बिहार भाजपा के दिग्गज नेता स्व. सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनकी तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात की। सुशील मोदी के यूं जाने का गम प्रधानमंत्री के चेहरे पर देखा जा सकता था। उन्होंने सुशील मोदी के परिजनों को इस दौरान सांत्वना भी दी। जहां लगभग कुछ समय रुकने के बाद वह बीजेपी कार्यालय के लिए निकल गए।
बिहार की 5 सीटों पर पांचवें चरण में 55.85% वोटिंग:पिछली बार से 1.25 प्रतिशत कम हुआ मतदान, सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर तो सबसे कम मधुबनी में.. सबसे आगे रहा बंगाल।
#loksabhaelection2024news #PMModi #bjpbiharnews #AmitShah #CMNitish #BJP #LokSabhaElections2024
बिहार में 5वें चरण के लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में शाम 6 बजे मतदान संपन्न हो गया। इस दौरान लगभग 56% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा कि इस चुनावी वर्ष में मुझे भी पहली बार मतदान का अवसर मिल रहा है। जिसको लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं।
मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया, लोकतंत्र की हत्या हुई; ललन सिंह पर भड़कीं आरजेडी कैंडिडेट अनीता कुमारी..
#loksabhaelection2024news #CMNitish #PMModi #AmitShah #BJP #bjpbiharnews
Bihar Lok Sabha Elections 2024: उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट से ललन सिंह का सामंती कुनबा अलबला गया है। आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और सरेआम लोकतंत्र की हत्या की गई।
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न हो गया है। इस बीच सूबे की हॉट सीटों में शामिल मुंगेर से राजद प्रत्याशी अनीता कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट से ललन सिंह का सामंती कुनबा अलबला गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और सरेआम लोकतंत्र की
बिहार: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया में मतदान किया,कड़ी सुरक्षा के बीच..
#loksabhaelection2024news #LokSabhaElections2024 #GirirajSingh
#PMModi #BJP #CMNitish #bjpbiharnews
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया मतदान केंद्र संख्या -34 पर किया मतदान। कड़ी सुरक्षा सुरक्षा के बीच मतदान शुरू।*
PM Modi Patna Road Show : पटना में पीएम का रोड शो | BJP | CM Nitish Kumar | Bihar
#CMNitish #PMModi #BJP #LokSabhaElections2024 #KejriwalKaDelhiModel #bjpbiharnews #loksabhaelection2024news
बिहार : मुंगेर लोकसभा के रामगढ़ चौक पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा...
#loksabhaelection2024news #PMModi #BJP #AmitShah #bjpbiharnews
Arvind Kejriwal: 'अमित शाह को बनाया जाएगा प्रधानमंत्री, योगी को हटाने की कर रहे साजिश', #BJP पर वार
Arvind Kejriwal Press Conference : केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने एक खतरनाक मिशन शुरू किया है और वो है वन नेशन वन लीडर। भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया है। मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया गया। इन्होंने रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल की राजनीति को खत्म कर दिया है। अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है।
#arvindkejriwal #amitshah #pmmodi #loksabhaelection2024news #LokSabhaElections2024 #AAP #DelhiCM #KejriwalKaDelhiModel #TiharJail
बिहार: लखीसराय में मेडिकल कॉलेज होना बहुत जरूरी है, कॉलेज होता तो मरीजों को बाहर जाना नहीं पड़ता।
#medical #LokSabhaElections2024 #dmlakhisarai #BiharPolitics #nitishkumarcmbihar #medicalstudent #medicalcollege #MedicalCollegeHospital
बिहार: लखीसराय में यूथ आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक.
