Simply Lalsot

Simply Lalsot पॉजिटिव खबरें, कहानियाँ, फ़ोटो स्टोरी, भरपूर नॉलेज बहुत कुछ मिलेगा यहां।

ये पेज लालसोट के इतिहास व लालसोट की खबरों को लोगों तक पहुँचाने के लिए बनाया हैं l इस पेज के जरिये हम लोगोँ को काफी एसी जानकारी बताते हैं जिनसे वो अभी तक अवगत नही हैं l इसके अलावा लालसोट में हो रही राजनीति घटनाओं की पल पल की खबरें भी लोगों तक पहुँचाते हैं l लालसोट के प्रसिद्ध लोगों व जगहों, ऐतिहासिक मंदिरों, संस्कृति, शैली, परम्पराओं, रीति रिवाजों व अन्य प्रिय हलचलों को हर जगह प्रसिद्धि दिलवाने के लिए हमेशा तत्पर हैं l

27/11/2024

"PRAVAH - 2025"

गर्व के साथ सेवा करें,आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करें,जीवन को प्रभावित करने के लिए प्रेरित करें! आनंद-आईसीई ने बैच 2024 ...
21/11/2024

गर्व के साथ सेवा करें,
आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करें,
जीवन को प्रभावित करने के लिए प्रेरित करें!
आनंद-आईसीई ने बैच 2024 के लिए छात्र परिषद के अलंकरण समारोह की शानदार मेजबानी की। आनंद-आईसीई में President, General Secretary and Members of the first year चुने जाने पर छात्रों को आनंद परिवार भविष्य की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं देता है|

Simply Lalsot

11/11/2024
11/11/2024

Amazing events by
PODDAR GROUP OF INSTITUTIONS, JAIPUR

Happy deepawali..
31/10/2024

Happy deepawali..

यमदूत बन कर आया डंपर...लालसोट में हुए हादसे की घटना बड़ी ही विचलित करने ओर डराने वाली है l भीड़ में घुसे अनियंत्रित डंपर...
07/10/2024

यमदूत बन कर आया डंपर...
लालसोट में हुए हादसे की घटना बड़ी ही विचलित करने ओर डराने वाली है l भीड़ में घुसे अनियंत्रित डंपर ने पांच बेकसूर राहगीरों की जान ले ली जो बेचारे अपने कामों के लिए घर से निकले थे l उन्हें क्या पता था अब वो फिर घर नहीं पहुंच पाएंगे l क्या आम जनों की जान ले ली कीमत इतनी सी है की रास्ते में ही उनको कोई भी कुचल दे l इस हादसे में पिता पुत्री सहित पांच लोगों ने तो ऑन स्पॉट ही दम तोड़ दिया और घायल दस लोग अभी भी जिंदगी से जंग लड़ रहे है l। भगवान पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे व परिवार जनों को सहन करने की शक्ति प्रदान करें l घायलों को जल्दी ठीक करें l
अब सवाल यह है की लालसोट में बाईपास बनने के बाद भी इतने भारी वाहनों को नो एंट्री में भी कौन इजाजत दे रहा है ? और भारी वाहन घुस भी जाते है तो इन्हें प्रशासन रोकता क्यों नहीं हैं l
जब तक प्रशासन में जिम्मेदार और ईमानदार लोग नहीं होंगे तो मैं मानता हु की ऐसे हादसे होना आम बात हैl
फिर भी हम लोगों को ही समझना और जागरूक होना पड़ेगा जिससे इन हादसों से बचा जा सके l
1. अक्सर मैं देखता हु की बस की इंतजार में लोग सड़कों पर ही खड़े रहते है तो ऐसा ना करें l
2. आपके छोटे वाहन पर हो तो कभी भी आगे निकलने के लिए ओवरटेक ना करें l
3. अपनी निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाए l सड़क पर जल्द बाजी ना करें l
4. वे वजह सड़को पर भीड़ ना करें l क्योंकि कई बार भारी वाहनों के ब्रेक नहीं लग पाते l
5. सड़क पर पर अपनी लाइन में चले आगे निकलने के लिए दुसरी लेन को जाम ना करें l

लालसोट के भीवित्स, डराने व विचलित कराने वाला इस वीडीयो को देखने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें।

अरिहंत समझ कर रखे हमे- आभामंडलभगतसिंह जन्मोत्सव पर मनाया इंकलाब महोत्सव [भानुप्रकाश चतुर्वेदी को दिया भगतभूषण सम्मान)   ...
27/09/2024

अरिहंत समझ कर रखे हमे- आभामंडल
भगतसिंह जन्मोत्सव पर मनाया इंकलाब महोत्सव
[भानुप्रकाश चतुर्वेदी को दिया भगतभूषण सम्मान)

Address

Lalsot
303503

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Simply Lalsot posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Simply Lalsot:

Videos

Share