Bureau Manch News

Bureau Manch News only news

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 🎉
28/01/2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 🎉

25/11/2024

जन-जन की समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं।

माननीय उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी का  गोरखनाथ मंदिर दर्शन। माननीय मुख्यमंत्री जी गोरखनाथ मंदिर में स्मृतिचिन्ह के...
07/09/2024

माननीय उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी का गोरखनाथ मंदिर दर्शन। माननीय मुख्यमंत्री जी गोरखनाथ मंदिर में स्मृतिचिन्ह के रूप में महायोगी गुरू गोरखनाथ जी की प्रतिमा भेंट के साथ ही अंगवस्त्र ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।
इसके अलावा महंत अवेद्यनाथ स्मृति ग्रन्थ एवम गीता प्रेस से प्रकाशित पुस्तक भी भेंट की।

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, दिनांक 23 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में मा0 उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी से शि...
23/08/2024

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, दिनांक 23 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में मा0 उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी से शिष्टाचार भेंट की।

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी दिनांक 18 अगस्त 2024 को कुमारगंज, अयोध्या में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला एवं यु...
18/08/2024

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी दिनांक 18 अगस्त 2024 को कुमारगंज, अयोध्या में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला एवं युवा सम्मेलन के अंतर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 3,415+ छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित करते हुए।

16/08/2024
15/08/2024

मुख्यमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया

प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

स्वाधीनता आंदोलन में ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता
सेनानियों व क्रांतिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

आजादी के बाद देश की आजादी को बरकरार रखने और देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

आज का यह दिवस हम सभी के लिए आजादी के नायकों और महानायकों
के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध होने का अवसर : मुख्यमंत्री

आजादी के अमृत काल के इस प्रथम दशक में देश का नेतृत्व दुनिया के सबसे
लोकप्रिय राजनेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के हाथों में सुरक्षित

विगत 10 वर्षों में हमने एक नए भारत का दर्शन किया,
यह नया भारत एक भारत भी है और श्रेष्ठ भारत भी

प्रधानमंत्री जी ने हर भारतवासी को पंचप्रण के संकल्प के साथ जोड़ा, पंचप्रण आजादी के संकल्पों को पूरा करने के दायित्व से जुड़ने का एक अभियान

देश और प्रदेश का कोई भी नागरिक जिस क्षेत्र में काम कर
रहा, अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करे

उ0प्र0 ने विगत 07 वर्ष के दौरान एक नई यात्रा प्रारम्भ की, यह यात्रा
समृद्धि ,सुरक्षा, प्रत्येक नागरिक के चेहरे पर खुशहाली लाने की यात्रा

उ0प्र0 देश की जी0डी0पी0 में 9.2 प्रतिशत का योगदान करके, भारत
का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा

उ0प्र0 ने प्रधानमंत्री जी के संकल्पों, आजादी के नायकों के
सपनों को साकार करते हुए आगे बढ़ने का जो संकल्प
लिया, वह संकल्प आज साकार होते हुए दिखाई दे रहे

विकसित भारत के लिए राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ हम सभी को जुड़ना होगा, राष्ट्र प्रथम का यह भाव भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करेगा

