News time nation

News time nation This is the official page of news time nation. We are the best in hyper local reach. For us news is

मिलक: साप्ताहिक बाजार के शौचालय पर ताला, महिलाएं परेशानरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स...
30/01/2025

मिलक: साप्ताहिक बाजार के शौचालय पर ताला, महिलाएं परेशान
रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुलभ और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था पर जोर दे रहे हैं, लेकिन मिलक नगर पालिका प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। मिलक साप्ताहिक बाजार में स्थित शौचालय पर कई दिनों से ताला लगा हुआ है, जिससे महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

टॉयलेट की सुविधा के अभाव में महिलाएं परेशान
शहर में सार्वजनिक शौचालयों की जरूरत को नजरअंदाज किया जा रहा है। महिलाओं के लिए पर्याप्त शौचालय की सुविधा न होने के कारण वे खुले में जाने को मजबूर हैं, जो बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है। बाजार में आने वाली गरीब और ग्रामीण महिलाओं को शौचालय का उपयोग न कर पाने के कारण असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।

नगर पालिका प्रशासन पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई और मांग की कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए। शासन द्वारा शौचालय निर्माण के लिए बजट आवंटित किए जाने के बावजूद उचित प्रबंधन नहीं किया गया, जिससे सरकार की योजनाओं की जमीन पर स्थिति सवालों के घेरे में है।

अब देखना यह है कि नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या पर क्या संज्ञान लेते हैं और क्या कार्यवाही करते हैं।

क्वालिटी बार मामले में आज़म खां न्यायिक हिरासत में, आपत्ति खारिजरामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट...
30/01/2025

क्वालिटी बार मामले में आज़म खां न्यायिक हिरासत में, आपत्ति खारिज
रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खां, जो वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं, को क्वालिटी बार मामले में न्यायिक हिरासत में लिया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया है।

मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी। कोर्ट का यह फैसला कानूनी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गौरतलब है कि आज़म खां के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वे लंबे समय से न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं।

मोनी अमावस्या स्नान को लेकर रामगंगा घाट पर पुलिस अधीक्षक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजारामपुर। मोनी अमावस्या स्नान पर...
30/01/2025

मोनी अमावस्या स्नान को लेकर रामगंगा घाट पर पुलिस अधीक्षक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
रामपुर। मोनी अमावस्या स्नान पर्व के मद्देनजर थाना शाहबाद क्षेत्र स्थित रामगंगा घाट पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को स्नान घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी शाहबाद भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने घाटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती, भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और गंगा घाट पर सतर्कता बरती जाए।

सीसीटीएनएस प्रगति में उत्कृष्ट कार्य के लिए मयंक अग्रवाल सम्मानितजालौन। जनपद में सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिं...
30/01/2025

सीसीटीएनएस प्रगति में उत्कृष्ट कार्य के लिए मयंक अग्रवाल सम्मानित
जालौन। जनपद में सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जालौन के जिला समन्वयक (District Coordinator) के रूप में कार्यरत मयंक अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

यह सम्मान पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा सौंपा गया, जिसमें श्री मयंक अग्रवाल, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के कार्यों की सराहना की गई। उन्हें सीसीटीएनएस परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन और जिले में पुलिस व्यवस्था को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में दिए गए योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों ने श्री मयंक अग्रवाल को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

30/01/2025

लखीमपुर में युवक की संदिग्ध मौ #त, परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल ! | News Time Nation

30/01/2025

अमेठी में शिक्षा का गजब खेल, एक साल पढ़ाई के बाद छात्रा को निकाला ! | News Time Nation

30/01/2025

मेरठ में दलित छात्रा से दुष्कर्म, शादी से मुकरा युवक, परिजनों ने की मारपीट ! | News Time Nation

30/01/2025

जौनपुर में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता, केराकत की जनता त्रस्त! | News Time Nation

29/01/2025

मेरठ के सदर थाना क्षेत्र की शर्मनाक घटना, भाभी संग मारपीट कर देवर फरार ! | News Time Nation

29/01/2025

सुल्तानपुर SP कुवर अनुपम सिंह ने मौनी अमावस्या को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण!

