Kurali City News

Kurali City News KURALI CITY NEWS is a free news portal delivers latest breaking news and top stories updates in India.

Follow And Subscribe For More News....
09/01/2024

Follow And Subscribe For More News....

28/09/2023

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक, भगत सिंह। उनका जन्म 28 सितंबर, 1907 को हुआ था और महज 23 वर्ष की आयु में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। आपको बता दें भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन पी सॉन्डर्स को मारने की साजिश के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी। इसी पुलिस अधिकारी ने स्वतंत्रता आंदोलन के नेता लाला लाजपत राय पर क्रूर पुलिस कार्रवाई का आदेश दिया था।

भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे। वह अपने आखिरी वक्त में भी बेहद इत्मिनान थे। जेल में रहते हुए भी भगत सिंह लगातार पढ़ते-लिखते रहते थे। उनकी जेल डायरी बेहद चर्चित है, जिसमें उन्होंने तमाम क्रांतिकारी विचार साझा किये हैं। भगत सिंह को जब फांसी होनी थी उस वक्त वो लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे।

भगत सिंह चाहते थे कि उनके जेल में रहते हुए भी आजादी की लड़ाई तनिक भी कुंद नहीं होनी चाहिए। वे अपने दोस्तों को ख़त लिखा करते थे। दोस्तों से अक्सर जेल में किताबें मंगवाते थे। जेल में रहने के दौरान भगत सिंह किताबों को पढ़कर नोट्स बनाते थे जिन्हें ऐतिहासिक दस्तावेजों में शामिल किया गया।

भगत सिंह ने नौजवानों को सलाह देते हुए कहा था- हम नौजवानों को बम और पिस्तौल उठाने की सलाह नहीं दे सकते। विद्यार्थियों के लिए और भी महत्त्वपूर्ण काम हैं। राष्ट्रीय इतिहास के नाजुक समय में नौजवानों पर बहुत बड़े दायित्व का भार है और सबसे ज्यादा विद्यार्थी ही तो आजादी की लड़ाई में अगली पांतों में लड़ते हुए शहीद हुए है।

भगत सिंह को 7 अक्टूबर 1930 को मौत की सजा सुनाई गई थी, जिसे उन्होंने साहस के साथ सुना। 7. भगत सिंह को 24 मार्च 1931 को फांसी देना तय किया गया था, लेकिन अंग्रेज इतना डरे हुए थे कि उन्हें 11 घंटे पहले ही 23 मार्च 1931 को उन्हें 7:30 बजे फांसी पर चढ़ा दिया गया।

भगत सिंह ने एक शक्तिशाली नारा ‘इंकलाब जिंदाबाद’ गढ़ा, जो भारत के सशस्त्र संघर्ष का नारा बन गया।

27/09/2023

Kurali:- A massive fire broke out at a chemical factory located in Focal Point Kurali, District Mohali, Punjab, leaving five labourers with burn injuries. As many as two dozen fire tenders have been pressed into service officials of the Fire department said.

where several explosions could also be heard from inside the chemical factory.

Those with burn injuries were taken to a nearby hospital.

Video shows massive fire at chemical factory in kurali.

13/09/2023

Ward No 9, Kurali de family member naal raat de waqt snatching di wardat Hoi jis wich Gun Point te family member naal snatching kitti gayi....

19/07/2023

A woman pilot of Indigo Airlines & her husband employed a 10 year old girl as a domestic help. They beat her up, tortured her & burned her by Iron Press.

They were subsequently thrashed by a mob consisting of relatives & neighbours of victim.

Location: Delhi, Dwarka.

10/07/2023
09/07/2023

भारी बारिश कई राज्यों के लिए आफत बनकर आई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में बंजार औट बाईपास को औट से जोड़ने वाला 40 साल पुराना पुल व्यास नदी के उफान में बह गया है.

