Bundeli Tadka Mukesh Prajapati Ka

Bundeli Tadka Mukesh Prajapati Ka ये पेज़ आपके मनोरंजन के लिए है जिसमें आ?

20/08/2022
20/08/2022

भगवान श्री कृष्ण स्वयं में पूर्ण हैं.उनकी लीलाएँ अपरम्पार हैं, वे ज्ञान का स्रोत हैं,द्वारिकाधीश हैं.उनसे बड़ा न कोई प्रेमी हुआ और न ही उपदेशक. वे इस सकल सृष्टि के पालनहार हैं.अपनी बालपन में रोचक कहानियों से सभी को रिझाने वाले,नन्द के लाल के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं...🚩❤️🙏

राजू श्रीवास्तव की तबियत फिर बिगड़ गई है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत लगातार बेहद गंभीर होती जा रही है. खबरों के मुताब...
18/08/2022

राजू श्रीवास्तव की तबियत फिर बिगड़ गई है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत लगातार बेहद गंभीर होती जा रही है. खबरों के मुताबिक डॉक्टरों ने राजू के परिजनों को जवाब दे दिया है.

लोगों के चेहरे पर हमेशा खुशी लाने वाले राजू श्रीवास्तव के लिए दुआ करें

10/08/2022

ध्यान दें अगर आप तिरंगे को अपने छत,बालकनी,या दरवाजे पर फहरा रहे हैं तो.....
*तिरंगे की शान में कोई गलती या कमी न रहे*

1.जब भी तिरंगा फहराया जाए तो उसे सम्मानपूर्ण स्थान दिया जाए। उसे ऐसी जगह लगाया जाए, जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

2. सरकारी भवन पर तिरंगा रविवार और अन्य छुट्‍टियों के दिनों में भी सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराया जाता है, विशेष अवसरों पर इसे रात को भी फहराया जा सकता है।

3. तिरंगे को सदा स्फूर्ति से फहराया जाए और धीरे-धीरे आदर के साथ उतारा जाए। फहराते और उतारते समय बिगुल बजाया जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाए कि तिरंगे को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जाए।

4. तिरंगे का प्रदर्शन सभा मंच पर किया जाता है तो उसे इस प्रकार फहराया जाएगा कि जब वक्ता का मुंह श्रोताओं की ओर हो तो तिरंगा उनके दाहिने ओर हो।

5. जब तिरंगा किसी भवन की खिड़की, बालकनी या अगले हिस्से से आड़ा या तिरछा फहराया जाए तो तिरंगे को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जाए।

6. फटा या मैला तिरंगा नहीं फहराया जाता है।

7. जब तिरंगा फट जाए या मैला हो जाए तो उसे एकांत में पूरा नष्ट किया जाए।

8. तिरंगा केवल राष्ट्रीय शोक के अवसर पर ही आधा झुका रहता है।

9. किसी दूसरे झंडे या पताका को राष्ट्रीय तिरंगे से ऊंचा या ऊपर नहीं लगाया जाएगा, न ही बराबर में रखा जाएगा।

10. तिरंगे पर कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए।

अगर संविधान के अनुसार तिरंगा फहराने की विधि में आपको कोई कमी नजर आती है तो कृपया मुझे 8130039372 पर कॉल या msg करके अवगत कराने की कृपा करें

Mobile Technology Teacher
मुकेश कुमार प्रजापति

उफ्फ !ये इंसान माटी का पुतला कब लोहे का बन गया पता ही न चला,,कब सीने से दिल निकल गया, पत्थर हो गया, पता ही न चला,,पुर्जा...
06/08/2022

उफ्फ !
ये इंसान माटी का पुतला कब लोहे का बन गया पता ही न चला,,
कब सीने से दिल निकल गया, पत्थर हो गया, पता ही न चला,,
पुर्जा पुर्जा हाड़ मांस को कब जंग खा गया, पता ही न चला,,
बैठे बैठे हाथों में देख ले सारी दुनिया, और
अपनी दुनिया में लोग आते रहे ,जाते रहे, पता ही न चला,,
और लोग कहते है, दिल से नही दिमाग से काम लिया करो,,
पर ये दिमाग कब कांटो का गुलदान बन गया, पता ही न चला....!!!

https://youtu.be/yac_1mlYcS8अगर आप गानों की दुनियां में खो जाना चाहते हैं तोआएं हमारे Youtube Channel पर हम आपके मनोरंजन...
21/01/2022

https://youtu.be/yac_1mlYcS8
अगर आप गानों की दुनियां में खो जाना चाहते हैं तो
आएं हमारे Youtube Channel पर
हम आपके मनोरंजन के लिए लाते हैं मस्त हिंदी व बुन्देली गाने और साथ ही बुन्देली कॉमेडी का तड़का जो आप को खुश कर देगा
मुकेश कुमार प्रजापति