अमेठी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 303 जोड़ों का विवाह संपन्नअमेठी। गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु...
29/01/2025

अमेठी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 303 जोड़ों का विवाह संपन्न
अमेठी। गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" के तहत जनपद में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीयूष उत्सव मैरिज लॉन, गौरीगंज में संपन्न हुआ, जिसमें 303 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

इस योजना के तहत ऐसे परिवार, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों का विवाह भव्य रूप से करने में असमर्थ हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता एवं गृहस्थ जीवन की आवश्यक सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की जाती है।

समारोह के दौरान विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सरकार का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता करना है, जिससे बेटियों के विवाह में आने वाली आर्थिक बाधाएं दूर हो सकें।

कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, समाजसेवी एवं नवविवाहित जोड़ों के परिजन उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।

संजय गांधी पॉलिटेक्निक, जगदीशपुर में रोजगार मेले का आयोजन, 144 अभ्यर्थियों को मिला अवसरअमेठी। संजय गांधी पॉलिटेक्निक, जग...
29/01/2025

संजय गांधी पॉलिटेक्निक, जगदीशपुर में रोजगार मेले का आयोजन, 144 अभ्यर्थियों को मिला अवसर
अमेठी। संजय गांधी पॉलिटेक्निक, जगदीशपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 220 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में बैंको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और बुसान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 144 अभ्यर्थियों का सेवायोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य रामरतन ने की, जबकि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अधिकारी फैजान अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर के छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों 24 छात्रों का चयन जिंदल स्टील में हुआ था, जिससे छात्रों को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं।

इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी भी उपस्थित रहीं। इसके अलावा, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्लेसमेंट अधिकारी अजय सिंह और जगदीशपुर आईटीआई के प्रभारी देवेश जी ने अभ्यर्थियों को करियर मार्गदर्शन प्रदान किया।

रोजगार मेले के दौरान अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई, जिससे वे स्वरोजगार और स्टार्टअप के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उपस्थित अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के और अवसर उपलब्ध कराने की बात कही।

"पोषण भी, पढ़ाई भी" योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नअमेठी। जिले में "पोषण भी, पढ़ाई भ...
29/01/2025

"पोषण भी, पढ़ाई भी" योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
अमेठी। जिले में "पोषण भी, पढ़ाई भी" योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शाहगढ़ के सभागार में आयोजित हुई, जिसमें शाहगढ़ और अमेठी ब्लॉक की 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र शुक्ला द्वारा कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र देकर कार्यशाला का समापन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा और पोषण का आपसी संबंध बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यशाला में बच्चों के पोषण, प्रारंभिक शिक्षा, स्वास्थ्य और संज्ञानात्मक विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकत्रियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे वे अपने कार्यक्षेत्र में इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने केंद्रों में योजना के उद्देश्यों को गंभीरता से लागू करें, जिससे बच्चों को बेहतर पोषण और शिक्षा मिल सके।

इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जमीनी विवाद में शांति भंग करने पर तीन आरोपियों का न्यायालय चालानजौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर शांति ...
29/01/2025

जमीनी विवाद में शांति भंग करने पर तीन आरोपियों का न्यायालय चालान

जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर शांति भंग करने वाले तीन व्यक्तियों सौरभ, राजेश और अमर पांडे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो बढ़ते-बढ़ते टकराव में बदल गया। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। थाना जफराबाद पुलिस टीम ने आरोपियों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया।

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी विवाद को सुलझाने के लिए विधिक मार्ग अपनाएं और शांति व्यवस्था भंग न करें।

केराकत तहसील के एसडीएम सुनील कुमार को एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी की टोपी पहनाकर किया गया सम्मानितजौनपुर। जनपद के केर...
29/01/2025

केराकत तहसील के एसडीएम सुनील कुमार को एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी की टोपी पहनाकर किया गया सम्मानित

जौनपुर। जनपद के केराकत तहसील में एसडीएम सुनील कुमार को सेनापुर निवासी कर्नल कनिष्क सिंह ने एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी जौनपुर की टोपी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कर्नल कनिष्क सिंह ने सेना में अपने सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यों और अनुभवों को एसडीएम सुनील कुमार के साथ साझा किया।

सम्मान समारोह के दौरान कर्नल कनिष्क सिंह ने पूर्व सैनिकों के कल्याण और समाज में उनकी भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के हितों के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

एसडीएम सुनील कुमार ने इस सम्मान पर आभार जताते हुए कहा कि पूर्व सैनिक देश की शान हैं और उनकी सेवा व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अन्य गणमान्य लोग एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनीं शिकायतें, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देशअमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट कार्य...
29/01/2025

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनीं शिकायतें, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं, जिनमें भूमि विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित मामले प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समाधान तय समय सीमा के भीतर किया जाए ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान कई फरियादियों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिन पर तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए।

जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Address

2/32, Vishal Khand/2 , Gomti Nagar
Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News time nation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News time nation:

Videos

Share