14/12/2021
आप अंधभक्त बने या न बनें, परन्तु अंध आलोचक न बनें ।
लेख लंबा है परंतु जैसा प्राप्त हुआ वैसा आगे प्रेषण करने से खुद को रोक नही सका ।
🔍🔍
पढ़ा लिखा प्राइममिनिस्टर एवं अर्थशास्त्री
मनमोहन जी
vs
अनपढ़, फेकू, जुमलेबाज नरेंद्र मोदी
🧐🧐🧐🧐🧐
बी.एस.एन.एल. का पहला घाटा *2009 में*, और कितना
*10,000 करोड़ का।*
Air india के जहाज़ बेचे *2010 में।*
और कई बार Air India को बेचने की कोशिश की, पर ग्राहक नहीं मिले।
HMT कंपनी का घाटा *2014* में,
नतीजा कंपनी बंद।
Hdfc, icici जैसी सरकारी कंपनियों को
*प्राइवेट किया 1996 में।*
SBI जैसे सबसे बड़े बैंक
के *शेयर बेच कर* देश का सबसे कम सरकारी शेयर होल्डिंग वाला बैंक बनाया,
57% शेयर की हिस्सेदारी।
बैंक में सिर्फ 1 लाख रुपए तक की सुरक्षा गारंटी थी ,
जिसे *अनपढ़ मोदी ने 5 लाख किया।*
बिना witness के बैंक अकाउंट नहीं खुलता था , मनमोहन के राज में
*पर अनपढ़ मोदी ने सेल्फ अटेस्टेशन को मान्यता दी,*
अब किसी witness की जरूरत नहीं।✔️
वरना आज भी एक आधार कार्ड पर,
खुदके हस्ताक्षर की बजाय,
नोटरी से अटेस्ट करते
और पैसा, टाइम दोनों बर्बाद होता।
ग्रुप C और ग्रुप D की नौकरी के लिए इंटरव्यू रखा था,पढे लिखे मनमोहन ने ..
यानी सफाई कर्मचारी भी इंटरव्यू देता था,
और इंटरव्यू यानि रिशवत का रास्ता।
*अनपढ़ मोदी ने इंटरव्यू बंद कर दिया*
नौकरी के लिए पहले ऑफलाइन परीक्षा होती थी, सेटिंग चलती थी,
रिजल्ट भी देर से आता था।
*अनपढ़ मोदी के राज में ऑनलाइन परीक्षा हुई*
मनमोहन के राज में किसी गरीब को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज़ की सुविधा नहीं थी
*अनपढ़ मोदी ने 5 लाख प्रति साल तक इलाज़ की सुविधा दी*
गरीब को सस्ता बीमा उपलब्ध नहीं था।
*फेंकू मोदी ने 12 रुपये साल के लेकर 2 लाख का बीमा दिया।*
पढ़ा लिखा मनमोहन ये ना सोच सका कि प्राइवेट वर्कर को 60 साल के बाद पेंशन कैसे दें।
*अनपढ़ मोदी अटल पेंशन योजना ले आया,*
जिसमे 5000 महीना पेंशन और 8.5 लाख की सहायता का प्रावधान है।
*अनपढ़ मोदी 9 करोड़ फ्री गैस कनेक्शन दे चुका है,*
मनमोहन ने एक भी फ्री नहीं दिया।
पढ़ा लिखा मनमोहन होम लोन पे 1 रूपया का सब्सिडी नहीं दे पाया।
*पर बेचारा फेकू, होम लोन पे 2.7 लाख रुपये वापस देता है।*
*व्यापार करने के लिए गारंटी बिना लोन, 10 लाख तक देता है, ये चाय वाला।*
पढ़े लिखे ने अपने स्मार्ट mind से कितने घोटाले कराये,
ये अनपढ़ मोदी तो सोच भी नहीं सकता।
*महिलाओं को 6 महीने की मैटरनिटी leave दी, इस अनपढ़ ने।*
*किसानों को महीने का 500 रूपया पेंशन देता है ये अनपढ़,*
पर पढ़ा लिखा प्राइम मिन्स्टर ने दिया तो कुछ नहीं,
*ये जो सस्ता unlimited मोबाइल डाटा मिल रहा है ,*
*ये इसी अनपढ़ के राज में हुआ*
जिससे आज
ऑनलाइन पढ़ाई ,
ऑनलाइन बिज़नेस ,
ऑनलाइन मीटिंग संभव हो पायी।
*ये जो आज रेलगाड़ी के स्लीपर डब्वे में हर जगह मोबाइल चार्जिंग पॉइंट देखते है, यही फेंकू लगवा रहा है।*
ईमानदार मनमोहन तो इतना भी न सोच पाया की तत्काल का टिकट लेने में इतना परेशानी होती है।
इस अनपढ़ ने आते ही, *तत्काल टिकट का टाइम बदल कर इस परेशानी को काफी कम कर दिया।*
