Kurukshetra District

  • Home
  • Kurukshetra District

Kurukshetra District कदम बढ़ाये सच के साथ, अब पल पल की खबर, पल भ /Media
(1)

सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाने पर मिलेगा इनाम:आपात स्थिति में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्द...
05/05/2022

सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाने पर मिलेगा इनाम:आपात स्थिति में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से शुरू की योजना
भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने परोपकारी व्यक्तियों (गुड समारिटन) को योजना के तहत पुरस्कृत करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए है। इस योजना के तहत ऐसे व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा, जिसने किसी मोटर वाहन से हुई जानलेवा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके और दुर्घटना के बाद बहुमूल्य समय के भीतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर में पहुंचाकर उसका जीवन बचाया हो।
इन पुरस्कारों के लिए जिला स्तरीय कमेटी नामों का अनुमोदन करेगी तथा राज्य स्तरीय निगरानी समिति राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए योग्य प्रस्तावों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को आगे विचार के लिए नामित करेगी।
डीसी मुकुल कुमार ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम जनता को आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित करना और सड़क पर संकटग्रस्त जीवन बचाने के लिए दूसरों का मार्गदर्शन करना तथा उनको प्रोत्साहित करना है। कोई भी व्यक्ति जिसने किसी मोटर वाहन से हुई जानलेवा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके और दुर्घटना के बाद चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई हो, वह पुरस्कार प्राप्त करने का पात्र होगा।
एक साल में अधिकतम 5 बार तक पा सकते हैं इनाम : मुसीबत में मदद करने वाले व्यक्ति को एक वर्ष में अधिकतम 5 बार सम्मानित किया जा सकता है। ऐसे नेक व्यक्तियों को पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। पुलिस स्टेशन/अस्पताल से सूचना मिलने पर, जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति मासिक आधार पर प्रस्तावों की समीक्षा और अनुमोदन करेगी। जिला स्तर पर मूल्यांकन समिति, जिसमें संबंधित क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट, एसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आरटीओ (परिवहन विभाग) शामिल हैं, वे मुसीबत में मदद करने वाले व्यक्ति को भुगतान करने के लिए मामलों को मंजूरी देंगे और प्रदेश के परिवहन विभाग को अनुशंसा भेजेंगे।
वर्ष के 10 सर्वश्रेष्ठ गुड समारिटन को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार डीसी ने कहा कि इस योजना के तहत जिला स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय पुरस्कार का भी विकल्प है। प्रमुख सचिव (गृह) की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय निगरानी समिति, जिसमें आयुक्त (स्वास्थ्य) और एडीजीपी (यातायात एवं सड़क सुरक्षा) सदस्य तथा परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव होंगे। हर वर्ष प्रदेश की राज्य स्तरीय निगरानी समिति राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए तीन सबसे योग्य प्रस्तावों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को आगे विचार के लिए नामित करेगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मूल्यांकन समिति राज्य के प्रस्तावों की समीक्षा करेगी और वर्ष के 10 सर्वश्रेष्ठ गुड समारिटन को दिल्ली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (एनआरएसएम) के दौरान 1 लाख रुपए, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

पलवल में लड़कियां सुरक्षित नहीं:24 घंटे में नाबालिगों से छेड़छाड़-कपड़े फाडने के 3 केस; गिरफ्तारी न होने से बेटियां भयभीतहर...
03/05/2022

पलवल में लड़कियां सुरक्षित नहीं:24 घंटे में नाबालिगों से छेड़छाड़-कपड़े फाडने के 3 केस; गिरफ्तारी न होने से बेटियां भयभीत
हरियाणा के पलवल में लड़कियां सुरक्षित नहीं है। यहां 24 घंटे में नाबालिगों से छेड़छाड़ के तीन नए मामले दर्ज हुए हैं। जिले में शायद ही कोई ऐसा दिन बीते, जबकि महिला से रेप या छेड़छाड़ का कोई केस न आए। जो तीन नए मामले सामने आए हैं, उनमें आरोपी सरेआम नाबालिग के कपड़े फाड़ने, छेड़छाड़ करने सरीखे अपराध अंजाम दे रहे हैं। पुलिस या समाज का कोई भय उनको नहीं है। महिला थाना पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिए हैं, लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है।
केस-1 : नौंवी की छात्रा को किया परेशान
पलवल महिला थाना पुलिस जांच अधिकारी रजमा ने बताया कि नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने बताया कि वह घर से स्कूल जाने के लिए स्कूल वैन का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान अजय और नरेंद्र उसके पास आए। अजय कहने लगा कि वह उससे प्यार कर ले, नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। स्कूल से छुट्टी के बाद जब वह वापस आई तो नरेंद्र उसे रास्ते में मिला और कहा कि वह अजय से प्यार कर ले।
केस-2 : 11 वर्षीय लड़की को घर में खींच कर छेड़छाड़
दूसरे केस में पुलिस जांच अधिकारी रजमा ने बताया कि एक महिला ने शिकायत में कहा है कि उसकी 11 वर्षीय बेटी अपने प्लाट से पीने के लिए पानी लेने गई थी। बेटी पानी लेकर वापस घर लौट रही थी, तभी रास्ते में नसीम नामक युवक ने उसकी बेटी को पकड़ लिया और अपने घर में खींचकर ले गया। उसकी नाबालिग बेटी के कपड़े फाड़ दिए और उसे जमीन पर गिरा लिया। जिसके बाद उसकी बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। परिजनों ने बेटी का शोर सुनकर किसी तरह उसके चंगुल से छुड़ाया।
केस-3 : छेड़छाड़ कर फाड़े कपड़े
महिला थाने में दर्ज तीसरे केस में एक व्यक्ति ने शिकायत में कहा है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी घर से पशुओं का गोबर लेकर उसे खेतों पर ऊपले थापने के लिए गई थी। उसी दौरान पीछे से सूरज, संजय व सुभाष वहां पहुंच गए और उसकी बेटी को पीछे से पकड़ लिया। उसकी बच्ची ने जब शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया। आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकतें करने लगे। लेकिन उसी दौरान किसी कार्य से उसकी पत्नी खेतों पर पहुंच गई तो उसने आरोपियों को देख लिया। वे मौके से फरार हो गए।
महिला अपराध पर पुलिस चौकन्नी
तीनों मामलों में जांच अधिकारी रजमा ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस महिला अपराध के प्रति चौकन्नी है और हरा संभव कार्रवाई की जा रही है।

