Live Express

Live Express Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Live Express, Media/News Company, #1293/10, Vashisth Colony , near lal dawara mandir, thanesar, Kurukshetra.
(3)

I am running live express channel since 2016 as well as cameraman in MH1 news channel and also doing work with saksham samaj news peper as reporter kurukshetra

26 जून- अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर विशेष लेखनशे से घृणा करो नशेड़ी से नहीं करो इनके सुधार का उपाय कोई-लेखक- डॉ. अश...
25/06/2024

26 जून- अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर विशेष लेख
नशे से घृणा करो नशेड़ी से नहीं करो इनके सुधार का उपाय कोई
-लेखक- डॉ. अशोक कुमार वर्मा
7 दिसंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सर्वसम्मति से पूरे विश्व में 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। तब से विश्व के लोगों को नशीली वस्तुओं और पदार्थों के सेवन और उपभोग से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने का कार्य आरम्भ हुआ था। भारत में 14 सितम्बर 1985 से ही नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट नंबर 61 वर्ष 1985 लागू किया था जिसे हिंदी में स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम संख्या 61 वर्ष 1985 कहते हैं। अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को लागू करने के साथ साथ आवश्यकतानुसार इसमें 1988, 2001, 2014 और 2021 में चार बार संशोधन भी किया गया था। तत्पश्चात भारत में वर्ष 1988 में स्वापक औषधियों और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम, संख्या 46 वर्ष 1988 लागू किया गया ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट या एनडीपीएस अधिनियम 1985, नारकोटिक्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों के भंडारण, उपभोग, परिवहन, खेती, कब्ज़ा, बिक्री, खरीद और विनिर्माण को विनियमित करने के लिए एक व्यापक कानून है। यहाँ यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि भारत में वर्ष 1985 तक भांग और इसके डेरिवेटिव, चरस और मारिजुआना प्रतिबंधित नहीं थे लेकिन उपरोक्त अधिनियम के पश्चात प्रतिबंधित किये गए हैं। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2024 में यह आदेश पारित किया गया था कि वर्षा आरम्भ होने से पूर्व जहाँ कहीं भी भांग के पौधे खड़े हों उन्हें नष्ट किया जाए। फलस्वरूप हरियाणा में भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया गया।
सामान्य रूप से नशे में बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू और शराब को ही गिना जाता है लेकिन आज के समय में ड्रग्स के नशे का सेवन, व्यापार और प्रचलन बहुत अधिक तीव्रता से बढ़ रहा है जिसका परिणाम यह हुआ कि भारत के सबसे समृद्धशाली प्रान्त पंजाब को आज उड़ता पंजाब के नाम से जाना जाता है। वर्ष 1999 में पंजाब की जीडीपी पुरे भारत की जीडीपी के समकक्ष हुआ करती थी लेकिन वहां के लोगों में ड्रग्स का प्रचलन ऐसा बढ़ा कि आज पंजाब प्रान्त में कई गाँव ऐसे हैं जहाँ एक भी पुरुष नहीं है। यद्यपि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के प्रदर्शित आंकड़ों पर दृष्टिपात करें तो केरल में 26,619 प्राथमिकियां दर्ज हुई हैं। महाराष्ट्र में 13830 और पंजाब में 12442 प्राथमिकियां दर्ज हुई है। इस आधार पर पंजाब तीसरे नंबर पर आता है और केरल प्रथम तथा महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। पंजाब के सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक कारागार, शशि कांत ने इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से हर महीने एक हज़ार किलो हैरोइन की तस्करी देश में हो रही है। यह नशा म्यांमार, कंबोडिया, अफगानिस्तान, व् उत्तर पश्चिम पाकिस्तान से भारत में पहुँच रहा है। मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाली नशीली दवाईयों के संज्ञान पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कड़ा संज्ञान अपनाते हुए कहा कि इनकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक ठोस नीति बनाने की जरुरत है। इतना ही नहीं सुनवाई के दौरान ही भारत पाकिस्तान सीमा पर कंटीली तारों के बीच पाइप डालकर नशा पहुचाने का मामला भी उठा। इससे स्पष्ट है कि किस प्रकार नशे की तस्करी से हमारी भावी युवा पीढ़ी के जीवन को संकट है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए माननीय उच्च न्यायलय ने सुझाव भी मांगे थे।
राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में देश में 704 मौतें नशाखोरी के कारण हुई हैं जिसमें तमिलनाडु में 108, कर्णाटक में 67, उत्तर प्रदेश में 64, राजस्थान में 60, गुजरात में 49, मध्य प्रदेश में 44, महाराष्ट्र में 7 मुख्य हैं। यदि हम मध्य प्रदेश की बात करें तो वर्ष 2017 से वर्ष 2019 के बीच मध्य प्रदेश में कुल मृत्यु 140 हुई हैं जिनमे 22 महिलाएं हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष भारत में नशीले पदार्थों की ओवरडोज़ के कारण 116 महिलाओं की मृत्यु हुई है। कुल 681 लोगों की मौत नशीली दवाओं के अधिक सेवन से हुई है इसमें सबसे अधिक 144 मौतें पंजाब में हुई है जो राज्य में नशे की उपलब्धता की और संकेत करती है। इसके बाद राजस्थान में 117 लोगों की मृत्यु हुई है और मध्य प्रदेश में 74 लोग मृत्यु को प्राप्त हुए हैं। ये आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि महिलाएं भी ने केवल ड्रग्स के धंधे में संलिप्त है अपितु ड्रग्स का सेवन भी कर रही हैं। एक जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के साथ लगती 553 किलोमीटर सीमा के माध्यम से से पंजाब में ड्रोनों के द्वारा हेरोइन फेंकी जाती है और चीन के बने डी. जे. मेट्रिक्स किस्म के ड्रोन एक समय में 2 से 12 किलो का भार लेकर उड़ सकते हैं। अब नशा तस्करी में महिलाएं और बच्चे भी आ गए हैं। देशभर में पकड़ी गई 9631 महिलाओं में से 3164 महिलाएं पंजाब से हैं अर्थात उनकी भागीदारी 33 प्रतिशत है।
प्रश्न यह है कि यह नशा हम कहाँ से सीखते हैं? व्यक्ति नशा मित्र, चलचित्र, अड़ौसी-पड़ौसी, रिश्तेदार और ईर्ष्यालु यार से सीखता है। विभिन्न चलचित्रों में अभिनेताओं के अभिनय को देखकर आज का युवा प्रभावित होकर नशा सीख रहा है। कुछ पंजाबी गानों में तो नशे के सेवन को बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया है कि युवा उस और आकर्षित होकर नशा लेने लग जाते हैं। इसके अतिरिक्त बेरोजगारी, अवसाद, घरेलू कलह, गरीबी, असफलता, अशिक्षा, जागरूकता की कमी भी इसके मुख्य कारण हो सकते हैं।
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जागरूकता और शिक्षा सबसे बड़ा और सबसे उपयोगी शस्त्र सिद्ध हो सकता है क्योंकि नशे की दलदल में फंसने वाले युवाओं को नशे के दुष्परिणामों का ज्ञान ही नहीं होता है। पहले आरम्भ में वे नशे का सेवन मौज मस्ती के लिए करते हैं लेकिन ड्रग्स का नशा तो ऐसा है जिसे यदि एक या दो बार ले लिया जाए तो छोड़ना असंभव हो जाता है। हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव, आईपीएस ने वर्ष 2000 में फतेहाबाद को नशा मुक्त करने के लिए जो कार्य किए थे वे आज भी स्मरणीय हैं। उन्होंने एक और तो नशे के व्यापार पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगा दिया था तो दूसरी और नशे में ग्रस्त हो चुके लोगों के जीवन को सुधारने के लिए अथक प्रयास किया। प्रयास संस्था के बैनर तले उन्होंने हज़ारों लोगों का नशा मुक्त करवाकर एक बहुत ही सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसके पश्चात वे वर्ष 2000 में हरियाणा की एनसीबी प्रमुख रहे हैं। आज हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओपी सिंह आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब हैं जिन्होंने गुरुकुल गमन जैसे आध्यात्मिक और सामाजिक नाटक के माध्यम से युवाओं में अपनी संस्कृति से जुड़ने की एक नई सोच उत्पन्न की है साथ ही नून लौटा प्रथा चलाकर लोगों से यह शपथ करवाई जा रही है कि वे जीवन में नशा नहीं करेंगे। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार ने हरियाणा में सभी ज़िलों के साथ मिलकर उन्हें लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न विचारों का सृजन किया है।
नशा मुक्त समाज के निर्माण में केवल सरकार की एक तरफा कार्रवाई पर्याप्त नहीं है अपितु यह सबकी जिम्मेदारी है। प्रत्येक माता पिता चाहता है कि उसके बच्चे नशे से दूर रहें। कुछ लोग स्वयं नशा करते हैं और अपने बच्चों को नशा करने से रोकते हैं दूसरी और कुछ व्यक्ति नशा नहीं करते लेकिन अपनी दुकानों और खोखों में धूम्रपान जैसे विषैले पदार्थ बेचते हैं। अनेक ऐसे लोग भी हैं जो शिक्षण संस्थान के बिल्कुल निकट में ऐसे पदार्थ बेच रहे होते हैं। प्रश्न उठता है कि इस पर पूर्ण रूप से लगाम कैसे लगाईं जाए। आज युवाओं में हुक्के, इ हुक्के और इ सिगरेट के प्रति बढ़ रहे रुझान को कैसे कम किया जाए। हम सबको मिलकर इस बात को समझना होगा कि प्रत्येक नशा मनुष्य के लिए बहुत घातक है।
लेखक- डॉ. अशोक कुमार वर्मा, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त हैं और वे साइकिल पर घूमघूमकर हरियाणा में नशें के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हैं। उनकी एक लोकप्रिय कविता इस अभियान को सार्थक सिद्ध करती है जिसकी पंक्तियाँ अग्रभाग है- नशा कोई करने से बुरा है, नशे का व्यापार करना। ऐसे पाप की कमाई से तो अच्छा है, मजदूरी करके पेट भरना। न नशा न नशे का व्यापार रहेगा। दुनिया में कुछ रहेगा तो सदाचार रहेगा। उठो तुम मिलकर सबको बता दो। हर एक घर में ये संदेश पहुंचा दो। और समय रहते जागो, सबको जगा दो। जगा दो…… अफीम चरस हेरोइन का नशा बुरा है। न जाने कितनों के प्राणों को हरा है। कितनों की पत्नियां छोड़ चली गई। बच्चों की भी बड़ी दुर्दशा हुई। मां बाप का भी सहारा छिन गया। बुढ़ापे में उनको दुःख बहुत हुआ। सोचा था क्या और क्या हुआ है। सोचो तुम इसका उत्तरदाई कौन है। समय सब देख रहा खड़ा मौन है। वो सब जानता है, चोर कौन है। कर्तव्य से विमुख मानव कौन कौन है…….तभी नभ से ईश्वर बोल पड़ा, भर जाने दो इनके पाप का घड़ा। धन का लोभ पाप का बाप है। यही तो मानव का संताप है। नशे से घृणा करो नशेड़ी से नहीं। करो उनके सुधार का उपाय कोई। प्रयास संस्था के साथ चलो। दुखी परिवारों के दुःख हरो। तब न नशा न नशे का व्यापार रहेगा.....