20/01/2022

बुन्देली कॉमेडी फ़िल्म- पति/पत्नी और वो
कक्कू और हरिया भैया की गजब कॉमेडी
https://youtu.be/6uLCVH9omIk
कृपया हमारे youtube channel को subscribe करें
हम आपके मनोरंजन के लिए लाते हैं
नए नए *बुन्देली तड़के*
जो आपको हँसा हँसाकर लोट पोट कर देंगे

https://youtu.be/6uLCVH9omIkकृपया हमारे youtube channel को subscribe करेंहम आपके मनोरंजन के लिए लाते हैं नए नए "बुन्देली...
20/01/2022

https://youtu.be/6uLCVH9omIk
कृपया हमारे youtube channel को subscribe करें
हम आपके मनोरंजन के लिए लाते हैं
नए नए "बुन्देली तड़के"
जो आपको हँसा हँसाकर लोट पोट कर देंगे

19/01/2022

बुन्देली दामाद लल्ला की बदतमीजी

देखें मज़ेदार बुन्देली कॉमेडी

19/01/2022

सकरात के लडुअन कौ नाप

देखें मज़ेदार कॉमेडी

फिर से स्वागत नहीं करोगे हमारा?10 मार्च दिन गुरुवार को 2 बजे फिर से आ रहा हूँ
08/01/2022

फिर से स्वागत नहीं करोगे हमारा?
10 मार्च दिन गुरुवार को 2 बजे फिर से आ रहा हूँ

15/12/2021

यदि आपके बच्चे पार्को में खेल रहे हैं तो ध्यान रखें... बच्चों को चुराने वाले गैंग सक्रिय हैं, अपने बच्चों को किसी के संरक्षण में ही छोड़े।

आप अंधभक्त बने या न बनें, परन्तु अंध आलोचक न बनें । लेख लंबा है परंतु जैसा प्राप्त हुआ वैसा आगे प्रेषण करने से खुद को रो...
14/12/2021

आप अंधभक्त बने या न बनें, परन्तु अंध आलोचक न बनें ।
लेख लंबा है परंतु जैसा प्राप्त हुआ वैसा आगे प्रेषण करने से खुद को रोक नही सका ।
🔍🔍

पढ़ा लिखा प्राइममिनिस्टर एवं अर्थशास्त्री
मनमोहन जी
vs
अनपढ़, फेकू, जुमलेबाज नरेंद्र मोदी
🧐🧐🧐🧐🧐

बी.एस.एन.एल. का पहला घाटा *2009 में*, और कितना
*10,000 करोड़ का।*

Air india के जहाज़ बेचे *2010 में।*

और कई बार Air India को बेचने की कोशिश की, पर ग्राहक नहीं मिले।

HMT कंपनी का घाटा *2014* में,
नतीजा कंपनी बंद।

Hdfc, icici जैसी सरकारी कंपनियों को
*प्राइवेट किया 1996 में।*

SBI जैसे सबसे बड़े बैंक
के *शेयर बेच कर* देश का सबसे कम सरकारी शेयर होल्डिंग वाला बैंक बनाया,
57% शेयर की हिस्सेदारी।

बैंक में सिर्फ 1 लाख रुपए तक की सुरक्षा गारंटी थी ,
जिसे *अनपढ़ मोदी ने 5 लाख किया।*

बिना witness के बैंक अकाउंट नहीं खुलता था , मनमोहन के राज में

*पर अनपढ़ मोदी ने सेल्फ अटेस्टेशन को मान्यता दी,*
अब किसी witness की जरूरत नहीं।✔️

वरना आज भी एक आधार कार्ड पर,
खुदके हस्ताक्षर की बजाय,
नोटरी से अटेस्ट करते
और पैसा, टाइम दोनों बर्बाद होता।

ग्रुप C और ग्रुप D की नौकरी के लिए इंटरव्यू रखा था,पढे लिखे मनमोहन ने ..
यानी सफाई कर्मचारी भी इंटरव्यू देता था,
और इंटरव्यू यानि रिशवत का रास्ता।

*अनपढ़ मोदी ने इंटरव्यू बंद कर दिया*

नौकरी के लिए पहले ऑफलाइन परीक्षा होती थी, सेटिंग चलती थी,
रिजल्ट भी देर से आता था।

*अनपढ़ मोदी के राज में ऑनलाइन परीक्षा हुई*

मनमोहन के राज में किसी गरीब को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज़ की सुविधा नहीं थी

*अनपढ़ मोदी ने 5 लाख प्रति साल तक इलाज़ की सुविधा दी*

गरीब को सस्ता बीमा उपलब्ध नहीं था।

*फेंकू मोदी ने 12 रुपये साल के लेकर 2 लाख का बीमा दिया।*

पढ़ा लिखा मनमोहन ये ना सोच सका कि प्राइवेट वर्कर को 60 साल के बाद पेंशन कैसे दें।

*अनपढ़ मोदी अटल पेंशन योजना ले आया,*
जिसमे 5000 महीना पेंशन और 8.5 लाख की सहायता का प्रावधान है।

*अनपढ़ मोदी 9 करोड़ फ्री गैस कनेक्शन दे चुका है,*
मनमोहन ने एक भी फ्री नहीं दिया।

पढ़ा लिखा मनमोहन होम लोन पे 1 रूपया का सब्सिडी नहीं दे पाया।

*पर बेचारा फेकू, होम लोन पे 2.7 लाख रुपये वापस देता है।*

*व्यापार करने के लिए गारंटी बिना लोन, 10 लाख तक देता है, ये चाय वाला।*

पढ़े लिखे ने अपने स्मार्ट mind से कितने घोटाले कराये,
ये अनपढ़ मोदी तो सोच भी नहीं सकता।