विवाहिता से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींचे:ब्लैकमेल कर बार-बार युवक ने किया रेप; ससुराल आते समय हुई थी पहचानहरियाणा के पल...
29/04/2022

विवाहिता से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींचे:ब्लैकमेल कर बार-बार युवक ने किया रेप; ससुराल आते समय हुई थी पहचान
हरियाणा के पलवल में एक विवाहिता को झांसे में लेकर जंगल में बुलाकर दुष्कर्म किया गया। इस दौरान उसकी अश्लील फोटो खींच ली गई। आरोप है कि आरोपी ने इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म किया। उटावड थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर के दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उटावड़ थाना प्रभारी छतरपाल ने बताया कि एक विवाहिता ने शिकायत दी कि वह अपने मायके से ससुराल आ रही थी। उसी दौरान उसकी मुलाकात शाहनवाज उर्फ सन्नी नाम के युवक से हुई। आरोपी उसका पीछा करते-करते उसकी ससुराल तक पहुंच गया। युवक ने एक दिन ने उसे जरूरी बात करने के बहाने रात को 10 बजे ससुराल के निकट जंगल में बुलाया। वह उसके झांसे में आकर रात के समय जंगल में चली गई।
ब्लैकमेल कर बार बार जंगल में बुलाया
विवाहिता का आरोप है कि युवक ने वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद आरोपी उसे अश्लील फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने लगा। उसे ब्लैकमेल कर बार-बार जंगल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। लेकिन जब वह मना करती तो उसे फोटो को वायरल करने और जान से मारने की धमकी देता।
अब विवाहिता आरोपी की हरकतों से परेशान हो गई तो उसने आपबीती अपने पति को बताई। इसके बाद थाना उटावड़ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
नाबालिग से घर में घुस कर छेड़छाड़
वहीं, एक अन्य मामले में एक 14 वर्षीय नाबालिग को घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने उटावड़ थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी मां गांव में किसी की मौत पर शोक में गई थी और वह घर पर अकेली थी, उसी दौरान जुन्नी व ईसताक नामक दो युवक उनके घर में जबरन घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। पीड़िता ने चिल्लाना शुरू किया तो वहां लोग आ गए और आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

डेढ़ महीने से लापता नाबालिग चचेरी बहनें अमृतसर से मिली:पुलिस ने दोनों चचेरी बहनों को अमृतसर से बरामद कर कोर्ट में बयान क...
26/04/2022

डेढ़ महीने से लापता नाबालिग चचेरी बहनें अमृतसर से मिली:पुलिस ने दोनों चचेरी बहनों को अमृतसर से बरामद कर कोर्ट में बयान करवाए, पंजाब के तीनों आरोपी पकड़ रिमांड पर लिए
बाबैन एरिया से डेढ़ महीने पहले लापता हुई 2 नाबालिग चचेरी बहनों को पुलिस ने अमृतसर पंजाब से बरामद किया है। साथ ही मामले में संलिप्त पंजाब के 3 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान अमृतसर के लालका नगर जंडयाला निवासी लवली, अमृतसर के छब्बा तरनतारण रोड निवासी विशाल और जालंधर के पाडा गांव निवासी अभिषेक उर्फ अभि के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फेसबुक के जरिए 9वीं व 10वीं में पढ़ने वाली चचेरी बहनों की दोस्ती करनाल के राजीव पुरम निवासी विनय कुमार और झज्जर के अच्छेज निवासी आशीष से हुई थी। आराेपियाें ने प्लानिंग के तहत दोनों बहनाें को 8 मार्च को करनाल बुलाया। वहां एक दिन के बाद लड़कियों को वापस घर जाने को कह दिया। लड़कियां डर के मारे घर की बजाए डेरा ब्यास पंजाब पहुंच गई। वहां एक रात ठहरने के बाद डेरे से निकल गई। इसके बाद चचेरी बहनें पंजाब निवासी अमृतसर के लालका नगर जंडयाला निवासी लवली व उसके 2 अन्य साथियों अमृतसर के छब्बा तरनतारण निवासी विशाल व जालंधर के पाडा निवासी अभिषेक उर्फ अभि के चंगुल में फंस गई। पुलिस ने अमृतसर के लालका नगर जंडयाला निवासी लवली को दबोचा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ इस मामले में उसके 2 अन्य साथी अमृतसर के विशाल व अभिषेक उर्फ अभि भी शामिल हैं। इसके बाद दोनों आरोपियों काे गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के बाद दोनों चचेरी बहनाें काे अमृतसर एरिया से बरामद किया। दोनों लड़कियों को कोर्ट में पेश किया। अब पुलिस दोनों का मेडिकल पुलिस कराएगी। उधर, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस 27 अप्रैल तक रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

