Kurukshetra Bhoomi news

Kurukshetra Bhoomi news आपका कुरुक्षेत्र भूमि न्यूज़ में स्वागत है
पेज को लाइक और फॉलो ज़रूर करें।

21/12/2024
हरियाणा की राजनीति से जुड़ी दुखद खबर, इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन, गुरुग्राम स्थित ...
20/12/2024

हरियाणा की राजनीति से जुड़ी दुखद खबर, इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन, गुरुग्राम स्थित निवास पर हुआ. हरियाणा की राजनीति का एक सथम परमात्मा के चरणों में विलीन

19/12/2024

किरमच नहर का पुल बनाते समय अचानक ब्रिज टूट जाता है कुरुक्षेत्र की यह बड़ी घटना मजदूर ब्रिज के टूटते ही नहर में कूद पड़ते हैं दो मजदूर तैर कर बाहर आ जाते हैं एक मजदूर लापता # #कुरुक्षेत्र # #हरियाणा # #मजदूर

19/12/2024

चंडीगढ़ पंजाबी ढोल बुक करने के लिए संपर्क करें:-9416275239
9991482741,740480002

श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव 24  से 31 दिसंबर  तक  बड़ी धूमधाम से आयोजित होगा 18 दिसंबर से साई सच्चरित...
19/12/2024

श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव 24 से 31 दिसंबर तक बड़ी धूमधाम से आयोजित होगा
18 दिसंबर से साई सच्चरित्र का पाठ श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मंदिर प्रांगण में शुरू

कैथल /कुरुक्षेत्र भूमि न्यूज़/ ब्यूरो चीफ/ लाजपत राय सिंगला /
श्री शिरडी साई शरणम् धाम कैथल का 19वा वार्षिक उत्सव आगामी 24 से 31 दिसंबर तक बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। आज से मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना करके साई सच्चरित्र का पाठ शुरू किया गया।श्री शिरडी साई शरणम् धाम कैथल की प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा ने बताया कि साई मंदिर के 19 वे वार्षिक उत्सव को बड़ी धूमधाम से आयोजित करने के लिए जोरदार तैयारिया की जा रही है। साई मंदिर को भव्य ढंग से सजाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को सुबह साई मंदिर में साई बाबा का अभिषेक के साथ पूजा अर्चना की जाएगी और उस के पश्चात दोपहर 2 बजे से साई मंदिर से एक विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और इस शोभा यात्रा का शुभारंभ जाने माने समाज सेवी दानवीर एवं हैफेड चेयरमैन कैलाश भक्त करेंगे । साई बाबा की इस शोभा यात्रा में साई बाबा की आकर्षक झांकियों के साथ साथ महाराष्ट्र का बैंड लोगो के आकर्षण का केंद्र बनेगा। साई मंदिर से शुरू होने वाली यह शोभा यात्रा डेरा बाबा राजपुरी, डेरा बाबा शीतल पूरी, पुराना हॉस्पिटल,हिंद सिनेमा, क्वाल्टी चौक, पार्क रोड, पेहवा चौक, पुराना बस अड्डा, ओल्ड स्टेट बैंक रोड, गुरु रोग बहादुर कॉलोनी, शिव मंदिर,इंदिरा कॉलेज, करनाल रोड जाट स्कूल,ऋषि नगर, कुरुक्षेत्र रोड, छोटू राम चौक से होती हुई वापिस से मंदिर आएगी। शोभा यात्रा का रास्ते में जगह जगह कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि 25,दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन जानेमाने कथा वाचक पंडित विकाश लेखवार द्वारा से बाबा की कथा और भजन कीर्तन किया जाएगा और 31दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देश के सुप्रसिद्द भजन गायक टोनी राजन साई संध्या में साई बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।उन्होंने बताया कि 24दिसंबर से 31,दिसंबर तक प्रतिदिन साई मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि हर रोज रात को लक्की ड्रॉ निकाले जाएंगे जिस में 31,दिसंबर को दो श्रद्धालुओं को शिरडी आने जाने की हवाई जहाज की टिकटे दी जाएगी इस के अलावा प्रतिदिन दो लोगों को शिरडी आने जाने की ट्रेन की ए सी की टिकटे देने के अतिरिक अन्य अनेकों ईनाम निकाले जायेगे।
उन्होंने बताया कि मिनी शिरडी के नाम से मशहूर कैथल के साई मंदिर को भव्य बनाने के लिए पिछले काफी समय से काम चल रहा है। साई मंदिर के फ्रंट पर जानेमाने कारीगरों द्वारा आलीशान नक्काशी वाला पत्थर लगाया जा रहा है। साई मंदिर को सुंदर बनाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा दिल खोल कर दान दिया जा रहा है। साई मंदिर कमेटी ने कैथल जिला और अन्य शहरों के लोगो को साई बाबा के इस उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।

18/12/2024

चंडीगढ़ पंजाबी ढोल पेहवा कुरुक्षेत्र # #चंडीगढ़ # #पंजाबी # #ढोल # #पेहवा # #हरियाणा # #पजाब

16/12/2024

गुरु कृपा

16/12/2024

अश्विनी मल्होत्रा बसों में सफर करके दिखा रहे हैं हरियाणा प्रदेश की दुरदशा # #अंबाला # #हरियाणा # #रोडवेज

15/12/2024

15/12/2024

15/12/2024

परिवहन मंत्री अनिल विज नजर आए एक्शन मुड में जिला कष्ट निवारण बैठक में तुरंत प्रभाव से लिया एक्शन Live

Address

Kurukshetra

Telephone

+918059712204

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kurukshetra Bhoomi news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share