*महिलाओं को 6 महीने की मैटरनिटी leave दी, इस अनपढ़ ने।*

*किसानों को महीने का 500 रूपया पेंशन देता है ये अनपढ़,*
पर पढ़ा लिखा प्राइम मिन्स्टर ने दिया तो कुछ नहीं,
*ये जो सस्ता unlimited मोबाइल डाटा मिल रहा है ,*
*ये इसी अनपढ़ के राज में हुआ*
जिससे आज
ऑनलाइन पढ़ाई ,
ऑनलाइन बिज़नेस ,
ऑनलाइन मीटिंग संभव हो पायी।

*ये जो आज रेलगाड़ी के स्लीपर डब्वे में हर जगह मोबाइल चार्जिंग पॉइंट देखते है, यही फेंकू लगवा रहा है।*

ईमानदार मनमोहन तो इतना भी न सोच पाया की तत्काल का टिकट लेने में इतना परेशानी होती है।

इस अनपढ़ ने आते ही, *तत्काल टिकट का टाइम बदल कर इस परेशानी को काफी कम कर दिया।*

करंट रिजर्वेशन करके (चार्ट बनने के बाद भी), टिकट की wastage और यात्री की सुविधा को बढ़ाया।

देश में होने वाले बम व्लास्ट को तो आप भूल गए, "wednesday" movie देख लेना, शायद याद आये।

चीन बॉर्डर पर कितना सड़क, armypost बनाया इस मोदी ने खुद।
RTI कर लेना

*इन्कमटैक्स पर छूट की लिमिट भी 5 लाख तक इसी चायवाले ने की।*

मनमोहनजी के टाइम बिजली की कमी थी,
*पर इस अनपढ़ ने सोलर पावर से उस कमी को बहुत हद तक कम किया,*

UP, बिहार वालो को बिजली कितनी मिलती थी सब जानते हैं
ये जो लाल बत्ती देखते थे ना, हर किसी की गाडी पर, उसे भी मनमोहन ने नहीं मोदी बंद किया

कोरोना में कहा गया की देश में हॉस्पिटल व्यवस्था अच्छी नहीं, जो कि सच भी है।
पर सच ये भी है कि मनमोहनजी ने 6 AIIMS बनाये, वो भी अटल जी द्वारा sanction kiya plan था,

*2014 में 7 AIIMS थे, और आज 14 हैं ...*

*जो की फेकू मोदी ने ही फेकते फेकते बना दिए ..*

अभी और भी करने की आवश्यकता है, पर सुधार तो हुआ है

Nrega को मनमोहन ने शुरू किया और मोदी ने इसका बजट और बड़ा कर दिया।

*One रैंक one पेंशन जिसे इंदिरा ने बंद किया , पर मोदी ने वापस बहाल किया।*

किसी 20 साल पहले रिटायर्ड फौजी से इसका फायदा पूछना।

One नेशन One राशन दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों से पूछो
पढ़ा लिखा मनमोहन इतना सा काम भी भी न कर सका।

*ये जो फ़ोन नंबर पोर्ट करते हो न, ये भी मोदी के टाइम हुआ,*
वरना पहले तो फ़ोन चोरी होते ही नया नंबर लेना पड़ता था।

राजघाट 44 एकड़,
शांतिवन 52 एकड़,
विजयघाट 44 एकड़ ये दिल्ली जैसी जगह पर जहां रहने को घर की जगह नहीं, वहां बनाये ..

आज भी करोड़ो खर्च होता है, उसके रख रखाव पर ..पर सब चुप

पर जैसी ही सरदार पटेल की 5 एकड़ की प्रतिमा 2,000 करोड़, जिसमे 500 करोड़ गुजरात, 250 करोड़ केंद्र का or बाकी दूसरे राज्यों या प्राइवेट फंडिंग से आया,
जिसमे हर साल लाखों लोग टिकट ले कर जाते हैं (3 साल में 50 लाख लोग ) उसकी आलोचना होती है।

15 करोड़ सालाना औसतन एक समाधि का खर्च है, चलो माना महान लोग थे,
*तो देश में फ़ौजिओं के लिए एक भी मेमोरियल क्यों नहीं बना,*

मनमोहन जी ही बना देते ..
नहीं भाई, वो भी इस चाय वाले को ही करना था.

*इसिलए दिल्ली में देश का पहला वॉर मेमोरियल बना अब.*

मनमोहन जी इतने महान थे की उन्हें देश के गरीबो के लिए सस्ती दवाई देने की बात नहीं सूझी,

भाई दवा सस्ता दोगे तो प्राइवेट कंपनी को घाटा होगा,

*पर 'प्राइवेट कम्पनिओं के हाथो की कठपुतली' मोदी ने तो जन औषधि केंद्र खुला दिए,*
*जहां 70 प्रतिशत तक मार्किट से सस्ती दवाई मिलती है,*✔️

तो प्राइवेट कंपनी की कठपुतली कौन था .
12 रुपये का बीमा देने वाली सरकार
या जिसने कभी कुछ गरीबों को दिया ही नहीं ..

