में थाना समाधान दिवस के अ...
28/08/2022

#सीओ ने थाना #कोखराज में सुनी जन समस्याएं

#कोखराज कौशांबी... #शासन के निर्देश पर कोखराज थाना में थाना समाधान दिवस के अवसर पर सीओ डॉ केजी सिंह ने फरियादियों की जन समस्याओं को सुना मौके पर 17 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें 3 शिकायतों का मौके पर त्वरित निस्तारण कर दिया गया थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाल तेज बहादुर सिंह की मौजूदगी में 17 शिकायतों मे 3 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष बची शिकायतों को निस्तारित करने के लिए राजस्व कर्मचारियों को पुलिस के सहयोग से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया थाना समाधान दिवस के मौके पर कोखराज के एसओ तेज बहादुर सिंह,उप निरीक्षक राकेश कुमार शहजादपुर चौकी इंचार्ज सुमित आनंद उपनिरीक्षक लाल साहब यादव,नितेश कुमार त्रिपाठी जितेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार यादव,लेखपाल साधना सिंह देवेंद्र सिंह,रितेंद्र सिंह,दिलीप कुमार,अश्वनी कुमार,विनोद कुमार मिश्र,लोकनाथ पांडेय, रियाज अहमद,ज्ञानसिंह पाल पवनकुमार राय सुमित केसरवानी शंकरदयाल सिंह,लक्ष्मी शंकर,पुलिस कांस्टेबल सूरज कुमार,अनुपम सिंह लोग मौजूद रहे।

Address

Indra Nagar
Lucknow
226021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP Crime posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UP Crime:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Lucknow

Show All