प्रिय आमेर परिवार वासियों, आप सभी के साथ और आशीर्वाद से मैं पिछले 10 वर्षों में आमेर में 1500 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य करवाने में सफल हो सका। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर अभूतपूर्व कार्य हुए।
अभी भी बहुत कुछ करना है आपके लिए, अपने आमेर के लिए। मुझे इसमें आपके साथ की जरूरत है, आपके वोट की ताकत से हम आमेर को प्रगतिशील से विकसित आमेर बनाएंगे। आगामी 25 नवबंर 2023 को बैलट नं. 5 पर कमल का बटन दबाकर मुझे विजयी बनाएँ।
आमेर में चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव के बाद सतीश पुनिया आमेर के लोगों को ट्रेन में राम मंदिर दिखाने के लिए अयोध्या लेकर जाएंगे।
#SatishPooniaBJP #YogiAdityanath #ayodhyarammandir
वो जाति में बांटेंगे हमें सनातन पर रहना है।
आगामी 20 नवंबर 2023 को आमेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बड़े भाईसाहब डॉ. Satish Poonia जी के समर्थन में आयोजित होने वाली विजय संकल्प सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री MYogiAdityanath जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
#आपणों_आमेर_आपणों_सतीश
बदलता आमेर, बढ़ता आमेर, हमारा आमेर....
जनता ने बताया अखिलेश का हाल सुन कर सपाई हो जाएंगे बेहाल #सपा_मतलब_गुंडागर्दी ll