लखनऊ : 15 अगस्त, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री जी ने भारत माता के महान सपूतों-सत्य और अहिंसा के साधक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर, डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित स्वाधीनता आंदोलन में अलग-अलग क्षेत्र से नेतृत्व कर इस लड़ाई को नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों व क्रांतिकारियों की स्मृतियों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आजादी के बाद देश की आजादी को बरकरार रखने और देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 77 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश स्वतंत्र हुआ था। सैकड़ो वर्षों की पराधीनता के कालखण्ड के उपरान्त देश को स्वतंत्रता अचानक एक दिन में नहीं मिली। एक लम्बे संघर्ष एवं आन्दोलन के उपरांत यह दिन हम सभी को प्राप्त हुआ। आज का यह दिवस हम सभी के लिए आजादी के नायकों और महानायकों के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध होने का अवसर है। यह दिवस भारत माता के महान सपूतों को स्मरण करने के साथ ही हम सभी को उन संकल्पों के साथ जुड़ने का एक अवसर प्रदान कर रहा है। हमारा सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के इस प्रथम दशक में देश का नेतृत्व दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सुरक्षित हाथों में है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 10 वर्षों में हमने एक नए भारत का दर्शन किया है। यह नया भारत एक भारत भी है और श्रेष्ठ भारत भी। विगत 10 वर्षों में भारत ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। देश की प्रगति के साथ हम भी सहभागी बने इसके लिए आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री जी ने हर भारतवासी को पंचप्रण के संकल्प के साथ जोड़ा था। यह पंचप्रण प्रत्येक नागरिक को आजादी के संकल्पों को पूरा करने के अपने दायित्व से जुड़ने का एक अभियान है। उस अभियान का हिस्सा सभी बन सकें, इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने जो आह्वान देशवासियों से किया, उस आह्वान के साथ राज्य सरकार ने भी जुड़ते हुए लगातार प्रयास किए हैं। 25 करोड़ की आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश ने विगत सात वर्ष के दौरान एक नई यात्रा प्रारम्भ की है। यह यात्रा समृद्धि और सुरक्षा की यात्रा है। यह यात्रा प्रत्येक नागरिक के चेहरे पर खुशहाली लाने की यात्रा है। इस यात्रा के सुखद परिणाम भी अब आते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत ने वर्ष 2014 से वर्ष 2024 तक 10 वर्षों में दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवी 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की एक यात्रा तय की है। वहीं उत्तर प्रदेश ने भी विगत 07 वर्षों के दौरान देश की छठी-सातवीं अर्थव्यवस्था से आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था के रूप में अपना स्थान बनाया है। आज उत्तर प्रदेश देश की जी0डी0पी0 में 9.2 प्रतिशत का योगदान करके, भारत का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। विगत 07 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा एवं इंफ्रास्ट्रक्चर का भी एक मॉडल दिया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 07 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री जी के संकल्पों, आजादी के नायकों के सपनों को साकार करते हुए आगे बढ़ने का जो संकल्प लिया, वह संकल्प आज साकार होते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस पंचप्रण का संकल्प प्रधानमंत्री जी ने हम सभी को दिलाया है इसमें नागरिक कर्तव्य भी सम्मिलित है। सभी का दायित्व बनता है कि आज देश और प्रदेश का कोई भी नागरिक जिस क्षेत्र में काम कर रहा है, अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का दायित्व है कि वह सुरक्षा से सम्बन्धित अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ करें। सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन प्राथमिकता पर करें। प्रत्येक व्यक्ति जिस भी क्षेत्र में है अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करे, तो वर्ष 2047 तक जब देश अपनी आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा, उस समय हम एक ऐसा भारत देंगे जो विकसित भारत होगा। विकसित भारत के लिए राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ हम सभी को जुड़ना होगा। राष्ट्र प्रथम का यह भाव भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करेगा। अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर हम नागरिक कर्तव्य के साथ जुड़ते हुए राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ आगे बढ़ेंगे, तो दुनिया की कोई ताकत इस नए मार्ग में बाधा नहीं बन पाएगी।
------

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
15/08/2024

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

10/08/2024

# yogiadityanathfanclub

10/08/2024

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से आज लखनऊ में झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल श्री संतोष गंगवार @जी ने शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ कियाकाकोरी शहीद स्मारक में स्थित शहीदों की प्रतिमा पर माल्...
09/08/2024

मुख्यमंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ किया

काकोरी शहीद स्मारक में स्थित शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

क्रांतिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने, उनकी स्मृतियों को नमन करने के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ किया गया: मुख्यमंत्री

अलग-अलग कालखण्डों में हुआ आजादी का संघर्ष इतिहास के पन्नों में दर्ज, इससे जुड़े स्थल हमारे लिए तीर्थ स्थल बनकर प्रेरणा प्रदान कर रहे

भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक उ0प्र0 सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को नेतृत्व प्रदान कर रहा था

प्रधानमंत्री जी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पंच प्रण का स्मरण कराया, यह केवल एक शब्दावली नहीं, हमारे जीवन का संकल्प

हमारे ऊपर क्रांतिवीरों के संकल्पों को याद रखने, आजादी को बरकरार रखने का दायित्व

यदि सभी अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करेंगे तो भारत दुनिया की एक बड़ी ताकत के रूप में अवश्य उभरेगा

प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत ने विगत 10 वर्षों में अपनी शानदार यात्रा को आगे बढ़ाया

