14/02/2024
Al Falah Foundation's "Blood Donate Group" को एक और अवार्ड से सम्मानित किया गया
18 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति अवश्य करे रक्तदान: जाकिर हुसैन
आज़मगढ़, 14 फरवरी (संवाददाता) मरीजों को धर्म और जाति से ऊपर उठकर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल-फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) को आज अल-फारूक पब्लिक स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में
अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आजमगढ़ के मोहज़पुर स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान अल् फारूक पब्लिक स्कूल ने अल-फलाह फाउंडेशन की सामाजिक सेवाओं को देखते हुए उसे आवा र्डसे सम्मानित किया।
इस अवसर पर अल-फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन के साथ अल-फलाह फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे।
जिसमें नोमान शेख संजरी, नसीब यजदानी। डॉ. जीशान, अली कादर आजमी, मोहम्मद जैश, अक्सिम स्कुरुरी, रेहान आजमी और मोहम्मद नसीम आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष जाकिर हुसैन और अल फारूक पब्लिक स्कूल, अल फलाह फाउंडेशन की सेवाओं के लिए।
प्रबंधक डॉ. जीशान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अल फलाह फाउंडेशन आज़मगढ़ जिले की बंजारा बस्तियों, विशेषकर नट बस्ती में शिक्षा और रक्तदान के लिए जाना जाता है।
अपनी स्थापना के बाद से, संगठन ने 640 मरीजों को रक्त मोह्य्या कराया है।इसके अलावा नट बस्ती में संस्था की ओर से एक स्कूल भी चलाया जा रहा है. इस मौके पर अल फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन ने यूएनए न्यूज को इंटरव्यू देते हुए कहा कि हर 18 साल का व्यक्ति रक्तदान करना चाहिए।उन्होंने देश के लोगों से नट समाज की शिक्षा पर काम करने का भी आग्रह किया।
आयोजित कार्यक्रम में मौलाना ताहिर मदनी, डॉ. शमीम, प्रोफेसर खालिद आजमी, उमीर सिद्दीकी नदवी, नुमान संजरी, नसीब यजदानी, अली कादर आजमी, डॉ. अबुल कलाम, अलीम संजरी, जैश, तलहा, आरिफ इस्लाही, रेहान फलाही,आमिर संजरी, अक्सिम स्कूरी, जावेद एडवोकेट, मुहम्मद शाहबाज समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।