सोमवार सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से मचा हड़कंप मच गया. जैसे ही SPG ने दिल्ली पुलिस को इस बारे म...
04/07/2023

सोमवार सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से मचा हड़कंप मच गया. जैसे ही SPG ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो तमाम आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सुबह तकरीबन 5 बजे SPG ने नई दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी जिसके बाद नई दिल्ली इलाके तमाम अफसर और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश करने लगी.

अभी तक कोई ड्रोन पकड़ में नहीं आया है और पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर ड्रोन किसका है और कैसे पीएम आवास के ऊपर पहुंचा. आपको बता दें कि पीएम आवास और आस पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है.

Kurali:- पंजाब में राशन कार्ड धारकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में स्म...
03/07/2023

Kurali:- पंजाब में राशन कार्ड धारकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत 2.86 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। इसके चलते अब अपात्र के रूप में पहचाने गए लाखों राशन कार्ड लाभार्थियों को मुफ्त अनाज मिलना बंद हो गया है। पंजाब सरकार के खाद्य के सप्लाई विभाग ने सितंबर, 2022 में करीब 40 लाख राशन कार्डों की जांच का काम शुरू किया था। अब तक करीब 93 फीसदी जांच का काम पूरा हो चुका है।

पंजाब में इन दिनों अप्रैल से जून महीने का मुफ्त गेहूं बांटा जा रहा है। यह राशन अब केंद्र सरकार द्वारा निःशुल्क दिया जाता है, जबकि पहले गेहूं 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाता था। इसके साथ ही एक जनवरी से दिसंबर तक यह अनाज मुफ्त दिया जाना है। पंजाब में कुल करीब 30 लाख राशन कार्ड हैं.

पिछले दिनों पंजाब सरकार के लिए यह समस्या बन गई थी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजाब की आबादी के हिसाब से अनाज का कोटा दिया जाता था। पंजाब के लिए अनाज का कोटा कम है, जबकि राशन कार्डों की संख्या अधिक है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 12 प्रतिशत राशन कार्ड धारक मुफ्त अनाज से वंचित रह जाते थे।

03/07/2023

After hearing the good news of regularisation, the contractual teachers met CM

Their happiness & excitement testifies the commitment of the AAP Govt towards the people of Punjab.

Remember This Before Going Chandigarh:-
03/07/2023

Remember This Before Going Chandigarh:-

01/07/2023

Hathras: महिला और कंडक्टर चलती बस में कर रहे थे गंदा काम, कैमरा ऑन होते ही महिला ने छुपाया चेहरा!

Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के हाथरस से एक मामला सामने आया है, जहां एक बस में महिला और कंडक्टर अश्लील हरकत करते हुए पकड़े गए हैं. दरअसल चलती बस में कंडक्टर एक महिला के साथ गंदी हरकत कर रहा था, जिसको काफी देर में बस में सवार लोग नोटिस कर रहे थे, उन्हें में से एक शख्स ने उनके इस हरकत की वीडियो बनानी शुरू कर दी. जिसका कंडक्टर ने विरोध किया, हालांकि कैमरा ऑन होते ही महिला ने अपने आप को चादर से छुपा लिया था. लेकिन उन लोगों ने महिला को भी चेहरा दिखाने के लिए कहा. देखें वीडियो

30/06/2023

King cobra attack rescue team....

29/06/2023

Occasionally Post:-

Beware of that type of friends....
Jo apne convenient and enjoyment ke liye dusro ko bali bna dalte hai.....

25/06/2023

It’s even scarier to imagine that the depth of seas is even deeper than the height of Mount Everest.

15/06/2023

दिल्ली के मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर में भीषण आग, खिड़की तोड़ उतरे छात्र, 4 घायल:-

नई दिल्ली : दिल्ली में मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद तत्काल आग को बुझाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग के बाद कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग से स्टूडेंट रस्सियों के सहारे उतरते दिखे। राहत की बात ये है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

आग पर काबू पा लिया गया है। दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। बिल्डिंग में फंसे सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। कुछ छात्र रस्सी के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरते दिखे। इस दौरान कोचिंग सेंटर के 4 छात्र जख्मी हुए हैं।

दिल्ली का मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर हब है। यहां सिविल सर्विसेज से लेकर तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले तमाम कोचिंग सेंटर मौजूद हैं जहां देश के कोने-कोने से स्टूडेंट आते हैं।

How to take care of your teeth... Know about from Dr. Pooja SharmaUniversal Dental Clinic KuraliSpecial Thanks To Dhiman...
14/06/2023

How to take care of your teeth...