13 से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तिरंगा का अभियान चलेगा

सभी को इतिहास के गौरवशाली क्षणों पर गर्व की अनुभूति तथा उससे प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया, काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित डाक आवरण जारी किया
लखनऊ: 09 अगस्त, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि देश 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ था। यह आजादी हमें अचानक प्राप्त नहीं हुई। इसके लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा। अलग-अलग कालखण्डों में हुआ यह संघर्ष इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इससे जुड़े हुए स्थल हमारे लिए तीर्थ स्थल बनकर प्रेरणा प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने आज यहां काकोरी शहीद स्मारक, लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देश के ज्ञात-अज्ञात क्रांतिवीरों को नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की इस लड़ाई का केंद्र बिंदु यद्यपि पूरा भारत था। लेकिन भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक उत्तर प्रदेश सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को भी नेतृत्व प्रदान कर रहा था। मंगल पाण्डे ने बैरकपुर में इसकी अगुवाई की थी। गोरखपुर में बंधू सिंह, मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर, कानपुर में नाना साहब व तात्या टोपे तथा झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई जैसे क्रांतिकारी इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। अंग्रेज रानी लक्ष्मी बाई के नाम से कांपते थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्हें विगत 02 वर्ष पूर्व प्रदेश में 05 फरवरी 2022 को चैरी-चैरा काण्ड की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी महोत्सव तथा वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ। आज काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है। 09 अगस्त, 1925 को काकोरी में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, चंद्रशेखर आजाद आदि अनेक क्रांतिकारियों ने योजना बनाकर ब्रिटेन ले जाए जा रहे भारत के खजाने को रोकने का काम किया था, ताकि धनराशि का उपयोग क्रांतिकारी गतिविधियों तथा देश को आजादी दिलाने के लिए किया जा सके। इसके लिए काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना को अंजाम दिया गया था। इन गतिविधियों से ब्रिटिश हुकूमत कांप गई थी। क्रांतिकारियों द्वारा ट्रेन से प्राप्त की गयी धनराशि 4,679 रुपये थी, लेकिन इन क्रांतिकारियों को गिरफ्तार करने व सजा दिलाने के लिए ब्रिटिश सरकार को 10 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे।
गिरफ्तार करने के पश्चात पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल में बंद किया गया। ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र लाहिड़ी तथा अशफ़ाक उल्ला खां को भी गोण्डा फैजाबाद तथा नैनी जेलों में कैद किया गया। ब्रिटिश हुकूमत इतनी अधिक घबराई थी कि बिना सुनवाई किए ही तय तिथि से 01 दिन पूर्व ही इन सभी क्रांतिकारियों को फांसी की सजा दे दी गई। इन क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश हुकूमत के सामने कभी हिम्मत नहीं हारी। इस पूरे आंदोलन को नेतृत्व प्रदान करने वाले पंडित राम प्रसाद बिस्मिल से कहा गया कि ब्रिटिश हुकूमत से माफी मांगने पर सजा माफ कर दी जाएगी, तो उन्होंने कहा कि ‘जीवन पुष्प चढ़ा चरणों पर, मांगे मातृभूमि से यह वर, तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें’। उन्होंने इस संकल्प के साथ मातृभूमि के लिए फांसी के फंदे पर झूलना स्वीकार किया लेकिन ब्रिटिश हुकूमत के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया। इन्हीं क्रांतिकारियों के बलिदान का परिणाम है कि आज हम आजादी का उपभोग कर पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारे लिए 09 अगस्त की तिथि अत्यंत महत्वपूर्ण है। 