Rᴅx Aʀʏᴀɴ Bᴀʙᴀ Mᴇнғιʟ E Sнᴀʏʀι 2.0 ツ

  • Home
  • Lucknow
  • Rᴅx Aʀʏᴀɴ Bᴀʙᴀ Mᴇнғιʟ E Sнᴀʏʀι 2.0 ツ

Rᴅx Aʀʏᴀɴ Bᴀʙᴀ Mᴇнғιʟ E Sнᴀʏʀι 2.0 ツ Hello friends My Chenel This is the Very fantastic Channel and Love shayri,Mehfile Ghazal, Attitude Dialogue, Sad Shayri etc.

24/10/2022

10/10/2022

दीवार क्या गिरी मेरे कच्चे मकान की फ़राज़
लोगों ने मेरे घर से रास्ते बना लिए...

10/10/2022

बच न सका ख़ुदा भी मुहब्बत के तकाज़ों से ''अभि"
एक महबूब की खातिर सारा जहाँ बना डाला...

10/10/2022

ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे...

10/10/2022

दिल दिया जान के क्यों उसको वफादार असद
ग़लती की के जो काफिर को मुस्लमान समझा...

10/10/2022

कुछ तो कर आदाबे-महफ़िल का लिहाज़
यार, ये पहलू बदलना छोड़ दे..

10/10/2022

क़लम को खून में खुद के डुबोता हूँ तो हंगामा,
गिरेबां अपना आँसू में भिगोता हूँ तो हंगामा
नहीं मुझ पर भी जो खुद की ख़बर वो है ज़माने पर,
मैं हँसता हूँ तो हंगामा, मैं रोता हूँ तो हंगामा..

10/10/2022

ये दिलबरी ये नाज़ ये अंदाज़ ये जमाल,
इंसाँ करे अगर न तिरी चाह क्या करे।

10/10/2022

तुम से छुट कर भी तुम्हें भूलना आसान न था,
तुम को ही याद किया तुम को भुलाने के लिए।

10/10/2022

हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते...

10/10/2022

मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है
यहाँ सब लोग कहते है, मेरी आँखों में आंसू है
जो तुम समझो तो मोती है, जो ना समझो तो पानी है...

10/10/2022

समंदर पीर का अन्दर है,
लेकिन रो नहीं सकता
यह आंसू प्यार का मोती है,
इसको खो नहीं सकता
मेरी चाहत को दुल्हन तू,
बना लेना मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया,
वो तेरा हो नहीं सकता...

10/10/2022

ग़म-ए-हयात ने आवारा कर दिया वर्ना
थी आरजू तेरे दर पे सुबह-ओ-शाम करें...

10/10/2022

तुम्हारा प्यार तो सांसों में सांस लेता है
जो होता नशा तो इक दिन उतर नहीं जाता...

10/10/2022

हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते...

10/10/2022

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुँजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त हो जायें तो शर्मिन्दा न हों...

10/10/2022

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा...

10/10/2022

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rᴅx Aʀʏᴀɴ Bᴀʙᴀ Mᴇнғιʟ E Sнᴀʏʀι 2.0 ツ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rᴅx Aʀʏᴀɴ Bᴀʙᴀ Mᴇнғιʟ E Sнᴀʏʀι 2.0 ツ:

Videos

Share