सुल्तानपुर जिला यमुनानगर 200 वर्ष पुराना पेड जिसको ब्रह्मा के रूप में पूजा जाता है हिंदू धर्म की आस्था और बात की जाए पुराने वृक्ष को संभाल कर रखना और उसको अच्छे से उसकी देखरेख करना सरकार को भी चाहिए ऐसे परिवारों को प्रोत्साहन दे ताकि ऐसे पेड़ों को बचाया जाए।
सनी नर्सरी गांव धनतौडी
कल प्याज और सफेद प्याज से संबंधित पौध खरीदने के लिए करें संपर्क9416122475/9728814525
Address:-पीपली से शाहाबाद की तरफ जीटी रोड गुरुद्वारा साहेब वाली साइड पहले ट्यूबल गांव धनतौडी जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा
5 फरवरी को दिल्ली को मुक्ति देगी जनता:-अमीत शाह##बीजेपी##Ameet ##saha ##Dehli ##chunav
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना में हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन आज मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम सरपंच प्रतिनिधि श्री इकबाल सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया। पूरे शिविर में 45 यूनिट एकत्रित हुई।समस्त ग्राम चंदाना व कैथल शहरवासियों का भरपूर सहयोग रहा। युवाओं ने भी अपनी भागीदारी व जिम्मेदारी बहुत अच्छे ढंग से निभाई।। स्टाफ सदस्यों ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अनिरुद्ध वर्मा ने 21वीं बार रक्तदान किया। सरपंच प्रतिनिधि इकबाल सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और हरेक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। प्रमुख समाजसेवी लाजपत राय सिंगला जी ने भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत की और स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित
वह भी क्या दौर था जब भारत का प्रधानमंत्री सिख था और राष्ट्रपति मुसलमान, तब न हिंदू खतरे में था और न देश।
कारण, दोनों ही पढ़े-लिखे और बुद्धिमान थे।
देश को धर्म नहीं,
समझदारी और नेतृत्व की ज़रूरत है।