09 अगस्त की तिथि काकोरी ट्रेन एक्शन की तिथि है। अंग्रेजों भारत छोड़ो आन्दोलन आज ही के दिन सन् 1942 में प्रारम्भ किया गया था। आज ही के दिन प्रमुख पर्व नाग पंचमी भी है। हम नाग पंचमी के दिन कुंडलिनी शक्ति के प्रतीक नाग देवता के पूजन के साथ जुड़ते हैं। नाग पंचमी को युवा पहलवान जगह-जगह अखाड़े में जाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उनके तथा प्रदेश सरकार के लिए सौभाग्य की बात है कि आज काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े हुए क्रांतिकारियों तथा पूर्व सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। इनमें स्व0 श्री रामकृष्ण खत्री, स्व0 श्री ठाकुर रोशन सिंह, स्व0 श्री अशफाक उल्ला खां, स्व0 श्री शिवनारायण गुप्ता, स्व0 श्री लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, स्व0 श्री राइफलमैन सुनील जंग, स्व0 श्री मेजर रितेश शर्मा, स्व0 श्री कुंवर सिंह चैधरी, स्व0 श्री राजा सिंह, स्व0 श्री मनोज पाण्डे, स्व0 श्रीमती किशोरी देवी गुप्ता के परिजन सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री जी ने ओलम्पिक में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों, जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा तथा भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारत को कल ओलम्पिक में राष्ट्रीय खेल हॉकी में एक मेडल प्राप्त हुआ है। भारतीय हॉकी टीम लगातार पिछले दो ओलम्पिक खेलों से फिर से अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है। जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा को भी एक नया मेडल प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पंच प्रण का स्मरण कराया है। यह केवल एक शब्दावली नहीं है। यह हमारे जीवन का संकल्प होना चाहिए। पंच प्रण भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने तथा विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने लिए प्रत्येक भारतवासी को पांच महत्वपूर्ण संकल्पों को याद दिलाने का माध्यम हैं। उस कालखण्ड में भारत को आजादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व क्रांतिकारियों ने संघर्ष किया था। आज हमारे ऊपर क्रांतिवीरों के संकल्पों को याद रखने तथा आजादी को बरकरार रखने का दायित्व है। यदि हम सभी अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करेंगे तो भारत दुनिया की एक बड़ी ताकत के रूप में अवश्य उभरेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत ने विगत 10 वर्षों में अपनी शानदार यात्रा को आगे बढ़ाया है। इसी शानदार यात्रा का परिणाम है कि जहां भारत वर्ष 2014 में दुनिया की 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था था। आज दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत आने वाले समय में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारत वर्ष 2027 में अमेरिका तथा चीन के बाद तीसरी बड़ी शक्ति होगा। इसके लिए हम सभी को मिलकर अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे।
हम सभी को पंच प्रणों को अपने जीवन का संकल्प बनाना होगा। यह तभी हो सकता है जब हमारी प्राथमिकता हमारा देश बने। जाति, मत, मजहब, क्षेत्र तथा भाषा से परे होकर हमारा संकल्प एक ही होना चाहिए कि ‘जीवन पुष्प चढ़ा चरणों पर, मांगे मातृभूमि से यह वर, तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें’। हम सभी को राष्ट्र प्रथम के भाव से कार्य करना चाहिए। व्यक्तिगत, जाति, मत तथा मजहब का हित राष्ट्र हित से अधिक महत्वपूर्ण नहीं हो सकता। देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने का संकल्प तथा उसके प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए।
हम सभी को व्यक्तिगत तथा नागरिक कर्तव्यों के साथ आगे बढ़ते हुए व सैनिकों का सम्मान करते हुए, देश की एकता और अखण्डता तथा समता मूलक समाज की स्थापना के लिए कार्य करना चाहिए। वोकल फाॅर लोकल के भाव के साथ आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए तथा समाज में सबके प्रति सदभाव रखते हुए राष्ट्रीय अखण्डता को बरकरार रखने के लिए प्राण प्रण के साथ जुड़कर कार्य करते हैं, तो भारत को कोई दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकता। अब भारत का समय आ गया है। इसीलिए आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ‘यही समय है, सही समय है’। अर्थात् आजादी का अमृत महोत्सव सही समय है। संकल्पों के इसी क्रम को आगे बढ़ाने, क्रांतिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने तथा उनकी स्मृतियों को नमन करने के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यह