एनसीबी प्रमुख श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में हो रहे हैं जागर...
22/06/2024

एनसीबी प्रमुख श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में हो रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम

नशे को कहो ना और जीवन को कहो हाँ क्योंकि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा- डॉ. अशोक कुमार

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के नेतृत्व में हरियाणा भर में विशेष रुप से 12 जून से 26 जून के मध्य नशे पर कुठाराघात करने के लिए नशे के विरुद्ध जनांदोलन खड़ा किया जा रहा है। इस कड़ी में जेनेसिस के प्रशासक रविंद्र कौशिक की अध्यक्षता में एक दिवसीय 327वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दो बार में किया गया जिसमें १०० से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जेनेसिस के प्रशासक रविंद्र कौशिक ने छात्रों के मध्य ब्यूरो से आए डॉ. अशोक कुमार वर्मा का स्वागत किया और बताया कि ब्यूरो किस प्रकार से नशा मुक्त हरियाणा अभियान में जुटा हुआ है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 1985 से भारत को ड्रग फ्री करने के लिए कठोर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने प्रतिबंधित नशों पर चर्चा करते हुए कहा कि अफीम चरस हेरोइन स्मैक चिट्टा जैसे भयंकर नशे मनुष्य के जीवन के लिए अति घातक हैं और मृत्यु के पथ पर लेकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि नशे को न कहे और जीवन को हाँ कहें क्योंकि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने कहा कि ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं दें। अंत में शपथ ग्रहण करवाई गई।

विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून पर विशेष168 बार रक्तदान और 81 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं पुलिस विभाग के सर्वोच्च रक्तदाता डॉ....
13/06/2024

विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून पर विशेष

168 बार रक्तदान और 81 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं पुलिस विभाग के सर्वोच्च रक्तदाता डॉ. अशोक कुमार वर्मा

498 स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से 54750 लोगों को मिला रक्त लाभ

आज 14 जून को अम्बाला में महामहिम राज्यपाल करेंगे सम्मानित

रक्तदान के प्रति लग्न और धुन किसी किसी में होती है और वह भी ऐसी की स्वयं पूरा जीवन ही रक्तदान को समर्पित कर दिया हो। आज 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर जब ऐसे लोगों की चर्चा होती है तो एक ऐसा व्यक्तित्व सामने आता है जो खाकी में होता है। वे हैं हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा। डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा पुलिस में वर्ष 1998 में सिपाही के रूप में भर्ती हुए थे। डॉ. अशोक कुमार वर्मा करनाल के गांव प्योंत में जन्मे। उनके पिता श्री कली राम खिप्पल भारतीय सैनिक थे जो 1962 और 1965 के युद्ध में भागीदार रहे और माता जी श्रीमती मूर्ति देवी ग्रहणी है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अपने माता-पिता, भाई बहन और गुरुजनों के आशीर्वाद से राजकीय महाविद्यालय करनाल से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर में सी प्रमाणपत्र प्राप्त कर वर्ष 1991-92 के सर्वश्रेष्ठ कैडेट बने और कालेज कलर से अलंकृत हुए। पुलिस में भर्ती होकर ये मधुबन, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, अंबाला और तत्पश्चात फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अपराध दृश्य दल कुरुक्षेत्र में 12 वर्ष 8 महीने 20 दिनों तक विशेषज्ञ के रूप में रहे। वर्ष 2020 के अंतिम माह में इन्हें हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में भेजा गया। अब ये वहां पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त हैं। वे वर्ष 2005 में मुख्य सिपाही, 2008 में सहायक उप निरीक्षक तथा 2020 में उप निरीक्षक पद पर पहुंचे। जीवन में सदैव कुछ नया करने और सीखने की इच्छा के कारण इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से वर्ष 2010 में सायंकालीन कक्षा के माध्यम से विधि से स्नातक और 2012 में ही विधि से स्नातकोत्तर की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त की। वर्ष 2017 में विधि से इन्होंने पीएचडी की। लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की उपाधि, साइबर अपराध में पी.जी. डिप्लोमा प्राप्त करने के पश्चात दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर कर रहे हैं। पुलिस की सेवा लग्न और ईमानदारी के साथ करने के लिए इन्हें विभाग ने 111 से अधिक प्रशंसा पत्र और रूपए 41190 के नकद पुरस्कार दिए हैं। 26 जनवरी 2020 को पुलिस विभाग का सर्वोच्च राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त कर चुके हैं।

राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक शतकवीर विजेता, पर्यावरण प्रहरी के नाम से प्रसिद्द पुलिस विभाग के सर्वोच्च रक्तदाता डॉ. अशोक कुमार वर्मा वर्ष 1990 से नियमित रक्तदान कर रहे हैं और अब तक स्वयं 168 बार रक्तदान और 81 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। डॉ. अशोक कुमार वर्मा न केवल स्वयं रक्तदान करते हैं अपितु वे रक्तदान शिविर भी आयोजित करते हैं। उन्होंने अपने सैनिक नायक पिता श्री कली राम खिप्पल की पुण्यतिथि पर 26 नवंबर 2010 को प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया था जो आज यह 498 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आंकड़ा पूरा कर गया है। रक्तदान शिविरों की व्यवस्था, सम्मान समारोह और भोजन आदि की सभी व्यवस्था वे अपनी जेब से करते हैं। 498 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से 18250 रक्त इकाई राजकीय रक्त कोषों को उपलब्ध हुई और 54750 लोगों को इसका लाभ मिला है। इतना ही नहीं रक्त की मांग आने पर सीधे रक्त की आपूर्ति भी कराते हैं जो करीब अब तक कुल 75000 से अधिक लोगों को रक्त पहुंचाकर उनका जीवन बचाने का सराहनीय कार्य कर चुके हैं। वर्ष 2018 में 1934 वर्ष 2019 में 2096 वर्ष 2020 में 1336 वर्ष 2021 में 2079 और 2022 में 1203 और 2023 में 1221 और 2024 में अब तक 438 रक्त इकाई सरकारी रक्त कोषों को उपलब्ध कराने वाले डॉ. वर्मा उत्तर भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

नशा मुक्त अभियान में सबसे आगे- वर्ष 2010 से सड़क सुरक्षा और नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत अब तक हरियाणा के सभी ज़िलों में 2000 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम कर चुके हैं जिसमें लाखों लोगों को नशे से दूर रहने को जागरूक किया। न केवल जागरूक करते हैं अपितु लोगों का नशा छुड़वाने का कार्य भी कर रहे हैं।

रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक- डॉ. अशोक कुमार वर्मा वश 2018 से रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस वर्ष निरंतर तीसरी बार प्रधान चुके गए। हरियाणा पुलिस के सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब की अध्यक्षता, मार्गदर्शन, प्ररेणा और दिशानिर्देशों से कुरुक्षेत्र रोटी बैंक में सेवा में लगे हुए हैं जो जरुरतमंद लोगों को एक समय का भोजन उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य कर रही है।

कवि एवं लेखक - सैकड़ों कविताओं के रचयिता पुलिस के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ज्वलंत विषयों पर अपनी कलम से असंख्य लेख लिख चुके हैं। बेटा बेटी को एक समान अवसर और संपत्ति में बराबरी के पक्षधर डॉ अशोक कुमार वर्मा विवाह शादी में फिजूलखर्ची के विरुद्ध डटे हुए हैं।

असंख्य पुरस्कार विजेता हैं डॉ. वर्मा- 30 अगस्त 2019 को डॉ अशोक कुमार वर्मा को राजभवन चंडीगढ़ में हरियाणा के राज्यपाल महामहिम श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी ने रक्तदान के लिए स्वर्ण पदक और 2017-18 में सर्वाधिक रक्तदान शिविर में रक्त इकाई उपलब्ध कराने के लिए शील्ड से सम्मानित किया है। इस से पहले भी उन्हें सैकड़ों बार राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें शान ए हरियाणा, महाराजा अजमीढ़ रत्न, प्राइड ऑफ इंडिया, स्वर्णकार चेतना रत्न, हरियाणा गौरव, शाइन ऑफ इंडिया, आइक्रो नेशनल अवार्ड आदि।

उनकी सेवाओं को देखते हुए आज 14 जून को हरियाणा के महामहिम राज्यपाल उन्हें सम्मानित करेंगे।

https://youtu.be/VBwAoQaQf9I?si=v_9WfPbeCpqcH8go☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
13/06/2024

https://youtu.be/VBwAoQaQf9I?si=v_9WfPbeCpqcH8go

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

भारत ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट पह्लादपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम मे विभिन कंपनीयो द्वारा भाग ल...

https://youtu.be/bp9Q2bsdv0w?si=1H4fvwFwkJTW-aF1☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
07/06/2024

https://youtu.be/bp9Q2bsdv0w?si=1H4fvwFwkJTW-aF1

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

नई शिक्षा नीति के बारे में कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सोमनाथ सचदेवा ने दी जानकारी सुनिए क्या कहा,

25/05/2024

*25 May 2024, at 8:00 PM*
*Kurukshetra PC-General-66.02 %*
1.Guhla-65.08 %
2.Kaithal-68.09 %
3.Kalayat-65.05 %
4.Ladwa-70.04 %
5.Pehowa-62.03 %
6.Pundri-60.09 %
7.Radaur-71.01 %
8.Shahbad-68.03 %
9.Thanesar-62.01 %