शिक्षक पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप:आयुष यूनिवर्सिटी में महिला शिक्षकों ने लगाए शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आ...
21/04/2022

शिक्षक पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप:आयुष यूनिवर्सिटी में महिला शिक्षकों ने लगाए शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप
श्रीकृष्णा आयुष यूनिवर्सिटी के आयुर्वेदिक कॉलेज के एक विभाग में कार्यरत तीन महिला शिक्षकों ने विभाग के शिक्षक पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। महिला शिक्षकों की ओर से इस मामले को लेकर कॉलेज प्राचार्य व कुलपति को भी शिकायत दी है। एक महिला शिक्षक ने कहा कि उक्त शिक्षक लगातार उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दे रहा है। अगर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे महिला आयोग में जाने के लिए मजबूर हो जाएंगी। श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना ने बताया कि महिला शिक्षकों की ओर से शिक्षक के खिलाफ शिकायत आई थी। वहीं शिक्षक की ओर से भी शिकायत मिली थी। इसपर बुलाकर चेतावनी दी गई है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय:अकादमिक अनुसंधान स्थिरता पर किया व्याख्यानकेयू यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और केयू की एल्यु...
19/04/2022

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय:अकादमिक अनुसंधान स्थिरता पर किया व्याख्यान
केयू यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और केयू की एल्युमनी एसोसिएशन की ओर से अकादमिक अनुसंधान में स्थिरता के लिए रणनीति पर व्याख्यान किया गया। गिल्डहॉल स्कूल ऑफ एंड लॉ लंदन, मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी यूके के एसोसिएट प्रो. डॉ. अनिल कुमार बंदराना ने गतिशील और चुनौतीपूर्ण वातावरण के दौरान अकादमिक शोध को मजबूत बनाने पर चर्चा की। उन्होंने अनुसंधान के विभिन्न चरणों के दौरान रणनीतिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छोटे स्तर से बड़े स्तर पर ज्ञान सांझाकरण में परिवर्तन अनुसंधान उपलब्धियों में स्थिरता बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। केयू के डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट प्रो. बीएस बोडला ने शोधार्थियों को अपने शोध के मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने शोध क्षेत्र में अपनी कार्यप्रणाली में कौशल को महत्व दें। मौके पर डॉ. सलोनी, डॉ. सिम्मी, डॉ. अजय सोलखे, डॉ. राजन शर्मा और डॉ. अनिल मौजूद रहे।

फीस बढ़ोतरी पर बवाल:अल्टीमेटम खत्म, जजपा नेता के साथ मिल अभिभावकों ने डीएवी स्कूल पर जड़ा तालाप्राइवेट स्कूलों द्वारा फी...
16/04/2022