करंट रिजर्वेशन करके (चार्ट बनने के बाद भी), टिकट की wastage और यात्री की सुविधा को बढ़ाया।
देश में होने वाले बम व्लास्ट को तो आप भूल गए, "wednesday" movie देख लेना, शायद याद आये।
चीन बॉर्डर पर कितना सड़क, armypost बनाया इस मोदी ने खुद।
RTI कर लेना
*इन्कमटैक्स पर छूट की लिमिट भी 5 लाख तक इसी चायवाले ने की।*
मनमोहनजी के टाइम बिजली की कमी थी,
*पर इस अनपढ़ ने सोलर पावर से उस कमी को बहुत हद तक कम किया,*
UP, बिहार वालो को बिजली कितनी मिलती थी सब जानते हैं
ये जो लाल बत्ती देखते थे ना, हर किसी की गाडी पर, उसे भी मनमोहन ने नहीं मोदी बंद किया
कोरोना में कहा गया की देश में हॉस्पिटल व्यवस्था अच्छी नहीं, जो कि सच भी है।
पर सच ये भी है कि मनमोहनजी ने 6 AIIMS बनाये, वो भी अटल जी द्वारा sanction kiya plan था,
*2014 में 7 AIIMS थे, और आज 14 हैं ...*
*जो की फेकू मोदी ने ही फेकते फेकते बना दिए ..*
अभी और भी करने की आवश्यकता है, पर सुधार तो हुआ है
Nrega को मनमोहन ने शुरू किया और मोदी ने इसका बजट और बड़ा कर दिया।
*One रैंक one पेंशन जिसे इंदिरा ने बंद किया , पर मोदी ने वापस बहाल किया।*
किसी 20 साल पहले रिटायर्ड फौजी से इसका फायदा पूछना।
One नेशन One राशन दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों से पूछो
पढ़ा लिखा मनमोहन इतना सा काम भी भी न कर सका।
*ये जो फ़ोन नंबर पोर्ट करते हो न, ये भी मोदी के टाइम हुआ,*
वरना पहले तो फ़ोन चोरी होते ही नया नंबर लेना पड़ता था।
राजघाट 44 एकड़,
शांतिवन 52 एकड़,
विजयघाट 44 एकड़ ये दिल्ली जैसी जगह पर जहां रहने को घर की जगह नहीं, वहां बनाये ..
आज भी करोड़ो खर्च होता है, उसके रख रखाव पर ..पर सब चुप
पर जैसी ही सरदार पटेल की 5 एकड़ की प्रतिमा 2,000 करोड़, जिसमे 500 करोड़ गुजरात, 250 करोड़ केंद्र का or बाकी दूसरे राज्यों या प्राइवेट फंडिंग से आया,
जिसमे हर साल लाखों लोग टिकट ले कर जाते हैं (3 साल में 50 लाख लोग ) उसकी आलोचना होती है।
15 करोड़ सालाना औसतन एक समाधि का खर्च है, चलो माना महान लोग थे,
*तो देश में फ़ौजिओं के लिए एक भी मेमोरियल क्यों नहीं बना,*
मनमोहन जी ही बना देते ..
नहीं भाई, वो भी इस चाय वाले को ही करना था.
*इसिलए दिल्ली में देश का पहला वॉर मेमोरियल बना अब.*
मनमोहन जी इतने महान थे की उन्हें देश के गरीबो के लिए सस्ती दवाई देने की बात नहीं सूझी,
भाई दवा सस्ता दोगे तो प्राइवेट कंपनी को घाटा होगा,
*पर 'प्राइवेट कम्पनिओं के हाथो की कठपुतली' मोदी ने तो जन औषधि केंद्र खुला दिए,*
*जहां 70 प्रतिशत तक मार्किट से सस्ती दवाई मिलती है,*✔️
तो प्राइवेट कंपनी की कठपुतली कौन था .
12 रुपये का बीमा देने वाली सरकार
या जिसने कभी कुछ गरीबों को दिया ही नहीं ..
बात Ram मंदिर की भी कर लें,
जब तक मंदिर नहीं बना तो कहते थे, ये तो बीजेपी का इलेक्शन का नारा है ..
और फिर जब इस फेकू ने राम मंदिर का मुद्दा सुलझा दिया तो सबको मिर्ची क्यों लगी?
कांग्रेस ने कोर्ट में मंदिर मुद्दे का निर्णय देर से करने की एप्लीकेशन लगाई थी, याद है कि भूल गए ..