25/05/2024

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिदल ने अपनी धर्मपत्नी के साथ किया मतदान

https://youtu.be/ONQTdJEJARA?si=v7g7dDCf74TTXHDq☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
24/05/2024

https://youtu.be/ONQTdJEJARA?si=v7g7dDCf74TTXHDq

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

कठोर अग्नि तपस्या में दर्शनों के लिए दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जग ज्योति दरबार में भंडारे की भी व्यवस.....

https://www.youtube.com/live/JQHNc9UvU6s?si=wd7huacTj_QXCcHJ
23/05/2024

https://www.youtube.com/live/JQHNc9UvU6s?si=wd7huacTj_QXCcHJ

महान संत बाबा बागेश्वर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले को ले कर संत समाज के द्वारा प्रेस वार्ता Live

20/05/2024

LIVE: Bageshwar Dham Sarkar | श्री हनुमंत कथा | Day-2 | Shri Hanumant Katha | Kurukshetra, Haryana

20/05/2024

LIVE : Bageshwar Dham Sarkar | Kurukshetra, Haryana ,Divya Darbar दिव्य दरबार

18/05/2024

PM Modi Live | Public meeting in Ambala, Haryana | Lok Sabha Election 2024

https://www.youtube.com/live/7rOpAAQqvNg?si=QBgw6GLxZSWo4fUC🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏आप आनंद ले रहे हैं *सतगुरू लाइव कुरुक्षेत्र चैनल* ...
12/05/2024

https://www.youtube.com/live/7rOpAAQqvNg?si=QBgw6GLxZSWo4fUC

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏आप आनंद ले रहे हैं *सतगुरू लाइव कुरुक्षेत्र चैनल* पर *श्री श्याम प्रभु खाटू वाले* का *विशाल श्री श्याम संकीर्तन* // आयोजक :- *श्री खाटू श्याम लखदातार धाम कुरूक्षेत्र* // *श्री राधे इंटरटेंस शिवाय साऊंड, कुरुक्षेत्र* // स्थान :- *सलारपुर रोड़, नजदीक कंग फार्म ,कुरुक्षेत्र*

आप आनंद ले रहे हैं सतगुरू लाइव कुरुक्षेत्र चैनल पर श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल श्री श्याम संकीर्तन // आयोजक ...

02/05/2024

कुरुक्षेत्र :- लोकसभा कुरुक्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल जी नामांकन जनसभा Live

01/05/2024

पुंडरी:- लोकसभा कुरुक्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल जी की विजय संकल्प रैली, मुख्य अतिथि श्री नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा

30/04/2024

कुरुक्षेत्र: सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में क्या कहा जरा सुनिए

ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर सिद्ध पीठ पर श्री हनुमान जी का अवतरण दिवस हर्षोल्लाह से संपन्न व...
23/04/2024

ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर सिद्ध पीठ पर श्री हनुमान जी का अवतरण दिवस हर्षोल्लाह से संपन्न विश्व प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर के उत्तरी तट पर स्थित श्री दक्षिण मुखी प्राचीन हनुमान मंदिर पर चैत्र मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि मंगलवार को श्री हनुमान जी का अवतरण दिवस धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से मनाया गया।इस पावन दिवस पर प्रात काल पीठाधीश विजय कुमार शर्मा एवं मुख्य पुजारी डॉक्टर हिमांशु शर्मा के सानिध्य में मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात श्री हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए नया अति सुंदर गणवेश धारण कराकर श्रृंगार किया गया। प्रातः काल 10:00 बजे श्री राम चरित्र मानस के पंचम सोपान श्री सुंदरकांड का संगीत में पाठ विद्वान पंडित एवं ज्योतिष आचार्य प्रेम कुमार शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसमें हजारों भक्तों एवं श्रद्धालुओं के साथ-साथ हरियाणा सरकार के शहरी निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा नतमस्तक होकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक पंडित प्रेम कुमार शर्मा ने उन्हें हनुमान जी का चित्र भेंट किया। आरती उपरांत श्री हनुमान जी को भंडारे का भोग लगाया गया तथा इस विशाल भंडारे में सैकड़ो भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।सांयकाल पुनः मंदिर में भजन संध्या के साथ-साथ रात्रि में पुनः विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि आज इस पावन पर्व पर हजारों भक्तों ने अपने-अपने ढंग से श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा विभिन्न मिष्ठानों एवं फलों के प्रसाद का भोग लगाया गया।रात्रि में श्री हनुमान जी की आरती के उपरांत कार्यक्रम को विराम दिया गया। इस अवसर पर शैलेश वत्स, रोहन शर्मा, सारांश, मन्नत, मानकी शर्मा, दया शर्मा,भारत भूषण, राहुल पांचल,देवी दयाल घराडसी,सुरजीत, भानु, जतिन व अन्य भक्तजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

https://youtu.be/VovilP7SEHg?si=oaEeFprk7OtAYeJc☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
22/04/2024

https://youtu.be/VovilP7SEHg?si=oaEeFprk7OtAYeJc

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जैसे बैंकों को लेकर सरकार का रवैया, स्टाफ की कमी के चलते ग्राहक सेवा प्रभाव....