बात Ram मंदिर की भी कर लें,
जब तक मंदिर नहीं बना तो कहते थे, ये तो बीजेपी का इलेक्शन का नारा है ..

और फिर जब इस फेकू ने राम मंदिर का मुद्दा सुलझा दिया तो सबको मिर्ची क्यों लगी?

कांग्रेस ने कोर्ट में मंदिर मुद्दे का निर्णय देर से करने की एप्लीकेशन लगाई थी, याद है कि भूल गए ..

भूल ही गए होंगे आप
1947 भूले,
सुभाष जी की हत्या भूले,
शास्त्री जी की रहस्यमय मौत भूले,
1962 की चीन हार भूले जिसमे हज़ारो एकड़ जमीन चीन ले गया,
आप 1984 भूले ,
1989 कश्मीर भूले,
1992 में राम भक्तों पर चली गोली भूले,
26/11 जैसे अनेक बम ब्लास्ट भूले,
अनेक घोटाले भूले।

डीजल और सिलिंडर की बात करें
तो मेरा स्पष्ट मानना है इसमें राजनीती होती है।

जो पार्टी विपक्ष में होती है वो जब सत्ता में होती है तो इन विषय पर कुछ नहीं कर पाती,
क्योकि इन वसतुओं पर देश आत्मनिर्भर नहीं है ..
तो मोदीजी भी इस विषय पर कुछ नहीं कर पाए
बाकी कुछ रेट कम करते तो वो कसर कोरोना ने निकाल दी,
तो एक्साइज ड्यूटी का अधिकतम पैसा वही लगने लगा ..

102 करोड़ लोगो को मुफ्त टिका, मुफ्त इलाज़, ऑक्सीजन मुफ्त, अनाज मुफ्त, सिलिंडर, वेंटीलेटर और तमाम अन्य सहायता, तो फिलहाल डीज़ल, पेट्रोल के दाम भी कम किये हैं ।
पर हमने डीजल-पेट्रोल के लिए मोदी को नहीं भेजा, ये तो मनमोहन जी कर ही लेते।

*जो कश्मीर से 370 धारा हटी, वो सिर्फ मोदी ही कर सकता था।*

*मोदी CAA लाये, जिससे गैर मुस्लिमो को देश की नागरिकता का हक़ मिला*

और जिसे मनमोहन जी ने सत्ता में रहते हुए खुद यही किया था।

देश में बहुत सी चुनातियाँ हैं, और मनमोहन और मोदी दोनों ने, अपनी क्षमता से काम करने की कोशिश की ..

बाकी आपको तय करना है।

इस तुलनात्मक विवरण का मकसद सिर्फ इतना ही है कि

*आप अंधभक्त बने न बनें,*

*पर अंध आलोचक बिलकुल न बनें ..*

*सुन लो रे पप्पूओ- पिंकीयो*

इन 7 सालों में मोदी जी ने क्या किया जो आज तक स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई नहीं कर पाया। अवश्य पढ़ें कहीं बीच में ही छोड़ दिया तो आपकी आँखे बंद ही रह जाएंगी इसलिए पूरा अवश्य पढ़ें ,,

*पहली उपलब्धि*
,200 साल तक हमारे देश को गुलाम बनाने वाले ब्रिटेन में 53 देशों की मीटिंग में मोदी जी महा अध्यक्ष बने,,,इसी बात से हर एक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाना चाहिए,,,

*दूसरी उपलब्धि*
UN मानवाधिकार परिषद में भारत की बड़ी जीत हुई है,,,सबसे ज्यादा वोटों के साथ बना सदस्य,, 97 वोटों की आवश्यकता थी मिले 188 वोट,,,, क्या अब भी भारत की जनता पूछेगी की मोदी विदेश क्यूँ जाते हैं,,,,

*तीसरी उपलब्धि*

दुनियाँ के 25 सबसे ताकतवर देशों की हुई लिस्ट जारी,,, भारत आया नम्बर चार पर हमसे आगे अमेरिका, रूस और चीन है,,,ये है मोदी युग,,,

*चौथी उपलब्धि*
,,,1 लाख करोड़ के पार पहुँचा GST का मासिक टैक्स कलेक्शन,,,,, ये है एक चाय वाले का अर्थशास्त्र,,,

*पाँचवी उपलब्धि*
,,,नए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में अमेरिका और जापान को पीछे छोड़ भारत पहुँचा दूसरे स्थान पर,,,,

*छठी उपलब्धि*,,,,,2017-18 में दोगुना हुआ सौर ऊर्जा का उत्पादन,,,,
चीन और अमेरिका भी दंग है,,,

*सातवीं उपलब्धि*
भारत की आसमान छू रही GDP को देखकर,,,
भारत की GDP 8.2%, चीन की 6.7% और अमेरिका की 4.2%। अब भी कहेंगे भारतीय की मोदी विदेश क्यों जाते हैं,,,

*आठवीं उपलब्धि*
,,, जल थल ओर आकाश तीनों क्षेत्रों से सुपरसोनिक मिसाइल दागने वाला दुनियाँ का पहला देश बना भारत,,, ये है मोदी युग,,,अगर आपको गर्व हुआ हो तो जयहिन्द लिखना न भूलें,,,,

