माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी पहुँचें गीता स्थली ज्योतिसर। यहाँ पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने क़रीब 205 करोड़ की लागत से बनने वाले ज्योतिसर अनुभव केंद्र प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण। माननीय मुख्यमंत्री जी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों की ली बैठक। इस मौक़े पर माननीय सांसद श्री नायब सिंह सैनी, माननीय विधायक श्री सुभाष सुधा, अंबाला के विधायक श्री असीम गोयल, पर्यटन विभाग के पी एस ओम डी सिन्हा, माननीय उपायुक्त श्री शांतनु शर्मा, पूर्व विधायक डा पवन सैनी, भाजपा के ज़िला अध्यक्ष रवि बतान, चेयरमैन धर्मवीर मिर्ज़ापुर, उपाध्यक्ष घुमन सिंह किरमिच उपस्थित थे।
12 जून किसानो की महापंचायत पीपली अनाज मंडी
कुरुक्षेत्र
कल शाहबाद में आर पार का ऐलान, सभी यमुनगर के किसान साथी पहुंचे
निवेदक :- भारतीय किसान यूनियन चढूनी ( डायरेक्टर ) मनदीप रोड छप्पर
विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुज्जर जी ने आज सुबह नेहरू पार्क यमुनानगर में पौधारोपण किया और इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए ।
यमुना नगर, 5 जून : आज सुबह 6:30 पर नेहरू पार्क यमुनानगर में शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुज्जर जी ने अपने हाथों से पौधारोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया और इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए । मंत्री जी ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर इस धरती के पर्यावरण को बचाना है। मंत्री जी ने लोगों को यह भी संदेश दिया कि आप अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और जिससे हमारी धरती का पर्यावरण बचा रहे । इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए और बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया ।
रिपोर्टर satyam nagpal
बच्चों ने स्लोगन से ग्रामीणों नशे से दूर रहने की अपील की
कुरुक्षेत्र । सत्य भारती स्कूल अदोन के बच्चों ने ग्रामीणों को धूम्रपान न करने के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की अपील की। बच्चों ने तंबाकू व नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में आमजन को बताया। बच्चों ने विश्व तंबाकू निषेध पर पेंटिंग बनाई। मुख्याध्यापिका कविता शर्मा ने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का एक बड़ा कारण तंबाकू का सेवन भी है। विशेषज्ञों के मुताबिक एक सिगरेट पीने से हमारी जिंदगी के करीब 10 मिनट तक कम हो सकते हैं। शर्मा ने कहा कि तंबाकू के सेवन से मुंह, गले और फेफड़े में रोग पैदा होते हैं। सभी बच्चों और अध्यापकों ने शपथ ली कि तंबाकू के उपयोग से बचना चाहिए l इसका उपयोग करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी भी सिगरेट का ज्यादा सेवन करने ल
सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला मैं आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत हेल्थ एंड वेलनेस थीम के अंतर गत पॉलिटेक्निक के महिला सेल द्वारा मासिक धर्म एवं व्यक्तीगुत हाइजीन पर एक व्याख्यान कार्यक्रम अयोजित कर वाया गया!
कार्यकर्म के शुभारंभ में पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल अनिल कुमार ने सभी अ तीथियो का अभिनंद व स्वागत किया|
व्याख्यान डॉ. पायल, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सर्व जागरुक संगठन(Ngo) की संस्थापक, श्रीमती सोनम कम्बोज द्वारा कर वाया गया!
कार्यक्रम के दौरान
डॉ. पायल ने व्यक्तिगत साफ-सफाई और मासिक धर्म के बारे में बच्चों को प्रस्तुति द्वार जागरूक किया!
कार्यकर्म के अंत में छात्राओं के समक्ष सैनिटरी पैड भी बांटे। विजय यह कार्यक्रम कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा उनके प्रांगण में किया गया अनिल कुमार ,
कार्यक्रम की समन्वयक कंप्यूटर अभियांत्रिकी डिपार्टमेंट की लेक
जीवन ज्योति जन कल्याण एसोसिएशन द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क सरोजनी कालोनी में लगाई गई विशाल छबील एवं भंडारा
संस्थान के पूर्व प्रधान नंद लाल, प्रधान शेष कुमार सोहन स्वरूप महासचिव बलदेव कृष्ण सिन्धी कैशियर, रमेश भारद्वाज, शेर सिंह, यशपाल गुप्ता, सुरेन्द्र पाल गुप्ता आदि पदाधिकारीयो ने अपने अथक प्रयास एवं सेवा भाव से अमावस्या के उपलक्ष्य में राहगीरों को गर्मी से राहत पहुंचाते हुए छबील लगाई।
ज्ञात हो पिछले कई सालों से संस्था विभिन्न क्षेत्रों में जन हित के कार्यो में अपनी सेवाएं दे रही है जैसे कि सर्दीयो में गरीबों को कंबल बांटना, नेत्र व दंत कैम्प, पब्लिक अवेयरनेस कैम्प आदि जहाँ जनता को साइबर क्राइम से बचाव के लिए सचेत किया जाता है।
सोहन स्वरूप और शेष कुमार का कहना है कि भविष्य में ऐसे जन जागृति अभियान व छबील भंडारे और भी लगाए जाएंगे।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर जिला कुरुक्षेत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रांगण में सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य, सभी स्टाफ सदस्य,एसएमसी प्रधान सरपंच गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री बलजीत सिंह जास्ट ने बारहवीं कक्षा में 91.6% लेकर प्रथम आने वाली तान्या, 91% लेकर द्वितीय स्थान पर आने वाली खुशी,87.4% लेकर तृतीय स्थान हासिल करने वाले नितिन व दसवीं में 84.8%लेकर प्रथम आने वाली अमृता ,82.2% लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका और 78.2% लेकर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कनिका को सम्मानित किया गया। इस
कुरुक्षेत्र में सूबेदार जोगिंदर सिंह साहब का भव्य स्वागत करते हुए कुरुक्षेत्र के सैनिक और वीर नारी