My lallantop

My lallantop News/Entertainment

09/06/2024
09/06/2024

बिहार: डीएम ने आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी 47 छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक का किया वितरण...


लायंस क्लब लखीसराय द्वारा विगत तीन बर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी छात्राओं को मदत कर उसकी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है।

कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब सेवा फाउंडेशन भवन में जिला पदाधिकारी रजनीकांत के द्वारा किया गया।

शहर के पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय लखीसराय की नौंवी कक्षा से ही 47 छात्राओं को संस्था गोद लिया है। जो छात्राएं 10th पास कर गई
इन चयनित छात्राओं में दसवीं में कुछेक ने 90 प्रतिशत से ज्यादा तथा 20 से ज्यादा छात्राओं ने 80 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर जिले में अपना नाम रोशन किया है।
उन बच्चियों को जरूरत के अनुसार 11th का पाठ्य पुस्तक जूता मौजा, स्कूल ड्रेस सहित वार्षिक शुल्क
का वितरण जिलाधिकारी रजनीकांत के द्वारा छात्राओं के बीच किया।

जिलाधिकारी रजनीकांत ने कहा कि आज का दिन जिले के लिए गौरव का दिन है। क्लब ने आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्राओं को शिक्षित और सशक्त बनाने की जो पहल की है। यह एक पुनीत कार्य है। लायंस क्लब के सहयोग से छात्राओं को आर्थिक मदद कर उन्हें आगे बढ़ाने की पहल महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इससे उनके सपने को पंख लगेगा।

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को अंतिम विदाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग..
09/06/2024

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को अंतिम विदाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग..

05/06/2024

NDA गठबंधन की पहली बैठक, 15 पार्टियों के 21 लीडर शामिल, मोदी को NDA का नेता चुना गया; राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग की

05/06/2024

बिहार:एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे नीतीशऔर तेजस्वी,सरकार गठन के लिएNDA-INDIAदोनों खेमों में हलचल तेज...

04/06/2024

Bihar Lok Sabha Election Result 2024 Live:बिहार की 40 सीटों पर काउंटिंग जारी;यहां देखें पल-पल का अपडेट

02/06/2024

के के पाठक को मिली छुट्टी , शिक्षा विभाग के नए ACS बने एस शिद्धार्थ

01/06/2024

रोहतास,औरंगाबाद,अरवल,जहानाबाद,गया,नालंदा,नवादा, शेखपुरा,लखीसराय,जमुई,बांका,भागलपुर,मुंगेर,खगड़िया, मधेपुरा,पूर्णिया,कटिहार जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है।

31/05/2024

मुंगेर लोकसभा सीट पर नहीं होगा फिर से चुनाव, SC ने खारिज की RJD उम्मीदवार की याचिका

31/05/2024

बिहार के 8 जिलों में तेज आंधी, बारिश.. 16 जिले अब भी हीटवेव की चपेट में, गर्मी से 49 लोगों की मौ*त

29/05/2024

बिहार में 50 डिग्री जैसी गर्मी, आठ जिलों में बच्चे बेहोश, डीएम डरे दिखे, सीएम ने दिया छुट्टी का आदेश

20/05/2024

बिहार भाजपा के दिग्गज नेता स्व. सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनकी तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात की। सुशील मोदी के यूं जाने का गम प्रधानमंत्री के चेहरे पर देखा जा सकता था। उन्होंने सुशील मोदी के परिजनों को इस दौरान सांत्वना भी दी। जहां लगभग कुछ समय रुकने के बाद वह बीजेपी कार्यालय के लिए निकल गए।

20/05/2024

बिहार की 5 सीटों पर पांचवें चरण में 55.85% वोटिंग:पिछली बार से 1.25 प्रतिशत कम हुआ मतदान, सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर तो सबसे कम मधुबनी में.. सबसे आगे रहा बंगाल।



बिहार में 5वें चरण के लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया। इस दौरान लगभग 56% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

20/05/2024

बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, दो जिले के लिए यलो अलर्ट

13/05/2024

मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया, लोकतंत्र की हत्या हुई; ललन सिंह पर भड़कीं आरजेडी कैंडिडेट अनीता कुमारी..



