Mahrajganj Live

Mahrajganj Live महराजगंज जिले के ताजातरीन खबरों से रु? Editor &Publisher Harishankar Gupta

30/10/2025

धनगड़ा में लाखों की लागत से बना आंगनबाड़ी बना गोदाम! महीनों से बंद केंद्र पर ग्रामीण का कब्जा

महराजगंज के परतावल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर धनगड़ा में लाखों की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र महीनों से बंद पड़ा है। केंद्र के किचन भाग पर ग्रामीण ने कब्जा कर लिया है और भवन गोदाम में बदल गया है। कार्यकत्री और सहायिका महीनों से केंद्र पर नहीं आतीं। अधिकारी सिर्फ कागजों में खानापूर्ति कर रहे हैं।
प्रभारी डीपीओ ने जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 #परतावल_नगर_पंचायत_से_बड़ी_लापरवाही_सामने_आई #महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर धनगड़ा में लाखों ...
30/10/2025

#परतावल_नगर_पंचायत_से_बड़ी_लापरवाही_सामने_आई

#महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 13 लोहिया नगर धनगड़ा में लाखों की लागत से बना आंगनबाड़ी केंद्र महीनों से बंद पड़ा है। केंद्र के किचन पर एक ग्रामीण ने कब्जा कर लिया है और पूरा भवन गोदाम में तब्दील हो चुका है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्यकत्री और सहायिका घर बैठे ही उपस्थिति दर्ज करती हैं, जिससे केंद्र का उद्देश्य ही विफल हो गया है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी राधाकृष्ण तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

#परतावल #महराजगंज #जांच #जनसमस्या

छपिया प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील की बड़ी लापरवाही, कक्षाओं में बच्चे भूखे बैठने को मजबूर
29/10/2025

छपिया प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील की बड़ी लापरवाही, कक्षाओं में बच्चे भूखे बैठने को मजबूर

प्रधान पर समय से सामग्री न देने का आरोप, BSA ने जांच के दिए निर्देश

ज्योतिषाचार्य होना बना ‘अपराध’! अधिकारी बोले “सर, आप गे है” फिर पलटी किस्मत
29/10/2025

ज्योतिषाचार्य होना बना ‘अपराध’! अधिकारी बोले “सर, आप गे है” फिर पलटी किस्मत

एक अधिकारी की जुबानी , सिस्टम में ज्योतिष का ज्ञान कब बन गया खतरा? आत्मकथात्मक व्यंग्य में झलकती सामाजिक सच्चाई

बाइक फिसलने से महिला की गोद से गिरी छिटकी तीन माह की मासूम की दर्दनाक मौत
29/10/2025

बाइक फिसलने से महिला की गोद से गिरी छिटकी तीन माह की मासूम की दर्दनाक मौत

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो अजय पाठक

29/10/2025

महराजगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई

#महराजगंज। आज दिनांक 29.10.2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से थाना पनियरा क्षेत्र अंतर्गत एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो संज्ञान में आया।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने तत्काल जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान यह ज्ञात हुआ कि उक्त वीडियो धनतेरस की रात्रि का है।

प्रकरण के संबंध में थाना पनियरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकरण की गहन जांच की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज की बाइट 👇
(

 ारत_की_उड़ान जब भारत की पहली महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और राफेल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट शिवांगी सिंह ...
29/10/2025

ारत_की_उड़ान

जब भारत की पहली महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और राफेल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट शिवांगी सिंह एक ही फ्रेम में नज़र आईं —वो सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं थी, वो हिम्मत, विश्वास और शांति की नई पहचान थी।

एक ओर ओडिशा के छोटे से गाँव से निकलीं द्रौपदी मुर्मु, जिन्होंने अपनी संवेदना और समर्पण से नई मिसाल कायम की।
दूसरी ओर वाराणसी की बेटी शिवांगी सिंह, जिन्होंने बचपन में आसमान को देखा और तय कर लिया कि उड़ान ही उनकी मंज़िल होगी।

आज ये दोनों महिलाएँ हमें याद दिलाती हैं ।
👉 सपने चाहे जितने ऊँचे हों,
👉 रास्ते चाहे कितने कठिन हों,
हौसला हो तो उड़ान ज़रूर मिलती है।

रफ्तार बनी आफत, बाइक फिसली, युवक गंभीर रूप से घायल
29/10/2025

रफ्तार बनी आफत, बाइक फिसली, युवक गंभीर रूप से घायल

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

पीएचसी में ताला, सड़क पर हुआ प्रसव , एंबुलेंस ने नहीं उठाया फोन
29/10/2025

पीएचसी में ताला, सड़क पर हुआ प्रसव , एंबुलेंस ने नहीं उठाया फोन

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

29/10/2025

कोचिंग सेंटर में शर्मनाक हरकत, शिक्षक ने छात्राओं संग लगाए फूहड़ ठुमके

महराजगंज। जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गड़ौरा बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर का कथित वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वीडियो में एक शिक्षक भोजपुरी गाने पर छात्राओं के साथ फूहड़ अंदाज में ठुमके लगाते नजर आ रहा है। विरोध करने पर छात्राओं को जबरन नचाने की भी कोशिश की जा रही है। मामला सामने आने के बाद अभिभावकों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

28/10/2025

नगर पंचायत पनियरा का विवाद: चेयरमैन और बाबू आमने-सामने

महराजगंज। नगर पंचायत पनियरा में चेयरमैन उमेश चंद जायसवाल और कार्यालय सहायक दिग्विजय सिंह के बीच विवाद गहराता जा रहा है।
दिग्विजय सिंह ने चेयरमैन पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से भी मुकदमे चल रहे हैं, जिससे नगर में चर्चा का माहौल गरम है।

28/10/2025

गजरहा चौराहे के पास ई-रिक्शा पलटी, यात्री को आई मामूली चोटें

महराजगंज। नौतनवां थाना क्षेत्र के गजरहा चौराहे के पास एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक यात्री को हल्की चोटें आईं।
सूचना पर संपतिहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Address

Bhitauli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahrajganj Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahrajganj Live:

  • Want your business to be the top-listed Media Company in Bhitauli?

Share