20/04/2024

"हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा"श्याम धाम कुरुक्षेत्र
निवेदक: पवन शर्मा पहलवान,LIVE

*माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में मनोकामना पूर्ण हवन से हुई महासप्तमी की शुरुआत, दुल्हन की तरह सजा मंदिर*आज चैत्र नवरात्र का सा...
15/04/2024

*माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में मनोकामना पूर्ण हवन से हुई महासप्तमी की शुरुआत, दुल्हन की तरह सजा मंदिर*

आज चैत्र नवरात्र का सातवां दिन माँ भद्रकाली मंदिर में माँ कालरात्रि की पूजा से शुरू किया गया । पीठाध्यक्ष पं.सतपाल शर्मा जी ने बताया कि भक्तों का हमेशा कल्याण करने के कारण ही माँ कालरात्रि को शुभंकरी भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि माँ कालरात्रि जी व्यक्ति के सर्वोच्च चक्र सहस्रार को नियंत्रित करती हैं । सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही, मुख्य पुजारिन श्रीमती शिमला देवी जी ने आरती में मुख्य रूप में माँ को प्रिय गुड़ का भोग लगाया और लौंग चढ़ाते हुए 108 बार ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै, ऊं कालरात्रि दैव्ये नम: मंत्र का जाप किया और "नवपत्रिका पूजा" की गई जिसमें 9 तरह के पेड़ पौधों जिसमें तुलसी ,आम ,पान, पीपल ,अनार ,बढ़, निंबू , नीम और कमल से मिलाकर बनाए गए गुच्छे से माँ दुर्गा , माँ भद्रकाली और माँ कालरात्रि जी का आह्वान किया गया। पीठाध्यक्ष जी ने बताया कि देश में नवरात्रि के सातवें दिन से महापूजा शुरू होती है इसलिए इसे महासप्तमी भी कहा जाता है ।आज मंगला आरती के मुख्य अतिथि श्रीमती मेघा व श्री विपुल बंसल जी रहे। मंगला आरती के पश्चात मंदिर में प्रातः 10:00 बजे मनोकामना पूर्ण हवन यज्ञ किया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में श्री एस. के गोयल ,कैथल ने सपरिवार शिरकत की । हवन में सर्वप्रथम सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया गया और हवन कुंड में आम की लकड़ी पर अग्नि प्रज्ज्वलित की गई । अग्नि प्रज्ज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में सामग्री जैसे धूप, जौ, नारियल, गुग्गुल, मखाना, काजू, किसमिस, छुहारा, मूंगफली, बेलपत्र, शहद, घी, सुगंध, अक्षत, शहद , घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की आहुति दी गई । भद्रकाली महाकाली किल-किल फट स्वाहा मंत्र की 21 बार आहुति दी गई , गणेश मंत्र , विष्णु मंत्र ,महामृत्युंजय मंत्र इत्यादि मंत्रों के साथ स्वाहा की गूंज से दिव्य वातावरण का अनुभव भक्तों को महसूस हुआ । पीठाध्यक्ष जी ने बताया कि हवन हमारे सनातन धर्म द्वारा दिया गया ऐसा धार्मिक क्रियाकलाप है, जिसका सिर्फ आध्यात्मिक महत्त्व ही नही, अपितु चिकित्सीय व प्रकृति को भी लाभ है । इसलिए हवन को सिर्फ धर्म से ही ना जोड़े, ये समस्त मानव जाति के लिए हितकारी है । मंत्रोचारण के बाद आरती से पूर्णाहुती मुख्य पुजारिन श्रीमती शिमला देवी जी द्वारा दी गई। आज दोपहर 12:00 बजे व्रत भंडारे में मुख्य यजमान श्री महेश वर्मा जी रहे व दोपहर 12:00 बजे अन्नपूर्णा भंडारा में श्री दिनेश गोयल जी मुख्य यजमान रहे । भजन संध्या में श्री सचिन मदान एंण्ड पार्टी ने महामाई का गुणगान किया जिसमें श्री धर्मपाल गोंदर जी मुख्य अतिथि रहे । इसके बाद 505 ज्योत महाआरती की गई। आज मंदिर में 11 देशों के पुष्प - फल इत्यादि सज्जा का सामान भी दोबारा से मंदिर में पहुंच चुका है और मंदिर को एक बार फिर से एमिल पुष्प श्रृंगार की टीम द्वारा दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, पुष्प डिज़ाइन में धार्मिक महत्त्व के प्रतीक बनाए जाएंगे । गौरतलब है कि एमिल पुष्प श्रृंगार की टीम में कलकत्ता व मुम्बई के कारीगर शामिल है और ये वैष्णों देवी भवन के साथ साथ देश के प्रमुख मंदिरों में भी पुष्प सज्जा करते है और बॉलीवुड फिल्मों में भी सजावट करते है । मौसमी देसी और विदेशी फूलों से माँ भद्रकाली दरबार की भव्य सजावट और श्री दुर्गाष्टमी पर विशेष पान के पत्तों से माँ के भवन की सजावट की जाएगी । पीठाध्यक्ष जी ने बताया कि जो पुष्प भारत देश मे मिलते है जैसे कि 9 तरह के गुलाब, कमल, कलकत्ता गेंदा, रजनीगंधा , रात की रानी , चमेली इत्यादि के अलावा विदेशी पुष्प जरबेरा, एनथुरियम,ऑर्किड, लिली, बर्ड ऑफ पैराडाइस, ट्यूलिप, डेहलिया,सीलोसिया ,हैडरेन्जिया , करनिशियन जैसे फूलों के इंद्रधनुषी रंग माँ के मंदिर में खूब रंगत बिखेर रहे हैं। इन देसी- विदेशी फूलों की महक माँ भद्रकाली जी के दरबार में चार चांद लगा रही हैं । पीठाध्यक्ष जी ने बताया कि ये कारीगर दुपट्टों, प्रॉप्स, अस्थायी ढांचे को मिलाकर अलग अलग फूलों की कलाकृति से मंदिर को सजा रहे हैं। फूलों से बनी अलग अलग कलाकृतियां मंदिर में भक्तिमय सकारात्मक व खुशनुमा माहौल बना रही हैं।कारीगरों से बात करने पर पता चला कि स्वास्तिक, ॐ, जय माता दी, कलश, इत्यादि हर धार्मिक प्रतीकों को पुष्प सज्जा से ही बनाया गया । पीठाध्यक्ष जी ने आगे बताया कि इसके साथ ही मंदिर को 11 तरह के फलों से भी सजाया जाएगा जिसमें मौसमी/सन्तरा , केला , सेब , अंगूर, पपीता, अनानास, तेजरींन, अनार, ड्रैगन फ्रूट, अमरूद, वाशिंगटन एप्पल इत्यादि प्रमुख है । पीठाध्यक्ष जी ने सभी भक्तों से निवेदन किया कि वे कल दुर्गाष्टमी को रात्रि 8 बजे तक जागरण में स्थान जरूर ग्रहण कर ले । इस मौके पर एम के मौदगिल, जीवन मौदगिल, मीना जोशी, देवांशु शर्मा , डॉ अन्नु पाल शर्मा ,निकुंज शर्मा, देवेंद्र गर्ग, रामपाल लाठर ,आशीष दीक्षित, हाकम चौधरी, संजीव मित्तल, कर्ण इत्यादि भक्तजन उपस्थित रहे ।