Bihar Lok Sabha Elections 2024: उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट से ललन सिंह का सामंती कुनबा अलबला गया है। आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और सरेआम लोकतंत्र की हत्या की गई।

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न हो गया है। इस बीच सूबे की हॉट सीटों में शामिल मुंगेर से राजद प्रत्याशी अनीता कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट से ललन सिंह का सामंती कुनबा अलबला गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और सरेआम लोकतंत्र की हत्या की गई।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का निधन। कैंसर रोग से पीड़ित थे,दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज...
13/05/2024

भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का निधन। कैंसर रोग से पीड़ित थे,दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस.।

13/05/2024

बिहार: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया में मतदान किया,कड़ी सुरक्षा के बीच..



केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया मतदान केंद्र संख्या -34 पर किया मतदान। कड़ी सुरक्षा सुरक्षा के बीच मतदान शुरू।*

12/05/2024

PM Modi Patna Road Show : पटना में पीएम का रोड शो | BJP | CM Nitish Kumar | Bihar

12/05/2024

बिहार : मुंगेर लोकसभा के रामगढ़ चौक पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा...

11/05/2024

Arvind Kejriwal: 'अमित शाह को बनाया जाएगा प्रधानमंत्री, योगी को हटाने की कर रहे साजिश', पर वार

Arvind Kejriwal Press Conference : केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने एक खतरनाक मिशन शुरू किया है और वो है वन नेशन वन लीडर। भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया है। मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया गया। इन्होंने रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल की राजनीति को खत्म कर दिया है। अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है।

तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल अपने घर पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने माता-पिता के पैर छू कर आशीर्वाद लिया. द...
11/05/2024

तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल अपने घर पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने माता-पिता के पैर छू कर आशीर्वाद लिया. देखें तस्वीरें

10/05/2024

बिहार: लखीसराय में मेडिकल कॉलेज होना बहुत जरूरी है, कॉलेज होता तो मरीजों को बाहर जाना नहीं पड़ता।

09/05/2024

बिहार: लखीसराय में यूथ आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक.



अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ गीतों के साथ चुनाव आयोग की स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने बुधवार की शाम शहर के नगर भवन में उपस्थित हजारों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता संगीत कार्यक्रम एवं अपील के आयोजन में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बिहार राज्य स्वीप आईकॉन लोक गायिका मैथिली ठाकुर बुधवार की संध्या टाउन हॉल पहुंची थी. बता दें कि चौथे चरण में आगामी 13 में को मुंगेर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों से अपने घर से निकाल कर मतदान के दिन अपना वोट देने की अपील की.

लखीसराय डायट कॉलेज में प्रशिक्षण बुनियाद -3 प्राप्त कर रहे शिक्षकों को मीनू के अनुसार भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराने का बि...
07/05/2024

लखीसराय डायट कॉलेज में प्रशिक्षण बुनियाद -3 प्राप्त कर रहे शिक्षकों को मीनू के अनुसार भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराने का बिरोध करना पड़ा मंहगा।..

07/05/2024

बिहार:लखीसराय के केआरके मैदान में गरजे तेजस्वी यादव:- लोगों को किया अलर्ट,भाजपा संविधान को बदलना चाहती है।



राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने वायदों को पूरा नहीं किया है। यह सरकार पिछले 10 वर्षों से जनता को ठग रही है। वे लखीसराय के आर के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को पटना से मुकेश साहनी के मोबाइल पर संबोधित कर रहे थे।

हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण यहां नहीं पहुंचे।

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को बदलने की साजिश रच रही है। यह सरकार आरक्षण पर भी खतरा उत्पन्न करने वाली है, इसलिए सभी मतदाता सचेत होकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंके। इस बार भाजपा का पूरी तरह सफाया होने वाला है।

'अगर हमारी सरकार बनी तो...'
तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो 500 रुपये में गैस सिलेंडर और एक करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने 17 महीने के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने मुंगेर संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अनीता कुमारी को विजयी बनाने का लोगों से आह्वान किया।