फीस बढ़ोतरी पर बवाल:अल्टीमेटम खत्म, जजपा नेता के साथ मिल अभिभावकों ने डीएवी स्कूल पर जड़ा ताला
प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने को लेकर अभिभावकों में रोष है। आए दिन किसी न किसी स्कूल में अभिभावक धरने प्रदर्शन व हंगामा कर रहे हैं। ऐसे ही डीएवी स्कूल द्वारा फीस बढ़ाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। जहां अभिभावक पहले प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं अब विधानसभा चुनाव के लिए जजपा की ओर से पूर्व प्रत्याशी रहे जजपा नेता योगेश शर्मा की अगुवाई में एक बार फिर से अभिभावकों ने प्रदर्शन किया।
स्कूल को पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन डीएवी प्रबंधन ने इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया। इस पर खफा अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। हालांकि डीएवी का स्थानीय प्रबंधन इस दौरान अभिभावकों से बातचीत करने नहीं पहुंचा। बाद में प्रबंधन कमेटी सदस्य से ड्यूटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से बातचीत हुई। स्कूल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार तक का समय लिया। इधर, विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि जजपा नेता की यह बच्चों जैसी हरकत है। हालांकि स्कूल ने अल्टीमेटम को देखते हुए शुक्रवार को बच्चों की छुट्टी रखी।
डीएवी स्कूल पर मनमानी का आराेप, 15 तक का था अल्टीमेटम: गत 10 अप्रैल को जजपा नेता योगेश शर्मा ने डीएवी स्कूल पर मनमानी का आरोप लगाया था। इसमें कहा कि स्कूल फार्म 6 में दर्ज फीस से कहीं ज्यादा फीस ले रहा है। इसे लेकर अल्टीमेटम दिया कि 15 अप्रैल तक स्कूल अपनी स्थिति स्पष्ट करे। वरना 15 अप्रैल को अभिभावकों के साथ मिलकर स्कूल पर ताला लगाएंगे।
डीएवी स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन... डेढ़ घंटे तक स्टाफ सदस्य रहे बंद
शुक्रवार को सुबह काफी संख्या में अभिभावक जजपा नेता के आवास पर एकत्रित हुए। अभिभावकों और जजपा नेता ने 11 बजे तक स्कूल के जवाब का इंतजार करते रहे। जब कोई रिस्पांस नहीं आया तो सभी सेक्टर 3 स्थित डीएवी स्कूल पहुंचे। जहां गेट पर सिर्फ गार्ड मिले। इस पर जजपा नेता ने ताला जड़ दिया। करीब डेढ़ घंटे तक गेट पर ताला लगाकर रखा। इस दौरान कुछ स्टाफ सदस्य स्कूल के अंदर ही बंद रहे।
पुलिस ने मौके पर पहुंच अभिभावकों काे समझाया
वहीं तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची। डीएसपी रामदत्त, एसएचओ सदर मलकीत सिंह व सेक्टर 5 चौकी प्रभारी देवेंद्र वालिया भी मौके पर मौजूद रहे। अभिभावकों को समझाया, लेकिन अभिभावक स्कूल प्रिंसिपल से बातचीत करने पर अड़ गए। इस दौरान अभिभावक नारेबाजी भी करते रहे। हालांकि स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ और कमेटी ने कोई बातचीत नहीं की। इससे अभिभावक और भड़क गए। बाद में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से डीएवी प्रबंधन कमेटी सदस्य रणपाल सिंह के साथ फोन पर बातचीत हुई। आश्वासन मिला कि सोमवार को स्कूल प्रबंधन व कमेटी के साथ मीटिंग कराई जाएगी जिसमें स्कूल अपना पक्ष भी रखेगा। इसके बाद करीब सवा एक बजे जाकर ताला खोला।
मैसेज न देख पाने से कई बच्चे करते रहे बस का इंतजार
15 अप्रैल को स्कूल में हंगामे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने स्कूल की छुट्टी कर दी। पेरेंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बजाज के मुताबिक रात को करीब साढ़े 10 बजे अभिभावकों को प्रबंधन की ओर से छुट्टी का मैसेज भेजा गया। अधिकांश लाेगाें ने यह मैसेज देखा भी नहीं। इसके चलते सुबह कई बच्चे तैयार होकर बसों का इंतजार करते रहे। बाद में पता चला कि आज स्कूल बंद रहेगा।
दूसरे स्कूल पर कराएंगे कार्रवाई
वहीं, जजपा नेता ने शहर के एक और प्रसिद्ध प्राइवेट स्कूल की मान्यता को लेकर सवाल उठाए। उक्त स्कूल को भी अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन स्कूल की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। जजपा नेता योगेश शर्मा ने कहा कि उक्त स्कूल के पास शिक्षा निदेशालय से मान्यता नहीं है। लिहाजा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे। नियमानुसार शिक्षा निदेशालय को शिकायत करेंगे। उन्हाेंने कहा कि वे खुद सीएम को भी स्कूल के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह सब स्कूल की प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास है। स्कूल के पास मान्यता है।
जजपा नेता के घर चाेरी भी हाे जाए ताे मेरा नाम जाेड़ देते हैं
वहीं विधायक सुभाष सुधा ने बिना योगेश का नाम लिए निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि एक नेता द्वारा बच्चों जैसी हरकतें की जा रही हैं। स्कूल प्रबंधन कमेटी के साथ उनका नाम जानबूझ कर उछाला जाता है। क्या स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्य बनने से कोई डीएवी स्कूल का मालिक बन सकता है। यह देश की एक बड़ी संस्था का स्कूल है। उक्त नेता के घर पर चोरी भी होती है तो उसमें भी सुधा का नाम जोड़ देते हैं। ऐसी हरकतें शोभा नहीं देती।

एसडीएम उड़नदस्ते ने पकड़ी नकल:अंग्रेजी की परीक्षा में नकल करते 5 पकड़ेहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से आयोज...
12/04/2022

एसडीएम उड़नदस्ते ने पकड़ी नकल:अंग्रेजी की परीक्षा में नकल करते 5 पकड़े
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में सोमवार को जिलेभर में अलग-अलग स्कूलों में नकल करते 5 विद्यार्थियों को उड़नदस्ते की टीमों ने पकड़ लिया जिसके चलते सभी पांचों विद्यार्थियों की यूएमसी बनाई गई। गौरतलब है कि परीक्षाओं को लेकर बोर्ड की ओर से उड़नदस्ते की 6 टीमों का गठन किया गया है।
ताकि नकल पर रोक लगाई जा सके। उड़नदस्ते की टीम ने पहला केस महंत प्रभातपुरी स्कूल में पकड़ा, जहां एक विद्यार्थी पर्ची में से नकल करके परीक्षा दे रहा था। वहीं एसडीएम उड़नदस्ते की टीम ने भी महंत प्रभातपुरी स्कूल में ही नकल का एक केस पकड़ा। इसके अलावा बोर्ड चेयरमैन की स्पेशल उड़नदस्ते की टीम ने जनता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विद्यार्थी को नकल करते हुए पाया।
जिसपर उसका यूएमसी बनाई गई। वहीं, पिहोवा के स्कूल में एसडीएम उड़नदस्ते की टीम ने एक ही स्कूल से दो विद्यार्थियों को पर्ची में से नकल करते हुए पकड़ा और यूएमसी बनाई।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के जिला पर्यवेक्षक राकेश चसवाल ने बताया कि 5 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है।