*भद्रकाली शक्तिपीठ में भण्डारे में उमड़े श्रद्धालु*माँ भद्रकाली मंदिर में आज षष्टी को माँ कात्यायनी जी की विशेष पूजा की ग...
14/04/2024

*भद्रकाली शक्तिपीठ में भण्डारे में उमड़े श्रद्धालु*

माँ भद्रकाली मंदिर में आज षष्टी को माँ कात्यायनी जी की विशेष पूजा की गई। पीठाध्यक्ष श्री सतपाल शर्मा जी ने बताया कि कात्यायन ऋषि के घर पुत्री रूप में जन्म लेने के कारण देवी का नाम कात्यायनी पड़ा । शिक्षा प्राप्ति के क्षेत्र में प्रयासरत भक्तों को माँ की उपासना जरूर करनी चाहिए । पौराणिक कथाओं के अनुसार, माँ कात्यायनी ने ही महिषासुर का वध किया था । आज के कार्यक्रमोंनुसार मंदिर मुख्य भवन में प्रातः कालीन मंगला आरती श्रीमती नेहा शर्मा धर्मपत्नी श्री शैलेंद्र कुमार जी द्वारा संपन्न की गई। षोडशोपचार पूजा में माँ को अति प्रिय शहद ,लाल गुलाब और कमल के फूल अर्पित किए गए। माँ भद्रकाली जी को ही माँ कात्यायनी स्वरूप मानकर चंदन और रुद्राक्ष की माला पहनाई गई। उसके पश्चात आज माँ भद्रकाली महिला मंडल ने संकीर्तन किया जिसमें मंदिर से जुड़ी सभी सेविकाओं ने महामाई के भजन सुनाए। प्रतिदिन की तरह ही मंदिर में नवरात्रि व्रत भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें आज के मुख्य यजमान श्रीमती इंदु वधवा , श्री मनोज कुमार वधवा जी थे, इसके साथ ही प्रातः 9:00 बजे डॉ नितिन गुप्ता जी व दोपहर 12:00 बजे श्री सुभाष कोडा जी द्वारा नवरात्रि अन्नपूर्णा भंडारा किया गया । गौरतलब है कि पूरे वर्ष ही माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में माँ के भक्त भंडारा ग्रहण करते हैं । जन्मदिवस, वर्षगांठ, विवाह , नौकरी कोई भी शुभ कार्य मनोकामना पूर्ण एवं मन की इच्छा पूर्ण हेतु भक्त माँ के दरबार में भंडारे का आयोजन करवाते हैं। पूरे वर्ष प्रत्येक शनिवार व रविवार को भी भंडारा प्रसाद वितरित किया जाता है जिसमें दूर-दूर से भक्त माँ को भोग लगे हुए कड़ी ,चावल ,पूरी ,आलू ,कद्दू ,सफेद चने, हल्वा इत्यादि भंडारे प्रसाद को ग्रहण कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । मां भद्रकाली जी के तालाब व भंडारा हाल में हजारों की संख्या में भक्त माँ का भंडारा ग्रहण करने आते हैं । प्रत्येक नवरात्रि में व्रतधारीयों के लिए नवरात्रि व्रत भंडारे का भी आयोजन किया जाता है जिसमें जिसमें सामकी की खीर , कुट्टू के आटे के पकोड़े, आलू भाजी ,दही , फल, चिलाई के लड्डू आदी वितरित किया जाता हैं । दोपहर बाद 4:00 बजे भजन संध्या में श्री अशोक कौशिक हरियाणवी ने प्रस्तुति दी जिसमें मुख्य अतिथि श्री पवन बंसल जी रहे, जिन्होंने कन्या श्लोका पंडित के पूजन के बाद महाआरती में भाग लिया । मंदिर में कल होने वाले इच्छापूर्ति हवन यज्ञ की भी तैयारियां शुरू हो चुकी है, ये हवन 15 अप्रैल , सप्तमी प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होगा । सभी भक्त मंदिर परिसर में या ऑनलाइन इसमें अपनी हाजिरी जरूर लगाएं। पीठाध्यक्ष जी ने बताया कि मंदिर के सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण फेसबुक पर किया जा रहा है और भक्तों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है । पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा जी ने बताया कि श्रद्धा , विश्वास व