*नवीं उपलब्धि*,
,,,,70 सालों में पाकिस्तान को कभी गरीब नहीं देखा,, लेकिन मोदी जी के आते ही पाकिस्तान कंगाल हो गया,,, दरअसल पाकिस्तान की कमाई का जरिया भारतीय नकली नोटों का व्यापार था,,,, जिसे मोदी जी ने खत्म कर दिया,,,

*दसवीं उपलब्धि*
को भी पढ़ें,,,,,, एक बात समझ में नहीं आयी,,,
2014 में कांग्रेसी रक्षामंत्री ऐ.के. एंटोनी ने कहा था देश कंगाल है हम राफेल तो क्या छोटा जेट भी नहीं ले सकते,,,,पर मोदी जी ने ईरान का कर्ज भी चुका दिया,,
राफेल डील भी करली,, S-400 भी ले रहे हैं!
आखिर कांग्रेस के समय देश का पैसा कहाँ जाता था,,,?

*ग्याहरवीं उपलब्धि*
,, सेना को मिला बुलेटप्रूफ स्कार्पियो का सुरक्षा कवच,,,
जम्मू कश्मीर में मिली सेना को 2500 बुलेटप्रूफ स्कार्पियो,,,

*बाहरवीं उपलब्धि*
,,, अब आपको बताता हूँ भारत का इन 4 सालों में विकास क्या हुआ,,,
अर्थ व्यवस्था में फ्रांस को पीछे धकेल नम्बर 6 बना,,,

*तेहरवीं उपलब्धि*
,,, ऑटो मार्केट में जर्मनी को पीछे छोड़ नम्बर 4 बना,,,

*चौदहवीं उपलब्धि*
,,,, बिजली उत्पादन में रूस को पीछे छोड़ नम्बर 3 बना,,,

*पन्द्रहवीं उपलब्धि*,, टेक्सटाइल उत्पादन में इटली को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना,,,

सोलहवीं उपलब्धि*,
मोबाइल उत्पादन में वियतनाम को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना,,,

*सत्ररहवीं उपलब्धि* ,,, स्टील उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना,,,

*अठारहवीं उपलब्धि* ,,, चीनी उत्पादन में ब्राजील को पीछे छोड़ नम्बर 1 बना,,,

*उन्नीसवीं उपलब्धि*
राम मंदिर, धारा 370, ट्रिपल तलाक,
*जिन पर काम जारी है सी.ए.ए .एनआरसी. समान नागरिक संहिता ,जनसंख्या नियंत्रण कानून इत्यादि।*

*बीसवीं उपलब्धि*
हमेशा सोए रहने वाले हिंदूओं
में *राष्ट्रवाद* जगा दिया, पूरी दुनिया के सवा सौ करोड़ हिंदुओं का एक भी राष्ट्र नहीं है।
मैं इस काम को सबसे महत्वपूर्ण मानता हूं।

*इसको कहते हैं मोदी युग*
मोदी सरकार में घाटी से हो रहा है आतंकियों का सफाया,,,
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नवेद वट को मार गिराया,,,
हिज्बुल से जुड़े 2 आतंकी ढेर,,
8 महीनों में 230 आतंकियों को 72 हूरों के पास जहन्नुम में पहुंचाया......

कांग्रेस राज में आतंकी दहशत फैलाते थे
मोदी राज में सेना आतंकियों के लिए *दहशत* बनी हुई है,,,
ये है मोदी राज का फार्मूला,,,,

मोदी जी की बढ़ती हुई ख्याति से सारा विपक्ष बौखला गया है कि अब उनके भ्रष्टाचारी हथकंडे कामयाब नहीं हो सकते तब एक अभिमन्यु का वध करने के लिए सारे भ्रष्टाचारिता के महारथी एक होकर चक्रव्यूह की रचना कर रहे हैं 2024 में मोदी को हराने के लिए,,,लेकिन उन भ्रष्टाचारी महारथियों को यह नहीं मालूम कि द्वापर के अभिमन्यु की चक्रव्यूह भेदन की शिक्षा माँ के गर्भ में ली गयी थी और वो भी केवल घुसने की बाहर निकलने की नहीं, लेकिन इस मोदी रूपी अभिमन्यु ने चक्रव्यूह के भेदन व उसे चकनाचूर करने की शिक्षा माँ के गर्भ से बाहर आकर इस माँ भारती से ली है जो अजेय है पराजेय नहीं है,,,,

आइए आज हम सब मिलकर एक संकल्प ले कि इस सेवक को 2024 में इतने भारी बहुमत से विजयी बनावें की वह आंकड़ा गिनीज बुक में दर्ज होकर रह जाय जिस आंकड़े को कोई छू भी न सके

जय हिंद जय भारत

*मेरे इस पोस्ट को आप गर्व से पांच ग्रुप मैं* *भेजे ताकि जन जन तक मेरा ये* *संदेश पहुंचे और पोस्ट की सार्थकता* *सिद्ध हो*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

02/12/2021

दुनिया मे इतने धर्म है फिर भी विज्ञान किसी खोज में #वेदों # में लिखा होने का प्रमाण देते है
इतना ही काफी है हमें सनातन धर्मी होने के लिये

ये जोड़ी कितनी सुंदर है1 बहुत2 दो थोड़ी3बिल्कुल नहीं
08/11/2021

ये जोड़ी कितनी सुंदर है

1 बहुत
2 दो थोड़ी
3बिल्कुल नहीं

मंगल ग्रह पर पानी की खोज करके सकुशल वापस लौटे आर्यन खान..देश में उत्सव का माहौल..!
05/11/2021

मंगल ग्रह पर पानी की खोज करके सकुशल वापस लौटे आर्यन खान..
देश में उत्सव का माहौल..!