श्रीमद् भागवत कथा:पंडित कृष्ण शरण शांडिल्य बोलें- जो सोए भाग जगाकर पाप को भगाए, वही भागवत हैनवरात्र के उपलक्ष्य में सेक्...
07/04/2022

श्रीमद् भागवत कथा:पंडित कृष्ण शरण शांडिल्य बोलें- जो सोए भाग जगाकर पाप को भगाए, वही भागवत है
नवरात्र के उपलक्ष्य में सेक्टर-13 हाउसिंग बोर्ड मंदिर पार्क में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक पंडित कृष्ण शरण शांडिल्य ने श्री कृष्ण जन्म प्रसंग विस्तार से सुनाया। इस मौके पर वसुदेव-शिशु कृष्ण की झांकी दिखाई गई। मुख्य यजमान दीवान चंद सुधा, राज अरोड़ा, शिव रतन राणा और सतीश शर्मा परिवार ने भागवत पूजन किया। कथावाचक ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के आयोजन, श्रवण और सहयोग करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। भागवत का सरलार्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि जो सोए भाग जगाकर पाप को भगाए, वही भागवत है। श्री कृष्ण ने धरती के पाप नष्ट करने और गोवंश की रक्षा के लिए जन्म लिया। भागवत आरती में पंडित बाबूलाल शुक्ला, हरबंस लाल अरोड़ा, बाबा कामोद दास, बलराम, शक्ति शर्मा, तरुण खुराना, आशीष गर्ग, कांता सुधा, ऋचा देवगन, ज्योति चालिया, गीता सिंगला, आशा कौशल्या शर्मा, सिया सिंगला, सुनीता मौजूद रही।

सम्मान समारोह:रोड़ एंप्लाइज एसोसिएशन ने सेवािनवृत्त कर्मचारियों को किया सम्मानितरोड़ एंप्लाइज एसोसिएशन की जिला कार्यकारि...
04/04/2022

सम्मान समारोह:रोड़ एंप्लाइज एसोसिएशन ने सेवािनवृत्त कर्मचारियों को किया सम्मानित
रोड़ एंप्लाइज एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की ओर से रविवार को रोड़ धर्मशाला में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह किया गया। अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान ने की। मुख्य अतिथि संस्थापक सदस्य डॉ. रामस्वरूप चौहान व बिजली निगम के एसई मुकेश चौहान रहे। बाबू अनंत राम जनता कॉलेज कौल की अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ. कुसुम को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। डॉ. कुसुम को आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्लोबल इंटलेक्चुअल फोरम की ओर से उनके शोध कार्यों के चलते यंग इंटलेक्चुअल ऑफ ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया था। उनके साथ ही पुलिस विभाग की खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले कर्णपाल मंजूरा और पुलिस में डीएसपी के पद पर पदोन्नत हुए महावीर सिंह को भी सम्मानित किया। रोड़ एंप्लाइज एसोसिएशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष डॉ. रणधीर सांवत, वरिष्ठ उपप्रधान रामपाल पलवल, प्रवक्ता धर्मवीर खेड़ी, कृष्ण कुमार, रामनिवास, महेंद्र सिंह गोलन, सुनील जागलान, रामनिवास चोपड़ा, डॉ. बलवंत सिंह, धर्मेंद्र, रमेश मैहला, सुशील कुमार, नीरज कुमार, संदीप बुढेढा, एसडीओ प्रदीप कुमार, कश्मीरी चौहान, संजीव कुमार, बालकिशन, देवेंद्र कुमार और प्रवीन मथाना मौजूद रहे।
इन कर्मचारियों को किया सम्मानित
जिला प्रधान सूबे सिंह सुजान ने बताया कि पुलिस विभाग से धर्मबीर सिंह, जगदीश चंद्र, धर्म सिंह, बलवान सिंह, रणधीर सिंह, मांगे राम, दलेल सिंह और शिक्षा विभाग से डॉ. ज्ञानी देवी, मधु चौहान, रामपाल, धर्म सिंह, जसमिंदर, रामपाल मैहला, नहरी विभाग से रमेश चंद जूड, खेल विभाग से सुरेश कुमार चौहान, सूबे सिंह और पशुपालन विभाग से डॉ. बल सिंह और रामपाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम आयोजन:लोक कलाकारों ने देश की उपलब्धियां बताईआजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चै...
01/04/2022

कार्यक्रम आयोजन:लोक कलाकारों ने देश की उपलब्धियां बताई
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चैत्र चौदस मेले में सरस्वती तीर्थ के पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र व कैथल के विभागीय लोक कलाकारों ने देश की आजादी के इतिहास को अपने गीतों के माध्यम से दूर दराज से आए यात्रियों और श्रद्धालुओं के समक्ष रखा।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार और अतिरिक्ति निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी के मार्गदर्शन में पिहोवा चैत्र चौदस मेले पर आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में एआईपीआरओ बलराम शर्मा, बीपीडब्ल्यू कृष्ण कुमार, बरखा राम, कलाकार राजकुमार शर्मा, राजकुमार, शीश राम और कैथल से आए लोक कलाकारों ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर गीतों और भजनों की प्रस्तुति तथा जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम एक अप्रैल तक जारी रहेंगे।

कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत:कैथल रोड पर गांव कमोदा के पास भिड़ी टवेरा और आई-10 कार; हरिद्वार से लौट रह...
28/03/2022

कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत:कैथल रोड पर गांव कमोदा के पास भिड़ी टवेरा और आई-10 कार; हरिद्वार से लौट रहा था परिवार
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कैथल मार्ग पर रविवार देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवती समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों को उपचार दिया जा रहा है। हादसे में अकाल मौत का शिकार हुए मृतकों की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है।
हादसा कुरुक्षेत्र कैथल मार्ग पर गांव कमोदा के निकट हुआ। दो गाडियों की हुई भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
दरअसल, कुरुक्षेत्र कैथल रोड पर टवेरा व आई-10 कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में आई-10 कार में सवार युवक और युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि टवेरा गाड़ी में सवार 9 लोगों में से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हो गए, जिनमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार टवेरा में सवार लोग 9 लोग बुजुर्ग महिला का अंतिम कर्म करके हरिद्वार से वापस पंजाब के पटियाला जा रहे थे। जैसे ही वह गांव कमोदा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही i10 अचानक उनकी गाड़ी के आगे आई और दोनों गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बच्चे भी घायल है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।.

5 टीमें एक साथ करेंगी सिक्सलेन का निर्माण:इंतजार खत्म; पिपली-थर्डगेट सिक्सलेन पर आज से चौथी बार निर्माण काम शुरू होगालंब...
25/03/2022

5 टीमें एक साथ करेंगी सिक्सलेन का निर्माण:इंतजार खत्म; पिपली-थर्डगेट सिक्सलेन पर आज से चौथी बार निर्माण काम शुरू होगा
लंबे समय से लटके पिपली-थर्डगेट सिक्सलेन सड़क अब सिरे चढ़ने की उम्मीद बंधी है। शुक्रवार से चौथी बार इस प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर टेंडर हासिल करने वाली कंपनी ने भी अपना डेरा डाल लिया है। यही नहीं कंपनी की तरफ से अपना हॉट मिक्सिंग प्लांट भी लगाया जाएगा। यह प्लांट इंद्री व उमरी के बीच में लगेगा। नियमानुसार प्लांट 25 किमी दायरे में, लेकिन आबादी एरिया से बाहर होना जरूरी है। विधायक सुभाष सुधा ने भी अधिकारियों के साथ गुरुवार को सड़क का निरीक्षण किया। दावा किया कि शहर की कई प्रमुख और आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। करीब 25 सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग और नप को सरकार की तरफ से बजट भी जारी कर दिया है। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं।
6 माह में होगी तैयार | पिपली रोड पर करीब चार साल से काम चल रहा है, लेकिन आधे से ज्यादा काम अभी बाकी है। अब चौथी बार निर्माण कार्य शुरू होगा। विधायक सुभाष सुधा वीरवार को पिपली देवीलाल पार्क के पास पंचकूला की इंद्रपाल एजेंसी द्वारा बनाए गए साइट कार्यालय का निरीक्षण किया। साइट इंजीनियर और लोक निर्माण विभाग के एक्सईन अरुण भाटिया से पिपली से थर्ड गेट तक सड़क निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने और निर्धारित 6 माह की समयावधि में पूरा करने के लिए निर्देश भी दिए।
कंपनी ने डाला डेरा | उधर टेंडर हासिल करने वाली कंपनी ने भी काम शुरू कर दिया है। पिपली से थर्ड गेट तक सड़क निर्माण कार्य के लिए एजेंसी की तरफ से निर्माण सामग्री साइट पर डालनी शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह तक 100 से ज्यादा सामग्री की गाड़ियां साइट पर पहुंच जाएंगी। शुक्रवार से सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
5 टीमें जुटेंगी काम में | एजेंसी की एक साथ 5 टीमें निर्माण कार्य शुरू करेंगी। इसमें एक टीम ड्रेनेज वाटर, एक टीम पुल के ऊपर, एक टीम पेबर ब्लॉक लगाने तथा बाकी टीम सड़क निर्माण कार्य में लगेंगी। एजेंसी को 6 माह का समय सड़क का कार्य पूरा करने के लिए दिया है। बता दें कि पंचकूला की एजेंसी ने करीब 32 करोड़ रुपए का टेंडर छुड़वाया है। इसमें ग्रिलिंग के कार्य को भी शामिल किया है। इसके साथ ही सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जांचने के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ से एक लैब का भी गठन किया है।
मोहन नगर सिरसला रोड भी होगी तैयार | नगर परिषद की तरफ से मोहन नगर चौक से लेकर सिरसला रोड और सीकरी चौक से कच्चा घेर तक दोनों सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा। बताया जाता है कि इन दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरु करने की अनुमति मिल गई है। अब औपचारिकताएं पूरी होने के बाद काम शुरु होगा। इसे लेकर नप कार्रवाई में लगी है।
अब कमेटी रखेगी नजर
इस बार निर्माण कार्य की सामग्री की जांच थर्ड पार्टी से करवाई जाएगी। यह जांच बाहर की लैब से होगी। निर्माण सामग्री पर नजर रखने के लिए सेवानिवृत्त एसई और शहर के लोगों को लेकर एक 5 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईन अरुण भाटिया ने कहा कि एजेंसी द्वारा साइट पर मेटिरियल डालने का काम शुरू कर दिया है। शुक्रवार से निर्माण शुरू होगा।
पहले खराब हिस्सा तैयार
साइट इंजीनियर की रिपोर्ट के अनुसार 10 अप्रैल तक पिपली से मोहन नगर तक एक तरफ के खराब हिस्से का निर्माण पूरा किया जाएगा। वहीं विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि आगामी 2 दिनों में उमरी चौक से लेकर पॉवर ग्रिड तक 1 करोड़ 91 लाख की लागत से बनने वाली सड़क समेत दस सड़कों का निर्माण शुरू होगा।