Know about from Dr. Pooja Sharma
Universal Dental Clinic Kurali

Special Thanks To Dhiman Channel Kurali For Covering This Important Information....

We are proud to offer a One-Stop-Solution at Universal Dental Clinic Kurali for all your Dental Needs. We Specialize In ...
03/03/2023

We are proud to offer a One-Stop-Solution at Universal Dental Clinic Kurali for all your Dental Needs. We Specialize In Single Visit Root Canal Treatment, Tooth Extractions, Dental Implants, Cosmetic Dentistry-Teeth Whitening Wisdom Teeth Removal And Many More Services...

✅Welcome To Universal Dental Clinic Kurali !!!
Root Canal Treatment | Permanent Filling | Teeth Cleaning & Polishing | Orthodontic c Braces | Dentures | Crown & Bridges | Smile Design | Teeth Whitening | Gum Treatment | Dental Jewelry | Dental Implant |

✅Book your Appointment:
Universal Dental Clinic Kurali, Morinda Road, Next To More Supermarket, Kurali, SAS Nagar, Punjab,
Dr. Pooja Sharma
7291952599

26/01/2023

अलीगढ़- अलीगढ़ में भूतिया सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल,शॉल ओढ़े महिला गायब होती आ रही है नज़र,वीडियो पर तरह-तरह की हो रही हैं चर्चाएं,कुछ मान रहे हैं भूतिया, कुछ मान रहे वीडियो ग्लीच,बन्नादेवी के न्यू राजेंद्रनगर का बताया गया वीडियो.

Stepzorg Digital Marketing Solutions based in Kurali. Its Provides all the Services to Promote Your business or ProductO...
25/01/2023

Stepzorg Digital Marketing Solutions based in Kurali. Its Provides all the Services to Promote Your business or Product

Our Services:-
- Social Media Promotion
- Website Designing
- SEO
- ECommerce
For More Details Please Contact
Harmesh Kumar:-
6280420889

ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸ਼ਹੀਦ ਭਗਤ ਸਿੰਘ ਨਗਰ ਪੁਲਿਸ ਵਲੋਂ ਵੱਡੀ ਮਾਤਰਾ ਵਿੱਚ ਗੈਰ-ਕਾਨੂੰਨੀ ਖਤਰਨਾਕ ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਦੇ 111 ਰੋਲ ਬਰਾਮਦ ਕਰਕੇ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ...
07/01/2023

ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸ਼ਹੀਦ ਭਗਤ ਸਿੰਘ ਨਗਰ ਪੁਲਿਸ ਵਲੋਂ ਵੱਡੀ ਮਾਤਰਾ ਵਿੱਚ ਗੈਰ-ਕਾਨੂੰਨੀ ਖਤਰਨਾਕ ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਦੇ 111 ਰੋਲ ਬਰਾਮਦ ਕਰਕੇ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ।
District SBS Nagar police recovered large quantity 111 number of illegal Dangerous Chinese thread rolls.

30/12/2022

ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल: जलती कार की खिड़की तोड़ बाहर निकले; मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे, देखें

30/12/2022

ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल: जलती कार की खिड़की तोड़ बाहर निकले; मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे,

Source:- Jammu Links

26/12/2022

उत्तराखंड में बीच सड़क पर लड़कियों में गैंगवॉर, फेसबुक कमेंट को लेकर चले लाठी डंडे..देखिए वीडियो