भूल ही गए होंगे आप
1947 भूले,
सुभाष जी की हत्या भूले,
शास्त्री जी की रहस्यमय मौत भूले,
1962 की चीन हार भूले जिसमे हज़ारो एकड़ जमीन चीन ले गया,
आप 1984 भूले ,
1989 कश्मीर भूले,
1992 में राम भक्तों पर चली गोली भूले,
26/11 जैसे अनेक बम ब्लास्ट भूले,
अनेक घोटाले भूले।
डीजल और सिलिंडर की बात करें
तो मेरा स्पष्ट मानना है इसमें राजनीती होती है।
जो पार्टी विपक्ष में होती है वो जब सत्ता में होती है तो इन विषय पर कुछ नहीं कर पाती,
क्योकि इन वसतुओं पर देश आत्मनिर्भर नहीं है ..
तो मोदीजी भी इस विषय पर कुछ नहीं कर पाए
बाकी कुछ रेट कम करते तो वो कसर कोरोना ने निकाल दी,
तो एक्साइज ड्यूटी का अधिकतम पैसा वही लगने लगा ..
102 करोड़ लोगो को मुफ्त टिका, मुफ्त इलाज़, ऑक्सीजन मुफ्त, अनाज मुफ्त, सिलिंडर, वेंटीलेटर और तमाम अन्य सहायता, तो फिलहाल डीज़ल, पेट्रोल के दाम भी कम किये हैं ।
पर हमने डीजल-पेट्रोल के लिए मोदी को नहीं भेजा, ये तो मनमोहन जी कर ही लेते।
*जो कश्मीर से 370 धारा हटी, वो सिर्फ मोदी ही कर सकता था।*
*मोदी CAA लाये, जिससे गैर मुस्लिमो को देश की नागरिकता का हक़ मिला*
और जिसे मनमोहन जी ने सत्ता में रहते हुए खुद यही किया था।
देश में बहुत सी चुनातियाँ हैं, और मनमोहन और मोदी दोनों ने, अपनी क्षमता से काम करने की कोशिश की ..
बाकी आपको तय करना है।
इस तुलनात्मक विवरण का मकसद सिर्फ इतना ही है कि
*आप अंधभक्त बने न बनें,*
*पर अंध आलोचक बिलकुल न बनें ..*
*सुन लो रे पप्पूओ- पिंकीयो*
इन 7 सालों में मोदी जी ने क्या किया जो आज तक स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई नहीं कर पाया। अवश्य पढ़ें कहीं बीच में ही छोड़ दिया तो आपकी आँखे बंद ही रह जाएंगी इसलिए पूरा अवश्य पढ़ें ,,
*पहली उपलब्धि*
,200 साल तक हमारे देश को गुलाम बनाने वाले ब्रिटेन में 53 देशों की मीटिंग में मोदी जी महा अध्यक्ष बने,,,इसी बात से हर एक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाना चाहिए,,,
*दूसरी उपलब्धि*
UN मानवाधिकार परिषद में भारत की बड़ी जीत हुई है,,,सबसे ज्यादा वोटों के साथ बना सदस्य,, 97 वोटों की आवश्यकता थी मिले 188 वोट,,,, क्या अब भी भारत की जनता पूछेगी की मोदी विदेश क्यूँ जाते हैं,,,,
*तीसरी उपलब्धि*
दुनियाँ के 25 सबसे ताकतवर देशों की हुई लिस्ट जारी,,, भारत आया नम्बर चार पर हमसे आगे अमेरिका, रूस और चीन है,,,ये है मोदी युग,,,
*चौथी उपलब्धि*
,,,1 लाख करोड़ के पार पहुँचा GST का मासिक टैक्स कलेक्शन,,,,, ये है एक चाय वाले का अर्थशास्त्र,,,
*पाँचवी उपलब्धि*
,,,नए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में अमेरिका और जापान को पीछे छोड़ भारत पहुँचा दूसरे स्थान पर,,,,
*छठी उपलब्धि*,,,,,2017-18 में दोगुना हुआ सौर ऊर्जा का उत्पादन,,,,
चीन और अमेरिका भी दंग है,,,
*सातवीं उपलब्धि*
भारत की आसमान छू रही GDP को देखकर,,,
भारत की GDP 8.2%, चीन की 6.7% और अमेरिका की 4.2%। अब भी कहेंगे भारतीय की मोदी विदेश क्यों जाते हैं,,,
*आठवीं उपलब्धि*
,,, जल थल ओर आकाश तीनों क्षेत्रों से सुपरसोनिक मिसाइल दागने वाला दुनियाँ का पहला देश बना भारत,,, ये है मोदी युग,,,अगर आपको गर्व हुआ हो तो जयहिन्द लिखना न भूलें,,,,
*नवीं उपलब्धि*,
,,,,70 सालों में पाकिस्तान को कभी गरीब नहीं देखा,, लेकिन मोदी जी के आते ही पाकिस्तान कंगाल हो गया,,, दरअसल पाकिस्तान की कमाई का जरिया भारतीय नकली नोटों का व्यापार था,,,, जिसे मोदी जी ने खत्म कर दिया,,,
*दसवीं उपलब्धि*
को भी पढ़ें,,,,,, एक बात समझ में नहीं आयी,,,
2014 में कांग्रेसी रक्षामंत्री ऐ.के. एंटोनी ने कहा था देश कंगाल है हम राफेल तो क्या छोटा जेट भी नहीं ले सकते,,,,पर मोदी जी ने ईरान का कर्ज भी चुका दिया,,
राफेल डील भी करली,, S-400 भी ले रहे हैं!