भाकियू चढ़ूनी गुट की हुई मीटिंग:पंजाब में नहीं बनी बात, अब दो दिन का सेमिनार बुला करेंगे फैसला-प्रदेश में भाकियू राजनीति...
23/03/2022

भाकियू चढ़ूनी गुट की हुई मीटिंग:पंजाब में नहीं बनी बात, अब दो दिन का सेमिनार बुला करेंगे फैसला-प्रदेश में भाकियू राजनीति करेगी या नहीं
पंजाब चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मंगलवार को जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पंजाब में भाकियू अध्यक्ष पार्टी बनाकर चुनाव भी लड़े, लेकिन एक भी सीट नहीं मिली। इस पर भी चर्चा हुई।

प्रदेश में आगे भाकियू राजनीतिक संगठन बनाकर किसानों की लड़ाई लड़े या नहीं, इस पर भी चर्चा हुई। तय हुआ कि इस बारे में जल्द भाकियू का दो दिवसीय सेमिनार किया जाए। इसमें ही राजनीतिक संगठन बनाने या न बनाने का फैसला लिया जाएगा। चढ़ूनी ने कहा कि पंजाब में पहल की थी, लेकिन कई बार परिणाम आशा के अनुरूप नहीं आते।

वहीं कहा कि निगेटिव बात चौटाला परिवार करता है। तय किया कि किसान आंदोलन में हुई सहमति को लेकर अभी तक मांगें पूरी न करने को लेकर दो अप्रैल को प्रदेश भर में ज्ञापन सौंपे जाएंगे। सेमिनार की तारीख भी जल्द तय होगी।

कई केस रद्द नहीं, मिल रहे नोटिस
भाकियू चढ़ूनी की कोर कमेटी द्वारा आंदोलन के आर्थिक लेखा-जोखा को लेकर भी चर्चा हुई। चढ़ूनी ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता से संगठन का सारा हिसाब रखा है। जिला कमेटियों को भी अगली मीटिंग में अपना लेखा जोखा पेश करने के लिए कहा गया। मीटिंग में आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए पुलिस केसों की स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

देंगे ज्ञापन
पिछले दिनो हुई बेमौसमी बरसात से किसानों की जो फसल खराब हुई है, सरकार ने न तो उसकी गिरदावरी करवाई है व न ही अभी तक मुआवजा जारी किया है। प्रवक्ता प्रिंस के मुताबिक इस मामले में किसानों के खराबे की गिरदावरी कर मुआवजा जारी करने के लिए 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री के नाम सभी जिला मुख्यालयों पर डीसी को ज्ञापन दिए जाएंगे। आंदोलन के दौरान जान गंवाने व चोटिल किसानों का मुआवजा अभी जारी नहीं किया है उस पर भी चर्चा हुई। भाकियू का एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही सरकार से इस मामले में भी बातचीत करेगा।

सेमिनार में बनेगी रणनीति
भविष्य में किसानों की लड़ाई समूह बनाकर लड़नी है या फिर सक्रिय राजनीति में उतर कर किसान कमेरों के हितों की लड़ाई लड़नी है, इस बारे में पैसला लेने के लिए जल्दी ही 2 दिन के सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संगठन के भविष्य व आगामी रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। मौके पर मीडिया प्रभारी राकेश बैंस, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह मथाना, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमन हूड्डा,राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष कांता आलड़िया, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल, सिरसा ज़िला प्रधान सिकंदर रोड़ी, पानीपत ज़िला प्रधान सुधीर जाखड, यमुनानगर प्रधान संजू गुंदीयाना, मंदिप रोड छप्पर, जसबीर मामूमाजरा समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मेगा कैंप का आयोजन:स्वास्थ्य जांच कैंप में 150 लोगों का किया चेकअपशहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा मंडल...
22/03/2022

मेगा कैंप का आयोजन:स्वास्थ्य जांच कैंप में 150 लोगों का किया चेकअप
शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा मंडल अध्यक्ष चिरंजीव गर्ग व साथियों की तरफ से गांव झांसा के सनातन धर्म मंदिर नगर खेड़ा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मेगा कैंप लगाया गया। इसमें अम्बाला से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार भगत, अनिता कुमारी भगत आंख रोग विशेषज्ञ ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। 150 लोगों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराई गई। ब्लड प्रेशर व अन्य जांच के साथ ही दवा भी दी गई। चिरंजीव गर्ग ने कहा कि देश के प्रति जान देने वाले शहीदों के यही एक सच्ची श्रद्धांजलि है। सुरेंद्र माजरी, गौरव गर्ग, अश्वनी शर्मा, दिनेश गुप्ता, सरपंच राजेंद्र कुमार, पृथ्वी पाल सिंह, प्रिंस कंसल, विनोद पाल, राजीव गुप्ता, रवि कंसल, हरिंद्र कंसल, जरनैल सिंह विकी दहीया, संजीव गर्ग, राजीव गर्ग, करण कटारिया, धर्मपाल पपनेजा, अंशुमन गुप्ता मौजूद रहे।