रुड़की टॉकीज के पास एक होटल के बाहर कुछ लड़कियां, दूसरे को पीटते हुए नजर आईं।

रुड़की टॉकीज के पास एक होटल के बाहर कुछ लड़कियां, दूसरे को पीटते हुए नजर आईं।
केवल यही नहीं यह लड़कियां एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे बरसाती हुई भी नजर आईं। पुलिस ने चारों लड़कियों को थाने बुलाया और सभी के चालान काटे गए। किसी ने इस पूरी घटना की वीडियो बना दी जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल बीते शनिवार की देर रात को रुड़की टॉकीज के पास एक होटल के बाहर कुछ लड़कियों के बीच में जमकर मारपीट हुई जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। अब सनवाल ये है कि आखिर ये लड़ाई हुई क्यों? बताया जा रहा है कि इनमें से एक लड़की डांसर है, जिसने हाल ही में फेसबुक पर अपना वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो पर बाकी लड़कियों ने ऐसे कमेंट किए कि लड़की का पारा हाई हो गया। इसके बाद, जो हुआ…उसका नजारा सड़क पर सभी ने देखा। इस वीडियो में एक लड़की दूसरी लड़की पर बुरी तरह डंडे बरसाते हुई नजर आ रही है। आगे देखिए वीडियो.
बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात को 8 से 10 लड़कियां होटल से बाहर निकलीं। जहां उनके बीच में कहासुनी हुई और सड़क पर पहुंचते ही मारपीट शुरू हो गई। किसी ने इसकी वीडियो बना कर वायरल करदी। वीडियो में एक लड़की ने दूसरी लड़की को पकड़ रखा है और तीसरी लड़की उसके ऊपर डंडे बरसा रही है। इस पूरी घटना के दौरान सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान का कहना है कि तहरीर मिलते ही मामले की कार्यवाही की जाएगी।

Source:- Rajya-Samiksha.

25/12/2022

एमपी के रीवा में गर्लफ्रेंड के साथ बर्बरता करने वाले बेरहम आशिक को पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी पर अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं पर केस दर्ज किया है. साथ ही वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है.

बर्बरता देखकर हर किसी का दिल दहल गया

मामला रीवा जिले के मऊगंज का है. एक वायरल वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दिया था. प्रेमी द्वारा की गई प्रेमिका की पिटाई का यह वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. उसकी बर्बरता देखकर हर किसी का दिल दहल गया. वायरल वीडियो में प्रेमी -प्रेमिका गांव की सुनसान सड़क पर थे.

इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. उसका कहना था कि शादी करके साथ चलते हैं. बस यही बात पंकज को नागवार गुजरी और देखते ही देखते युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए बर्बरता में उतारू हो गया.

पंकज ने पहले युवती को थप्पड़ जड़ा फिर उसे जमीन पर पटककर लात मरता रहा. जब तक युवती बेहोश नहीं हो गई तब तक वो बर्बरता करता रहा. युवती घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही. वहीं, पूरा घटनाक्रम पास ही खड़ा शख्स अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया और धारा-151 में कार्रवाई करके खाना पूर्ति कर ली. इसके बाद वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस पर पुलिस एक्शन में और आरोपी पंकज त्रिपाठी के खिलाफ धारा 294, 323, 366, 506, 34 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है.

12/12/2022

Nadiad railway station. 🎈Response to the National Anthem heard from a nearby school. Jai Hind! You’ve arrived India! Your hearts and minds are waking up to what you own...

01/12/2022

अहमदाबाद रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने काफिले को रुकवाकर एम्बुलेंस को दी जगह, देखें वीडियो

01/12/2022

मुंबई के खार इलाक़े में कोरियन यूट्यूबर लड़की के साथ 2 लड़को ने की छेड़छाड़

- छेड़छाड़ के वक़्त युवती कर रही थी live स्ट्रीमिंग, 1000 से ज़्यादा लोग लाइव जुड़े हुए थे|

- दोनों लड़कों (मोबिन चांद और मोहम्मद नकीब) को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

10/03/2022

Jitan To Baad Bhagwant Mann Aam Adami Party Walo Pehla Bhashan....

Address

Kurali
140103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kurali City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Kurali

Show All