05/11/2021

कुछ अभिनेता तब भी नाराज हो जाते हैं जब उनके प्रसंसक सेल्फी लेने के लिए उनके करीब आते

लेकिन ये सितारा अरबों में एक ही था

03/11/2021

Basic/Practical Class of Mobile phone

01/11/2021

1st Class of Basic Electronics

 #मैंने_गाँधी_को_क्यों_मारा "गोड्से" एक बार पढ़ना जरूर 🔝                       🔚सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने पर प्रकाशित...
03/10/2021

#मैंने_गाँधी_को_क्यों_मारा "गोड्से" एक बार पढ़ना जरूर
🔝 🔚

सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने पर प्रकाशित किया गया
60 साल तक भारत में प्रतिबंधित रहा नाथूराम गोडसे
का अंतिम भाषण -
#मैंने_गांधी_को_क्यों_मारा !

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोड़से ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी लेकिन नाथूराम गोड़से घटना स्थल से फरार नही हुए बल्कि उसने आत्मसमर्पण कर दिया
नाथूराम गोड़से समेत 17 देशभक्तों पर गांधी की हत्या का मुकदमा चलाया गया इस मुकदमे की सुनवाई के दरम्यान #न्यायमूर्ति_खोसला से नाथूराम जी ने अपना वक्तव्य स्वयं पढ़ कर जनता को सुनाने की अनुमति माँगी थी जिसे न्यायमूर्ति ने स्वीकार कर लिया था पर यह कोर्ट परिसर तक ही सिमित रह गयी क्योकि सरकार ने नाथूराम के इस वक्तव्य पर प्रतिबन्ध लगा दिया था लेकिन नाथूराम के छोटे भाई और गांधी की हत्या के सह-अभियोगी गोपाल गोड़से ने 60 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट में विजय प्राप्त की और नाथूराम का वक्तव्य प्रकाशित किया गया l