समारोह प्रदेश के प्रत्येक जनपद में हो रहा है। अलग-अलग जनपदों के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित होकर विद्यार्थियों क्रांतिकारियों व शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों के साथ इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रहे हैं। आज हर शहीद स्मारक पर राष्ट्र धुन के साथ पुलिस, पी0ए0सी0, अर्धसैनिक बल, सेना, होमगार्ड तथा एन0सी0सी0 के बैण्ड की धुन भी बजती हुई सुनाई दे रही है। यह शहीदों के प्रति एक सम्मान का प्रतीक है। यह कार्यक्रम लगातार चलेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 13 से 15 अगस्त, 2024 तक हर घर तिरंगा का अभियान चलेगा। भारत की आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रीय ध्वज हर घर व संस्थान के ऊपर फहराया जाएगा। यह कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चल रहा है। हम लोग प्रदेश में साढ़े 04 करोड़ तिरंगा प्रत्येक घर के ऊपर फहराने के एक बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के साथ-साथ सभी विभाग, जिला प्रशासन, संस्थाएं मिलकर इस कार्यक्रम के साथ जुड़ रहे हैं। यह कार्यक्रम एक वर्ष तक चलेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव की पूर्व संध्या पर राष्ट्रभक्ति के गानों की संध्या भी प्रत्येक जनपद में आयोजित की गई। लोगों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की। स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्राप्त हुआ। इसके साथ अनेक कार्यक्रम आगे बढ़ेंगे। जनपद स्तर पर सुलेख लेखन, वाद विवाद, सामान्य ज्ञान तथा क्विज आदि से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। फाइन आर्ट से क्रांतिकारियों के चित्रों को उकेरा जाएगा। गोरखपुर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग के बच्चों ने यहां काकोरी शहीद मंदिर में क्रांतिकारियों के चित्रों को बेहतरीन तरीके से उकेरा है। यहां ललित कला विभाग ने भी विद्यार्थियों के साथ मिलकर अच्छी चित्र प्रदर्शनी लगाई है।
मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों का आवाहन करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों में हम सभी की सहभागिता हो व महान बलिदानियों तथा भारत माता के महान सपूतों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर सकें। इस उद्देश्य के साथ यह आयोजन यहां पर आरम्भ हो रहा है। हम सभी को इतिहास के गौरवशाली क्षणों पर गर्व की अनुभूति तथा उससे प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए। इतिहास की गलतियों से सबक लेते हुए, उनके परिमार्जन के लिए जो समाज खड़ा होता है उसका भविष्य उज्ज्वल होता है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सबको कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित डाक आवरण जारी किया। चीफ पोस्ट मास्टर जनरल लखनऊ द्वारा मुख्यमंत्री जी को काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बन्धित एलबम भेंट किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने काकोरी शहीद स्मारक में स्थित शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित चित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश की काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा शहीदों पर आधारित लघु फिल्म का अवलोकन किया। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने काकोरी शहीद स्मारक प्रांगण में पौधरोपण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में वीर शहीदों की याद में जगह-जगह भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यह अत्यन्त प्रशंसनीय कार्य है। आने वाला कल प्रदेश के युवाओं और बच्चों का है। हमें वीर शहीदों के बलिदान का स्मरण करते हुए राष्ट्र प्रथम के भाव से कार्य करना चाहिए।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री जी ने काकोरी की घटना का नाम काकोरी ट्रेन एक्शन किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल, विधायक श्रीमती जय देवी, डाॅ0 योगेश शुक्ला, श्री अमरेश कुमार, श्री ओ0पी0 श्रीवास्तव, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम, लखनऊ के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्री प्रणव कुमार, शहीदों के परिजन, छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---