#methlithakur #LokSabhaElections2024 #methli #methlisong #dmlakhisarai
अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ गीतों के साथ चुनाव आयोग की स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने बुधवार की शाम शहर के नगर भवन में उपस्थित हजारों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता संगीत कार्यक्रम एवं अपील के आयोजन में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बिहार राज्य स्वीप आईकॉन लोक गायिका मैथिली ठाकुर बुधवार की संध्या टाउन हॉल पहुंची थी. बता दें कि चौथे चरण में आगामी 13 में को मुंगेर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों से अपने घर से निकाल कर मतदान के दिन अपना वोट देने क
बिहार:लखीसराय के केआरके मैदान में गरजे तेजस्वी यादव:- लोगों को किया अलर्ट,भाजपा संविधान को बदलना चाहती है।
#nitishkumarcmbihar #LokSabhaElections2024 #BJP #tejasviyadav #BiharPolitics
राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने वायदों को पूरा नहीं किया है। यह सरकार पिछले 10 वर्षों से जनता को ठग रही है। वे लखीसराय के आर के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को पटना से मुकेश साहनी के मोबाइल पर संबोधित कर रहे थे।
हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण यहां नहीं पहुंचे।
तेजस्वी ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को बदलने की साजिश रच रही है। यह सरकार आरक्षण पर भी खतरा उत्पन्न करने वाली है, इसलिए सभी मतदाता सचेत होकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंके। इस बार भाजपा का पूरी तरह सफाया होने वाला है।
'अगर हमारी सरकार बनी तो...'
तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो 500 रुपये में गैस सिलेंडर और एक करोड़ बेरोजगारों को रो
बिहार: लखीसराय में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के इतिहास पर बनी फिल्म दी लाइट का लोकार्पण #BrahmaKumarisWorldSpiritualUniversity #BrahmaKumaris_World #brahmakumaris
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय की स्थापना के इतिहास ,प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की अलौकिक जीवन कहानी पर बनी फिल्म द लाइट के लखीसराय में प्रीमियर के मौके पर दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए , बी के रीता ( ब्रह्माकुमारिज़ लक्खीसराय प्रभारी) , कंचन बहन जी (ब्रह्माकुमारिज़ बेगूसराय प्रभारी ) बीके आशा बहन -तेघरा इंचार्ज , डीडी न्यूज़ से गौतम भाई जी ,बी के . सीता बहन , बी के कविता बहन ,बी के अनीता बहन ,संतोषी बहन , सुरेश छापरिया जी - बिजनेसमैन, संतोष कुमार जी -बिजनेसमैन , संजय कुमार आर्य जी -बिजनेसमैन, , बी के संजय स्नेही जी , बी के संजय साह ,राज चित्र मंदिर हॉल लखीसराय के मैनेजर , हरिद्वार प्रेस से सम्माननीय अतिथि एवम् शिंघानिया जी साथ में पूरा परिवार और
#nitishkumarcmbihar ने कहा ललन सिंह के खिलाफ किसको उतारा है :- मतलब किसी की भी बेटी को उतार दो. ऐसे थोड़ी चलता है।
#LokSabhaElections2024 #BiharPolitics LokSabhaElections2024
बोले- इन्हें हम छोड़ेंगे नहीं, ये लोग कमाने के चक्कर में थे, जांच करवाएंगे..
मुंगेर संसदीय सीट के लखीसराय के सूर्यगढ़ा पहुंचे जहां जदयू प्रत्याशी ललन सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उनके लिए वोट की अपील उन्होंने की. नीतीश कुमार ने कहा कि इसबार बिहार की सभी सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे. वहीं उन्होंने राजद और कांग्रेस पर तीखे हमले भी किए.
नीतीश कुमार ने कहा कि यहां के बारे में कुछ शिकायतें मिली है. मैं आश्वस्त करता हूं कि चुनाव के बाद हम तत्काल इस चीज की पूरी जांच कराएंगे. एक-एक करके सभी चीजों की जांच कराएंगे. हमने लिखित में मंगवाया है. हम बताना चाहते हैं कि हम सभी जगह घूमते रहते हैं. चुनाव के बाद हम फ
#LokSabhaElections2024: चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू, चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच डाले जा रहे वोट.....