कार्रवाई:नशीले पदार्थ के साथ 2 आरोपी पकड़े, एक से 1740 नशीली गोलियां बरामद, दूसरे से साढ़े 5 ग्राम स्मैकपुलिस ने शहर में ...
21/03/2022

कार्रवाई:नशीले पदार्थ के साथ 2 आरोपी पकड़े, एक से 1740 नशीली गोलियां बरामद, दूसरे से साढ़े 5 ग्राम स्मैक

पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगह से 2 आरोपियों को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है। एक आरोपी से 1740 नशीली गोलियां, वहीं दूसरे आराेपी से 5.5 ग्राम स्मैक बरामद की है। एंटी नारकोटिक्स सेल से सब इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि गांव चम्मू कलां निवासी तख्त सिंह नशीली गोलियां खाने व बेचने का काम करता है। वह यूपी से नशीली गोलियां लेकर बस में करनाल की ओर से आएगा।
सूचना पर पुलिस ने पिपली चौक के पास नाकेबंदी कर तख्त सिंह को रोककर उसकी तलाशी ली तो उससे 1740 नशीली गोलियां बरामद की। आरोपी के खिलाफ सदर थाना पिपली में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
वहीं, सीआईए-वन से सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह व हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि रतगल कुरुक्षेत्र निवासी कुलदीप सिंह उर्फ दीपू स्मैक बेचने का काम करता है। सूचना पर पुलिस ने सेक्टर-4/8 के कट के पास नाकेबंदी कर कुलदीप सिंह उर्फ दीपू को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ सिटी थाना थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

होली 2022 की हार्दिक बधाई
18/03/2022

होली 2022 की हार्दिक बधाई

छात्र अमित के हत्यारोपी 2 युवक गिरफ्तार:आरोपी दो दिन के रिमांड पर, पुलिस बरामद करेगी हत्या में प्रयोग सुआकुरुक्षेत्र के ...
15/03/2022

छात्र अमित के हत्यारोपी 2 युवक गिरफ्तार:आरोपी दो दिन के रिमांड पर, पुलिस बरामद करेगी हत्या में प्रयोग सुआ

कुरुक्षेत्र के गांव गामड़ी जाट्टान में गली में तेज गति से बाइक चलाने पर टोकने पर 11वीं के छात्र अमित मर्डर के दो हत्यारोपी युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी गामड़ी जाट्टान निवासी साहिल व नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग किया सूआ पुलिस बरामद करेगी।

गली में तेज बाइक चलाने से टोकने को लेकर थी रंजिश
सीआईए-टू से जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जानपाल ने बताया कि साहिल को मृतक अमित की गली से आते-जाते तेज बाइक चलाने को लेकर कई बार अमित व उसके पिता के साथ कहासुनी हो चुकी थी। इसी रंजिश में साहिल ने अमित को सबक सिखाने की ठानी थी। साहिल दर्रा खेड़ा में नाई की दुकान चलाता है। जबकि नीरज सैन धर्मशाला के नजदीक नाई की दुकान पर फिलहाल काम सीख रहा था।

दोनों चचेरे भाई हैं। अमित को सबक सिखाने के लिए साहिल ने नीरज के साथ प्लानिंग बनाई थी। अपनी बाइक में ही सूआ छुपाकर रखा था। ताकि जब भी मौका मिलेगा तभी उसकी हत्या कर देंगे। शनिवार की रात दबखेड़ी से गामड़ी जाट्टान रोड पर रात के समय अमित दोनों को टकर गया। आरोपियों ने उसके छाती व पीठ में सूए से कई वार किए।

जबकि मौके पर पहुंचे अमित के दोस्त विशाल पर भी हमला किया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जानपाल ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। बता दें कि 13 मार्च को गामड़ी जाट्टान निवासी गुरदेव सिंह ने थाना केयूके में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके गांव का ही साहिल गली से बहुत तेज गति से बाइक लेकर निकलता था।

26 फरवरी को उसने व उसके बेटे अमित ने उसे तेज बाइक लेकर न निकलने बारे समझाया था। तब से ही साहिल व उसका पिता सुभाष उनसे रंजिश रखने लगा था। 12 मार्च को रात नौ बजे उसे सूचना मिली कि गामडी जाट्टान रोड पर अमित के साथ साहिल व नीरज ने मिलकर मारपीट की है।

अमित सड़क पर पड़ा है। विशाल ने बताया कि वह दबखेड़ी से गामडी जाटान आ रहा था तो रास्ते में उसने देखा कि अमित को साहिल व नीरज पीट रहे थे। वह बाइक रोककर उनके पास गया और अमित को उनसे छुड़वाने लगा। उन्होंने अमित पर कोई नुकीले हथियार से वार कर रखे थे। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kurukshetra District posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share