"मणिपुर में जो कुछ हो रहा, सरकार करवा रही है" : Akhilesh Yadav
राजभर समाज के इस नेता ने दी #ओमप्रकाश राजभर को भावभीनी_श्रद्धांजलि दी 💐💐💐
उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में दलित युवक से पैर चटवाने का वीडियो आया सामने, बिजली विभाग में लाइन मैन है दलित युवक, दलित युवक से पैर चटवाने वाले आदमी का नाम तेजबली सिंह बताया जा रहा है...
उत्तर प्रदेश के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है। उनकी कमर में गोली लगी है, घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार भीम आर्मी चीफ अपनी कार से किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।
केदारनाथ मंदिर में सोने की परतों की जगह पीतल की परतों को लगाने का आरोप आपराधिक के साथ-साथ आस्था से खिलवाड़ का भी बेहद संवेदनशील मामला है।
पीलीभीत
➡️रिश्वतखोर भ्रष्ट लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
➡️काशी राम आवास आवंटन के नाम पर महिला से वसूली
➡️वीडियो वायरल के बावजूद घूसखोर लेखापाल पर कार्रवाई नहीं
➡️पीलीभीत शहर में तैनात हैं रिश्वतखोर लेखपाल धर्मेंद्र भारती
UP : मुजफ्फरनगर में परसों CM योगी आए थे। हेलीपैड के लिए किसान की 5 बीघा फसल जोत दी गई। अब जिला प्रशासन मुआवजा भी नहीं दे रहा। बात तय हुई थी कि मुआवजे के बदले हेलीपेड की ईंट दे देंगे, वो भी नहीं दे रहे।
वाराणसी के थाना रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर को बसाने के लिए किसानों की जमीन को शासन और प्रशासन के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है
इसे लेकर किसानों ने विरोध जताया तो पुलिस प्रशासन की तरफ से लाठियां बरसाई गई👇
योगी जी के उत्तर प्रदेश के राम राज्य में बागपत पुलिस वालों का बर्ताव और भाषा सुनिए! यह वह लोग हैं जो मुख्यमंत्री की शह पे अपने आप को कानून के ऊपर मानते हैं।
श्रद्धेय नेता जी धरतीपुत्र आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी को मरणोपरांत मिला पद्मविभूषण सम्मान।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने श्री अखिलेश यादव जी को सौंपा पद्म विभूषण सम्मान।
जिंदा रहेंगे तेरे खयालात मुलायम।
नेता जी अमर रहें।।
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में सरकार द्वारा उनकी प्रजा पर यह जुल्म कतई सहन योग्य नहीं है ! सरकार कम से कम इनके पेट की तो सोचे ?
ईमानदारी और मेहनत से परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीब फेरीवालों पर जुल्म करना बंद करे सरकार ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसर DK Singh ने फरियाद लेकर पहुंचे बुजुर्ग को पीटा। गुंडाराज और अराजकता से त्रस्त जनता। एलडीए का दफ्तर मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम की दूरी पर है। सोचिये जब लखनऊ में गुंडाराज है तो बाकी पूरे प्रदेश की स्थिति क्या होगी?