06/05/2024

बिहार: लखीसराय में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के इतिहास पर बनी फिल्म दी लाइट का लोकार्पण

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय की स्थापना के इतिहास ,प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की अलौकिक जीवन कहानी पर बनी फिल्म द लाइट के लखीसराय में प्रीमियर के मौके पर दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए , बी के रीता ( ब्रह्माकुमारिज़ लक्खीसराय प्रभारी) , कंचन बहन जी (ब्रह्माकुमारिज़ बेगूसराय प्रभारी ) बीके आशा बहन -तेघरा इंचार्ज , डीडी न्यूज़ से गौतम भाई जी ,बी के . सीता बहन , बी के कविता बहन ,बी के अनीता बहन ,संतोषी बहन , सुरेश छापरिया जी - बिजनेसमैन, संतोष कुमार जी -बिजनेसमैन , संजय कुमार आर्य जी -बिजनेसमैन, , बी के संजय स्नेही जी , बी के संजय साह ,राज चित्र मंदिर हॉल लखीसराय के मैनेजर , हरिद्वार प्रेस से सम्माननीय अतिथि एवम् शिंघानिया जी साथ में पूरा परिवार और विजय बंका जी बिज़नेसमैन उपस्थित रहे
सहर के 370 लोगो ने फ़िल्म देखने के बाद कहा कि
इस फिल्म में दर्शाया गया है , कि संस्थान की स्थापना 1936 में कैसे पिताश्री ब्रह्मा बाबा द्वारा परमात्मा शिव बाबा के साक्षात्कार द्वारा की गई और आज परमात्मा शिव बाबा के निर्देशन में चलते हुए शिखर पर पहुंच गया है. दुनिया के 145 देश में इसके केंद्र है,जिसके तत्त्वावधान में आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग साधना की शिक्षा दी जाती है और लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. शुरुआत में बहुत सारे बाधाओं का सामना करते हुए साकार संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा,मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती,दादी प्रकाशमणि,दादी जानकी और सभी भाई बहनों ने निराकार परमात्मा शिवबाबा का ध्यान करते हुए पुरुषार्थ करके यहां तक कारवां को लेकर आये हैं.और जो इसका उद्देश्य है भारत को फिर से स्वर्ग बनाना यह अवश्य पूर्ण होगा

05/05/2024

ने कहा ललन सिंह के खिलाफ किसको उतारा है :- मतलब किसी की भी बेटी को उतार दो. ऐसे थोड़ी चलता है।
LokSabhaElections2024
बोले- इन्हें हम छोड़ेंगे नहीं, ये लोग कमाने के चक्कर में थे, जांच करवाएंगे..

मुंगेर संसदीय सीट के लखीसराय के सूर्यगढ़ा पहुंचे जहां जदयू प्रत्याशी ललन सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उनके लिए वोट की अपील उन्होंने की. नीतीश कुमार ने कहा कि इसबार बिहार की सभी सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे. वहीं उन्होंने राजद और कांग्रेस पर तीखे हमले भी किए.

नीतीश कुमार ने कहा कि यहां के बारे में कुछ शिकायतें मिली है. मैं आश्वस्त करता हूं कि चुनाव के बाद हम तत्काल इस चीज की पूरी जांच कराएंगे. एक-एक करके सभी चीजों की जांच कराएंगे. हमने लिखित में मंगवाया है. हम बताना चाहते हैं कि हम सभी जगह घूमते रहते हैं. चुनाव के बाद हम फिर सभी जगहों की समस्याओं को देखेंगे. अगर कहीं कोई कमी है तो देखेंगे. इसका कारण पता करेंगे. इसकी जांच होगी और जो जिम्मेवार होगा उसपर एक्शन कराएंगे. हम छोड़ेंगे नहीं.

26/04/2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में बिहार की 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। इसमें 50 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 47 पुरुष और मात्र 3 महिला कैंडिडेट्स हैं। इस फेज में 3 सीटों पर सीधा तो दो पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।

25/04/2024

बीजेपी में शामिल हुए मनीष कश्यप।

Address

Lakhisarai

Telephone

+919852101140

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My lallantop posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My lallantop:

Videos

Share



You may also like