आखिर कांग्रेस के समय देश का पैसा कहाँ जाता था,,,?
*ग्याहरवीं उपलब्धि*
,, सेना को मिला बुलेटप्रूफ स्कार्पियो का सुरक्षा कवच,,,
जम्मू कश्मीर में मिली सेना को 2500 बुलेटप्रूफ स्कार्पियो,,,
*बाहरवीं उपलब्धि*
,,, अब आपको बताता हूँ भारत का इन 4 सालों में विकास क्या हुआ,,,
अर्थ व्यवस्था में फ्रांस को पीछे धकेल नम्बर 6 बना,,,
*तेहरवीं उपलब्धि*
,,, ऑटो मार्केट में जर्मनी को पीछे छोड़ नम्बर 4 बना,,,
*चौदहवीं उपलब्धि*
,,,, बिजली उत्पादन में रूस को पीछे छोड़ नम्बर 3 बना,,,
*पन्द्रहवीं उपलब्धि*,, टेक्सटाइल उत्पादन में इटली को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना,,,
सोलहवीं उपलब्धि*,
मोबाइल उत्पादन में वियतनाम को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना,,,
*सत्ररहवीं उपलब्धि* ,,, स्टील उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ नम्बर 2 बना,,,
*अठारहवीं उपलब्धि* ,,, चीनी उत्पादन में ब्राजील को पीछे छोड़ नम्बर 1 बना,,,
*उन्नीसवीं उपलब्धि*
राम मंदिर, धारा 370, ट्रिपल तलाक,
*जिन पर काम जारी है सी.ए.ए .एनआरसी. समान नागरिक संहिता ,जनसंख्या नियंत्रण कानून इत्यादि।*
*बीसवीं उपलब्धि*
हमेशा सोए रहने वाले हिंदूओं
में *राष्ट्रवाद* जगा दिया, पूरी दुनिया के सवा सौ करोड़ हिंदुओं का एक भी राष्ट्र नहीं है।
मैं इस काम को सबसे महत्वपूर्ण मानता हूं।
*इसको कहते हैं मोदी युग*
मोदी सरकार में घाटी से हो रहा है आतंकियों का सफाया,,,
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नवेद वट को मार गिराया,,,
हिज्बुल से जुड़े 2 आतंकी ढेर,,
8 महीनों में 230 आतंकियों को 72 हूरों के पास जहन्नुम में पहुंचाया......
कांग्रेस राज में आतंकी दहशत फैलाते थे
मोदी राज में सेना आतंकियों के लिए *दहशत* बनी हुई है,,,
ये है मोदी राज का फार्मूला,,,,
मोदी जी की बढ़ती हुई ख्याति से सारा विपक्ष बौखला गया है कि अब उनके भ्रष्टाचारी हथकंडे कामयाब नहीं हो सकते तब एक अभिमन्यु का वध करने के लिए सारे भ्रष्टाचारिता के महारथी एक होकर चक्रव्यूह की रचना कर रहे हैं 2024 में मोदी को हराने के लिए,,,लेकिन उन भ्रष्टाचारी महारथियों को यह नहीं मालूम कि द्वापर के अभिमन्यु की चक्रव्यूह भेदन की शिक्षा माँ के गर्भ में ली गयी थी और वो भी केवल घुसने की बाहर निकलने की नहीं, लेकिन इस मोदी रूपी अभिमन्यु ने चक्रव्यूह के भेदन व उसे चकनाचूर करने की शिक्षा माँ के गर्भ से बाहर आकर इस माँ भारती से ली है जो अजेय है पराजेय नहीं है,,,,
आइए आज हम सब मिलकर एक संकल्प ले कि इस सेवक को 2024 में इतने भारी बहुमत से विजयी बनावें की वह आंकड़ा गिनीज बुक में दर्ज होकर रह जाय जिस आंकड़े को कोई छू भी न सके
जय हिंद जय भारत
*मेरे इस पोस्ट को आप गर्व से पांच ग्रुप मैं* *भेजे ताकि जन जन तक मेरा ये* *संदेश पहुंचे और पोस्ट की सार्थकता* *सिद्ध हो*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