बिहार: लखीसराय शहर के पंजाबी मुहल्ला स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय में मनाया जायेगा होली महोत्सव....
#bihar #BrahmaKumarisWorldSpiritualUniversity #mauntaabu #meditation #BrahmaKumaris_World
ब्रह्माकुमारिज़ -दिव्य प्रकाश भवन में 22 मार्च को अलौकिक होली महोत्सव एवं शाखा में संस्था का पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अरविंद भाई एवं रीता बहन ने दी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि 22 मार्च को अलौकिक होली मिलन महोत्सव मनाया जाएगा एवं लखीसराय शाखा में संस्था का पहली वर्षगांठ भी मनाई जाएगी. जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर बहमाकुमारिज बेगूसराय की संचालिका ब्रह्मकुमारी कंचन बहन रहेंगे. तथा होली का अर्थ के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी देंगे. इस समारोह में शहर के 200 से अधिक गण मन अतिथि एवं बीके भाई बहन शामिल होंगे. उन्होंने बताया की इस साल
लखीसराय: उपमुख्यमंत्री विजय कु सिन्हा रोजगार मेले का किया उद्घाटन, ESIC Hospital बनाने का किया वादा..
#bihar #ESIChospital #CMBiharNitishKumar #PMCH #medical #media #NMCH #NMCHospital
बिहार में डबल इंजन की सरकार है जो बिहार को विकसित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा बिहार के अंदर मौसम भी बदला है और सरकार भी बदली है।
साथ ही व्यवस्था भी बदलती है और डबल इंजन की सरकार नौजवानों को रोजगार का अवसर भी देगा। साथ ही स्वरोजगार की ओर प्रेरित भी करेगा और सब का साथ और सब का विकास का वातावरण भी बनाएगा।
सिमरिया धाम को CM नीतीश की सौगात : हर की पौड़ी की तर्ज पर बने पहले रिवर फ्रंट का किया उद्घाटन, इलाके के लोगों में दिखी खुशी...
#Begusarai #begusarai_wale_hai #CMBiharNitishKumar #begusaraipolice #BegusaraiNews #simariyagangaghat #SimariyaGhat #Bihar #Jdubihar #harkipauriharidwar
केके पाठक पूरे बिहार की जनता को गाली देने का काम किया है..कृपया ध्यान से सुने...
#cmbiharnitishkumar #BiharBoard #teachers
#Bihar #KKPathak #education #BiharPolice #BJPGovernment #Jdubihar
अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों काफी चर्चा में चल रहे है. इस बार सत्ता पक्ष के सदस्य भी केके पाठक पर भड़के हुए हैं. बिहार विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने कार्रवाई की मांग की.
Bihar News: बिहार: लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, नौ की मौ*त, कई गंभीर
#bihar #cmbiharnitishkumar #lakhisarai #biharpolice #lakhisaraipolice
लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत झूलोंना गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौ*त हो गयी है, जबकि करीब डेढ दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. देर रात यहां ट्रक और टेंपो में जबरदस्त भिरंत हुई.
बिहार:'सक्षमता परीक्षा फेल होने पर नियोजित शिक्षकों की नौकरी जाने का अभी फैसला नहीं', शिक्षा मंत्री ने दी बड़ी जानकारी..
शिक्षकों को हड़बड़ाना नहीं चाहिए' : शिक्षा मंत्री ने कहा कि कमिटी ने अनुशंसा की है. अभी शिक्षकों को हड़बड़ाना नहीं चाहिए, क्योंकि सरकार का कोई निर्णय नहीं हुआ है. सरकार ने कहा था कि कमिटी से जांच कराएंगे. विभाग ने कमिटी बनाई और उसने अनुशंसा दी है.
''हम लोग मामले को देखेंगे और जो भी शिक्षकों के हित में होगा उसे सुना जाएगा. आंदोलन तो किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. सरकार उनकी बात पर विचार करेगी.''- विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार