Sinku Tiwari Kushinagar

Sinku Tiwari Kushinagar "अहिंसा परमो धर्मः धर्म हिंसा तथैव च: "🇮🇳🚩🙏

शिव सदा सहायते ⛳🙏🔱

31/12/2024

धीरे धीरे सब छोड़ जाते है, दिसंबर तो सिर्फ महीना है। ❤️🌼

30/12/2024

जनवरी सपने दिखाती है... और दिसम्बर आईना..!!

26/12/2024

पूरे साल की उम्मीदें लाद दी जाती है जनवरी पर,
सारे हादसों का इल्ज़ाम अकेला दिसंबर ढोता है...❤️🌻✍️

एक प्रेम कहानी ऐसी भी। 💔नेपाल के रहने वाली ये जोड़ी इन दिनों खासा चर्चा में हैं। नेपाल के रहने वाले  #विवेक और  #सृजना क...
23/12/2024

एक प्रेम कहानी ऐसी भी। 💔

नेपाल के रहने वाली ये जोड़ी इन दिनों खासा चर्चा में हैं। नेपाल के रहने वाले #विवेक और #सृजना का प्यार स्कूल टाइम से ही था, साल 2020 में दोनो ने शादी की इसी बीच विवेक अमेरिका में PHD के लिए दाखिला लिया, दोनो बहुत खुस थे। मगर 2022 में विवेक का ब्रेन ट्यूमर का पता चला और यह प्रेम कहानी यहां से एक नई कहानी लिखती है।

सृजना ने जिस तरह से विवेक को संभाला और जीवन और मृत्यु की लड़ाई में सृजना ने विवेक का जिस तरह साथ दिया वो अभूतपूर्ण था। सोशल मीडिया के जरिए इन्होंने अपने संघर्ष और संघर्ष के बीच उस अटूट प्रेम को बताया तब जा कर दुनिया को इनके बारे में पता चली।

मगर करोड़ो लोगों की दुवाएं और डॉक्टर के सारे प्रयास ने भी विवेक को बचा ना पाए। एक दिन पहले विवेक सृजना को अलविदा कह दुनिया से चले गए।
प्रेम तब तक दुनिया में अपनी जड़े जमाए रखेगा
जब तक किसी विवेक के हिस्से में कोई सृजना आती रहेगी l ❤️🌻

क्या इस परिवार ने कभी सोचा होगा कि एक लड़की आयेगी और इनकी सारी खुशियां छीनकर ले जाएगी!! 💔
12/12/2024

क्या इस परिवार ने कभी सोचा होगा कि एक लड़की आयेगी और इनकी सारी खुशियां छीनकर ले जाएगी!!

💔

14/11/2024

''बाल दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं.....
आपके बाल काले, घने और लम्बे हो..!🤣🤣

#बालदिवस #बाल_दिवस2024

05/11/2024

#कुशीनगर #भाजपा #नेता #ने #तोड़ी दर्जनों #छठ #वेदीया स्थानीय लोगों में आक्रोश...
#कुशीनगर में छठ महापर्व के मौके पर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही में स्थित शिव पार्वती मंदिर के पास छठ स्थल पर भाजपा नेता पर दर्जनों छठ वेदियों को तोड़ने का वीडियो वायरल है ! जिससे स्थानीय लोगों आक्रोशित है व भाजपा नेता की गिरफ्तारी सहित कठोर कार्यवाही की माँग कर रहे है !
वही भाजपा नेता का आरोप है यह छठ स्थल उनकी पुस्तैनी जमीन पर बना हुआ है !

31/10/2024

पटाखों की ध्वनि से कुत्तों को तकलीफ होती है!🐕‍🦺इसलिए कुत्तों से विनम्र निवेदन है कि अपने घर पर ही रहें!😅😍😅

???🤔🤔
30/10/2024

???🤔🤔

24/10/2024

इस दिवाली की खरीदारी वहाँ से करे,

जहां से आपकी वजह से दूसरा भी दिवाली मना सके...

22/10/2024

“तुम्हरे भजन राम को पावै, जनम जनम के दुख बिसरावै ।
अन्त काल रघुबर पुर जाई, जहाँ जन्म हरि-भक्त कहाई ।।”
जय श्री बजरंग बली 🚩

कुशीनगर, पडरौना  #भोला वेज कॉर्नर राधिका गारमेंट्स के पास ।।ये सख्श मुसलमान है और ये हिंदू नाम बता कर आपके शहर में पिछले...
19/10/2024

कुशीनगर, पडरौना #भोला वेज कॉर्नर राधिका गारमेंट्स के पास ।।

ये सख्श मुसलमान है और ये हिंदू नाम बता कर आपके शहर में पिछले 5 या 6 वर्षों से लगातार चर्बी के तेल से बने पराठे खिला रहा है ।।

जब भी पूछा गया उसका आधार जांच किया गया तो बचने के लिए उसने एक हिन्दू स्टॉप रखा था उसका आधार दिखा कर और हिन्दू बन कर बेच रहा था ।।

आपके शहर में आपके बीच में रहकर आपका धर्म भ्रष्ट कर रहे है ।।

#जागो_हिंदू_जागो

18/10/2024

जय हो योगी जी की ✊

गोपाल के खून से सने घर पे चलेगा बुलडोजर

आदेश आ गया है, छाती पीटो रे सपाइयों🖐️

07/10/2024

#दुर्भाग्यपूर्ण...
पडरौना छावनी में माँ दुर्गा की मूर्ति पर अराजक तत्वों ने किया पथराव, लोगो मे भारी आक्रोष....
पडरौना से मूर्ति लेकर भीशवा लाला गाँव में जा रहे थे युवक मिली जानकारी के अनुसार छावनी में हुए पथराव में कई युवक के घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है।

28/09/2024

तुम जैसा ना कोई आया था, और ना कोई आएगा...!
#भगतसिंह ❣️

26/09/2024

वो लड़की किसी गधी से कम नहीं होती

जो गाय खाने और गाय बचाने वालों में फर्क नहीं कर पाती 🤔

लतियाया हुआ चावल खाने वाले भी लड्डू पर ज्ञान बांट रहे हैं
26/09/2024

लतियाया हुआ चावल खाने वाले भी लड्डू पर ज्ञान बांट रहे हैं

आइए ना बिहार मेंआईपीएस बना देंगे दो लाख तीस हजार में 🤣🤣🤣🤣🤣
21/09/2024

आइए ना बिहार में
आईपीएस बना देंगे दो लाख
तीस हजार में 🤣🤣🤣🤣🤣

Address

Kushinagar
274402

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sinku Tiwari Kushinagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sinku Tiwari Kushinagar:

Videos

Share