31/05/2023
*🌸कबीर प्रकट दिवस के उपलक्ष पर होने वाले समागम में विश्व को निमंत्रण🌸*
कबीर साहेब जी कलयुग में भारत के काशी शहर के लहरतारा तालाब में ज्येष्ठ मास शुक्ल पूर्णमासी विक्रम संवत 1455 (सन् 1398) सुबह ब्रह्म मुहूर्त में कमल के फूल पर शिशु रूप में प्रकट हुए थे। कबीर साहब जी का जन्म किसी मां के गर्भ से नहीं हुआ यही कारण है कि हम कभी साहिब जी का प्रकट दिवस मनाते हैं।
कबीर साहब जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष में 2, 3 व 4 जून को संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस समागम में तीन दिवसीय विशाल सत्संग एवं विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। देश-विदेश भर के कुल 10 सतलोक आश्रमों में इस समागम को मनाया जा रहा है। दुनिया भर के लोगों को इस समागम में सहपरिवार आमंत्रित भी किया जा रहा है।
इस समागम में विशेष कार्यक्रम जैसे दहेज मुक्त शादियां, रक्तदान शिविर का आयोजन, नशा मुक्ति अभियान एवं निशुल्क नाम दीक्षा की व्यवस्था भी की जा रही है। इस भव्य समागम के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को भी समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। समाज में दहेज, नशा, चोरी–जारी, रिश्वतखोरी अपनी चरम सीमा पर है जिसके उन्मूलन के लिए संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा समय-समय पर समागम का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयां समाप्त हो सके।
इस भव्य समागम में शामिल होकर इस समागम की शोभा बढ़ाएं। इस समागम का लाइव प्रसारण साधना TV पर सुबह 9:15 बजे किया जायेगा तथा
Sant Rampal Ji Maharaj YouTube चैनल
Twitter पर
और Spiritual Leader Saint Rampal Ji Maharaj फेसबुक पेज पर भी इस प्रोग्राम को लाइव देख सकते हैं।
#परमेश्वरकबीर_प्रकट दिवस2023
अधिक जानकारी के लिए "Sant Rampal Ji Maharaj" App Play Store से डाउनलोड करें और "Sant Rampal Ji Maharaj" YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।
संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
Download करें
पवित्र पुस्तक "कबीर परमेश्वर"
https://bit.ly/KabirParmeshwarBook