धार्मिक आस्था के साथ-साथ व्यवस्था बनाना भी शक्तिपीठ का मुख्य ध्येय है और जिस प्रकार नवरात्रि में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए, उसके उत्थान के लिए, सनातन की जागृति के लिए बड़े बड़े धार्मिक कार्यक्रम मंदिर में आयोजित किये जाते है, ऐसे हरियाणा के किसी भी दूसरे मंदिर में नही मनाए जाते । आज मंदिर कार्य्रकम आयोजक मंडल की एक अंतिम मीटिंग 16 अप्रैल को होने वाले श्री दुर्गाष्टमी जागरण को लेकर भी हुई, जिसमें सभी व्यवस्थाओं को पुनः विचार किया गया, एक रिहर्सल करवाई गई । पीठाध्यक्ष जी ने भक्तों से निवेदन किया कि वे माँ के सेवकों का सहयोग करें और जागरण में व्यवस्थानुसार ही अपनी जगह पर बैठे । इस मौके पर देवेंद्र गर्ग ,शिमला देवी , स्नेहिल शर्मा, जीवन मौदगिल, एम के मौदगिल, निकुंज शर्मा , हाकम चौधरी, संजीव मित्तल, आशीष इत्यादि सेवक उपस्थित रहे ।

https://youtu.be/GXtuq6CWRpk?si=OpsjHwdKc2T_HMSO☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️ *डिप्टी चेयरमैन सरस्वती बोर्ड धूमन सिंह किरमच ने वह...
11/04/2024

https://youtu.be/GXtuq6CWRpk?si=OpsjHwdKc2T_HMSO

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️ *डिप्टी चेयरमैन सरस्वती बोर्ड धूमन सिंह किरमच ने वहाँ ख़ुद जाकर सैंपल लिए व तीर्थ के अंदर से सरस्वती जल का भी सैंपल लिया.*

डिप्टी चेयरमैन सरस्वती बोर्ड धूमन सिंह किरमच ने वहाँ ख़ुद जाकर सैंपल लिए व तीर्थ के अंदर से सरस्वती जल का भी सैंपल ....

08/04/2024

कुरुक्षेत्र :- पंजाब के C M BHAGWANT MAAN KA ROAD SHOW LIVE

https://youtu.be/WoGKzx4cHz8?si=I2RBrDlCkgOWC4pf☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
04/04/2024

https://youtu.be/WoGKzx4cHz8?si=I2RBrDlCkgOWC4pf

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

कुरुक्षेत्र : अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला के निवास पर पहुंची राज्य की पूर्व मंत्री ....

03/04/2024

LIVE सीएम नायब सिंह सैनी, सावित्री जिंदल भी मौजूद
लोकसभा चुनाव को।लेकर शाहाबाद में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन,

02/04/2024

राज्यमंत्री सुभाष सुधा के अभिनंदन समारोह में 112 संस्थाओं ने दिया नवीन जिंदल को समर्थन

01/04/2024
01/04/2024

GREAND ओपनिंग,यदि आपका भी विदेश जाने का है सपना तो आपके सपनों को करेगी साकार KINGDOM OVERSEAS, अपने बच्चों को विदेश में भेजने के लिए IELTS, PTE ,STUDY VISA ,VOURIST वीजा हर प्रकार की फैसिलिटी किंगडम ओवरसीज दे रहा है

https://youtu.be/THbWE-8e35U?si=PQvt1CK9Mh9j2dlR☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
30/03/2024

https://youtu.be/THbWE-8e35U?si=PQvt1CK9Mh9j2dlR

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

संकल्पित फाउंडेशन द्वारा रतगाल के सरकारी स्कूल में आयोजित की गई नृत्य प्रतियोगिता।

Address

#1293/10, Vashisth Colony , Near Lal Dawara Mandir, Thanesar
Kurukshetra
136118

Telephone

+918950275802

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live Express:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Kurukshetra

Show All

You may also like