मुख्यमंत्री ने जनपद अम्बेडकरनगर में विकास कार्यां तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा कीप्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारियों को स...
07/08/2024

मुख्यमंत्री ने जनपद अम्बेडकरनगर में विकास कार्यां तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारियों को समझे, शासन की मंशा तथा प्राथमिकता
के अनुरूप कार्य करे, शासन के कार्यों को समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाए : मुख्यमंत्री

जनपद स्तरीय अधिकारियों को नियमित जन सुनवाई व संवाद करने के निर्देश

जिन तहसीलों में अग्निशमन केंद्र नहीं, वहां के प्रस्ताव प्रेषित किए जाएं

पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए

गांव में साप्ताहिक चौपाल लगाकर समस्याओं का निदान सुनिश्चित किया जाए

राजस्व वादों, पैमाइश, वरासत एवं भूमि उपयोग से
सम्बन्धित प्रकरणों को मिशन मोड में निस्तारित किया जाए

बाढ़ प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली राहत सामग्री की
मात्रा तथा गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों को
अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाए

भय मुक्त वातावरण बनाए रखें, महिलाओं की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए

आई0जी0आर0एस0 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर
प्राप्त शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें

मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए
लखनऊ : 07 अगस्त, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारियों को समझे। शासन की मंशा तथा प्राथमिकता के अनुरूप कार्य करे। शासन के कार्यों को समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाए। आकांक्षात्मक विकास खण्डों में सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को नियमित जन सुनवाई व संवाद करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद अम्बेडकरनगर में सम्पन्न एक बैठक में विकास कार्यां तथा कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों मे अधिकतम 24 घण्टे तथा शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 12 घण्टे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को विद्युत आपूर्ति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने जल जीवन मिशन (हर घर जल योजना) के अंतर्गत समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा इस योजना के तहत किए गए रोड कटिंग के कार्यों को शत प्रतिशत ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सम्बन्धित विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण करा दिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोई भी पशु सड़क पर घूमता न मिले। पशु आश्रय स्थलों में पशुओं के लिए हरा चारा, साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान दें।
मुख्यमंत्री जी ने संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत मलेरिया, डेंगू आदि पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव आदि की तैयारी पूर्व से ही कर ली जाए। जनपद के अवशेष परिषदीय विद्यालयों को शीघ्र ही ऑपरेशन कायाकल्प के सभी मानकों से आच्छादित किया जाए। प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक-छात्र अनुपात को ठीक किया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विद्यालयों का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण मार्गों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए। मेडिकल कॉलेज की कार्य पद्धति को ठीक किया जाए तथा इसकी नियमित समीक्षा की जाए। जिन तहसीलों में अग्निशमन केंद्र नहीं है, वहां के प्रस्ताव प्रेषित किए जाएं। पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। समस्त नगर निकायों/नगर पंचायतों में स्वच्छता के साथ-साथ नगरीय जीवन से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं यथा ड्रेनेज, आवागमन आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी निकायों में कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्राम सचिवालय के कार्यक्रमों को क्रियाशील किया जाए। गांव में साप्ताहिक चौपाल लगाकर समस्याओं का निदान सुनिश्चित किया जाए। समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए। राजस्व वादों, पैमाइश, वरासत एवं भूमि उपयोग से सम्बन्धित प्रकरणों को मिशन मोड में निस्तारित किया जाए। बाढ़ प्रबन्धन की तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित की जाएं। बाढ़ प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली राहत सामग्री की मात्रा तथा गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जाए। इस कार्य से स्वयंसेवी संगठनों को भी जोड़ा जाए। आगामी 09 अगस्त को समारोहपूर्वक काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया जाए। मुख्यमंत्री जी ने कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि थानों में टॉप-10 अपराधियों की सूची लगाई जाए तथा नकल माफिया, पशु, खनन तथा भूमाफिया आदि पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। भय मुक्त वातावरण बनाए रखें एवं महिलाओं की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए। एंटी रोमियो स्क्वॉयड को क्रियाशील किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। शिकायतकर्ता की संतुष्टि को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाए। त्रिनेत्र अभियान का सफल क्रियान्वयन किया जाए। इसे प्रत्येक निकाय एवं ग्राम पंचायत तक पहुंचाया जाए।
इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
समीक्षा के दौरान जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयासों एवं उपलब्धियों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया। उनके समक्ष विकास खंड कटेहरी में लगभग 600 बीघा में फैले साइबेरियन पक्षियों के हब दरवन झील के सौंदर्यीकरण, विकासखंड टांडा स्थित पुंथर झील (क्षेत्रफल लगभग 96 बीघा) का पिकनिक स्पॉट के रूप में विकास/सौंदर्यीकरण, आम जनमानस के भीतर देशभक्ति की भावना जागृत करने तथा उन्हें सेना के प्रति आकृष्ट करने, चौराहों पर कारगिल विजय दिवस के शहीदों की मूर्तियां लगाने, वीर शहीदों एवं उनके परिवारजनों को समर्पित चौक/चौराहों का सौंदर्यीकरण, प्रदेश के सबसे लम्बे (3.1 कि0मी0) जगदीशपुर कपिलेश्वर अमृत सरोवर के विकास कार्यों आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया।
उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में जनपद अंबेडकरनगर द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूल चलो अभियान, निपुण भारत मिशन, वृक्षारोपण अभियान-2024, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, लोक निर्माण विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (लखपति दीदी), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पंचायती राज विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अन्तर्गत संचालित जल जीवन मिशन (हर घर जल) के कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जी द्वारा पशु टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग, निराश्रित गोवंश संरक्षण, ओ0डी0ओ0पी0 ऋण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आई0जी0आर0एस0 निस्तारण, राजस्व वादों की स्थिति, बाढ़ की तैयारी, जनपद में प्रदेश व राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाएं, औद्योगिक गलियारा परियोजना (पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एवं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे), धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वीकृत की गई महत्वपूर्ण परियोजनाओं सहित विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायक डॉ0 हरिओम पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
----------

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, दिनांक 06 अगस्त 2024 को अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ पर उच्च शिक्षा प्...
06/08/2024

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, दिनांक 06 अगस्त 2024 को अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ पर उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति का प्रस्तुतीकरण के अवसर पर बैठक करते हुये।

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bureau Manch News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share