*मैंने गांधी को क्यों मारा*

नाथूराम गोड़से ने गांधी हत्या के पक्ष में अपनी
150 दलीलें न्यायलय के समक्ष प्रस्तुति की
नाथूराम गोड़से के वक्तव्य के कुछ मुख्य अंश....
नाथूराम जी का विचार था कि गांधी की अहिंसा हिन्दुओं
को कायर बना देगी कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी को मुसलमानों ने निर्दयता से मार दिया था महात्मा गांधी सभी हिन्दुओं से गणेश शंकर विद्यार्थी की तरह अहिंसा के मार्ग पर चलकर बलिदान करने की बात करते थे नाथूराम गोड़से को भय था गांधी की ये अहिंसा वाली नीति हिन्दुओं को
कमजोर बना देगी और वो अपना अधिकार कभी
प्राप्त नहीं कर पायेंगे...
1919 को अमृतसर के जलियाँवाला बाग़ गोलीकांड
के बाद से पुरे देश में ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ
आक्रोश उफ़ान पे था...
भारतीय जनता इस नरसंहार के #खलनायक_जनरल_डायर
पर अभियोग चलाने की मंशा लेकर गांधी के पास गयी
लेकिन गांधी ने भारतवासियों के इस आग्रह को समर्थन
देने से साफ़ मना कर दिया
महात्मा गांधी ने खिलाफ़त आन्दोलन का समर्थन करके भारतीय राजनीति में साम्प्रदायिकता का जहर घोल दिया महात्मा गांधी खुद को मुसलमानों का हितैषी की तरह पेश करते थे वो #केरल_के_मोपला_मुसलमानों द्वारा वहाँ के
1500 हिन्दूओं को मारने और 2000 से अधिक हिन्दुओं
को मुसलमान बनाये जाने की घटना का विरोध
तक नहीं कर सके
कांग्रेस के त्रिपुरा अधिवेशन में #नेताजी_सुभाष_चन्द्रबोस
को बहुमत से काँग्रेस अध्यक्ष चुन लिया गया किन्तु गांधी ने #अपने_प्रिय_सीतारमय्या का समर्थन कर रहे थे गांधी ने सुभाष चन्द्र बोस से जोर जबरदस्ती करके इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर कर दिया...
23 मार्च 1931 को भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी गयी पूरा देश इन वीर बालकों की फांसी को
टालने के लिए महात्मा गांधी से प्रार्थना कर रहा था लेकिन गांधी ने भगत सिंह की हिंसा को अनुचित ठहराते हुए देशवासियों की इस उचित माँग को अस्वीकार कर दिया
गांधी #कश्मीर_के_हिन्दू_राजा_हरि_सिंह से कहा कि
#कश्मीर_मुस्लिम_बहुल_क्षेत्र_है_अत:वहां का शासक
कोई मुसलमान होना चाहिए अतएव राजा हरिसिंह को
शासन छोड़ कर काशी जाकर प्रायश्चित करने जबकि हैदराबाद के निज़ाम के शासन का गांधी जी ने समर्थन किया था जबकि हैदराबाद हिन्दू बहुल क्षेत्र था गांधी जी की नीतियाँ
धर्म के साथ बदलती रहती थी उनकी मृत्यु के पश्चात
सरदार पटेल ने सशक्त बलों के सहयोग से हैदराबाद को
भारत में मिलाने का कार्य किया गांधी के रहते ऐसा करना संभव नहीं होता
पाकिस्तान में हो रहे भीषण रक्तपात से किसी तरह से अपनी जान बचाकर भारत आने वाले विस्थापित हिन्दुओं ने दिल्ली की खाली मस्जिदों में जब अस्थाई शरण ली मुसलमानों ने मस्जिद में रहने वाले हिन्दुओं का विरोध किया जिसके आगे गांधी नतमस्तक हो गये और गांधी ने उन विस्थापित हिन्दुओं को जिनमें वृद्ध स्त्रियाँ व बालक अधिक थे मस्जिदों से खदेड़ बाहर ठिठुरते शीत में रात बिताने पर मजबूर किया गया
महात्मा गांधी ने दिल्ली स्थित मंदिर में अपनी प्रार्थना सभा
के दौरान नमाज पढ़ी जिसका मंदिर के पुजारी से लेकर
तमाम हिन्दुओं ने विरोध किया लेकिन गांधी ने इस विरोध को दरकिनार कर दिया लेकिन महात्मा गांधी एक बार भी किसी मस्जिद में जाकर गीता का पाठ नहीं कर सके
लाहौर कांग्रेस में वल्लभभाई पटेल का बहुमत से विजय
प्राप्त हुयी किन्तु गान्धी अपनी जिद के कारण यह पद जवाहरलाल नेहरु को दिया गया गांधी अपनी मांग
को मनवाने के लिए अनशन-धरना-रूठना किसी से बात
न करने जैसी युक्तियों को अपनाकर अपना काम
निकलवाने में माहिर थे इसके लिए वो नीति-अनीति का लेशमात्र विचार भी नहीं करते थे
14 जून 1947 को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में भारत विभाजन का प्रस्ताव अस्वीकृत होने वाला था लेकिन गांधी ने वहाँ पहुँच कर
प्रस्ताव का समर्थन करवाया यह भी तब जबकि गांधी
ने स्वयं ही यह कहा था कि देश का विभाजन उनकी लाश
पर होगा न सिर्फ देश का विभाजन हुआ बल्कि लाखों
निर्दोष लोगों का कत्लेआम भी हुआ लेकिन गांधी
ने कुछ नहीं किया....
धर्म-निरपेक्षता के नाम पर मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति के जन्मदाता महात्मा गाँधी ही थे जब मुसलमानों ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाये जाने का विरोध किया तो महात्मा गांधी ने सहर्ष ही इसे स्वीकार कर लिया और हिंदी की जगह हिन्दुस्तानी (हिंदी+उर्दू की खिचड़ी) को बढ़ावा देने लगे बादशाह राम और बेगम सीता जैसे शब्दों का
चलन शुरू हुआ...
कुछ एक मुसलमान द्वारा वंदेमातरम् गाने का विरोध करने
पर महात्मा गांधी झुक गये और इस पावन गीत को भारत
का राष्ट्र गान नहीं बनने दिया
गांधी ने अनेक अवसरों पर शिवाजी महाराणा प्रताप व
गुरू गोबिन्द सिंह को पथभ्रष्ट देशभक्त कहा वही दूसरी
ओर गांधी मोहम्मद अली जिन्ना को क़ायदे-आजम
कहकर पुकारते था
कांग्रेस ने 1931 में स्वतंत्र भारत के राष्ट्र ध्वज बनाने के
लिए एक समिति का गठन किया था इस समिति ने
सर्वसम्मति से चरखा अंकित भगवा वस्त्र को भारत का
राष्ट्र ध्वज के डिजाइन को मान्यता दी किन्तु गांधी जी
की जिद के कारण उसे बदल कर तिरंगा कर दिया गया
जब सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में सोमनाथ
मन्दिर का सरकारी व्यय पर पुनर्निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया तब गांधी जी जो कि मन्त्रीमण्डल के सदस्य
भी नहीं थे ने सोमनाथ मन्दिर पर सरकारी व्यय के प्रस्ताव
को निरस्त करवाया और 13 जनवरी 1948 को आमरण अनशन के माध्यम से सरकार पर दिल्ली की मस्जिदों का सरकारी खर्चे से पुनर्निर्माण कराने के लिए दबाव डाला
भारत को स्वतंत्रता के बाद पाकिस्तान को एक समझौते के तहत 75 करोड़ रूपये देने थे भारत ने 20 करोड़ रूपये
दे भी दिए थे लेकिन इसी बीच 22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर आक्रमण कर दिया केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल ने आक्रमण से क्षुब्ध होकर 55 करोड़ की
राशि न देने का निर्णय लिया | जिसका महात्मा गांधी ने
विरोध किया और आमरण अनशन शुरू कर दिया जिसके परिणामस्वरूप 55 करोड़ की राशि भारत ने पाकिस्तान
को दे दी महात्मा गांधी भारत के नहीं अपितु पाकिस्तान
के राष्ट्रपिता थे जो हर कदम पर पाकिस्तान के पक्ष में
खड़े रहे फिर चाहे पाकिस्तान की मांग जायज हो या
नाजायज गांधी ने कदाचित इसकी परवाह नहीं की
उपरोक्त घटनाओं को देशविरोधी मानते हुए नाथूराम
गोड़से जी ने महात्मा गांधी की हत्या को न्यायोचित
ठहराने का प्रयास किया...
नाथूराम ने न्यायालय में स्वीकार किया कि माहात्मा गांधी बहुत बड़े देशभक्त थे उन्होंने निस्वार्थ भाव से देश सेवा की
मैं उनका बहुत आदर करता हूँ लेकिन किसी भी देशभक्त
को देश के टुकड़े करने के एक समप्रदाय के साथ पक्षपात करने की अनुमति नहीं दे सकता हूँ गांधी की हत्या के
सिवा मेरे पास कोई दूसरा उपाय नहीं था...!!
#नाथूराम_गोड़सेजी द्वारा अदालत में
दिए बयान के मुख्य अंश...
मैने गांधी को नहीं मारा
मैने गांधी का वध किया है..
वो मेरे दुश्मन नहीं थे परन्तु उनके निर्णय राष्ट्र के
लिए घातक साबित हो रहे थे...
जब व्यक्ति के पास कोई रास्ता न बचे तब वह मज़बूरी
में सही कार्य के लिए गलत रास्ता अपनाता है...
मुस्लिम लीग और पाकिस्तान निर्माण की गलत निति
के प्रति गांधी की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने ही मुझे
मजबूर किया...
पाकिस्तान को 55 करोड़ का भुगतान करने की
गैरवाजिब मांग को लेकर गांधी अनशन पर बैठे..
बटवारे में पाकिस्तान से आ रहे हिन्दुओ की आपबीती
और दुर्दशा ने मुझे हिला के रख दिया था...
अखंड हिन्दू राष्ट्र गांधी के कारण मुस्लिम लीग
के आगे घुटने टेक रहा था...
बेटो के सामने माँ का खंडित होकर टुकड़ो में बटना
विभाजित होना असहनीय था...
अपनी ही धरती पर हम परदेशी बन गए थे..
मुस्लिम लीग की सारी गलत मांगो को
गांधी मानते जा रहे थे..
मैने ये निर्णय किया कि भारत माँ को अब और
विखंडित और दयनीय स्थिति में नहीं होने देना है
तो मुझे गांधी को मारना ही होगा
और मैने इसलिए गांधी को मारा...!!
मुझे पता है इसके लिए मुझे फाँसी ही होगी
और मैं इसके लिए भी तैयार हूं...
और हां यदि मातृभूमि की रक्षा करना अपराध हे
तो मै यह अपराध बार बार करूँगा हर बार करूँगा ...
और जब तक सिन्ध नदी पुनः अखंड हिन्द में न बहने
लगे तब तक मेरी अस्थियो का विसर्जन नहीं करना...!!
मुझे फाँसी देते वक्त मेरे एक हाथ में केसरिया ध्वज
और दूसरे हाथ में #अखंड_भारत का नक्शा हो...
मै फाँसी चढ़ते वक्त अखंड भारत की जय
जयकार बोलना चाहूँगा...!!
हे भारत माँ मुझे दुःख है मै तेरी इतनी
ही सेवा कर पाया....!!
#नाथूराम_गोडसे

