Kurukshetra Bhoomi news

Kurukshetra Bhoomi news आपका कुरुक्षेत्र भूमि न्यूज़ में स्वागत है
पेज को लाइक और फॉलो ज़रूर करें।

15/01/2025

सुल्तानपुर जिला यमुनानगर 200 वर्ष पुराना पेड जिसको ब्रह्मा के रूप में पूजा जाता है हिंदू धर्म की आस्था और बात की जाए पुराने वृक्ष को संभाल कर रखना और उसको अच्छे से उसकी देखरेख करना सरकार को भी चाहिए ऐसे परिवारों को प्रोत्साहन दे ताकि ऐसे पेड़ों को बचाया जाए।

15/01/2025

हर्षद मेहता IPS

जूनागढ़ के एस.पी. थे

ता. 11/01/2025 को उन्होंने
नौकरी से त्यागपत्र देकर अध्यात्म के रास्ते पर
जैन दीक्षा का संकल्प लिया

*सारे पुलिसकर्मी उन्हें विदाई देने आए* ऐसे अफसर बड़े मुश्किल से मिलते हैं और सोचने वाली बात है कि *अपनी इतनी बड़ी नौकरी छोड़कर धर्म के रास्ते पर जा रहे हैं जैनम जयति शासनम आपका जितेंद्र कुमार सेठिया

14/01/2025

सनी नर्सरी गांव धनतौडी
कल प्याज और सफेद प्याज से संबंधित पौध खरीदने के लिए करें संपर्क9416122475/9728814525
Address:-पीपली से शाहाबाद की तरफ जीटी रोड गुरुद्वारा साहेब वाली साइड पहले ट्यूबल गांव धनतौडी जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा

14/01/2025

5 फरवरी को दिल्ली को मुक्ति देगी जनता:-अमीत शाह # #बीजेपी # # # #

राज्य मंत्री श्याम सिंह राणा
14/01/2025

राज्य मंत्री श्याम सिंह राणा

12/01/2025
युवा मंच की आवाज संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुरुक्षेत्र भूमि राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र के मुख्य संपादक राजेश कनीप...
10/01/2025

युवा मंच की आवाज संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुरुक्षेत्र भूमि राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र के मुख्य संपादक राजेश कनीपला ने आज सर्दी के इस मौसम में ब्रह्म सरोवर पर सर्दी से ठिठुरते बुजुर्ग और माताओ को गर्मजर्सीया वितरण की ताकि वह ठंड से बच सके, हमारा मानना है अपनी आमदन का एक छोटा सा हिस्सा हम इन लोगों के लिए निकले पूरे देश में सबको सहारा मिल जाएगा।

10/01/2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना में हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन आज मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम सरपंच प्रतिनिधि श्री इकबाल सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया। पूरे शिविर में 45 यूनिट एकत्रित हुई।समस्त ग्राम चंदाना व कैथल शहरवासियों का भरपूर सहयोग रहा। युवाओं ने भी अपनी भागीदारी व जिम्मेदारी बहुत अच्छे ढंग से निभाई।। स्टाफ सदस्यों ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अनिरुद्ध वर्मा ने 21वीं बार रक्तदान किया। सरपंच प्रतिनिधि इकबाल सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और हरेक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। प्रमुख समाजसेवी लाजपत राय सिंगला जी ने भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरकत की और स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य महेश कुमार कहा कि रक्तदान के द्वारा किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी व समस्त राष्ट्र सेवा योजना इकाई को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। इस आयोजन को सफल बनाने में राजेंद्र कुमार गोविंद शर्मा समीर कृष्ण कुमार आदि सभी स्टाफ सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

आज पानीपत के कच्चे कैंप में आयोजित श्री राधा रानी संकीर्तन में पहुंचने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ इस दौरान कार्यक्रम में पह...
02/01/2025

आज पानीपत के कच्चे कैंप में आयोजित श्री राधा रानी संकीर्तन में पहुंचने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचकर राधा रानी के दर्शन किए साथ ही संस्था के साथियों द्वारा इतना महान सम्मान देने पर सभी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।

Address

Kurukshetra

Telephone

+918059712204

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kurukshetra Bhoomi news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share