नोट:-मैं गोडसे को हत्यारा मानता हूं क्योंकी उन्होंने हत्या की है लेकिन राष्ट्रविरोधी नहीं बाकी ऊपर लिखे विचार किसी लेखक के नहीं बल्कि नाथूराम गोडसे के हैं बाकी पाठक के अपने विचार हो सकते हैं जिसे शब्दों के मर्यादा में रह के कहने की पूरी आजादी है विमर्श कीजिये खुले मन से ना गांधीवादी बन के ना ही गोड़सेवादी बन के बल्कि अपने विवेक से सोचिए 😊🙏

आज थ्रेसिंग करवाई थी जिसमें पपीते बहुत अच्छे हुए हैं अब इन पपीतों को मंडी ले जाना है किसी सज्जन के पास पिकअप गाड़ी हो तो ...
23/09/2021

आज थ्रेसिंग करवाई थी
जिसमें पपीते बहुत अच्छे हुए हैं अब इन पपीतों को मंडी ले जाना है किसी सज्जन के पास पिकअप गाड़ी हो तो बताना

कड़वा है लेकिन सच है
16/09/2021

कड़वा है लेकिन सच है

Address

Lalitpur
284405

Telephone

+918130039372

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundeli Tadka Mukesh Prajapati Ka posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bundeli Tadka Mukesh Prajapati Ka:

Videos

Share